
क्या आप भी अपने आधार कार्ड में Register मोबाइल नंबर को भूल चुके है या फिर आप यह मालूम करना चाहते है कि आपके आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर Register है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है क्योंकि मैं आज आपको Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare इसके बारे में जानकारी देने वाला हूँ। जिसके माध्यम से आप भी अपने आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को आसानी से मालूम कर सकते है।
आधार कार्ड एक ऐसा Document है जो भारत के हर नागरिक के पास उपलब्ध होना जरूरी है। क्योंकि आधार कार्ड भारत के नागरिक होने का एक सबसे बड़ी पहचान है और आज हमारे इस आधार कार्ड का उपयोग इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि आज इसे लगभग हर काम के लिए चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट मांग की जाती है। ऐसे में हमारे इस आधार कार्ड को सभी तरीको से
इस्तेमाल के लायक रखनी जरूरी है और यहाँ पर Mobile Number रजिस्टर्ड है या नही इस बात को भी मालूम करना जरूरी है। यह पोस्ट आपके लिए बहोत ही खास होने वाला है, तो चली हम जानते आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे चेक करें? इसके बारे में।
विषय सूची→
1.आधार कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक करना क्यों जरूरी है ?
आज बहोत सारे लोगो को आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना क्यों जरूरी है इसके बारे में कोई जानकारी नही है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है, तो मैं आपको बता दूं की आधार से मोबाइल नंबर लिंक करना बहोत ही जरूरी है क्योंकि आज सभी काम स्मार्ट तरीके से किये जाते है जिसमे से एक आधार संबंधित काम भी है। आज लगभग सभी काम मे OTP के माध्यम से
मोबाइल नंबर वेरीफाई करने का अनुमति मांगता है ऐसे में आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है और अगर कभी आपका आधार खो जाता है, तो आप इसे अपने Mobile नंबर की मदद से Download भी कर सकते है। तो अभी अपने जान लिया कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर की क्या भूमिका है। अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते है, तो नीचे दिए हडिंग्स को भी पढ़े।
2.आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के फायदे–
फायदें | नुकसान |
अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है, तो आप खुद का पेनकार्ड स्वेम बना सकते है। | अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नही है, तो खुद के पेनकार्ड को बनाने के लिए आपको किसी CSC सेंटर जाना होगा। |
अगर आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक है, तो आप किसी भी Bank में अपना Online खाता खोले सकते है। | अगर आपका आधार मोबाइल नंबर लिंक नही है, तो आप किसी भी Bank में Online अपना खाता नही खोले सकते है। |
अगर आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक है, तो आप अपने आधार संबंधित किसी भी तरह के Information को UIDAI के वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते है। | अगर आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक नही है, तो संबंधित की भी जानकारी स्वेम नही पता कर सकते है। |
अगर आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक है, तो आप आधार संबंधित कीसी भी तरह के सुधार आधार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। | अगर आपका आधार मोबाईल नंबर लिंक नही है, तो आपको आधार संबंधित किसी भी तरह के सुधार को बियोमैट्री तरीके से करनी होगी। |
इन्हें भी पढ़ें:– AADHAR CARD का नंबर कैसे पता करें ?
3.आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करने के लिए क्या-क्या चाहिए।
अभी हम आपको बताने वाले है कि आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है ताकि आपको पहले से इन बातों के बारे जानकी हो और आप इसका ख्याल रखे इससे आपको आसानी होगी।
- सबसे पहले तो आपके जिस आधार कार्ड को चेक करना चाहते है उसका फ़ोटो या फिर नंबर होना जरूरी है।
- इसके बाद आपके पास स्मार्टफोन या फिर Online सर्विसेज को इस्तेमाल करने के लिए Desktop जैसे सुविधाओं का होना जरूरी है।
- आपके पास बेहतर इंटरनेट कनेक्शन का भी होना जारी है।
4.आधार कार्ड में कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे चेक करें।
अभी मैं आपको UIDAI के ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें इसके बारे में बताने वाला हूँ। जिसमे आपको बिल्कुल आसान स्टेप्स के माध्यम से बताया जाएगा ताकि आपको कोई परेशानी न हो। मैं आपको बता दूं कि आप इस स्टेप्स के माध्यम से अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के लास्ट 3 डिजिट को ही मालूम कर पाएंगे। बाकी नम्बरों का अंदाजा आप इसी 3 डिजिट के माध्यम से आसानी से
लगा सकते है। यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है, तो ही आपको यहाँ पर उस नंबर के लास्ट 3 डिजिट दिखाई देंगे अन्यथा यहाँ पर कोई नंबर शो नही होगा। अगर यहाँ पर कोई नंबर शो नही होगा तो आप यह समझले की आपके आधार से कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही है। तो चलिए हम जानते है Aadhar Card में Mobile Number कैसे निकाले
- Step1. पहले आपको इस लिंक UIDAI के ऊपर क्लिक करना है जिसके बाद आधार संबंधित बहोत सारे सुविधाएं आ जाएंगे।
- Step2. अब आपको Verify An Aadhaar Number पर क्लिक करें।
- Step3. यहाँ पर आप आधार नंबर और कैप्चर डालकर Proceed An Verify Aadhaar पर क्लिक करें।
- Step4. इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आखरी तीन अंक यहाँ पर शो हो जिसे आप नीचे देख सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:– आधार कार्ड चेक करने वाला Apps
5.आधार कार्ड से मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें।
अभी हम आपको आधार में मोबाइल नंबर वेरीफाई करने का बिल्कुल आसान सा तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप मात्र एक से दो स्टेप्स में यह मालूम कर सकते है कि आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। मैं आपको बता दूं कि यहाँ पर आपको आधार से Register मोबाइल नंबर का एक भी अंक शो नही होगा बल्कि यहा पर आपको एक नोटिफिकेशन के माध्यम से संकेत कर दिया जाएगा कि आपका यह मोबाइल नंबर लिंक है
या नही क्योंकि यहाँ पर आपको किसी भी एक नंबर को डालकर चेक करना है और अगर वह नंबर आधार से जुड़ा है तो आपको यहाँ पर संकेत कर दिया जाएगा। अगर आप चाहते है इस तरीके से Aadhaar Card में Mobile Number कैसे पता करें तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- Step1. पहले आपको इस लिंक UIDAI के ऊपर क्लिक करना है जिसके बाद आधार संबंधित बहोत सारे सुविधाएं आ जाएंगे।
- Step2. यहाँ पर Aadhaar Service का फीचर दिया गया है जिसमे आप Verify Mobile Number पर क्लिक करें।
- Step3. अब आपको यहा पर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करना है।
- Step4. यहाँ पर आप जिस नंबर को Type कीए है वह अगर आधार से जुड़ा है, तो ऊपर में एक नोटिफिकेशन शो होगा जिसे आप नीचे देख सकते है।
- Step5. अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक नही है तो कुछ इस तरह का नोटिफिकेशन शो होगा।
इन्हें भी पढ़ें:–AADHAAR CARD से UNA नंबर कैसे चेक करें।
6.mAadhaar App से आधार में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें।
अभी मैं आपको mAadhar से आधारकार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें इसके बारे में जानने वाले है। जैसा कि आपको मालूम है mAadhar UIDAI का ऑफिसियल एप्लीकेशन है जहाँ पर आपको आधार संबधित बहोत सारे काम को करने करने का फीचर दिया गया है। इस mAadhar एप्लीकेशन में आप मोबाइल से आधार संबंधित बहोत सारे काम कर सकते है जैसे:– aadhar card में Name, Gender, Address, Date of birth, को चेंज
कर सकते है। यहाँ से आप प्लास्टिक आधार कार्ड ऑर्डवर कर सकते है। इस प्रकार से आप यहाँ पर आधार संबंधित बहोत सारे काम कर सकते है। लेकिन आभी हम जानने वाले है Aadhar Card में कौन सा Mobile नंबर है कैसे चेक करें।
- सबसे पहले आपको नीचे दिए गए एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक कर इसे Download करना है।
- Download mParivahan App
- इसके बाद आपको यहाँ पर मोबाइल नंबर की मदद से Register करना है।
- इसके बाद Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको Verify Mobile Number को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर Verify पर क्लिक करना है।
- अब आपको Notification के जरिये आपको संकेत किया जाएगा कि आपका आधार मोबाइल नंबर से जुड़ा है या नही।
7. किसी भी App से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें।
अभी मैं आपको एक कमाल का एप्लीकेशन बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप मात्र एक क्लिक में अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को पता कर सकते है। जैसा कि आज बहोत सारे जगहों पर QR Scan का ऑप्शन दिया जता है क्योंकि की यह एक ऐसा तरीका है जो बहोत ही कम समय मे कामो को आसानी से पूरा कर देता है। इसी प्रकार इस स्मार्ट फीचर को UIDAI द्वारा भी लॉन्च
किया गया है ताकि उनके यूजर को आधार संबंधित जानकारी को पाने में आसानी हो सके। अभी आप जीतने भी आधार कार्ड देखेंगे उनपकर QR का ऑप्शन देखने जरूर मिलेगा। उन्ही QR ऑप्शन को आप इस एप्लीकेशन की मदद से स्कैन करके अपनी आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को मालूम कर सकते है।
- आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को पता करने के लिए आप इस App को Download करे जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- Download QR Scanner
- अब आप इस App को ओपन करे और सभी परमिशन को Allow करदे।
- इसके बाद आप Scan वाले ऑप्शन पे क्लिक करे
- Camera के सामने अपने आधार के QR को लाये।
- इसके बाद आपको अपने आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके सामने आ जायेगा।
इन्हें भी पढ़े:–आधार कार्ड बनाने वाला Apps
8. घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें।
अभी हम आपको बताने वाले है की कैसे आप घर बैठे बगैर किसी कंप्यूटर दुकान जाए अपनी आधार कार्ड में बिल्कुल आसान तरीको से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवा सकते है। हाल ही में Indian Post Payment Bank द्वारा एक वेबसाइट को लॉन्च किया गया है जहाँ से आप खुदके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करवा सकते है। इस सर्विस को चालू करने का कारण भारत में बढ़ती Carona Virus थी ताकि लोग अपने आधार से संबंधित
किसी भी काम को घर बैठे बिल्कुल सुरक्षित तरीके से करवा सके। मैं आपको बतादूँ की आप इन तरीकों से Appointment Book कर सकते है जिसके बाद आपके पोस्ट ऑफिस से एक बाँदा बियोमैट्री मशीन के साथ में आएगा जो इस मशीन के माध्यम से आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को Ragister कर देगा।
- घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को Ragister करवाने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- India Post Service
- इसके बाद आपको Name, Address, Mobile Number, Pincode etc डालकर Request OTP पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल पे एक OTP आएगा जिसे यहाँ पर डाल देना।
- इसके बाद आपका एक Reference number Generate हो जाएगा जिससे आप Status चेक कर सकते है।
9. Aadhaar Card में मोबाइल मोबाइल नंबर Update कैसे करें।
अगर आपका आधार में Register मोबाइल नंबर गुम हो चुका है तो आप इस हाल में कैसे अपने आधार आधार कार्ड में दूसरा मोबाइल नंबर Register करवा सकते है जिसके बारे में मैं अभी आपको बताने वाला हूँ। मैं आपको बता दूं कि यहाँ पर आपको आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए 50 रुपये का Appointment Book करनी होगी। तो चलिए आगे जानते है घर बैठे Aadhar Card में नया Mobile नंबर Register कैसे करें।
- पहले आप इस लिंक UIDAI पर क्लिक करें।
- Get Aadhaar वाले ऑप्शन में आपको Book an Appointment वाले ऑप्शन पे क्लिक करें
- इसके बाद आधार सेवा केंद्र को सेलेक्ट करें और Book Appointment पर क्लिक करें।
- अब आप किसी भी मोबाईल नंबर को डालकर Verify करें।
- यहाँ पर आपको आधार नंबर और नाम डाल देना है।
- इसके बाद आप किसी एक Document और अपना State और Sity सेलेक्ट करें
- अब आप आधार सेवा केन्द्र को सेलेक्ट करे और फिर next करें।
- यहाँ पर आप जिस नंबर को लिंक करना चाहते है उसे टाइप करके Verify करें।
- इसके बाद आप Appointment date और Time को सलेक्ट करें और Appointment Fee 50 रुपये Payment करें।
- अब आपको सेलेक्ट किये आधार सेवा केंद्र पे जाना है जिसके बाद आपका काम बगैर की Payment के पूरा हो जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:– Pan card number kaise check karen, PF चेक करने वाला Apps
10. बिना डॉक्यूमेंट अपना आधार नंबर करें अपडेट।
अगर आप बगैर किसी Document के अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Update या फिर लिंक करवाना चाहते है तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी आधार अपडेट सेंटर पर चले जाएं। वहाँ जाने से पहले आप अपने आधार कार्ड को भी साथ जरूर लेले क्योंकि वहाँ पर आपके आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी। मैं आपको बता दूं कि वहाँ पर आपके आधार में मोबाइल नंबर को बियोमैट्री की मशीन यानी आपके फिंगरप्रिंट के माध्यम से जोड़ी जाएगी।
11. आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन।
अभी हम आपको आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर Register करने का बिल्कुल आसान सा तरीका बताने वाला हूँ जिसके माध्यम से आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बारे में बात करने वाले है उसमें आपको Custom Cear से फ़ोन पर बात करनी होगी। तो चलिए हम आपको बताते है कि कैसे आप Custom से बात करके अपने आधार में मोबाइल नंबर को Register करवा सकते हो।
- पहले आपको 14546 पे कॉल करना हैं।
- इसके बाद आप स्थानीय नागरिक होने का प्रोफ दे।
- इसके बाद आप मोबाइल नंबर Verify करने के लिए यहाँ अनुमति दे।
- अब आप अपने 12 अंको का आधार नंबर टाइप करें
- इसके बाद आप के द्वारा दिये गए डिटेल्स को Validate किया जाएगा।
- इसके बाद आपके इस नंबर पर OTP आएगा जिसे आप Verify करें।
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरिफीकेशन के लिए चला जायेगा और फिर आपके आधार से लिंक कर दिया जाएगा।
Fina Word
अभी हमने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करने का कुछ बेहतर और महत्वपूर्ण सुझाव आपको दिया। मुझे आपसे यह उम्मीद है कि आपको Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare इसकी जानकारी पसंद आई होगी। यह सभी जानकारियां आप तक बिल्कुल ही Genuine तरीके से बताई गई है जिसके माध्यम से आसानी से अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को चेक कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे