WHATSAPP से Delete Message या Number कैसे वापस लाये ?

Whatsapp Ke Delete Message Kaise Wapas Laye? Whatsapp Delete Number Kaise Nikale?व्हाट्सएप्प के डिलीट मस्सगे कैसे वापस लाये? व्हाट्सएप्प डिलीट नंबर कैसे निकाले?

क्या आपके Whatsapp से कोई Massage या Contact Number डिलीट हो गया है और आप चाहते है उसे Recover करना तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है।

 क्योंकि अभी हम बात करने वाले है। Whatsapp Ke Delete Message Kaise Wapas Laye? या Whatsapp Delete Number Kaise Nikale? जिसके माध्यम से आप Whatsapp से डिलीट हो चुके इन सभी चीजो को आसानी से अपने Phone में वापस ला सकते है।

अगर आप किसी कारण अपने फ़ोन को रिसेट कर दिये है या फिर अनजाने में आपके Whatsapp से कोई सा भी Message या Contact Number डिलीट हो गया है। तो अब आप उसे आसानी से निकाल सकते है जिसके बारे में अभी हम जानने वाले है। 

आज Whatsapp ने एक फीचर Delete For Everyone को Advance कर दिया जिससे कि कोई भी वेक्ति आपको Whatsapp Messege करता है, तो वह दो से ढाई दिनों के अंदर भी आपके Chat से उस Message को Delete कर सकता है।

 इस प्रकार से किसी ने आपके Whatsapp पे Message किया और आपके बगैर देखे उसे Delete कर दिया है, तो उस Message को अब कैसे देखेंगे इसके बारे में भी जानने वाले है। इस पोस्ट को पढ़ने के 

इन्हें भी पढ़े:– Whatsapp Status कैसे Download करें?

बाद आप दूसरों के द्वारा Delete किए गए Message को Recover कर उसे पढ़ सकते है और अपने द्वारा Delete किए गए Message को आसानी से Recover कर सकते है। तो चलिए जानते हैं!

1.बिना किसी App के Whatsapp से Delete Message कैसे निकाले?

अभी हम आपको बिना किसी एप्लीकेशन को Download किये व्हाट्सएप्प से Delete Message कैसे निकालते है इसके बारे में बताने वाले है। आज बहोत सारे लोगों को Delete Message Recover करने का प्रॉब्लम हैं अगर आपके साथ भी यह प्रॉब्लम 

है, तो आप मोबाइल के इस Setting को On करले जिसके बाद आप सभी Delete किए गए Message को आसानी से देख सकते है। यहाँ पर मैं आपको बता दूँ की इस Setting को On करने के बाद कि सभी Message को ही आप Recover कर सकते है। 

उससे पहले की Message को Recover करने के लिए आपको नीचे दिए तरीको को इस्तेमाल करना होगा। तो चलिए Whatsapp से Delete Message Recover कैसे करें इसके बारे में जानते है।

इन्हें भी पढ़ें:– Whatsapp Id कैसे बनाये ?

Step.1 सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन के Settings को ओपन करें।

Step.2 इसके बाद आप Apps & Notification के ऑप्शन पे क्लिक करें।

Whatsapp-Delete-message-recover

Step.3 अब आप Notification के ऑप्शन पे क्लिक करें।

Whatsapp-save-Notification

Step.4 यहाँ पर आप Notification History पे क्लिक करें।

Open Notification History

Step.5 इसके बाद आप Use Notification History को On करे।

One Use Notification History

Step.6 इसके बाद आपका जबभी कोई Message Delete होता है, तो आप उसे Use Notification History पे आ कर देख सकते है। कुछ इस प्रकार से–

rcover Whatsapp notification

2. Whatsapp से Delete Message कैसे देखें? 

अभी हम आपको Whatsapp से Delete Message को एप्लीकेशन के माध्यम से कैसे देखे इसके बारे में बताने वाले है। यह एक Notification Savera एप्लीकेशन है जो आपके मोबाइल में आने वाली Notification को Save करके रखती है। 

इस प्रकार अगर आप Whatsapp से Delete Message को देखना चाहते है, तो इस एप्लीकेशन को जरूर इस्तेमाल करे क्योंकि कोई भी शख्स अगर आपके Whatsapp पे मैसेज़ करता है और उसे तुरंत 

Delete कर देता है। तो आप उस मैसेज को इस App में जाकर देख सकते है। चलिए जानते है Whatsapp Delete Message कैसे देखे?

इन्हें भी पढ़ें:– Whatsapp Group कैसे बनाये ?

  • Delete Message को देखने के लिए आप इस App WAMR को यहाँ से Download करें।
  • इस App को ओपन करने के बाद आप इसके Disclaimer को Accept करें 
  • इसके बाद आप Whatsapp Notification save करने के लिए Whatsapp को सेलेक्ट करें।
  • अब आपको इस अप्पलीक्शन का Setup पूरा करना है।
  • Setup पूरा करने के बाद यह अप्पलीक्शन वर्क करने के लिए तैयार हो जाएगा। 
  • अब अगर कोई शख्स आपके Whatsapp पे Massage करके उसे Delete कर देता है, तो आप यहाँ से उस Message को देख सकते है। 
Notification Saver App Download
1.WAMR50M+
2.Notification History5M+
3.Notisave10M+
4.Recovery Delete Message WARM1M+

इन्हें भी पढ़ें:– Airtel का Number कैसे निकाले?

Note:– अगर आप Whatsapp से Delete Message को Recover करना चाहते है तो आपके फ़ोन में पहले से Whatsapp Backup होना चाहिए। नही तो आप Whatsapp Message को Recover नही कर सकते है। हां अगर आप ऊपर दिए Setting या फिर App का इस्तेमाल पहले से कर रहे है तो आप Delet Massage को जरूर देख सकते है। 

3. Whatsapp Backup से Delete Number या Message कैसे Recover करें? 

अभी हम आपको Whatsapp से Delete Message या Number Recover करने का बिल्कुल Genuine तरीका बताने वाले है। क्योंकि  आज अक्सर लोग अपने Whatsapp Backup को Monthly, Weekly या Daily रूटिंग पे अपने 

Google Drive या File में Download करके रखते है। इस प्रकार अगर आप भी Whatsapp का Backup अपने फ़ाइल में सेव किये है। तो आप उस Backup के अनुसार अपने Whatsapp Message 

या नंबर को Recover कर सकते है। तो चलिए Whatsapp Delete Number Kaise Nikale इसके बारे में जानते है।

इन्हें भी पढ़े:– Whatsapp से Paisa कैसे कमाएं?

Step.1 सबसे पहले आप Whatsapp Info में जाकर इसके सभी Storage और Cache Data को यहाँ से Clear करें।

Whatsapp Delete Number Message kaise nikale

Step.2 अब यह एप्लीकेशन बिल्कुल ही नया फॉरमेट में होगा। जहाँ आपको दोबार Account बनाना होगा जिसके लिए आप Agree And Continue पे क्लिक करे।

Agree and continue

Step.3 अब आपको यहाँ पर मोबाइल नंबर डालकर उसे Verify कर लेना है।

enter phone number

Step.4  इसके बाद आपके सामने Restore Backup का ऑप्शन मिलेगा तो अब आप Restore पे क्लिक करें।

Restore

Step.5 इसके बाद आपके Whatsapp पे Backup Restore चालू हो जाएगा। और इसके कुछ देर बाद आपके सभी पुराने Number, Message वापस आ जाएंगे। 

4. Whatsapp से Delete Number कैसे निकाले ?

अगर आपके पास Whatsapp Backup मौजूद नही है और आप किसी भी तरीके से Whatsapp Number को Recover करना चाहते है, तो आपका Whatsapp नंबर रिकवर तो हो जाएगा लेकिन Whatsapp Chat रिकवर नही हो पायेगा। 

Whatsapp Chat रिकवर करने के लिए आपको Backup की जरूरत 100% पड़ेगी अन्यथा आप ऐसा नही कर पाएंगे। अगर आप जिस शख्स के साथ Whatsapp पर चैट करना चाहते है उसका Contact Number भी आपके मोबाइल से डिलीट हो गया है, 

तो ऐसे में आपको Mobile से Delete Contact Number कैसे निकाले ? इस पोस्ट को जरूर पड़ना चाहिए जो आपके मोबाइल से डिलीट सभी Contact Number को Recover करने में मदद करेगा।

Final Word 

 इस पोस्ट में मैं आपको Whatsapp Ke Delete Message Kaise Wapas Laye? या Whatsapp Delete Number Kaise Nikale? इसके बारे में जानकारी दी है और हमे आपसे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आई होगी। ऐसे ही जानकारी को पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे। 

Leave a Comment