
क्या आप भी आधार नंबर से किसी का भी नाम पता करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि अभी हम बात करने वाले है Aadhaar Number Se Name Kaise Pata Kare इस जानकारी की मदद से आप किसी भी वेक्ति के आधार नंबर से उसका नाम पता कर सकते है।
अभी हम घर बैठे सिर्फ आधार नम्बर से किसी का भी नाम चेक करने का आसन तरीका बताने वाले है। क्योंकि आज बहोत से ऐसे लोग भी है जिनके आधार कार्ड और सर्टिफिकेट पर अलग-अलग नाम मौजूद है और उन्हें मालूम भी नही है। ऐसे में वे लोग अपने सिर्फ आधार नंबर की मदद से नाम चेक कर सकते है और
उसे सुधार भी करवा सकते है। क्योंकि आज हर सेक्टर में चाहे वह बैंकिंग हो या एजुकेशन हो या फिर वह किसी सरकारी सेवा से जुड़ी काम हो सभी में आधार कार्ड की जरूरत होती है। तो चलिए इसी पोस्ट में हम आधार नंबर के अलावा भी अलग-अलग तरीको से नाम पता करने के बारे में जानेंगे।
विषय सूची→
आधार कार्ड में नाम पता करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
अभी हम जानेंगे की आधार कार्ड में नाम पता करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। ताकि आप आसानी से अपने आधार कार्ड पर नाम को चेक कर सके।
- Aadhar Number
- Register Mobile Number
- Register Email
- Enrollment Number
- Service Request Number (SRN)
- Update Request Number (URN)
यहाँ बताए गए किसी एक डॉक्यूमेंट की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल की मदद से आधार कार्ड पर नाम पता कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:–
- Aadhar Card में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?
- Aadhar Card का नंबर कैसे पता करें?
- Aadhar Card चेक करने वाला Apps
- Ration Card में नाम कैसे देखे?
1.Aadhar Number Se Name Kaise Pata Kare (आधार नंबर से नाम कैसे पता करें?)
अगर आप अपने स्मार्टफोन के जरिए आधार नंबर की मदद से आधार कार्ड पर नाम चेक करना चाहते है, तो उसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए। क्योंकि यहाँ पर वेरिफिकेशन के तौर पर आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आता है। तो चलिए जानते है Aadhar Card पर नाम पता कैसे करें?
STEP1.आधार नंबर से नाम पता करने के लिए आप आधार के ओफ्फिशल वेबसाइट uidai पर क्लिक करें।
STEP2.इसके बाद आप अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करें।

STEP3. अब आप Get Aadhaar के सेकशन में जाकर Download Aadhar पर क्लिक करें।

STEP4. यहाँ पर आधार नंबर से नाम पता करने के लिए आपको Login पर क्लिक करना होगा।

STEP5.अब आपको Aadhar Number और Captcha डालकर Send OTP पर क्लिक करना है।

STEP6. इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गए OTP को यहाँ डालकर Login पर क्लिक करें।

STEP7.इसके बाद आपको दोबारा से Download Aadhaar पर क्लिक करना है।

STEP8.इसके बाद आपको Name, Date Of Birth, और फुल Address देखने को मिल जाएगा।

2.आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें?
ऊपर आप जान चुके है, की आधार नंबर से नाम कैसे पता करें। और अभी आप जानेंगे कि Enrollment ID या SRN और URN नंबर की मदद से आधार कार्ड पर नाम कैसे चेक किया जाता है। अभी जिस तरीकों के माध्यम से जानकारी देने वाले है वहा पर भी आपको आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। तो चलिए जानते है आधार कार्ड पर नाम पता कैसे करें।
- आधार कार्ड पर नाम पता करने के लिए सबसे पहले आप eAadhaar Download के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप ऊपर में Aadhar Number या Enrollment ID के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- जैसे Enrollment ID को सेलेक्ट करने के बाद आप एनरोलमेंट ईड नीचे डाले और फिर कैप्चर डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गए OTP को यहाँ आप डालदे।
- OTP डालने के बाद आप Verify & Download पर क्लिक करके अपने आधार को Download करें और नाम चेक करें।
इन्हें भी पढ़ें:–
- Aadhar Card कैसे निकाले?
- Aadhar Card से UAN नंबर कैसे निकाले?
- आधार कार्ड से Pan Card कैसे निकाले?
- PAN Card कैसे चेक करें?
3.बिना OTP के आधार नंबर से नाम पता कैसे करें?
बिना आधार OTP के आधार कार्ड को Download करने या नाम पता करने के लिए आपको आधार सेवा केन्द्र पर जाना होगा। लेकिन बावजूद इसके एक तरीका ऐसा भी है, कि बगैर OTP के आप अपने आधार कार्ड को प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको Aadhar नंबर या Enrollment ID की जरूरत होगी।
जिसके जरिये आपको एक PVC आधार कार्ड आर्डर करना होगा और इसके लिए आपको 50 रुपये तक शुल्क देना होगा। तब जाकर आप पोस्ट ऑफिस द्वारा अपने आधार कार्ड को प्राप्त कर सकते है। तो चलिए PVC आधार कार्ड को आर्डर करना सीखते है।
STEP1.सबसे पहले आप इस myAadhaar पर क्लिक करें।
STEP2.इसके बाद आप Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करें।

STEP3.अब आप अपने आधार या एनरॉलमेंट नंबर को डाले और फिर कैप्चर फिल करें।

STEP4. इसके बाद आप My Mobile Number Is Not Register ऑप्शन को टिक करें और नीचे में अपना मोबाइल नंबर डाले और Send OTP पर क्लिक करें।

STEP5.यहा आप जिस मोबाइल नंबर को डाले है उसपर एक OTP गया होगा जिसे यहाँ डालकर Terms & Condition सेलेक्ट करे और Submit पर क्लिक करें।

STEP6.अब आप PVC आधार कार्ड आर्डर करने के लिए Ok पर क्लिक करें।

STEP7.इसके बाद आप दोबारा Turms को सेलेक्ट करे और Make Payment पर क्लिक करके 50 रुपये का भुगतान करें जिसके बाद आपका आधार कार्ड एक से डेढ़ हफ्ते में मिल जाएगा।

4.Custom सर्विस से आधार कार्ड पर नाम पता कैसे करें?
अगर आप ऊपर बताए गए तरीकों से अपने आधार कार्ड में नाम नही चेक कर पाए है। तो जाहि है, कि आपके पास ना तो Enrollment ID होगी और ना ही Aadhar Number होगा। तो अभी आपको घबराने की कोई बात नही है क्योंकि बिना किसी डॉक्यूमेंट की मदद से आप कस्टमर सर्विस के माध्यम से अपने
आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है और नाम पता कर सकते है। तो चलिए कस्टमर सर्विस की सहायता से आधार पर नाम कैसे चेक करें जानते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Aadhar Customer Helpline Number 1947 पर कॉल करना है। इसके बाद आप Customer प्रतिनिधि से बात करने के लिए 9 दबाए।
कस्टमर द्वारा कॉल रिसीव करने के बाद आप उन्हें बताए कि आपके पास आधार से जुड़ी कोई भी डॉक्यूमेंट नही है। तो कस्टमर द्वारा आपसे कुछ सवाल पूछ ताछ करने के बाद आपको SMS के रूप में SR Number उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिस SR Number की मदद से आप आधार कार्ड को डाउनलोड करके नाम चेक कर सकते है।
5.mAadhaar ऐप से जाने आधार कार्ड किसके नाम पर है।
अभी हम जानेंगे mAadhaar ऐप की मदद से आधार कार्ड किसके नाम से है कैसे पता करें। mAadhar से भी नाम पता करने के लिए आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। तो चलिए जानते है mAadhar से आधार कार्ड पर नाम कैसे चेक किया जाता है।
- सबसे पहले mAadhar ऐप को ओपन करें और यहाँ मांग रहे सभी परमिशन को एक्सेप्ट करें और मोबाइल नंबर की मदद से एकाउंट Register करें।
- अब आप Download Aadhaar पर क्लिक करें और Regular Aadhaar को सेलेक्ट करें।
- अगर आपके पास आधार नंबर है, तो आप I Have Aadhar Number पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार नंबर और कैप्चर को डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
- अब आप OTP को डालकर Verify करें और आधार PDF को ओपन करके आप नाम चेक कर सकते है।
6.बिना OTP के Aadhar Number से नाम कैसे पता करें?
आधार नंबर से नाम पता करने के लिए आपके आधार से मोबाइल नंबर जुड़ा होना बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि बगैर आपके मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन किये बिना कोई भी शख्स आपका आधार कार्ड डाउनलोड न कर सके। या फिर आप बगैर OTP के आधार कार्ड प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए
आप ऊपर बताए गए आधार PVC कार्ड आर्डर कर सकते है या Customer सर्विस के माध्यम से अपने आधार कार्ड को दोबारा प्राप्त कर सकते है। या फिर आपके पास SRN या Enrollment स्लिप है, तो उसपर अपना नाम चेक कर सकते है।
(FAQ):–अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जवाब।
Q1.आधार कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करें?
आधार कार्ड से नाम पता करने के लिए आप उसके आधार कार्ड को देखे। या ऑनलाइन चेक करने के लिए आप uidai पर जाकर आधार नंबर की मदद से नाम पता करें।
Q2.आधार नंबर से पूरी डिटेल कैसे निकाले?
आधार नंबर से पूरा डिटेल्स निकालने के लिए आप आधार के ओफ्फिशल वेबसाइट पर जाकर Download आधार पर क्लिक करके अपने आधार नंबर से आधार कार्ड को डाउनलोड करे और सभी डिटेल को देखे।
इन्हें भी पढ़ें:–
- Whatsapp से Delete Massage या Number कैसे वापस लाये?
- Mobile से Delete Contact Number कैसे निकाले?
- Gallery से Delete Photo कैसे वापस लाये?
Filan Word
इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड पर नाम चेक करने का सभी तरिके जानने की कोशिश की है। जिसमे हम आपको बगैर OTP के कई तरीके बताए है जिससे आप आधार पर नाम चेक कर सकते है। हमे उम्मीद है कि आपको Aadhar Number Se Name Kaise Pata Kare इसके बारे में जानकारी पसंद आई होगी।

प्रातिक्रिया दे