
क्या आपको ख़ुद का Airtel नंबर याद नही है या किसी कारण आप अपने एयरटेल नंबर को भूल चुके हैं या फिर आप Airtel Sim को नया ख़रीदें है जिसके कारण आपको उसका नंबर याद नही है। तो आप बिलकुल सही जगह पे आएं है क्योंकि आज मैं Airtel Ka Number Kaise Nikale या फिर Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale इसके बारे में बिल्कुल विस्तार से समझने वाले है।
अभी के दौर में एक व्यक्ति 4 से 5 सिम का इस्तेमाल करते है। ऐसे में उन्हें इन सभी सिम के 10 अंको को याद रखना बहोत मुश्किल होता है जिसके कारण वह कभी किसी सिम का नंबर भूल जाता है या फिर कुछ लोग नया Sim Purchase करते है इस वजह से भी उन्हें अपने सिम का नंबर याद नही रहता है।
ऐसे में अगर आप भी अपने Airtel Sim का नंबर भूल चुके है तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहे क्योंकि मैं आपको सबसे सरल भाषा मे Airtel Number Kaise Nikale इसके बारे में बताने वाला हूँ।
विषय सूची→
Airtel Ka Number Kaise Nikale (एयरटेल का नंबर कैसे निकाले)
दोस्तो अगर आप अपने Airtel नंबर को किसी कारण भूल गए है तो इसे तुरंत पता करना आपके लिए बहोत जरूरी है क्योंकि बगैर एयरटेल नंबर के आप अपने सिम का Recharg भी नही कर सकते है और साथ ही आप किसी भी फॉर्म को भरते समय इस मोबाइल नंबर को अपने Documents के साथ अटैच भी नही कर सकते
है। AIRTEL SIM का नंबर निकालने के लिए हमारे पास बहोत सारे तरीके है जिसे एक टॉपिक में पूरा करना हमारे लिए नामुमकिन है इसीलिए हम आपको अलग-अलग टॉपिक के जरिए Airtel का नंबर मालूम करने के बारे में बताने वाला हूँ।
इन्हें भी पढ़ें:– Vi का नंबर कैसे निकाले?, Vi की कॉल Details कैसे निकाले?
1.USSD CODE के द्वारा Airtel का Number कैसे निकाले ?
आइये जानते है अपने Airtel Number को पता करने का सबसे आसान तरीका जो USSD Code के माध्यम से है। यह एक ऐसा तरीका है जो आपके किसी भी फ़ोन में बगैर रिचार्ज के वर्क करता है। ऐसे में अगर आपके मोबाइल का रिचार्ज Expire है फिर भी आप इस USSD Code के जरिये अपना मोबाइल नंबर मालूम कर सकते है। साथ ही यह तरीका स्मार्टफोन और केईपैड फ़ोन दोनो में
काम करता हैं। मैं आपको बता दूं कि किसी भी सिम का USSD Code Number (*) से शुरू होता है और (#) पर जाकर खत्म होता है। अभी मैं आपको Airtel का अन्य महत्वपूर्ण USSD Code भी उपलब्ध करूँगा ताकि आपको ज़्यादा सुविधा मिल सके। तो चली अब हम जानते है USSD कोड से मोबाइल नंबर पता करने का तरीका।
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन का Call Dialer ओपन करें।
- वहाँ पर आप इस USSD Code- *282# को टाइप करें फिर कॉल बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको 5 सेकेंड वेट् करना है।
- अब आपके Display पर आपका मोबाइल नंबर शो हो जाएगा जैसा कि आप नीचे देख सकते है।
Airtel के अन्य महत्वपूर्ण USSD Code–
Check Your Mobile Number | *282# |
Airtel Balance Check | *123# |
Airtel Customer Care Number | 121 |
Airtel Complaint Number | 198 |
My Airtel Offer | *121# |
Check For Airtel 4G Balance | *121*8# |
Check For Airtel 3G Data Balance | *123*11# |
Airtel Hello tune Code | *678# |
Airtel Last 5 Call Details | *121*7# |
Airtel Data Balance Check | *121*2# |
इन्हें भी पढ़ें:– Best Recharge करने आप Apps डाउनलोड करें?, Aadhaar Card में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?
2. Whatsapp से Airtel का Number कैसे जानें?
Whatsapp:– आज के दौर में आप किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन Purchase करते है, तो उसमें पहले से ही Whatsapp की सुविधाएं दी जाती है क्योंकि Whatsapp के जरिये सबसे ज्यादा लोगो द्वारा Massage या फिर किसी भी Photo, Document को शेयर किया जाता है। ऐसे में अगर आप Airtel
का नया सिम खरीदे है, तो जरू Whatsapp पर इस नंबर से Account बनाये होंगे। अगर आप इस नंबर से Whatsapp पर Account बना रख्खे है तो आप बहोत ही आसानी से Whatsapp की मदद से अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है।
- Whatsapp से मोबाइल नंबर पता करने के लिए आप Whatsapp App को ओपन करें
- इसके बाद ऊपर दिए थ्री डॉट पर क्लिक करें।
- यहाँ से आप Setting में जाये।
- Setting में आने के बाद आप अपने Profile पर क्लिक करें।
- यहाँ पर आपका मोबाइल नंबर दिख जाएगा जिसे आप Note कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:– Whatsapp ID कैसे बनाये? Whatsapp Group कैसे बनाये?
3.दूसरे Number पर Call करके Airtel का Number कैसे निकाले?
इस तरीके से मोबाइल नंबर पता करने के लिए आपको दो फ़ोन की जरूरत पड़ेगी चाहे वह स्मार्टफोन हो या कीपैड फ़ोन हो, बस इतना हो कि उससे Call आ और जा सके। अगर आपका Airtel Number मोबाइल (A) में लगा है, तो इस नंबर को पता करने के लिए आपको मोबाइल (A) से मोबाइल (B) पर कॉल करनी होगी।
Airtel नंबर मालूम करने के लिए आपके मोबाइल (A) में कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए;- जैसे Call करने के लिए Call Balance का उपलब्ध होना और उस नंबर का भी होना जिस नंबर से आप मोबाइल (B) पे Call करना चाहते है।
4.स्मार्टफोन के Setting में जाकर अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें?
अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो आपको अपना Airtel Number पता करने के लिए कही जाने की जरूरत नही है बल्कि आप अपने स्मार्टफोन के Setting में जाकर अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है। इसके लिए भी कुछ शर्तें जरूरी है:- जैसे आप जिस एयरटेल का नंबर जानना चाहते है वह
आपके इस फ़ोन में लगा होना चाहिए अगर ऐसा नही तो आप उस सिम को स्मार्टफोन में लगातार उसका नम्बर पता कर सकते है, तो चलिए आगे विस्तार से समझते है।
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के सेटिंग्स में चले जाना है।
- इसके बाद नीचे About Phone का ऑप्शन मील उसपे आप क्लिक करें।
- यहाँ पर आपको एक कॉलम दिखेगा Sim Card Status का उसपे आप क्लिक करें।
- यहाँ नीचे में आपका फ़ोन नंबर दिख जायेग।
5.Customer Care पर कॉल करके Airtel का नंबर कैसे जाने?
अभी मैं आपको Customer Care पे कॉल करके अपना Airtel Number कैसे पता करें इसके बारे में जानकारी देने वाला हूँ। Customer Care से कॉल करके आपको डायरेक्ट अपना Airtel Number पता करने में बहोत ही सुविधा होगी क्योंकि यह एक Toll Free नंबर है जिसपे आप बगैर किसी रिचार्ज के कॉल कर
सकते है और अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है। मैं आपको बता दूं कि आप उसी नंबर से Customer Care को कॉल कर जिसका नंबर आप मालूम करना चाहते है। तो चलिए जानते है Airtel Ka No Kaise Nikale
- पहले आप 198 या 121 पे कॉल करें जो Airtel Customer Care Number है।
- इसके बाद यहाँ आप अपनी भाषा को सेलेक्ट करें।
- भाषा सेलेक्ट करने के बाद आप किसी एक समस्या को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको सबसे लास्ट में Customer Care से बात करने का ऑप्शन देगा जिसे आप सेलेक्ट करें।
- Customer Care पे कॉल लगने के बाद आप उससे अपना इस फ़ोन का नंबर पूछे और नॉट करले।
इन्हें भी पढ़ें;– Fake Call कैसे करें?, Block Number पर कॉल। कैसे करें?
6. SMS के द्वारा Airtel का नंबर कैसे पता करें?
अभी मैं आपको SMS के द्वारा Airtel का नंबर निकालने के बारे में बताने वाला हूँ जो आपके लिए बिल्कुल ही कारगर साबित होगा। अगर आप अपना नया सिम कार्ड लिए होंगे तो आपको वह सिम रिचार्ज के साथ मे दिया गया होगा और रिचार्ज हो जाने के बाद आपके मोबाइल में Recharge Successful का एक Massage आया होगा।
यह Massage आपको तब-भी आया होगा जब कभी आप अपने मोबाइल में रिचार्ज कराय होंगे। इस प्रकार से आप अपने Massege File को ओपन करके अपने रिचार्ज वाला Massage को अपने डिसप्ले पर चालू करें। यहाँ पर आपको एयरटेल रिचार्ज सफलतापूर्वक पूरा हो गया इस प्रकार का Massege देखने को मिल जाएगा जिसके ऊपर में आपके एयरटेल नंबर शो हो जाएगा।
7.Airtel Thanks App से airtel का नंबर कैसे निकाले?
अभी हम आपको Airtel Thanks एप्लीकेशन की मदद से अपने एयरटेल नंबर को पता करने का तरीका बताने वाला हुँ। क्योंकि आज लगभग सभी एयरटेल उपभोगता अपने Daily Data Balance या फिर रिचार्ज वेलिडिटी को देखने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता है। ऐसे में अगर आप भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल पहले से कर रहे है, तो आप अपनी एयरटेल नंबर को बड़ी आसानी से निकाल सकते है।
- Airtel Number पता करने के लिए आप Airtel Thanks App को ओपन करें।
- App के अंदर आने के बाद आप अपनी Profile को ओपन करें।
- यहाँ पर आपका नाम और आपका मोबाइल नंबर देखने को मिल जाएगा।
8. Net Banking के द्वारा Airtel का नंबर कैसे निकाले?
अगर आप भी किसी बैंक के खाता धारक है तो ऐसे में आपका मोबाइल नंबर आपके बैक Account से जरूर जुड़ा होगा। तो अभी हम आपको बैंक एकाउंट के माध्यम से मोबाइल नंबर पता करने का सबसे आसान प्रोसेस बताने वाला हूँ जिससे कि आप बगैर किस बैंक ब्रांच में जाए अपनी मोबाइल नंबर को पता कर सकते है। आज अभी Bank अपने उपभोक्ता को Net Banking की सबसे आसान सुविधा उपलब्ध करा रखी है ऐसे में आप अपने बैंक के Official Website पर जाकर अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है।
- जैसा कि मेरा SBI में Account है, तो मैं Onlinesbi.com पे चला जाता हूँ।
- यहाँ आने के बाद Personal Banking पे क्लिक करके SBI में लॉगिन होता हूँ।
- इसके बाद मैं Profile Password के माध्यम से अपना SBI Profile ओपन करता हूँ।
- इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे में मोबाईल नंबर देखने को मिल जाएगा।
9.PhonePe से एयरटेल का नंबर कैसे पता करें?
आज जब से टेक्नोलॉजी डिज़िटल मुद्रा का चलन आम किया है तब से PhonePe बहोत सारे लोगो का पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिससे वह ऑनलाइन पैसे को एक से दूसरे जगह पे ट्रांसफर कर सकते है। मैं आपको बता दूं कि इस App को अब तक के 100 मिलियन से भी ज्यादा Download किया जा चुका है। अगर आप भी इन्ही 100 मिलियन में से एक है, तो आप PhonePe के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है।
- PhonePe से मोबाइल नंबर जानने के लिए आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें।
- अब आपको अपना PhonePe Profile ओपन करना है।
- इसके बाद ऊपर में ही आपका मोबाइल नंबर दिख जाएगा जिसे आप नोट कर ले।
इन्हें भी पढ़ें:– Aadhaar कार्ड का नंबर कैसे पता करें?
Final Word
अभी हम आपको Airtel मोबाइल नंबर पता करने से संबंधित बहोत सारे तरीको के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है और हमे आप से उम्मीद है कि आपको Airtel Ka Number Kaise Nikale इसकी जानकारी पसंद आई होगी। जिसकी मदद से आप आसानी से अपने एयरटेल नंबर को पता लिए होंगे। अगर आप ऐसे ही जानकारी को प्राप्त करना चाहते है, तो हमकरे वेबसाइट के साथ बने रहे।
Leave a Reply