Aadhar Card Kaise Nikale [ Download करें ]

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Aadhar Card Kaise Nikale घर बैठे, इसके में मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप केवल अपने Mobile Phone से बिना एक रुपया खर्च किए हुए Aadhar Card Download कर सकते है। 

अगर दोस्तों आप अपना Aadhar Card Online Apply कर दिए है। तो आप इस लेख में बताई गई जानकारी की मदद से अपना Aadhar Card बड़े ही आसानी के साथ निकाल सकते है। या उसका Status Check कर सकते है। कि अभी वो बना है। या नही बना है। अगर बन गया है। तो उसे किस तरह से Download करना है। अगर अभी तक नही बना है। तो फिर आगे क्या करना है। 

Aadhar Card एक ऐसी Card है। जो आपको भारत सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है। यह Card आपको एक एक पहचान पत्र की रूप में  दी जाती है। जो आपकी नागरिकता को दर्शाता है। कि आप भारत के निवासी है। आज इस Card का Use लगभग सभी सरकारी कामों में होती है। चाहें Bank हो, Pan Card बनवाना हो या कहीं पर किसी तरह की कोई Form भरना हो इन जगहों पर आपसे अक्सर आपकी Aadhar Card मांगी जाती है।  

Aadhar Card Kaise Nikale 

तो आईए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। कि Naam Se Aadhar Card Kaise Nikale और इससे सम्बंधित कुछ और ख़ास जानकारी के बारे में जो आपकी काम आसकें। आपको इस लेख के अंदर और भी कई सारी Blogs का Link देखने को मिल जाएगा। जो आपके लिए काफी knowledgeable साबित होगी। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। 

1Aadhar Card से Pan Card कैसे निकाले 
2Aadhar Card में Mobile Number कैसे चेक करें

Aadhar Card Download करने का क्या है तरीका। 

आपको Aadhar Card Download से Related कई तरह की जानकारी देखने को मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप Aadhar Card निकाल सकते है। लेकिन आज मैं आपको इस लेख में सबसे Simple तरीकों के बारे में जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी के साथ Aadhard Card Download कर सकते है। और उसे Print कर सकते है। वो भी बिना एक रुपये खर्च किए हुए 

तो आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीक़े को Follow कर के बड़े ही आसानी के साथ अपना Aadhar Card निकाल सकते है। ऊपर में बताएं गए सभी तरीकों के बारे में नीचे की ओर सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। जिसे आप Step By Step Follow कर के अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है। 

1 आधार कार्ड को Online Download कैसे करें 

आधार Card को Online Download करने के लिए आपके पास Internet का होना बहोत ही आवश्यक है। आप बिना Internet के आधार Card को Online Download नही कर सकते है। ऊपर में बताए गए सभी तरीकों से आधार कार्ड को Download करने के लिए आपके पास Internet होना चाहिए तभी आप अपने Aadhar Card को Online Download कर सकते है। 

क्योंकि ऊपर में बताएं गए सभी तरीका Online से जुड़ी हुई है। आप किसी भी तरीके से बिना Internet के आधार कार्ड को Download नही कर सकते है। अगर आप इसी आधार कार्ड को किसी CSC सेंटर से Download कर वाते है। तो आपको 100-50 रुपया देना पड़ता है। लेकिन आप इन तरीकों के माध्यम से बिना एक रुपया ख़र्च किए हुए अपने Aadhar Card को निकाल सकते है। 

2 Mobile Number से आधार कार्ड कैसे निकाले 

Mobile Number से Aadhar Card Download करने के लिए आपके पास उस Mobile Number का होना आवश्यक है। जिसे आपने आधार कार्ड बनवाते समय दिया था। क्योंकि उसी Mobile Number पर OTP जाएगा जिसके माध्यम से आप अपना Aadhar Card निकाल सकते है। अगर आपके पास Registered Mobile Number नही है। तो आप अपना आधार Card Online Download नही कर सकते है। 

Mobile नंबर से आधार Card निकालने के लिए नीचे दिए गए Step को सावधानी पूर्वक Follow करें। और अपना आधार Card Download करें। 

Aadhar Card Mobile Number से निकालने के लिए क्या चाहिए। 

Step1 आप सबसे पहले नीचे दिए गए बटन पर Click करे आप क्लिक करने के बाद आप डायरेक्ट UIDAI. gov.in के Homepage पर पहुँच जाएंगे जहां से आप Aadhar Card Download करेंगे।

Step2 आपको Website के Homepage पर निचे की ओर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID का Option दिख रहा होगा तो उस पर Click कर दे। 

Aadhar-card-kaise-nikale

Step3 Click करने के Just बाद आप दूसरे पेज पर पहुँच जाएंगे जहां आपको अपना नाम , Mobile Number और नीचे दिए गए Captcha को Fill कर देना है। 

Aadhar-card-kaise-download-kare

Step4 Captcha Fill करने के बाद आपके Mobile नंबर पर एक 6 अंक का OTP जाएगा। जिसे डालकर Submit वाले Option पर क्लिक कर दे। 

Step5 अब आपका Aadhar Number आपके Mobile Number पर Send कर दिया जाएगा। तो आप इस तरह से Mobile Number से अपना Aadhar Number प्राप्त कर सकते है। 

Aadhar Number से Aadhar Card कैसे निकाले 

अगर आपका आधार Card गुम हो गया है। या सिर्फ आपके पास Aadhar Number ही है। और आप उससे अपना Aadhar कार्ड प्राप्त करना चाहते है। तो आप उसे UIDAI के Website से जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते है। UIDAI के Website से आधार नंबर से आधार कार्ड Download करना बहोत ही आसान है। आप बहोत ही Simple से Process को Follow कर के अपना आधार कार्ड Download कर सकते है। 

आधार Number से अपना Aadhar Card निकालने के लिए आप नीचे बताएं गए सभी Step को सावधानी पूर्वक Follow करें। और Aadhar Number से Aadhar Card Download कर सकते है। 

खोया हुआ आधार कार्ड कैसे Download करें-

Step1 आप सबसे पहले नीचे दिए गए Link पर Click करें जिसके बाद आप Website के Homepage पर पहुँच जाएंगे। जहां आपको नीचे की ओर Aadhar Card Download का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Aadhar-card-kaise-nikale

Step2 अब आप उस पेज पर पहुँच जाएंगे जहां आपको अपना आधार Number और नीचे दिए गए Captcha को भर देना है। और Send OTP वाले Option पर Click कर दे। 

Mobile-number-se-aadhar-card-kaise-nikale

Step3 OTP डालकर Submit वाले Option पर Click कर दे। आपका आधार Card PDF में Download हो जाएगा। जिसे आप अपने Mobile Phone में Open कर सकते है। प्रिंट कर सकते है। 

3 Enrolment Number से आधार कार्ड कैसे निकाले

Enrolment Number क्या है। यह Number आपको तब मिलता है। जब आप आधार कार्ड बनवाते है। आधार कार्ड बनवाने के बाद आपको जो receiving दी जाती है। उस receiving पर 14 अंक का Enrolment Number लिखा होता है। लेकिन आपको 14 अंक की Enrolment Number नही डालनी है। आपको 28 अंक की Enrolment Number डालनी है। तो आप किस Date और Time में अपना आधार कार्ड बनवाएं है। वह आपके Aadhar Card receiving पर लिखा हुआ रहता है। 

जो 14 अंक की होती है। Enrolment Number डालने के बाद आप पहले YY/MM/DD डाले उसके बाद Time को डाले तब जाकर आपका Enrolment Number 28 अंक का होता है। 

Enrolment ID से Aadhar Card कैसे निकाले-  

Step1 आप नीचे दिए गए Link पर Click करें Website के Homepage पर Visit करें। और Aadhar Card Download वाले Option पर क्लिक करें। 

Step2 अब आपके सामने नया Interface Open होगा जहां से आपको अपना आधार कार्ड Download करना है। Enrolment Number से तो आप Enrolment ID वाले Option Click कर के Enrolment Number डाल दे। 

Aadhar-number-se-aadhar-card-kaise-nikale

Step3 Enrolment Number डालने के बाद नीचे दिए गए Captcha को डाले और Send OTP वाले Option पर क्लिक कर दे। अब आपके Mobile Phone पर 6 अंक का OTP आएगा। जिसे डालकर Submit वाले Option पर क्लिक कर दे। 

Aadhar-card-download

Step4 अब आपका Aadhar Card Download हो जाएगा। जिसे आप अपने Mobile Phone में Open कर सकते है। तो इस जानकारी को औरों को भी Share करें। 

4 Virtual ID से आधार कार्ड कैसे निकाले

अगर आपके पास Virtual ID उपलब्ध है। तो आप अपनी इस Virtual ID की सहायता से आधार Card Download कर सकते है। यह Virtual ID 16 अंक की होती है। अगर आपके पास Virtual ID नही है। तो आप UIDAI.gov.in के Website से जाकर अपनी Aadhar Number की सहायता से अपनी Virtual ID बना सकते है। जिसकी मदद से आप अपना Aadhar Card Download कर सकते है। 

Virtual ID से आधार कार्ड Download कैसे करें- 

Step1 नीचे दिए गए Link के माध्यम से Website के Homepage पर Visit करें। और Download Aadhar Card वाले Option पर Click करें। 

Step2 अब आप दूसरे Page पर पहुँच जाएंगे जहां आपको तीन तरह का Option दिख रहा होगा, Aadhar Number Enrolment ID और Virtual ID तो आप Virtual ID वाले Option Click कर के अपना Virtual ID डाल दे। 

Step3 Virtual ID डालने के बाद नीचे दिए गए Captcha को भर कर Send OTP वाले Option पर Click कर दे। 

Virtual-id-se-aadhar-card-kaise-download-kare

Step4 OTP डालने के बाद Submit वाले Option पर क्लिक कर दे। अब आपका Aadhar Card Download हो जाएगा। जिसे आप अपने Mobile Phone में Open कर सकते है। 

5 DigiLocker App से Aadhar Card कैसे Download करें 

DigiLocker भारत सरकार के द्वारा निर्मित एक ऐसी App है। जहां आपको सभी सरकारी Documents 100% सुरक्षित रखने का एक सुनहरा Option मिल जाता है। आप इस App के अंदर उन सभी Documents को रख सकते है जिसकी जरूरत आपको समय-समय पर पड़ती रहती है। इस App के अंदर जरूरत पड़ने वाली आप सभी Documents को आप बिलकुल Free में सुरक्षित रख सकते हैं।

आप इस App के अंदर Aadhar Card भी Download कर सकते है। जिसे आप कहीं भी कभी भी ऑनलाइ माध्यम से इस्तेमाल कर सकते है। इस App से Aadhar Card को Download करने के लिए नीचे बताएं गए सभी Steps को Follow करें। 

DigiLocker में Aadhar Card कैसे Download करें 

Step1 सबसे पहले नीचे दिए गए बटन पर Click कर के App को Download करें। और अपने Mobile Number की माध्यम से sign up process को complete करें। 

Step2 sign up process को complete करने के बाद आप डायरेक्ट App के Homepage पर पहुँच जाएंगे जहां आपको Aadhar Card का Option दिख रहा होगा तो उस पर Click कर दे। 

Aadhar-card-kaise-nikale

Step3 अब आप अपना Aadhar Number, Date of birth डालकर continue वाले Option पर Click कर दे। अब आपका Aadhar Card Download हो जाएगा। 

Digi-locker-me-aadhar-card-kaise-download-kare

6 Naam और जन्म तिथि से Aadhar Card कैसे निकाले 

अगर आपके पास Aadhar Card को Download करने के लिए कोई ठोस Documents नही है। तो आप सिर्फ अपने नाम और जन्म तिथि के सहायता से अपना Aadhar Number पता कर सकते है। उसे Download कर सकते है। उसके बाद इस Aadhar Number की मदद से आप अपना Aadhar Card को Download कर सकते है। 

आप UIDAI के Website से या Maadhar के माध्यम से अपना Aadhar Card Download कर सकते है। उसे किसी के भी Social Media Platform पर Share भी कर सकते है। तो नीचे बताएं गए Step को Follow करें। और अपना Aadhar Card Download करें। 

नाम से आधार कार्ड कैसे Download करें- 

Step1 नीचे दिए गए Link पर Click कर के आप डायरेक्ट UIDAI के Website पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपको Retrieve Lost or Forgotten EID/UID का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Step2 अब आप दूसरे Page पर पहुँच जाएंगे जहां आपको Name, Mobile Number और Captcha डालने का Option दिख रहा होगा तो सभी जानकारी को Fill करने के बाद Send OTP वाले Option पर Click कर दे। 

Aadhar-card

Step3 अब OTP को डाल कर Submit वाले Option पर Click कर दे। अब आपके Mobile Number पर आपका Aadhar Number Send कर दिया जाएगा। 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★ 

1Aadhar Card से UAN Number कैसे निकाले
2Aadhar Card का Number कैसे पता करें
3Pan Card कैसे चेक करें 

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों की आपको Aadhar Card Kaise Nikale इसके बारे में दी गई सभी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन चीज़ों के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद। आपका दिन सुभ हो