AADHAR CARD Check करने वाला Apps Download करें

Aadhar Card Check karne wala apps की जानकारी लेना चाहते है या फिर जानना चाहते है। aadhar card dekhne wala apps तो आप बिलकुल शही जगह पर आए है। क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ aadhar card download karne wala apps के बारे में इसके लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक विशिष्ट पहचान पत्र है जिसमे बारह अंको का विशेष नंबर दिया जाता है इसमे आपके बारे में अधिकांश जानकारी दी जाती है आपका नाम, एड्रेस, गार्डियन नाम, इत्यादि और ये आपके लिए बोहोत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है।

आधार कार्ड को केवल एकही बार बनाया जा सकता है क्योंकि इसमे आपकी बायोमेट्रिक और आंखों की स्कैनिंग की जाती है यदि कोई आपका Fake आधार कार्ड बनाना चाहे तो ये मुमकिन नही है। और आप खुद अपना आधार कार्ड दूसरी बार नही बना सकते 

हाँ आप अपने आधार कार्ड को सुधार कर सकते है यदि आपके आधार कार्ड में कुछ त्रुटि पाई जाती है नाम, एड्रेस, जन्म, पिता का नाम आदि सभी को सुधार कर सकते है। 

इन्हें भी पढ़े-
चालान चेक करने वाला Apps
Gadi Number Check करने वाला Apps
Cartoon बनाने वाला Apps
Bijli BILL Check करने वाला Apps

Aadhar Card Check karne wala Apps download (आधार कार्ड चेक करने वाला एप्प्स)

दोस्तो यदि आपने हाल ही में अपना आधार कार्ड सुधार(Correction) करवाया है और आप जानना चाहते है कि आधार कार्ड का सुधार Success हुआ है या नही तो मैं आपको बताने वाला हूँ इसके बारे में कई कैसे आप एप्प्स से चेक कर सकते है अपना आधार कार्ड

तो चलिए समय को बर्बाद किये बिना जानते है आधार कार्ड चेक करने वाला एप्प्स और यदि आपका आधार कार्ड भी (Correction) सुधार हो चुका है तो बताएंगे आधार कार्ड download करने वाला एप्प्स के बारे में

1. mAadhar

आधार कार्ड की जो ऑफिसियल संस्था है उसका नाम (Uidai) Unique Identification Authority Of India है। जिसने अपने काम को आसान बनाने के लिए एक Android App को launch किया है और उसका नाम mAadhar है।

इस एप्प के माध्यम से आप आधार कार्ड से related बोहोत सारे काम कर सकते है आधार कार्ड डाउनलोड, आधार कार्ड चेक, नई आधार कार्ड स्टेटस ये सभी काम कर सकते है और मैंने आपके लिए पूरा लिस्ट तैयार किया है कि आप इस एप्प से किन किन कामो को कर सकते है।

इस एप्प में एक बेहतरीन फीचर्स है जिससे आप अपने आधार कार्ड में लॉक लगा सकते है यदि आपका आधार कई जगहों पर इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसे में आपके लिए बोहोत ही जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड को लॉक करके रखे और ये काम इस एप्प की माध्यम से करना बेहद ही आसान है।

पहले इस एप्प में इतने सारे फीचर्स नही थे और बोहोत सारे Bug(त्रुटि) थे इसीलिए आपको mAadhar का Rating बोहोत ही बेकार देखने को मिलेगा पर uidai ने हाल ही में एक अपडेट दिया था जिसमे इन्होंने सारे bug को fix कर दिया है और साथ ही बोहोत सारे नए फीचर्स जोड़े है।

यदि आप इस एप्प को डाउनलोड करना चाहते है तो गूगल प्लेस्टोर पर mAadhar सर्च कर सकते है या फिर नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है और नीचे मैं आपको इस एप्प से आधार कार्ड चेक कैसे करे बताने वाला हुँ।

Features Of mAadhar App

  • Aadhar Card Download
  • Order Aadhar Reprint
  • Update Address Online
  • Paperless Offline E-Kyc
  • QR Code Scanner
  • Virtual Id Generator
  • Aadhar Update History
  • Request Address Validation 
  • Retrieve Uid/Eid
  • Verify Email Id & Mobile number
  • Check Aadhar Status
  • Check Aadhar Update Status
  • Verification Update Status
  • Address update status
  • Reprint Request Status
  • Aadhar Link bank status
  • Much More.

m Aadhar Download कैसे करें

Step1– सबसे पहले mAadhar को Playstore या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें

Step2– एप्प को Open करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है और एप्प को रजिस्टर करना है।

aadhar card check karne wala apps

Step3– अब आपको 6 digit का Otp message मिला होगा उसे भर कर Submit पर क्लिक करें

aadhar card download karne wala apps

Step4– अब आपका सारा प्रोसेस कम्पलीट हो चुका है।

mAadhar से Updated आधार कार्ड चेक कैसे करे?

स्टेप1– सबसे पहले आप एप्प को ओपन करे और एप्प के Home page पर आ जाए

स्टेप2– अब आप Check Request Status पर क्लिक करे तस्वीर में देख सकते है।

स्टेप3– अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिख रहे है आप दूसरा वाला ऑप्शन Aadhar Update Status पर क्लिक करें

स्टेप4– आपने अपना आधार अपडेट कराया होगा तो एक स्लिप मिला होगा उसके कुछ details देने है।

  • Enrolment Id
  • Date
  • Time

ये सभी चीजें भरना है अब आपका काम हो गया अब आप देख रहे होंगे कि आपने क्या क्या सुधार कर आया था और अभी तक क्या प्रोसेस हुआ है 

mAdhar से नया आधार कार्ड कैसे चेक करे ?

यदि आप ने हाल ही में नया आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आप आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं कि मेरी आधार कार्ड का क्या प्रोसेस हुआ है तो आप इसी एम आधार एप की मदद से कर सकते हैं

स्टेप1– सबसे पहले आप एप्प को ओपन करे और एप्प के Home page पर आ जाए

स्टेप2– अब आप Check Request Status पर क्लिक करे तस्वीर में देख सकते है।

स्टेप3– अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिख रहे है आप दूसरा वाला ऑप्शन Aadhar Status पर क्लिक करें

स्टेप4– आपने अपना आधार कार्ड बनवाया होगा तो उसमें आपको एक स्लिप मिला होगा उसके कुछ डिटेल्स इसमें फील करने हैं

  1. Enrolment id 
  2. Date
  3. Time

अब आप अपने नए आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड बना या 

नहीं बना फुल डिटेल पता कर सकते हैं

Aadhar Card Download karne wala Apps

यदि आप आधार कार्ड डाउनलोड करने वाला ऐप्स की तलाश कर रहे हैं तो आप एम आधार एप की मदद से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया हूँ।

Step1– सबसे पहले एम आधार को डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है मैंने ऊपर आपको बताया है

Step2– अब सबसे पहले स्थान पर Download Aadhar लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक करना है

step1

Step3– अब आप तीन तरीको से अपना आधार डाउनलोड कर सकते है (1)aadhar number (2) Virtual Id Number (3) Enrolment Id Number आप इनमें से किसी एक द्वारा अपना आधार डाउनलोड करे

step2

Step4– Aadhar number भरने के बाद आपके Register मोबाइल नंबर पर 6 digit को OTP आएगा उसे भरे

step3

अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड होने के लिए 100% यह आपको pdf Format में मिलेगा आप Open पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है

step4

NOTE

आधार कार्ड का पीडीएफ ओपन करने के लिए आपका पासवर्ड होना चाहिए आपका पासवर्ड आपके ही आधार कार्ड में छुपा होता है।

Password – आपका आधार कार्ड में जो नाम है उसका Starting का 4 अक्षर और Date Of Birth का Year

  • Example
  • Name -Hashim Ahmad
  • D.o.b – 01/05/2000
  • Finale Password-HASH2000

और पासवर्ड में अपना नाम capital में लिखना है। जैसा कि आप ऊपर पासवर्ड में देख सकते है।

2.UMANG (आधार कार्ड चेक करने वाल ऐप)

DOWNLOAD UMANG APP

Umang एक सरकारी एप्लीकेशन जिसमे भारत सरकार ने एक हज़ार से भी अधिक हमारे आयेदिन काम आने वाले सुविधाओं को एक ही जगह पर उपलब्ध कराया है। जिसमे उपलब्ध आधार संबंधित सारी सुविधाएं भी है। इस एप्लीकेशन को लॉन्च करने

का असल मकसद हमारे और आपके ऑनलाइन सरकारी संबंधित सभी कामो को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है। ताकि हमे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि से संबंधित काम करने के लिए अलग-अलग जाना न पड़े।

अभी हम यहाँ दिए आधार संबंधित सुविधाओं के बारे में बात करने वाले है। ताकि आप अपने आधार कार्ड से जुड़ी हर तरह की जानकारी को यहाँ से प्राप्त कर सकते। यहाँ आप आधार सम्बंधित सुविधाओ में PVC आधार आर्डर कर सकते है। अपने आधार कार्ड में 

किसी भी तरह के Correction करवाने के लिए अपने नजदीकी आधार सेंटर का Appointment Book कर सकते है। अपने आधार कार्ड के Privacy के लिए Biometric Lock लगा सकते है। आप अपने आधार नंबर से आधार कार्ड का PDF Download कर सकते

है या फिर आप आधार कार्ड का Updates Status चेक कर सकते है। इसके अलावा भी आपको आधार संबंधित और भी सुविधाएं मिलती है जिसकी जानकारी आप नीचे दिए गए फ़ीचर्स को पढ़ कर हासिल कर सकते है। 

Umang आधार संबंधित सुविधाएं:–

  • Check Enrolment & Update Status
  • Check Aadhaar PVC Card Order Status
  • Check Complaint Status
  • Download Aadhaar PDF
  • Generate Virtual ID
  • Offline e-KYC
  • Verify Email/Mobile
  • Lock/Unlock Aadhaar
  • And More
App NameUMANG
Size 19MB
Rating4.2 Star
Download50 Million+

3.Aadhar QR Scanner

Download Aadhaar qr scanner app

Aadhar QR Scanner किसी भी आधार कार्ड की Details पता करने के लिए यह एक सबसे आसान और कामदयक एप्लीकेशन माना जाता है। क्योंकि इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी आधार कार्ड पे उपलब्ध QR Code को स्कैन कर उसकी Details 

निकाल सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको बस एक ही फ़ीचर्स देखने को मिलेगा जिसे हम QR Code स्कैनर कहते है। इस ऐप द्वारा आप अपने आधार कार्ड को स्कैन कर उसकी Original Detail निकाल सकते

है। जैसे:- Name, Gender, Date of birth, Full Address, और आधर पे उपलब्ध फ़ोटो। इस प्रकार से आपको इस एप्लीकेशन में बस इतना ही फीचर देखने को मिलेगा।

App NameUMANG
Size 12MB
Rating3.2 Star
Download1 Million+

4.आधार कार्ड चेक करने के लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक–

आधार कार्ड चेक करने के लिए आपको ऊपर बताए गए एप्लीकेशन के अलावा और कोई एप्लीकेशन नही मिलेगा। इसके बा वजूद भी आप आधार कार्ड चेक करने के लिए किसी दूसरे प्लेटफॉर्म की तलाश कर रहे है, तो आप आधार का Official

Website UIDAI पे जा सकते है। UIDAI एक शार्ट नाम है जिसका पूरा नाम Unique Identification Authority Of India जहाँ पर आपको आधार कार्ड से जुड़ी A-to-Z सुविधाएं देखने को मिल जाएगी। 

(PAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले वाले सालों के जवाब–

Q1.आधार कार्ड चेक करने के ऐप कौन सा है?

आधार कार्ड चेक करने के लिए आप mAadhar या UMANG ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, जो मेरे हिसाब से आधार कार्ड चेक करने के लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन है।

Q2.मोबाइल पर आधार कार्ड कैसे चेक करें?

मोबाइल से आधार कार्ड चेक करने के लिए आप UIDAI का वेबसाइट इस्तेमाल कर सकते है। जो आपके लिए सबसे आसान और शुविधा जनक होगा।

Q3.नाम से आधार कार्ड कैसे खोजे?

आप किसी नाम से उसका आधार कार्ड नही खोज सकते है क्योंकि एक नाम के बहोत वयक्ति होते है। ऐसे में आधकार्ड खोजने के लिए आपके पास आधार से लिंक कोई ठोस प्रूफ होना चाहिए।

अंतिम शब्द

तो दोस्तो आज मैंने आपको aadhar card nikalne wala apps के बारे में बताया मैं उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा यदि कोई सवाल होतो हमे बेझिझक पूछ सकते है।

Leave a Comment