
क्या आप GB Whatsapp पर अपना Account बनाना चाहते है, और उसके लिए आपको कुछ सलाह की जरूरत है, तो आप इस पोस्ट को बिल्कुल विस्तार से पढ़े जिसमे हम बात करने वाले है कि GB Whatsapp Kaise Banaye ताकि आपको GB Whatsapp बनाते समय किसी भी तरह से कोई भी परेशानी न हो।
यहाँ पर हम GB Whatsapp पर Account कैसे बनाये इसके साथ-साथ इसके तमाम विशेषताओं के बारे में बात करेंगे और यह एप्लीकेशन हमारे लिए कितना सेफ है और हम इसे जैसे चाहे वैसे इस्तेमाल कर सकते है या नही, इन्ही सभी टॉपिक्स के बारे में
आज हम जानने वाले है और हमारी कोशीश यही होगी कि आप तक बहोत ही काम शब्दो मे बेहतर-से-बेहतर जानकारी पहुचाई जा सके। GB Whatsapp पर Account बनाने से पहले या उसे इस्तेमाल करने के
लिए हमे कुछ बेसिक जानकारी होनी चाहिए तो चलिए इन्हीं बेसिक जानकारी की मदद से हम अपनी इस पोस्ट को आगे तक बढ़ाते हैं
विषय सूची→
1.GB Whatsapp और Official Whatsapp में क्या अंतर है?
इस पोस्ट को आगे पढ़ने से पहले आप यह जानले की GB Whatsapp और Official Whatsapp एक दूसरे से कितना अलग है। ताकि आप GB Whatsapp की ID कैसे बनाये इस विषय मे ज्यादा इच्छुक होंगे।
● | GB Whatsapp | |
● | यह एक थर्डपार्टी एप्लीकेशन है। | यह एक Official Whatsapp एप्लीकेशन |
● | इसमें आपको Official Whatsapp के तुलना बहोत ज्यादा फीचर देखने को मिलेगा। | यहाँ पर आपको GB Whatsapp के तुलना में बहोत ही कम फ़ीचर देखने को मिलेगा। |
● | इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सेफ नही माना जाता है। | जबकि इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बिल्कुल सेफ माना जाता है। |
● | यह एप्लीकेशन एक समय मे 60 से अधिक Photo सेंड करने का अनुमति देता है। | जबकि यह एप्लीकेशन एक समय मे 30 Photo सेंड करने का फीचर देता है। |
इन्हें भी पढ़ें:–
- Whatsapp ID कैसे बनाये?
- Whatsapp Status कैसे Download करें?
- Whatsapp से Delete message या नंबर कैसे वापस लाये?
- Instagram में Login कैसे करें?
2.क्या GB Whatsapp का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
सबसे पहले हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि GB Whatsapp सुरक्षित है या नहीं है ताकि आप यह जानकर अपने समय की बचत कर सकते है। यह एप्लीकेशन जितना ज्यादा आपके लिए फायदेमंद मंद है कही न कही उससे ज्यादा आपके लिए नुकसानदेह भी
साबित हो सकता है। यह मेरा कहना नही हैं बल्कि इस ऐप को पहले से इस्तेमाल कर रहे लोगो का कहना हैं। क्योंकि GB Whatsapp एक थर्डपार्टी एप्लीकेशन है जो आपके परशनल डेटा को लीक कर सकता है या हो सकता है तो आपके इस नंबर को Official
Whatsapp से ब्लॉक कर दिया जाय। जिस नंबर से आप फिर कभी Official Whatsapp पर एकाउंट नही बना सकते है। इन सभी सूचनाओं के बावजूद भी आप इस GB Whatsapp का इस्तेमाल करना चाहते है, तो आप यहाँ किसी Temporary Phone
Number से अपना Account बनाये और यहाँ से आप किसी भी तरह के परशनल डेटा को शेएर न करें और इस ऐप के बारे में आप खुद की रिसर्च जरूर करे जो आपके लिए बेहतर होगा।
3.GB Whatsapp Kaise Banaye? (जीबी व्हाट्सएप कैसे बनाएं?)
अभी हम आपको GB Whatsapp कैसे बनाया जाता है इसके बारे में बिल्कुल Step-By-Step बताने वाले है। जिसके माध्यम से आप भी बिल्कुल सही तरीके से यहाँ पे Account बना सकते है। यहाँ पर एकाउंट बनाने के लिए आपको इस GB Whatsapp को डाउनलोड करना होगा जिसे आप Google पर सर्च करके बारे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
STEP1. पहले आप इस GB Whatsapp ऐप को ओपन करें और Permission को Allow करें।

STEP2. इसके बाद यहाँ नया Account बनाने के लिए आप Agree And Continue पे क्लिक करें।

STEP3. यहाँ आप Country सेलेक्ट करे और नीचे मोबाइल नंबर डालकर Next पे क्लिक करें।

STEP4. इसके बाद यहाँ दिए गए नंबर पर जो OTP गया है उसे यहाँ डालकर Verify करें।

STEP5. इसके बाद आप Send SMS और View SMS Permission को Allow करें।

STEP6. इसके बाद आप Photo And Media Permission देने के लिए Continue पे क्लिक करें।

STEP7. इसके बाद आपके फ़ोन में उपलब्ध सभी Contact Number को Access करने का Permission देने के लिए Allow पे क्लिक करें।

STEP8. अब आपको इस Backup वाले Setting को Skip करना है।

STEP9. इसके आपको Profile Name डालकर Next करना है।

STEP10. अब इस GB Whatsapp का Version और कुछ Details शो होगा जिसे आप OK करें।

STEP11. इसके बाद GB Whatsapp पर आपका Account कंप्लीट क्रिएट हो जाएगा जैसा कि आप नीचे देख सकते है।

4.GB Whatsapp में मिलने वाली सुविधाएं?
वैसे तो आपको GB Whatsapp में एक–सौ से भी ज्यादा फ़ीचर देखने को मिलेगा लेकिन अभी हम उन्ही में से कुछ फ़ीचर्स के बारे जानने वाले है ताकि हमे इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में आसानी हो सके और हम बगैर किसी हिँड्स के यहाँ दिए फीचर का इस्तेमाल कर सके।
- GB Whatsapp में आप Theme या Wallpaper का इस्तेमाल कर सकते है।
- यहाँ पर आप एक क्लिक में 60 फ़ोटो तक सेंड कर सकते है।
- यहाँ पर आप किसी भी खास पर्सन के चैट को लॉक या छुपा सकते है।
- यहाँ पर आप Freeze Last Seen को ओने कर सकते है।
- यहाँ पर आप Whatsapp Call Setting को अपने अनुसार कर सकते है।
- यहाँ पर आप सेटिंग के अनुसार किसी भी Delete Massege को पढ़ सकते है।
- यहाँ पर आप सेटिंग के अनुसार अपने स्टेटस को किसी खास पर्सन के लिए छुपा सकते है।
- यहाँ पर आपको 4 हजार से भी ज्यादा थीम दिया गया है जिसे Download कर इस्तेमाल कर सकते है।
- यहाँ पर आप Font Style को चेंज कर सकते है।
(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जवाब–
Q1.जीबी व्हाट्सएप की आईडी कैसे बनाई जाएगी?
GB Whatsapp पर ID आप अपने मोबाइल नंबर को डालकर आसानी से बना सकते है जिसके बारे में इस पोस्ट में बेहतर जानकारी भो दी गई है।
Q2.हमे GB Whatsapp का उपयोग क्यों नही करना चाहिए?
GB Whatsapp यूज़ करने से आपका डेटा लीक हो सकता है और साथ ही आपके इस उस नंबर को Official Whatsapp से ब्लॉक किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:–
- Instagram का Password कैसे पता करें?
- Instagram पर Like बढ़ाने वाला Apps
- Facebook का Password कैसे पता करें?
- Instagram में Group कैसे बनाये?
My Opinion
आज के इस पोस्ट में हम GB Whatsapp के बारे में जानने की कोशिश की है और हमे उम्मीद है कि आपको GB Whatsapp Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी। आखिर में हम आपको इस ऐप के बारे में इतना कह सकते है कि यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है जिसका इस्तेमाल आप अपनी रिसर्च के मुताबिक करें जो आपके लिए सबसे बेहतर होगा।
प्रातिक्रिया दे