
क्या आप भी किसी के इंस्टाग्राम ID को Report करना चाहते है या उसके इंस्टाग्राम ID को बैन करवाना चाहते है, तो आप सही जगह पर आए है। क्योंकि अभी हम Kisi Ki Instagram Id Band Kaise Kare इसके बारे में बात करने वाले है। और आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद किसी के इंस्टाग्राम Id को बंद करवा सकते है।
आज अगर कोई भी वेक्ति इंस्टाग्राम पर आपके कंटेंट या पोस्ट को कॉपी करके डालता है। या फिर वह किसी के डुप्लीकेट Id का इस्तेमाल कर रहा है। तो आप उसकी सूचना इंस्टाग्राम टीम को Instagram पर दिए Report फीचर के माध्यम से दे सकते है। और उसके इंस्टाग्राम ID को बंद करवा सकते है।
विषय सूची→
Kisi Ki Instagram Id Band Kaise Karen
आप किसी भी यूजर के इंस्टाग्राम एकाउंट को तब आसानी से रिपोर्ट करके बैन करवा सकते है जब वह सख्स अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर किसी सेक्सुअल कंटेंट को अपलोड करता है। इस प्रकार से अगर वह सख्स कोई भी काम
इंस्टाग्राम के प्राइवेसी के खिलाफ करता है, तो आप उसकी Report इंस्टाग्राम के टीम से कर सकते है और इस प्रकार उसकी एकाउंट भी बैन करवा सकते है। अभी हम एक से आधीक कारगर तरीके जानने वाले है जिससे 100% आप उसके Id को डिलीट करवा सकते है। तो चलिए Instagram बंद करवाने के तरीके जानते है।
इन्हें भी पढ़ें:–
- Instagram पर Block List कैसे देखे?
- Instagram की Delete Chat वापस कैसे लाये?
- Instagram से किसी का भी Number कैसे निकाले?
- Instagram पर Live कैसे आए?
किसी की Instagram Id को कब Report करना चाहिए।
आप अगर किसी के इंस्टाग्राम Id को Report करना चाहते है या उसके इंस्टाग्राम Id को परमानेंट डिलीट करवाना चाहते है, तो आप सबसे पहले यह जान ले कि किन-किन परिस्थितियों में आप किसी के इंस्टाग्राम Id को Report करके बैन या डिलीट करवा सकते है।
- जब वह आपके या किसी के फेक Id का इस्तेमाल करता है।
- जब कोई अपने Id पर अश्लील कंटेंट डालता है।
- जब कोई आपके कंटेंट को कॉपी करता है।
- या वह किसी भी तरह से Instagram के प्राइवेसी के खिलाफ काम करता है।
ऊपर कुछ कारण बताए गए है जिन कारणों के वजह से आप उसके इंस्टाग्राम Id को डिलीट करवा सकते है। अगर कोई सख्स आपके पोस्ट पे गलत कमेंट या आपके Id पर कोई गलत एक्टिविटी करता है, तो आप उसे ब्लॉक कर सकते है। जिसके लिए आप
1.किसी के Instagram Id को Report कैसे करें?
किसी भी वेक्ति के Instagram Id को बंद करवाने या उसके Instagram Id को परमानेंट डिलीट करवाने के लिए यह बेस्ट तरीका है। बशर्ते वह वेक्ति इंस्टाग्राम के प्राइवेसी के खिलाफ काम कर रहा हो। ऐसे में अगर आप उसके Instagram Id को Report करते है और साथ ही कुछ लोगो से उसके एकाउंट को Report
करवाते है। तो कुछ समय बाद इंस्टाग्राम टीम द्वारा जांच प्रताल के बाद उसके Instagram Id को Suspend या डिलीट कर सकता है। हकीकत तो यह है कि यह तरीका काम करती है लेकिन 100 प्रतिसत नही करती है। लेकिन अगला तरीका आपके लिए बिल्कुल कारगर होगी जिसके बारे में नीचे जान सकते है।
STEP1.सबसे पहले आप इंस्टाग्राम के सर्च ऑप्शन में जाकर उस वेक्ति का यूजरनेम सर्च करें और उसका प्रोफाईल ओपन करें जिसका इंस्टाग्राम Id रिपोर्ट करना चाहते है।

STEP2.उस वेक्ति का प्रोफाईल ओपन होने के बाद आप ऊपर दिए थ्री-डॉट पर क्लिक करें।

STEP3.अब आपको Report का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है।

STEP4.यहाँ पर आप Something About This Account पर क्लिक करें।

STEP5.इसके बाद आप They Are Pretending To Be Someone Else पर क्लिक करें। जिसका मतलब वह वेक्ति किसी के नाम का फेक Id चला रहा है।

STEP6.अगर वह वेक्ति आपके नाम से फेक Id चला रहा है, तो आप Me पर क्लिक करें।

STEP7.इसके बाप उस वेक्ति के Instagram Id को Report करने के लिए Next पर क्लिक करें।

STEP8.अब आप नीचे देख सकते है कि Id रिपोर्ट करने के बाद कैसे उसकी Id Block और Restrict हो चुका है।

2.दूसरे का Instagram Id को बंद कैसे करें?
इंस्टाग्राम पर अगर कोई भी वेक्ति आपको गलत रिल्स या मैसेज भेजता है या फिर वह आपके किसी भी पोस्ट पर गलत कमेंट के जरिये आपको परेशान करता है। जिस कारण आप उसके Instagram Id को बंद करना चाहते है, तो आप उसके इंस्टाग्राम एकाउंट को Block
कर सकते है। जिसके बाद वह वेक्ति आपके इंस्टाग्राम प्रोफाईल या फिर आपके किसी भी पोस्ट को नही देख पायेगा और ना ही वह आपको कोई गलत मेसेज भेजेगा। इंस्टाग्राम एकाउंट ब्लॉक करने के लिए आप नीचे वाले स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाईल को ओपन करें और ऊपर दिए थ्री-डॉट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Settings and Privacy में जाए।
- इसके बाद आप नीचे दिए Block के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप ऊपर राईट साइड में प्लस पर क्लिक करें।
- यहाँ पर आप जिसका इंस्टाग्राम ब्लॉक करना कहते है उसका Id सर्च करे।
- Id सर्च करने के बाद आप ब्लॉक पर क्लिक करें जिसके बाद उस वेक्ति का इंस्टाग्राम Id ब्लॉक हो जाएगा।
3.किसी की इंस्टाग्राम एकाउंट बंद कैसे करें?
यह आपके लिए बिल्कुल सौ-प्रतिसत Genuine तरीका होगा। जिसमें आप किसी के Instagram Id को आसानी से बंद या डिलीट कर सकते है। उंसके लिए आपको उस वेक्ति का फ़ोन कुछ समय के लिए अपने पास लेना होगा जिसका भी आप Id डिलीट या बंद
करना चाहते है। और साथ ही आपको उसके Instagram Id का पासवर्ड भी मालूम करना होगा। तब ही आप इस मेथोर्ड के जरिये उसके इंस्टाग्राम id को एक क्लिक में डिलीट कर सकते है। यह मेथोर्ड थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर आप कर सकते है, तो नीचे दिए स्टेप को Follow करें।
STEP1.सबसे पहले आप उस वेक्ति का फ़ोन लेकर इंस्टाग्राम प्रोफाईल सेटिंग को ओपन करे और Settings & Privacy पर क्लिक करें।

STEP2.इसके बाद आप Account Center में जाएं।

STEP3.अब आप Personal Details पर क्लिक करें।

STEP4.इसके बाद आप Account Ownership And Control पर क्लिक करें।

STEP5.अब आप Deactivation Or Deletion पर क्लिक करें।

STEP6.इसके बाद आप जिस Id को परमानेंट डिलीट करना चाहते है। उस पर क्लिक करें।

STEP7.अब आप Delete Account के ऑप्शन को टिक करें और Continue पर क्लिक करें।

STEP8.इसके बाद आप Something else को सेलेक्ट करे और Continue पर क्लिक करें।

STEP9.अब आपको इस Instagram Id का पासवर्ड डालकर Continue करना है।

STEP10.इसके बाद आपको Delete Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

आप जैसे ही Delete Account पर क्लिक करेंगे इंस्टाग्राम Id एक महीने के अंदर ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएगा। id डिलीट होने का समय ऊपर में आपको देखने मिल जाएगा। अगर आप इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट करने के बारे में विस्तार से जानना चाहते है, तो Instagram Account Delete कैसे करें? इस पर वलिक करके जानकारी प्राप्त करें।
इन्हें भी पढ़ें:–
- Instagram Account LogOut कैसे करें?
- Mobile Number से Instagram Id कैसे पता करें?
- Instagram पर दूसरी ID या Account कैसे बनायें
- Instagram से Video Download करने वाला App
(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाली सवालो के जवाब–
Q1.इंस्टाग्राम id को रिपोर्ट करने में कितना समय लगता है?
एक इंस्टाग्राम Id को Report करने में और किये गए Report की जांच करने में इंस्टाग्राम टीम के द्वारा करने में एक महीने का वक्त लगता है।
Q2.फेक इंस्टाग्राम Id बंद कैसे करें?
अगर कोई भी वेक्ति आपका फेक इंस्टाग्राम Id इस्तेमाल कर रहा है, तो आप उसके इंस्टाग्राम Id को Report करके बंद करवा सकते है। इंस्टाग्राम एकाउंट रिपोर्ट करने का तरीका ऊपर बताया गया है।
Final Word
आज के पोस्ट में हमने इंस्टाग्राम एकाउंट को रिपोर्ट करने का तरीका जाना है और साथ ही हम वैसे लोग जो हमारे इंस्टाग्राम पर गलत मेसेज करता है या हमारा फेक इंस्टाग्राम Account का इस्तेमाल करता है उनसे बचने का तरीका भी जाना है। हमे उम्मीद है कि आपको Kisi Ki Instagram Id Band Kaise Kare इसकी जानकारी पसंद आई होगी।
Leave a Reply