AADHAR CARD का Number कैसे पता करें [ आसान तरीका]

क्या आपका भी आधार कार्ड गुम हो चुका है या फिर नही मिल रहा है और ऐसा है कि आपके पास उस Aadhar Card का कोई दूसरा ज़िरक्स कॉपी या फिर नंबर भी उपलब्ध नही है। ऐसे में आप अपने आधार कार्ड को प्राप्त करना चाहते है या फिर उस आधार कार्ड का नंबर मालूम करना चाहते है, तो आप हमारे साथ 

इस पोस्ट के बिल्कुल अंत तक बने रहे क्योंकि मैं आज Aadhar Card Ka Number Kaise Pata Kare इसके बारे में बिल्कुल ही विस्तार से जानेंगे। और हमे आपसे पूरी उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को पढ़कर अपना खोया हुआ आधार कार्ड जरूर प्राप्त कर पाएंगे।

AADHAR CARD का Number कैसे पता करें

अभी मैं आपको Aadhar Card से जुड़ी कुछ जानकारी देना चाहता हूँ ताकि आपको आधार कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारियां हो जाएं। Aadhar कार्ड पे आपको 12 अंको की एक विशिष्ट संख्या दी जाती है जो संख्या आपके पूरी बॉयोडाटा को बताता है। आज लगभग हमारे सभी कामों मे आधार कार्ड की जरूरत

होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ पर हमारी सभी जानकारियां उपलब्ध होती है। ऐसे में हमारे पास आधार कार्ड या फिर उसका Number पता होना बहोत जरूरी होती है। तो चलिए अब हम जानते है Aadhar Card Ka Number Kaise Nikale इसके बारे में। 

1. Mobile Number से आधारकार्ड नंबर पता करें।

Mobile-number-se-aadhar-number-pata-kare

दोस्तो अभी मैं आपको Aadhar Card नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ। अगर आपके पास आधार कार्ड Download करने के लिए या फिर आधार नंबर पता करने के लिए कोई भी Document नही है, तो ऐसे में आप इस इस Step को बिल्कुल बारीकी से फॉलो करें। इस Step से आधार नंबर को पता करने के लिए आपका आधरकार्ड जिस नाम से है उस नाम को याद होना चाहए। क्योंकि यहाँ पर आपको उसका नाम लिखना होगा।

ध्यान दीजिए– इस Step को फॉलो करने से पहले आपका आधरकार्ड आपके Mobile नंबर से जुड़ा हुआ चाहिए। क्योंकि आपका आधार नंबर उसी पर Forward किया जाएगा।  

इन्हें भी पढ़ें–
>Aadhar Card बनाने वाला Apps 
>Khata चेक करने वाला Apps
>Aadhar Card चेक करने वाला Apps

STEP1. सबसे पहले आपको इस लिंक पे क्लिक https://uidai.gov.in/ करके आधरकार्ड के Official Website पर चले जाना है। जिसका इंटरफेस आपको कुछ इस तरह देखने को मिलेगा। uuCx03B8XllSiAL X5tBZIbI pOAon99xpdUou6PBsKK8hzsKvGNUUSOF NjT3wiMCVSR8yEUBv1NEgba4Uzh 4v6AzbLrTJU9kNMgBC

STEP2. अब आपको Get Aadhar वाले ऑप्शन पर जाना है और Retrieve Lost Of Forgotten EID/UID वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

STEP3. इसके बाद आपको यहाँ पर अपना नाम, मोबाईल नंबर और कैप्चर डालकर Send OTP पर क्लिक करें। V566vAiLBmTPfQATK2EL3u3P29BV96 9JgJmdq7ybH 4DJ83 2yPALdE1P9ctPEP6suYSGakQkN7Q4d 7f4Qldau3 6YSmAVRdl7EjXGh5 DXWMgKhCG8z0mL1yNHnQ4ws9nZS1K

STEP4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप नीचे डालकर Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करने।HpRiCkuYCEVDwVgb3gbIxRqGyQMmWd6mt3hErz1IrLROteT22cl MoLiB36xreYPRtdxLzpn7R6JdJdzLT7v6M3xpS4F4et3ngzDqrtFp96JEZ NWgsCU6G

STEP5. अब आपके उस Registered मोबाइल नंबर पर आपका Aadhar नंबर Send हो चुका होगा जिसे आप अपने Message Box में जाकर देख सकते है। 

2. Enrollment ID से पता करें अपना आधार नंबर।

अगर आप number se aadhar kaise nikale इसके बारे जानना चाहते है, तो आपके पास Enrollment नंबर का होना बहोत ही जरूरी है। अभी मैं आपको Enrollment ID से आधार नंबर पता करने के बारे में बताने वाला हूँ। तो फहले हम जानते है, की Enrollment ID क्या होता है। यह एक 28 अंको वाली एक ID होती है जिसे ER नंबर भी कहा जाता है। यह Enrollment ID आपको उस वक्त मिलता है जब आप आधार कार्ड को पहली बार

बनवाते है या फिर आप अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का Update करवाते है। इसी Enrollment ID को बहोत सारे लोग अपनी भाषा मे Aadhar रिसीविंग भी कहते है। ख़ैर आप जो कहे! तो मुझे आपसे यह उम्मीद है कि आप इस Enrollment ID को पहचान चुके होंगे। अगर आपके पास भी यह ID है, तो आप इस स्टेप को फॉलो करके अपने Aadhar Number को पता कर सकते है। 

STEP1– UIDAI की वेबसाइट को ओपन करें।

  • पहले आप अपने फ़ोन में क्रोम ओपन करें और फिर UIDAI लिखर सर्च करें। 
  • इसके बाद आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर क्लिक करना है।
  • आप चाहे तो इस https://uidai.gov.in/ लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है। 

STEP2– आप Gat Aadhar वाले ऑप्शन में जाएं।

  • इस ऑप्शन में आने के बाद आप Download Aadhaar वाले विकल्प को सेलेक्ट करें। 
  • अब आपको Enrollment ID वाले ऑप्शन को टिक करना है।
  • फिर नीचे में आपको अपना Enrollment ID डालना है।
  • अब आपको दिए गए कैप्चर को यहाँ पर डालकर Send OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

STEP3– अब आपको यहाँ पर OTP डाल डालना है। 

  • आपके आधार से रागिटर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा गया है जिसे आप यहाँ पर डाले।
  • OTP डालने के बाद आप Verify & Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपका आधार Download हो जाएगा।

3. E-mail ID से आधार नंबर को पता करें–

अब मैं आपको E-mail ID के मदद से आधार कार्ड का नंबर कैसे मालूम करते है इसके बारे में बताने वाला हूँ। जैसा कि आप Email ID के बारे में जानते ही होंगे। तो अब मुझे Email ID क्या है इसके बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नही है। आपको यहां पर ध्यान रहे कि आप उसी Email ID की मदद से अपने आधार नंबर को मालूम कर पाएंगे जो Email आपके आधार कार्ड से जुड़ा हो।

क्योंकि यहा पर आपके उस रागिटर्ड Email पर एक OTP सेंड की जाएगा जिसे आपको यहाँ पर डालना है। और फिर आपका आधार नंबर भी उसी Email पर भेजा जाएगा जो Email इस आधार से जुड़ा हो। 

STEP1– पहले आपको UIDAI की Website पर जाना है।

  • आपको Google के सर्च बॉक्स में जाकर UIDAI लिखकर सर्च करना है।
  • अब आपको आधार की Official वेबसाइट uidai.gov.in वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आप चाहते, तो आधार के Official Website पर इस https://uidai.gov.in/ क्लिक करके भी जा सकते है।

STEP2– यहाँ पर आपको Gat Aadhar वाले ऑप्शन में आना है।

  • यहाँ आपको Retrieve Lost Of Forgotten EID/UID ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Aadhar Number वाले विकल्प की टिक करना है।
  • इसके बाद आपका आधार पर जो नाम है उसे यहा डालना है।
  • फिर इसके नीचे OR वाले ऑप्शन में Email Id को डालना है।
  • इसके बाद आपको दिए गए कैप्चर को डालकर Send OTP पर क्लिक करें।

STEP3– सभी Details को खोए हुए आधार के मुताबिक डालने के बाद।

  • अब आपके रागिटर्ड Email एक OTP भेज जाएगा 
  • उस OTP को आप यहाँ डाले और Submit पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके Email पर आधार नंबर को भेजा गया गया हो। 
  • इस आधार नंबर को G-mail एप्लीकेशन को ओपन कर देख सकते है।
इन्हें भी पढ़ें–
>PDF बनाने वाला Apps
>पोस्टर बैनर बनाने वाला Apps
>Status बनाने वाला Apps

4. लेटर कार्ड के माध्यम से पता करें आधार नंबर।

Letter-card

दोस्तो अभी मैं आपको लेटर कार्ड से आधार नंबर कैसे पता करें इसके बारे में बताने वाला हूँ। पहले हम जानते है कि लेटर कार्ड के मानी हमारे लिए क्या है, तो मैं आपको बता दूं कि लेटर कार्ड आपको पहली बार उस वक्त मिला होगा जब आपको डाकिया के द्वारा आपका आधार कार्ड आप तक पहुंचाया गया होगा। आप याद करें तो आपको पता चलेगा कि आपको आधार कार्ड का एक बार-सा लेटर दिया गया होगा। जिस लेटर में से आप अपने आधार कार्ड

को कार्ट कर अलग कर लिए होंगे। मैं आपको बता दूं कि आप जिस लेटर कार्ड से अपना आधार कार्ड को कार्ट कर अलग किया है दरअसल वह कार्ड भी आपके आधार कार्ड की तरह ही था। जहाँ पर आपका पूरा Address, आपका Name, आपका Aadhar नंबर, आपका डेट ऑफ बर्थ भी लिखा था। ऐसे में अगर आप अपने Aadhar Number की तलाश में है, तो उस कार्ड को खोज कर अपना आधार नंबर पता कर सकते है।

Final Word 

अभी मैं आपको Aadhaar Number पता करने के लिए बहोत सारे आसान तरीके बताया ताकि आप अपने आधार नंबर को आसानी से प्राप्त कर पाएं। तो दोस्तो हमे आपसे उम्मीद है कि आपको aadhar card ka number kaise pata kare उसकी जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह ज्यादा काम की जानकारी लगी है तो इसे अपने दोस्तों तक भी शेयर करें।