Aadhar Card Check karne wala apps की जानकारी लेना चाहते है या फिर जानना चाहते है। aadhar card dekhne wala apps तो आप बिलकुल शही जगह पर आए है। क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ aadhar card download karne wala apps के बारे में इसके लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक विशिष्ट पहचान पत्र है जिसमे बारह अंको का विशेष नंबर दिया जाता है इसमे आपके बारे में अधिकांश जानकारी दी जाती है आपका नाम, एड्रेस, गार्डियन नाम, इत्यादि और ये आपके लिए बोहोत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है।
आधार कार्ड को केवल एकही बार बनाया जा सकता है क्योंकि इसमे आपकी बायोमेट्रिक और आंखों की स्कैनिंग की जाती है यदि कोई आपका Fake आधार कार्ड बनाना चाहे तो ये मुमकिन नही है। और आप खुद अपना आधार कार्ड दूसरी बार नही बना सकते
हाँ आप अपने आधार कार्ड को सुधार कर सकते है यदि आपके आधार कार्ड में कुछ त्रुटि पाई जाती है नाम, एड्रेस, जन्म, पिता का नाम आदि सभी को सुधार कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े- |
→ चालान चेक करने वाला Apps |
→ Gadi Number Check करने वाला Apps |
→ Cartoon बनाने वाला Apps |
→ Bijli BILL Check करने वाला Apps |
विषय सूची→
Aadhar Card Check karne wala Apps download (आधार कार्ड चेक करने वाला एप्प्स)
दोस्तो यदि आपने हाल ही में अपना आधार कार्ड सुधार(Correction) करवाया है और आप जानना चाहते है कि आधार कार्ड का सुधार Success हुआ है या नही तो मैं आपको बताने वाला हूँ इसके बारे में कई कैसे आप एप्प्स से चेक कर सकते है अपना आधार कार्ड
तो चलिए समय को बर्बाद किये बिना जानते है आधार कार्ड चेक करने वाला एप्प्स और यदि आपका आधार कार्ड भी (Correction) सुधार हो चुका है तो बताएंगे आधार कार्ड download करने वाला एप्प्स के बारे में
1. mAadhar
आधार कार्ड की जो ऑफिसियल संस्था है उसका नाम (Uidai) Unique Identification Authority Of India है। जिसने अपने काम को आसान बनाने के लिए एक Android App को launch किया है और उसका नाम mAadhar है।
इस एप्प के माध्यम से आप आधार कार्ड से related बोहोत सारे काम कर सकते है आधार कार्ड डाउनलोड, आधार कार्ड चेक, नई आधार कार्ड स्टेटस ये सभी काम कर सकते है और मैंने आपके लिए पूरा लिस्ट तैयार किया है कि आप इस एप्प से किन किन कामो को कर सकते है।
इस एप्प में एक बेहतरीन फीचर्स है जिससे आप अपने आधार कार्ड में लॉक लगा सकते है यदि आपका आधार कई जगहों पर इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसे में आपके लिए बोहोत ही जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड को लॉक करके रखे और ये काम इस एप्प की माध्यम से करना बेहद ही आसान है।
पहले इस एप्प में इतने सारे फीचर्स नही थे और बोहोत सारे Bug(त्रुटि) थे इसीलिए आपको mAadhar का Rating बोहोत ही बेकार देखने को मिलेगा पर uidai ने हाल ही में एक अपडेट दिया था जिसमे इन्होंने सारे bug को fix कर दिया है और साथ ही बोहोत सारे नए फीचर्स जोड़े है।
यदि आप इस एप्प को डाउनलोड करना चाहते है तो गूगल प्लेस्टोर पर mAadhar सर्च कर सकते है या फिर नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है और नीचे मैं आपको इस एप्प से आधार कार्ड चेक कैसे करे बताने वाला हुँ।
Features Of mAadhar App
- Aadhar Card Download
- Order Aadhar Reprint
- Update Address Online
- Paperless Offline E-Kyc
- QR Code Scanner
- Virtual Id Generator
- Aadhar Update History
- Request Address Validation
- Retrieve Uid/Eid
- Verify Email Id & Mobile number
- Check Aadhar Status
- Check Aadhar Update Status
- Verification Update Status
- Address update status
- Reprint Request Status
- Aadhar Link bank status
- Much More.
m Aadhar Download कैसे करें
Step1– सबसे पहले mAadhar को Playstore या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें
Step2– एप्प को Open करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है और एप्प को रजिस्टर करना है।

Step3– अब आपको 6 digit का Otp message मिला होगा उसे भर कर Submit पर क्लिक करें

Step4– अब आपका सारा प्रोसेस कम्पलीट हो चुका है।
mAadhar से Updated आधार कार्ड चेक कैसे करे?
स्टेप1– सबसे पहले आप एप्प को ओपन करे और एप्प के Home page पर आ जाए
स्टेप2– अब आप Check Request Status पर क्लिक करे तस्वीर में देख सकते है।
स्टेप3– अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिख रहे है आप दूसरा वाला ऑप्शन Aadhar Update Status पर क्लिक करें
स्टेप4– आपने अपना आधार अपडेट कराया होगा तो एक स्लिप मिला होगा उसके कुछ details देने है।
- Enrolment Id
- Date
- Time
ये सभी चीजें भरना है अब आपका काम हो गया अब आप देख रहे होंगे कि आपने क्या क्या सुधार कर आया था और अभी तक क्या प्रोसेस हुआ है
mAdhar से नया आधार कार्ड कैसे चेक करे ?
यदि आप ने हाल ही में नया आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आप आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं कि मेरी आधार कार्ड का क्या प्रोसेस हुआ है तो आप इसी एम आधार एप की मदद से कर सकते हैं
स्टेप1– सबसे पहले आप एप्प को ओपन करे और एप्प के Home page पर आ जाए
स्टेप2– अब आप Check Request Status पर क्लिक करे तस्वीर में देख सकते है।
स्टेप3– अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिख रहे है आप दूसरा वाला ऑप्शन Aadhar Status पर क्लिक करें
स्टेप4– आपने अपना आधार कार्ड बनवाया होगा तो उसमें आपको एक स्लिप मिला होगा उसके कुछ डिटेल्स इसमें फील करने हैं
- Enrolment id
- Date
- Time
अब आप अपने नए आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड बना या
नहीं बना फुल डिटेल पता कर सकते हैं
Aadhar Card Download karne wala Apps
यदि आप आधार कार्ड डाउनलोड करने वाला ऐप्स की तलाश कर रहे हैं तो आप एम आधार एप की मदद से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया हूँ।
Step1– सबसे पहले एम आधार को डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है मैंने ऊपर आपको बताया है
Step2– अब सबसे पहले स्थान पर Download Aadhar लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक करना है

Step3– अब आप तीन तरीको से अपना आधार डाउनलोड कर सकते है (1)aadhar number (2) Virtual Id Number (3) Enrolment Id Number आप इनमें से किसी एक द्वारा अपना आधार डाउनलोड करे

Step4– Aadhar number भरने के बाद आपके Register मोबाइल नंबर पर 6 digit को OTP आएगा उसे भरे

अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड होने के लिए 100% यह आपको pdf Format में मिलेगा आप Open पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है

NOTE
आधार कार्ड का पीडीएफ ओपन करने के लिए आपका पासवर्ड होना चाहिए आपका पासवर्ड आपके ही आधार कार्ड में छुपा होता है।
Password – आपका आधार कार्ड में जो नाम है उसका Starting का 4 अक्षर और Date Of Birth का Year
- Example
- Name -Hashim Ahmad
- D.o.b – 01/05/2000
- Finale Password-HASH2000
और पासवर्ड में अपना नाम capital में लिखना है। जैसा कि आप ऊपर पासवर्ड में देख सकते है।
- → PDF बनाने वाला Apps
- → Paisa कमाने वाला Game
- → BP Check करने वाला Apps
- → Ration Card Check करने वाला Apps
अंतिम शब्द
तो दोस्तो आज मैंने आपको aadhar card nikalne wala apps के बारे में बताया मैं उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा यदि कोई सवाल होतो हमे बेझिझक पूछ सकते है।