AADHAAR CARD से UAN नंबर कैसे निकाले?

क्या आपको भी अपना UAN नंबर नही पता है या फिर आप उसे भूल चुके है और ऐसे में आप चाहते है अपना UAN नंबर को मालूम करना तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं है। क्योंकि मैं आज आपको Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale इसके बारे में डिटेल्स के साथ जानकारी उपलब्ध कराने वाला हूँ।

आप अगर किसी बड़े Company में एक कर्मचारी के रूप में काम करते हैं, तो आपको UAN नंबर के बारे में जरूर जानकारी होगी। क्योंकि आज हर बड़ी Company में कर्मचारियों का EPF (Employee Provident Fund) कटता है। जिसे हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि कहा जाता है।  जो एक अनिवार्य 

सेवानिवृत्ति बचत योजना है। मैं आपको बता दूं कि इन सभी योजनाओं का प्रबंधन EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि द्वारा संगठन किया जाता है। जिसके तहत हर बड़ी Company अपने कर्मचारियों के मूल्य वेतन का 12 फीसद काट कर PF के रूप में जमा करती है। 

और इन PF में जमा किये गए पैसों पर उन कर्मचारियों को एक निश्चित दर से ब्याज भी दी जाती है। तो अब बात करते है UAN Number Ko Kaise Pata kare जिसके माध्यम से आपको Aadhar Card Se PF Number Kaise Pata Kare इसकी जानकारी भी मिल जाएगी।

1.PF और UAN नंबर में क्या अंतर है?

PF (Provident Fund): PF को हिंदी में भविष्य निधि कहा जाता है जिसे किसी भी Company में काम करने वाले कर्मचारियों को एक बचत योजना के तहत दिया जाता है। PF नंबर को स्टेट कोड, ऑफिस कोड, एम्प्लोयी कॉड आदि को मिला कर एक पूरा PF नंबर तैयार किया जता है, जो कर्मचारियों के दूसरे Company में जाने के बाद बदल जाता है। 

UAN (Universal Account Number): UAN एक 12 अंको की संख्या होती है जिसे EPFO के द्वारा Company में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को दिया जाता है। आपका जितना भी FP नंबर है वह सभी आपके UAN नंबर से जुड़ा होता है जिससे कि आप online अपने PF का balance चेक कर सकते है। अपना PF पासबुक डाउनलोड कर सकते है या फिर कर्मचारी अपना पैसा निकाल सकता है या ट्रांफेर कर सकता है। यह UAN नंबर कर्मचारियों के दूसरे Company में जाने के बाद भी नही बदलता है।

इन्हें भी पढ़े:– PF चेक करने वाला Apps

2.UAN Number पता करने के लिए जरूरी चीजें।

अभी मैं आपको बताने वाला हूँ कि UAN नंबर चेक करने के लिए आपके पास किन-किन Documents का होना जरूरी है। ताकि आप उन सभी Documents को अपने पास इकट्ठा करले और अपने UAN नंबर को आसानी से पता करले। यहाँ पर आपको UAN नंबर पता करने के लिए आपके पास Aadhar Card का होना जरूरी है। आपके पास PAN Card का होना जरूरी है। आपके पास Mobile नंबर का होना जरूरी है। या फिर आपके पास Member ID का होना जरूरी है। 

3.Aadhar Card से UAN नंबर कैसे पता करें?

aadhar card se UAN Number kaise nikale

अब हम बात करने वाले है कि Aadhar Number Se UAN Number Kaise Pata Kare जिसमे आपको बिल्कुल ही सिम्पल स्टेप्स बताए जाएंगे। मैं बता दूं कि आप अगर किसी भी Company में काम करते है और अगर आपका PF कटता है और आपको UAN नंबर नही मालूम है तो आप इन तरीकों से अपना UAN नंबर आसानी से पता कर सकते है। तो चलिए आप UAN नंबर को पता करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करें। 

  1. सबसे पहले आपको EPFO के Official वेबसाइट पे चले जाना है। जिसके लिए आप इस लिंक EPFO पर क्लिक करें।
  2. यहाँ पर आने के बाद आप अपने मोबाइल को Desktop Site में करले। 
  3. इसके बाद आपको नीचे में आना है और Know Your UAN वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. यहाँ पर आपको किसी भी मोबाइल नंबर को डालकर उसका OTP Verify कर देना है।
  5. यहाँ पर आप किसी एक Document को सेलेक्ट करें और उसके अनुसार सभी डिटेल्स को डालकर Show My UAN वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद आपको जो भी UAN नंबर होगा वह यहाँ पर Show हो जाएगा जिसे आप नोट कर सकते है।

4.PAN Card से UAN नंबर कैसे पता करें? 

अगर आप पैन कार्ड से अपना UAN नंबर को पता करना चाहते है, तो आपके पास पैन कार्ड या उसका नंबर उपलब्ध होना जरूरी है। यहाँ पर आपको UAN नंबर मालूम करने के लिए बहोत सारी सुविधाएं दी गई है जिसमे से अगर आपको अपना आधार नंबर या Member ID मालूम नही है तो आप अपने 

Pan Card की मदद से भी अपना UAN नंबर पता कर सकते है। अगर आप अपना UAN नंबर पैन कार्ड से पता करना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले आपका पैन कार्ड आपके UAN नंबर से लिंक होना जरूरी है। बगैर UAN से पैन लिंक होए आप यहाँ से 

अपने UAN नंबर को नही पता कर सकते है। वैसे अगर आपका UAN से पैन कार्ड लिंक हो चुका है, तो आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना UAN नंबर पता कर सकते है। क्योंकि ऊपर दिए गए तरीको में आप जहाँ Aadhar वाले ऑप्शन को टिक करते है वहा पर आप अपना Pan Card के ऑप्शन टिक कर सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:–

5.Member ID से UAN नंबर कैसे पता करें?

अभी ऊपर आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर से UAN नंबर पता करने की जानकारी आपने प्राप्त करली है। अब UAN नंबर पता करने का आपके पास यह एक आखरी तरीका है जिस तरीकें से आप Online घर बैठे अपने स्मार्टफोन की मदद से UAN पता

कर सकते है। इस टॉपिक में मैं आपको Member ID से UAN नंबर पता करने का तरीका बताने वाला हूँ। जिसके लिए आपके पास Member ID का होना जरूरी है अन्यथा आप ऊपर दिए तरीके को इस्तेमाल कर सकते है। 

Step.1 सबसे पहले आप Check UAN Number क्लिक करें।

Step.2 यहाँ आप किसी भी मोबाइल नंबर को डालकर Request OTP पे क्लिक करें।

Request otp

Step.3 इसके बाद उस नंबर पर आए OTP को यहाँ डालकर Validate OPT पे क्लिक करें।

select validet otp

Step.4 अब आप Select any one ऑप्शन में Member ID को सेलेक्ट करें।

Step.5 उसके बाद आप ऊपर में Name, Date Of birth डाले और नीचे में State, District सेलेटेक्ट करें इसके बाद Member ID डालकर नीचे Show My UAN पे क्लिक करें

Open Show my uan number

Step.6 इसके बाद आपका UAN नंबर यहाँ पर Show हो जाएगा। जैसा कि आप नीचे देख सकते है। 

your uan number

6.Member Id क्या है? 

अगर आज UAN Number और PF खाते की बात की जाए तो, Member ID के बारे में भी जानना जरूरी होता है। क्योंकि यह Member ID आपको खोया हुआ UAN Number वापस दिला सकता है। और आपके PF खाते से जुड़ी किसी भी जानकारी को चेक करने के लिए आपका यह Member ID खूब मदद करेगा। अगर आप Advance PF राशि को जमा करना चाहते है, या कोई पेंशन वगैरह खुलवाना चाहते है, तो यह Member ID आपके उपयोग में आएगा।

7.बिना आधार कार्ड के UAN नंबर कैसे पता करें?

अगर आप बिना आधार कार्ड के UAN नंबर पता करना चाहते है, तो उसके लिए आपको अपने PF खाते से जुड़ी जरूरी Documents आपके पास होना चाहिए। जिस डॉक्यूमेंट के माध्यम से आप ऑफलिने या ऑनलाइन किसी भी तरीके से अपना UAN नंबर पता कर सकते है। बशर्ते आपके पास Member ID, Salary Slip, या Pan Card का होना जरूरी है।  

8.Aadhar कार्ड से PF नंबर निकलने के कितने तरीके है?

आज आधार कार्ड से PF संख्या पता करने के मात्र दो हीं तरीके है। जिस तरीके से आप अपने खोए हुए UAN या PF नंबर को पुनः प्राप्त कर सकते है।

ऑनलाइन तरीका:– अगर आप घर बैठे PF Number पता लगाना चाहते है, तो यह ऑनलाइन तरीका आपके लिए बहोत कारगर होगा। ऑनलाइन तरीके से PF संख्या पता करने के लिए आपके पास PF Account से जुड़ी कुछ जरूरी Documents होना जरूरी है। जैसे:- Aadhar Card, Pan Card और Member ID में से कोई एक Documents का होना जरूरी है। इसके बाद आप EPFO के Official Website पर जाकर आप इन Documents की मदद से अपना PF Number पता कर सकते है। जिसके बारे में हम ऊपर बता रखे है।

ऑफ़लाइन तरीका:– अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नही रहा है, तो इस स्थिति में आप आधार कार्ड से PF नंबर पता करने में असमर्थ रह जाते है। और आपको PF नंबर ऑफलाइन तरीके से ही पता करना होता है। ऑफलाइन तरीका से PF Number पता करने के लिए आपको अपने नजदीकी EPFO कार्यालय में जाना होगा। वहा आप अपने कुछ जरूरी Documents जैसे:- Aadhar Card, Pan Card के जरिये अपना PF नंबर पता कर सकते है

(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब–

Q1.बिना UAN नंबर के PF कैसे चेक करें? 

बिना UAN नंबर के PF चेक करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड आधार नंबर, पैन नंबर या मेंबर ईडी में से किसी एक दस्तावेज का होना बेहद जरूरी है। जिसके माध्यम से आप बिना UAN नंबर के PF चेक कर सकते है। 

Q2.मोबाइल नंबर से UAN नम्बर कैसे पता करें? 

अगर आप सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से UAN नंबर पता करना चाहते है, तो यह सम्भव नही क्योंकि इसके साथ आपके पास रजिस्टर्ड आधार नंबर और पैन नंबर का भी होना जरूरी है। 

Q3.बिना मोबाइल नंबर के पीएफ कैसे चेक करें?

बिना मोबाइल नंबर के पीएफ चेक करने के लिए आप अपने Member ID का इस्तेमाल कर सकते है, फिर आप अपने रजिस्टर्ड आधार नंबर या पैन नम्बर का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Q4.आधार नंबर से पीएफ नंबर कैसे पता करें? 

आधार नंबर से पीएफ नंबर चेक करने के लिए आपका आधार आपके पीएफ एकाउंट से जुड़ा होना चाहिए तो ही आप अपने आधार नंबर से FP नंबर को पता कर सकते है।

Q2.क्या UAN Number को पुनः प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है?

PF नंबर को पुनः प्राप्त करने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी नही है, बल्कि आप Member ID या Pan Card के जरिये भी अपना UAN नम्बर पता कर सकते है।

Q6.क्या ऑनलाइन PF नंबर पता करना सुरक्षित है?

ऑनलाइन PF नंबर पता करना बिल्कुल ही शुरक्षित है। लेकिन आप PF नम्बर चेक करते समय OTP किसे शेयर न करे और ना ही उन्हें अपने PF से जुड़ी कोई इंफॉर्मेशन दें।

Q7.क्या ऑनलाइन पीएफ नंबर पता करने के लिए कोई शुल्क लगता है?

PF Number को ऑनलाइन पता करने के लिए आपका कोई शुल्क नही लगता है, बल्कि आप जितनी बार चाहे बिल्कुल मुफ्त में अपना PF नम्बर ऑनलाइन पता कर सकते है।

Q8.क्या होगा अगर हम पीएफ नंबर ऑनलाइन पता करने में असमर्थ है? 

अगर आप किसी भी कारण से ऑनलाइन PF नम्बर पता करने में असमर्थ है, तो आप अपने नजदीकी EPFO सेंटर में जाकर अपना PF नंबर पता कर सकते है। जिसके लिए आप सेलेरी स्लिप, आधार कार्ड, पेन कार्ड, या मेंबर ईडी का उपयोग में ले सकते है।  

इन्हें भी पढ़ें–
>Aadhar Card बनाने वाला Apps 
>Khata चेक करने वाला Apps
>Aadhar Card चेक करने वाला Apps

Final Word 

अभी मैं आपको Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। ताकि आपको UAN नंबर पता करने में आसानी हो और आप बगैर कहीं जाए घर बैठे अपने स्मार्टफोन की मदद से UAN नंबर को कर सके। ऐसे में अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

Leave a Comment