PHOTO se VIDEO कैसे बनाये? Song के साथ (10 सबसे आसान तरीके)

क्या आप अपने Photo से वीडियो बनाना चाहते है और साथ ही आप Photo पे मनपसंद गाना सेट करना चाहते है, तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें। क्योंकि मैं बात करने वाला हूँ Photo Se Video Kaise Banaye Song Ke Sath जिस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने फोटो को अच्छे Song के साथ वीडियो बना सकते है। 

आज जिधर देखो लोग व्हाट्सएप स्टेटस या इंस्टाग्राम स्टोरी लगाने के लिए अपनी फोटो से वीडियो बनाते रहते है। इसीलिए अभी हम आपको कुछ बेहद आसान तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप कुछ ही क्लिक में प्रोफेशनल वीडियो एडिटर की तरह अपनी

Video को तैयार कर सकते है और उन में अपनी मनचाही गाने लगा सकते है। इस पोस्ट में हम उन सभी तरीको के बारे में बात करने वाले है, जो हमारे और आपके लिए आसान और ज्यादा सुविधा के लायक हो।

1.Photo Se Video Kaise Banaye Song Ke Sath

अगर आप Photo Se Video Kaise Banaye जानना चाहते है, तो चलिए जानते है फ़ोटो से वीडियो बनाने के सबसे आसान तरीको के बारे में। जिसमे आपको किसी भी ऐप को Download नही करना है बल्कि आप अपने स्मार्टफोन के जरिये Photos में 

जाकर Photo से वीडियो बना सकते है। जिसके लिए आपके मोबाईल उपलब्ध Photos App की जरूरत होगी और साथ आपका मोबाइल डेटा ओन होना चाहिए।

STEP1. फ़ोटो से वीडियो बनाने के लिए आप Photos ऐप को ओपन करें।

Gallery-me-photo-se-video-kaise-banaye

STEP2. इसके बाद आप जिन फ़ोटो को वीडियो में बदलना चाहते है, उन्हें सेलेक्ट करें।

Photo-se-video-edite-karne-ka-tarika

STEP3. Photo सेलेक्ट करने के बाद Add To पे क्लिक करें।

Online-photo-se-video-kaise-banaye

STEP4. इसके बाद आप Movie के ऑप्शन पे क्लिक करें।

Apni-Photo-Se-Video-Kaise-Banaye

STEP5. अब आपका मल्टीप्ल फ़ोटो वीडियो में बदल चुका है जैसा कि आप नीचे देख सकते है। 

Online Photo se Video kaise Banaye

STEP6. यहाँ से अपने फ़ोटो पे गाना सेट करने के लिए आप Music वाले ऑप्शन पे क्लिक करें।

Add-Video-Song

STEP7. वीडियो कंप्लीट हो जाने के बाद आप इसे ऊपर Save वाले ऑप्शन पे क्लिक कर Download कर सकते है।

Save-video

इन्हें भी पढ़ें:– 

2.Photo Se Video Banane Ka Best Tarika

आज हर कोई अपने फोटो से वीडियो बनाता है और उसमें अपना पसंदीदा गाने को जोड़ता है ताकि वह किसी सोशल मीडिया पे स्टेटस या स्टोरी के तौर पर Upload कर सके। ऐसे में Photo से Video बनाने का एक ही बेस्ट तरीका है की आप किसी Video

एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करें। क्योंकि वीडियो एडिटिंग ऐप में आपको वीडियो एडिट करने के लिए बहोत सारे फीचर मिल जाते है। जिससे आप आसानी से अपने Photo पे Song ऐड कर सकते है या फिर आप अपने वीडियो में बेहतर एनीमेशन या फ़िल्टर का इस्तेमाल कर

सकते है। अभी हम आपको कुछ ऐसे ही पॉपुलर एप्लीकेशन जैसे:- Inshot, mAst, Kinemaster, से वीडियो एडिटिंग के बारे में जानकारी देने वाला हूँ, तो चलिए आगे जानते है। 

3.Inshot – Photo Se Video Kaise Banaye

Inshot-photo-video

अभी हम बात करने वाले है Inshot App के बारे में जो Photo से Video बनाने के लिए बहोत ही बेहतर है। क्योंकि यहाँ आपको फ़ोटो पे Song लगाने का ऑप्शन मिल जाता है और साथ ही Sticker, Filter, Animation, वगैरह और भी बहोत सारे फीचर्स दिए गए है जो एक बेहतर Video एडिटिंग के लिए काफी  होता है।

Download Application

STEP1. Photo से Video बनाने के लिए आप इस InShot App को Download करे और ओपन करें।

STEP2. इसके बाद आप फ़ोटो से वीडियो बनाने के लिए Video के ऑप्शन पे क्लिक करें।

STEP3. यहाँ आप Media Access परमिशन को Allow करें

STEP4. इसके बाद आप जिस फ़ोटो से वीडियो बनाना चाहते है उन्हें सेलेक्ट करें।

STEP5. अब आप अपने अनुसार वीडियो में Filter, Effect, Animation की ऐड को करें और एक अच्छा वीडियो क्रिएट करें।

4.Kinemaster – Photo Se Video Banane Ka Tarika

Kinemaster एक बेहतरीन फ्री वीडियो एडिटिंग टूल है। जिसका इस्तेमाल आज हज़ारो यूटूबर्स अपने Video को बेहतर तरीके से एडिट करने के लिए इस्तेमाल करते है। तो चलिए जानते है की इस टूल की क्या खासियत है, जो Video बनाने के लिए इतना पॉपुलर है। 

Download Application

Kinemaster Features In Hindi

  • यहाँ आपको मिलता है High Quality Template जिसे आप सर्च करके अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।  
  • साथ ही इसमें Professional Video Editor टूल्स भी मिल जाता है।
  • यहाँ आप अपने Photo के Background आसानी से Remove कर पाएंगे।
  • यहाँ आप किसी भी Photo के साथ Visual Effects जोड़ सकते है।
  • आप अपने Video में Incredible Transition का इस्तेमाल कर सकते है।

5.mAst – Photo Se Video Kaise Banate Hai

mAst-Photo-Se-Video-Kaise-Banaye

अभी हम Mast ऐप के माध्यम से फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाते है इसके बारे में जानने वाले है। क्योंकि यहाँ आपको बना-बनाया ट्रेंडिंग टेम्पलेट मिल जाता है जहाँ से आप एक क्लिक में अपने फोटो को वीडियो बना सकते है। 

Download Application

mAst Features In Hindi

  • mAst ऐप Status या Story बनाने के लिए बाहों बेहतर ऐप है।
  • यहाँ आपको ट्रेंडिंग वीडियो टेम्पलेट मिल जाता है।
  • यहाँ आप किसी भी टेम्पलेट की मदद से एक क्लिक में अपने फ़ोटो से वीडियो बना सकते है।
  • इस ऐप को आप अपनी भाषा मे इस्तेमाल कर सकते है।
  • यहाँ आपको New Project का ऑप्शन मिलता जो एक नया वीडियो बनाने में सहायक होते है।
  • यहाँ आपको Sticker, Animation, Filter इस्तेमाल करने को मिलते है। 

इन्हें भी पढ़ें:–

6.Instagram पर Photo से Video कैसे बनाये?

  • इंस्टाग्राम पर Photo से Video बनाने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफइल को ओपन करें।
  • ऊपर दिए प्लस वाले आइकॉन पे क्लिक करें
  • अब आप यहा पर Reels के ऑप्शन पे क्लिक करें।
  • इसके बाद आप नीचे दिए गए प्लस के आइकॉन पे क्लिक करें और अपने तस्वीर को सेलेक्ट करे।
  • अब आप Song ऐड करने के लिए Audio के ऑप्शन पे क्लिक करें।
  • Song ऐड हो जाने के बाद आप ऊपर Add वाले ऑप्शन पे क्लिक करें।
  • अब आपका वीडियो बन चुका है जिसे आप Preview पे क्लिक करके देख सकते है। 

7.Facebook Par Photo Se Video Kaise Banaye

अभी हम बात करने वाले है। फेसबुक के माध्यम से अपने फोटो को वीडियो कैसे बनाते है। मैं आपको बता दूं कि आप Facebook पर Create Story के माध्यम से अपने फ़ोटो को वीडियो बना सकते है और साथ ही आप अपने फ़ोटो पे गाना भी लगा सकते है।

  • Facebook पर Photo से Video बनाने के लिए आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को ओपन करें
  • फिर आप Create Story पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको फ़ोटो सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है जिस फ़ोटो से आप वीडियो बनाना चाहते है उन्हें सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके फ़ोटो पे Song लगाने का ऑप्शन मिल जाता है, जहाँ से आप मनचाहा Song लगा सकते है।

8.Online Photo Se Video Kaise Banaye

अभी हम जानेंगे कि Online वेबसाइट के माध्यम से अपने फोटो को वीडियो कैसे बनाये। Online फ़ोटो से वीडियो बनाने के लिए अभी हम Clipchamp नामक एक टूल का इस्तेमाल करने वाले है। जहाँ पर हमें Free Video एडिटिंग करने का एक आसान सा फीचर दिया

जाता है। Clipchamp से वीडियो एडिट करने के लिए आपको यहाँ पर अपने ईमेल की मदद से Account बनाना है, ताकि आपको वीडियो एडिटिंग का ऑप्शन मिल सके।

  • सबसे पहले आप Google पर Clipchamp लिखकर सर्च करें या Clipchamp पे क्लिक कर इस टूल को ओपन करें।
  • इसके बाद आप अपने फ़ोन को Desktop मूड में करे ताकि यह टूल आपके फ़ोन में सही से वर्क कर सके।
  • इसके बाद आप यहाँ एक एकाउंट क्रिएट करें। 
  • एकाउंट क्रिएट करने के बाद आप Create A First Video पे क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Import Media के माध्यम से अपने फोटो को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आप Audio पे क्लिक करके मनपसंद गाने को सेट करें।
  • वीडियो एडिटिंग के बाद आप Export पे क्लिक करके इसे Download कर सकते है।

9.PC या Laptop में Photo से Video कैसे बनाये?

अभी हम जानेंगे की PC या Laptop के माध्यम से अपने फोटो का वीडियो कैसे बनाये। क्योंकि आज PC और Laptop यूजर की संख्या बहोत अधिक बढ़ चुकी है। मैं आपको बतादूँ की PC या Laptop से Video एडिट करने के लिए आपको एक Video Editor 

Software की जरूरत होगी। जिसके लिए आप Canva Video एडिटर का इस्तेमाल कर सकते है। जो बिगनेर के लिए बहोत अच्छा साबित होगा। PC या Laptop में फ़ोटो से वीडियो बनाने के लिए आप उस 

Canva वीडियो एडिटर को ओपन करें। और यहाँ Add के ऑप्शन पे क्लिक कर अपने फ़ोटो को सेलेक्ट करें और फिर अपनी मुताबिक फ़ोटो से वीडियो को क्रिएट करें। 

10.Jio Phone में Photo से Video कैसे बनाये?

अगर आप एक Jio Phone यूजर है और अपने फोटो से Video बनाना चाहते है, तो आप इस तरीके को बिल्कुल ध्यान से पढ़ें। क्योंकि यहाँ आपको Jio Phone में ऑनलाइन फ़ोटो से वीडियो एडिटिंग के तरीके बताए गए है, जो आप Jio यूज़र्स के लिए बहोत ही कारगर होगी।

  • Jio Phone में वीडियो एडिट करने के लिए आप इस लिंक Capwing.com पे क्लिक करें
  • इसके बाद आप Upload Image पे क्लिक करें।
  • फिर आप Press To Upload पे क्लिक करके अपनी फोटो को सेलेक्ट करें।
  • Image Upload करने के बाद आपको नीचे में Song डालने या वीडियो एडिटिंग के बहोत सारे टूल्स मिल जाएंगे।
  • Video Editing के बाद आप इसे ऊपर दिए Export के ऑप्शन पे क्लिक कर Download कर सकते है। 

(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालो का जवाब–

Q1.Photo Se Short Video Kaise Banaye?

Photo से Short वीडियो बनाने के लिए आप यहाँ बताए गए तरीके नम्बर-3 के माध्यम से किसी भी फ़ोटो को आसानी से Video बना सकते है, और साथ उसमे Song, Animation वगैरह भी डाल सकते है।

Q2.गैलेरी में फ़ोटो का वीडियो कैसे बनाये?

Gallery के माध्यम से फ़ोटो को वीडियो में बदलने के लिए आप इस पोस्ट में बताएगा तरीका नम्बर-1 को पढ़ सकते है। जिसमे बगैर किसी ऐप को डाउनलोड की गैलरी के माध्यम से वीडियो एडिटिंग के बारे में जानकारी दी गई है।

इन्हें भी पढ़े:–

इन्हें भी पढ़ें:–

Final Word 

अभी हम इस पोस्ट में Photo से Video एडिटिंग के बहोत सारे तरीके जानने की कोशिश की है। हमे उम्मीद है, की आपको Photo Se Video Kaise Banaye Song Ke Sath जानकारी पसंद आई होगी। इस जानकारी को आप अपने दोस्तों तक भी शेयर करे। क्योंकि यहाँ हमने Video Editing के वह सभी आसान तरीके बता रखे है जो आपके लिए कारगर होगी। 

Leave a Comment