PAN CARD कैसे चेक करें ? [बेहतर सुझाव]

आज मैं आपको Pan Card Kaise Check Karen इसके बारे में बताने वाला हूँ। क्योंकि आज बहोत सारे लोगो के साथ ये समस्या होती है, की वह अपने PAN कार्ड के Status को चेक नही कर पाते है, या फिर वह उससे रिलेटेड किसी भी तरह का Update नहीं जान पाते है। ऐसे में अगर आप इन सभी चीजों की जानकारी लेना चाहते है, तो हमारे साथ बने रहे।

आज बहोत सारे लोग अपने PAN कार्ड में हुए किसी भी तरह के मिस्टेक को सुधार करवाते है या फिर वह अपना एक नया Pan कार्ड बनवाते है। ऐसे में उनके Pan कार्ड में हुए सुधार या फिर किसी तरह के Updates को चेक करने में दिक्कतें आती है। लेकिन मैं आज आपको इस पोस्ट के माध्यम PAN Card का स्टेटस चेक करना तरीका बिल्कुल ही डिटेल्स में देने वाला हूँ। 

PAN CARD क्या है ? (What Is Pan Card)

PAN Card एक शार्ट नाम है जिसका पूरा नाम Permanent Account Number Card है। इस कार्ड के नाम से स्पष्ट होता है कि आप इसे अपनी पूरी जीवन मे सिर्फ एक बार ही बनवा सकते है। जैसा कि आपको मालूम होगा कि भारत के नागरिक होने का आज सभी लोगो के पास बहोत सारे पहचान होते है जिसमे से एक पहचान पैन कार्ड है। PAN CARD जो एक आधार कार्ड की तरह

दिखने वाला भारत के नागरिक होनी की हमे पहचान दिलाता है। इस PAN Card में एक 10 अंको की महत्वपूर्ण संख्या होती जो आपके सभी डिटेल्स को दर्शाती है। इस Pan Card पर आपका नाम, आपका हस्ताक्षर, आपका जन्म तिथि इसके अलावा भी आपके कुछ Identity इस कार्ड पे दर्शाए जातें है। 

इन्हें भी पढ़ें–
>Aadhar Card बनाने वाला Apps 
>Khata चेक करने वाला Apps
>Aadhar Card चेक करने वाला Apps

PAN CARD Kaise Check Karen (पैन कार्ड कैसे चेक करें)

अभी मैं आपको Pan कार्ड चेक कैसे करते है इसके बारे में बताने वाला हूँ। यहाँ पर आपको Pan कार्ड चेक करने के लिए Acknowledgement Number की जरूत होगी जिसे आप अपने सामने रखे। Pan Status को चेक करने के लिए आपको किसी भी बरॉसेर में जाकर Check Pan Status लिखकर सर्च

करना है या फिर आप इस लिंक Go To Website पे क्लिक करके जाएं। यहाँ पर आपको स्टेटस चेक करने के बाद बताया जायगा की आपका Pan कार्ड बना है या नही बना है। अगर आपको Pan Card Check Karna Hai तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. Pan कार्ड चेक करने के लिए आपको NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है। जिसका इंटरफेस आपको कुछ इस तरह से देखने को मिलेगा।fuyC3Bp1ucj76uqlv9E63vKAzNpynsK3iogw dYdQeZR22 JhAAcfTotVYp80QFbddiRMZiPkzRjLUHfSyk1Ju4T2GklmFKEbfYNlvRbtFmKq14v4XIKtRFLGOTFW4z7K4zVRmNH
  2. यहाँ पर आने के बाद आपको पहले Application Type सेलेक्ट करना है फिर Acknowledgement Number डालना है और कैप्चर डालकर Submit कर देना है। tkGnph4BWL9Iic lYCBRfDFDt2FA1QnvfGoA7mj3pSroftLesJJkhgCImZJOcm80AN cC3XXQ4ERLA VAUQg2AYVlDT0OyPWsmjKhLbqHmnGjVmk5Fg ywc76Xz01CedLtJLmwnf
  3. इसके बाद आपका Pan Status से जुड़ी सभी Details आपके सामने आ जायेगा। 

PAN CARD Check Karne Wala Apps (पैन कार्ड चेक करने वाला अप्प)

अभी मैं आपको पैन कार्ड चेक करने वाला अप्प के बारे में बताने वाला हूँ। मैं बात कर रहा हूँ MyPAN App के बारे में जहाँ से आप अपने पैन कार्ड को चेक कर सकते है। यहाँ से आप नया Pan कार्ड के लिए Apply कर सकते है। यहाँ से आप अपना ePAN Card को Download कर सकते है। अगर आप अपने नए Pan कार्ड के लिए Apply किया है और जानना चाहते है कि मेरा Pan कार्ड

अभी कहा तक आया या फिर कब तक आएगा तो यहाँ से आप Track Your Pan Card की मदद से अपने पैन कार्ड की सभी जानकारी ले सकते है। Pan Track करने के लिए आपके पास Acknowledgement Number या फिर Pan नंबर का होना जरूरी है। तो अभी हम बात करने वाले है Pan Card को Track कैसे करें इसके बारे में।

  1. पहले आप MyPAN App को यहाँ पर क्लिक करके Download करें फिर इसे ओपन करें और सभी परमिशन को अललौ करें।
  2. इसके बाद आपको PAN Query वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।gkvNww0bDc7REEj2Nc K EoapIlPlXPOKeWw3S9 BccQFKrUOolTkFUkxvqLgKLV2zpevePJ0SVrG6ZvNwiESfj1oTqE9eDdGPeB1nOxSPW3lLwNU Y2hV IKrI6cQ U2pCdFAD
  3. अब आपको एक ऑप्शन मिलेगा Track Your Pan Card का उसपे क्लिक करें।9atVBL5oXFKTCnwDG0sudc2H63WcUjaPKIFX8belXA2ZC8wt4
  4. यहाँ पर आपको Application Number या फिर Pan Number को डालकर Submit पर क्लिक करना है।RGOKaM3PLC83R6rvMQLAsq78OEHp2kvILd1WNY793bEKp6Ye6q01maNGNL3zS8wZK4mPLeT4OHPk7l48Xp3 Sdhwu QzFQVgyFXH38BtDvZyh9ZVQznVlXrdTcVVWMzyoOp6Cl72
  5. इसके बाद आपके PAN Card का Status शो हो जाएगा जैसा कि आप नीचे देख सकते है। FwT17kkhEMjPW5d78 JNtlXfSxPG8KOXOL3js2vGO4D givRKqpTNKu3za6Fl30plViHDjEjAO X 6LGqC7JnrWA1dEI6inus
इन्हें भी पढ़ें–
Khata चेक करने वाला Apps
PF चेक करने वाला Apps

PAN CARD के क्या फायदे है ?

अभी मैं बात करने वाला हूँ Pan Card के फायदे के बारे में क्योंकि आज बहोत सारे लोगो को पैन कार्ड के फायदे के बारे में कुछ पता ही नही होता है। जिससे कि वह इस कार्ड का सही इस्तेमाल नही कर पाते है। इस कारण वह इस कार्ड को ज्यादा अहमियत नही दे पाते है या फिर इस कार्ड को बनवाना नही चाहते है। 

  1. अगर आपके पास PAN कार्ड है तो आप International Currency में अपना ट्रांजेक्शन कर सकते है। 
  2. अगर आपके पास Pan कार्ड है, तो आप Indian Bank के  किसी भी ब्रांचग से 50,000 से ज्याद पैसे Withdrawal कर सकते है। 
  3. आपके पास Pan कार्ड है, तो आपको Loan लेने में ज्यादा सुविधा मिल सकती है। 
  4. यदि आप अपना Life insurance प्रीमियम जमा करना चाहते है, जो 50,000 से ज्यादा है, तो इसके लिए आपको PAN कार्ड की जरूरत होगी। 
  5. अगर आप अपने Life को बेहतर तरीके से गुजरना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास PAN Card का होना जरूरी है। 

Final Word 

अभी मैं आपको Pan Card Kaise Check Karen इसके बारे में कुछ तरीके बाएं है। जिसमे आपको सभी तरीके बिल्कुल ही Genuine है और आप इन तरीके से अपना Pan कार्ड को आसानी से चेक कर सकते है। अगर आपको Pan कार्ड से जुड़ी कोई और भी सुविधायें चाहिए तो आप हमें कमेंट करें।