
Delete Number Kaise Nikale, Delete Kiya Hua Number Kaise Nikale, Delete Number Kaise Pata Kare, डिलीट किया हुआ नंबर कैसे निकाले? डिलीट नंबर स कैसे लाये?
क्या आपके स्मार्टफ़ोन से सभी Contact Number डिलीट हो गई है और आप चाहते है किसी भी हाल में अपने सभी Contact Numbe को दोबारा Recover करना तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है क्योंकि अभी हम Delete Number Kaise Nikale, या Delete Kiya Hua Number Kaise Nikale इसके बारे में बात करेंगे। जिससे की आपको अपने मोबाइल के सभी डिलीट Contact Number को Recover करने में आसानी होगी।
आज हमे जबभी यह एहसास होता कि मेरा स्मार्टफोन बार-बार हैंग कर रहा है, तो हम उस फ़ोन को Reset कर देते है जिसकी वजह से हमारे फ़ोन की सभी Contacts Number डिलीट हो जाती है या फिर अनजाने में किसी पर्सन का Number डिलीट हो जाता है, तो इस स्तिथि में हम और आप काफी परेशान हो जाते है।
क्योंकि सभी तरह के लोगो का Contact Number आज के दौर में हमारे पास होना बहोत जरूरी है और इसका महत्व हम और आप अच्छे से जानते भी है। इसी कारण आज के इस पोस्ट में Delete Contact Number कैसे वापस लाये इसके बारे में हम जानने वाले है।
विषय सूची→
Delete Kiya Hua Number Kaise Wapas Laye?
अगर आपने भी किसी कारण अपने Contact Number को Delete कर लिया है या फिर आप बगैर अपने फ़ोन का बैकअप लिए उसे फॉरवर्ड कर दिया है, तो आपको Mobile से Delete Number कैसे पता करें इसके बारे में जानना बहोत जरूरी है। तो
आजके इस पोस्ट में हम Delete Number को वापस लाने का कई सारे तरीके बताने वाले है जी आपके लिए बिल्कुल ही कारगर होगी।
इन्हें भी पढ़े:– Vi का Number कैसे निकाले?
1. Delete Mobile Number Kaise Nikale? (डिलीट नंबर कैसे निकाले?)
अभी हम आपको Contact Setting की मदद से Delete Number वापस कैसे लाते है उसके बारे में बताने वाला हूँ। जिसके माध्यम से आप 30 दिनों के अन्दर Delete हुए सभी Mobile Number को आसानी से Recover कर पाएंगे।
Step.1 इसके लिए सबसे पहले आपको Contact एप्लीकेशन को ओपन करना है।
Step.2 इसके बाद यहाँ आपको ऊपर दिए थ्री लाइन पे क्लिक करना है।

Step.3 अब आप यहाँ से Setting वाले ऑप्शन पे क्लिक करें।

Step.4 इसके बाद नीचे में Undo Changes पे क्लिक करें और Email id को सेलेक्ट करे।

Step.5 अब आप यहाँ पर Custom को सेलेक्ट करें और 30 Days डालकर कर नीचे Confirm पे क्लिक करे जिसके बाद आपके 30 दिन के अंदर का Delete नंबर वापस हो जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:– Block Number पर कॉल कैसे करें?
2. Gmail Se Delete Number Kaise Nikale?
आप जबभी किसी नए Contact Number को Save करते होंगे तो वह नंबर आपके Gmail Account में भी Save हो जाता होगा क्योंकि इस तरह के फीचर लगभग सभी स्मार्टफोन में पाए जाते है। अभी अगर आपके फ़ोन में वह Gmail Id Login है जिसे आप पहले से इस्तेमाल करते आ रहे है और आप अपने फ़ोन में
Automatically Sync का ऑप्शन चालू करके रखे है, तो आप अपने Gmail Id की मदद से सभी Contact Number को दोबारा प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार से यह एक बेहद आसान तरीका है किसी भी Delete Number को वापस लाने के लिए।
Step.1 Delete Number वापस लाने के लिए आप इस Google Contact पर क्लिक करें।
Step.2 इसके बाद आप अगर अपने फ़ोन में कई सारे Gmail Id चलाते है, तो उसे यहाँ दिए फ्रोफिले पे क्लिक कर चेंज कर सकते है।

Step.3 इसके बाद यहाँ पर आपको सभी Contact Number देखने को मिल जाएगा जिसे आप नीचे देख सकते है।

Step.4 अब आप ऊपर दिए सर्च बॉक्स में उसका Name या Number लिख कर सर्च करें जिस नंबर को आप Recover करना चाहते है।

Step.5 इसके बाद आप See Result in trash के ऑप्शन पे क्लिक करें जिसके बाद इस नाम से जितने भी नंबर Delete हुए है वह आपके सामने आ जाएंगे।

Step.6 अब आप जिस Number को Recover करना चाहते है उसे उसे यहाँ से सेलेक्ट करें और ऊपर दिए Recover पे क्लिक करें।

इन्हें भी पढ़ें:– Mobile को TV से Connect करने वाला Apps
3. Truecaller Se Delete Number Kaise Nikale?
क्या आप भी Truecaller App का इस्तेमाल करते है क्योंकि आज बहोत सारे लोग ऐसे है जो Truecaller App का ही इस्तेमाल करते है। अगर आप Truecaller App का इस्तेमाल करते है तो इस ट्रिक की मदद से अपने Delete Contact Number को आसानी से Recover कर सकते है।
क्योंकि आप जब इस Truecaller App को ओपन करते है तो यह आपके सभी Contact Number को अपने अंदर Save कर लेता है। इस प्रकार अगर आपका नंबर Contact List से Delete
हो चुका है, तो आप उसे Truecaller के माध्यम से दोबारा प्राप्त कर सकते है। अब चलिए जानते है Truecaller से Delete Number कैसे निकाले।
- Delete नंबर मालूम करने के लिए Truecaller App को ओपन कर लेना है।
- फिर आप यहाँ पर नीचे दिए Contact वाले ऑप्शन को Select करें।
- इसके बाद आप ऊपर में Saved वाले ऑप्शन पे क्लिक करें जिसके बाद सभी Contact Number यहाँ आ जायेगा।
इन्हें भी पढ़ें:– SBI ATM का Pin कैसे बनाये?
4. Delete Mobile Number Recover Kaise Kare?
अभी मैं आपको एक एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल के सभी Contact List को देख सकते है और साथ ही उसका Backup PDF के रूप में Download कर अपने फ़ोन में Save कर सकते है। तो चलिए जानते Delete Number Nikalne Wala Apps Download के बारे में।
Step.1 पहले आप इस इस E2PDF App को Download करे।
Step.2 इसके बाद आप खाली स्थान को टिक करे और Proceed पे क्लिक करें।

Step.3 अब आप सबसे नीचे Clik To Continue पे क्लिक करें।

Step.4 अब आप Contact पे क्लिक करें।

Step.5 यहाँ आप सभी बॉक्स टिक करे और नीचे में File Name डालकर Export To PDF पे क्लिक करें।

Step.6 इसके बाद सभी परमिशन को Allow कर देना है। जिसके बाद आपके मोबाइल में सभी Contact नंबर PDF के रूप में Download हो जाएगा।

इन्हें भी पढ़े:- Live लोकेशन कैसे पता करें?
5. Recovery Software Se Delete Number Kaise Nikale?
अभी हम आपको कुछ Recovery Software के बारे में बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप अपने Delete Contact को आसानी से Recover कर सकते है। अभी जितने भी Software के बारे में बात करेंगे उससे आप अपने Delete Photo, Video, Contact Number, Audio, Massage etc. को आसानी से
Recover कर सकते है। इन Software को यूज़ करने का तरीका बिल्कुल आसान है। जैसे:– इन Software को पहले अपने कंप्यूटर में Install करे। और फिर अपने मोबाइल को डेटा केबल के
माध्यम से कनेक्ट करें। इसके बाद उस Software को ओपन करें और यहाँ दिए फीचर की मदद से अपने Delete Number को आसानी से Recover करें।
Data Recovery Software | |
1. | PhoneRescue Android Data Recovery |
2. | JiohoSoft Android Phone Recovery |
3. | EaseUS MobiSaver For Android |
4. | Wondershare DR. Fone Android |
इन्हें भी पढ़े;- Block Number को Unblock कैसे करें?
6. Contact Backup Kaise Banaye?
अगर आपके फ़ोन से बार-बार Contacts Number डिलीट हो जाता है या आप अपने फ़ोन को Rest करना चाहते है तो Contact Backup लेना आप के लिए बहोत जरूरी हो जाता है। क्योंकि आप अगर बगैर Backup लिए अपने फ़ोन को Reset
करते हैं, तो आपको Contact Number वापस लाने में बहोत परेशानी हो सकती है। इसीलिए मेरा भी रॉय यही है कि आप Backup को समय- समय पर लेते रहे। तो चलिए जानते है Contact का Backup कैसे लिया जाता है।
- पहले आप अपने फ़ोन में Contact Aap को ओपन करें।
- इसके बाद आप यहाँ थ्री लाइन पे क्लिक कर Setting को ओपन करें।
- अब आप नीचे आये और Export पे क्लिक कर किसी एक Gmail को सेलेक्ट करें।
- Gmail सेलेक्ट करने के बाद आप किसी एक फ़ाइल को सेलेक्ट करें और Backup को Save कर दें।
- इसके बाद आपका Backup आपके File और Gmail दोनो में Save हो जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:– Whatsapp Status Download कैसे करें?
Final Word
हमे आपसे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा बताया गया Delete Number Kaise Nikale, या Delete Kiya Hua Number Kaise Nikale इसके बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप अपने Delete नंबर Recover कर लिए है, तो इस पोस्ट आगे जरूर शेयर करें और अगली बार आप अपने फ़ोन का Backup जरूर ले कर रखे।
प्रातिक्रिया दे