MOBILE या COMPUTER से PDF कैसे बनाये?

क्या आप अपने किसी भी तरह के Document को PDF में कन्वर्ट करना चाहते है या फिर आप जानना चाहते है कि PDF कैसे बनाये, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योंकि मैं आज Mobile Ya Computer Se PDF Kaise Banaye इसके बारे में आपको बिल्कुल विस्तार से बताने वाला हूँ ताकि आप किसी भी Photo, Content या Document को आसानी से PDF File के रूप में बदल सके। 

आप अगर एक विद्यार्थी है या फिर आप एक आम आदमी है फिर भी आपके पास बहोत सारे Documents उपलब्ध होंगे जिसे संभाल कर रखना आपके लिए बहोत जरूरी है। ऐसे में आप अगर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है, तो आप अपने सभी Document को PDF फ़ाइल के रूप में कन्वर्ट करके जरूर रखे। ताकि आपके

Document गुम होने पर  भी आप उसे PDF फ़ाइल की मदद से दोबारा प्राप्त कर सके। ऐसे में अगर आप जानना चाहते है Mobile या Computer से PDF कैसे बनाये तो हमारे साथ बने रहे। 

PDF क्या है? (What Is PDF)

PDF एक तरह का फ़ाइल फॉर्मेट है जो आम फ़ाइल से ज्यादा सुरक्षित होती है। PDF का फुल फ़ॉर्म Portable Document Format हैं जिसका इस्तेमाल किसी भी Document को Electronic फॉर्म में दिखने के लिए किया जाता है। इस PDF को Adobe System के द्वारा 1993-94 में डेवेलोप किया गया था जिसे आज बहोत सारे अलग-अलग कामो में इस्तेमाल किया जाता है। 

इन्हें भी पढ़े:– PDF बनाने वाला Apps

PDF के क्या फायदे हैं?

जब किसी Document या Photo को एक से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर किया जाता है, तो उसकी क्वालिटी कुछ हद तक खराब हो जाती है ऐसे में अगर आप उसी Document या Photo को PDF में कन्वर्ट करके दूसरे डीवीएस में शियर करते है, तो उसकू क्वालिटी नॉर्मल रहती है। इसी प्रकार से आप जब भी किसी Photo को

Document में बदलते है तो उसकी साइज पहले से कम हो जाती है लेकिन उसकी क्वालिटी नॉर्मल रहती है। अगर आप अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट को PDF के रूप में ज्यादा सेकयोर रखना चाहते है, तो उसमें पासवर्ड भी लगा सकते है जिसकी सुविधा वहाँ पर दी जाती है। 

PDF File Kaise Banaye (पीडीएफ फ़ाइल कैसे बनाये)

आज PDF बनाने के लिए बहोत सारे सुविधाएं उपलब्ध है जिसकी मदद से आप अपने Document को स्कैन करके उसे PDF में बदल सकते है या फिर किसी  फ़ोटो को भी PDF में बदल सकते है। मैं आपको बता दूं कि PDF बनाने के लिए आप किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है या फिर किसी वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है इस प्रकार यहाँ पर मैं आपको PDF बनाने का हर वह तरीका बताने वाला हूँ जो आपके लिए आसान और बिल्कुल सुरक्षित हो। 

1.Whatsapp से PDF कैसे बनाएं?

अभी मैं आपको Whatsapp से PDF बनाने के बारे में बताने वाला हु जिसके लिए आपको किसी दूसरे एप्लीकेशन इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नही है। बल्कि आप Whatsapp की मदद से किसी भी Photo या Document को PDF में बदल सकते है। यह तरीका तब कारगर साबित होती जब आप किसी दूसरे डिवाइस में फ़ोटो को PDF बना कर शियर करना चाहते है। 

इन्हें भी पढ़ें:– Aadhaar कार्ड का नंबर कैसे पता करें?

  • PDF बनाने के लिए पहले आप अपने Whatsapp को ओपन करें।
  • यहाँ आप उस नंबर को सेलेक्ट करे जिसपे PDF शियर करना चाहते है।
  • अब आप नीचे दिए जंजीर की तरह दिख रहे आइकॉन पे क्लिक करे।Hv1VD3fgUkvjvHFWlRF0Qq 76lajUr5uIroz a6 ZFUfSk9kDOP8AW9WLeSOHHw0Y9iPeNzU4VMrWtTWRQ8YHIZYsSs4oZF4PzlBjFtmMicjWIb5 4wybJQsnQddikgpB5yLfGyJqSHwQQkLBg
  • फिर यहाँ पर आप Document वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।yA eAJjKmbdSRX3rcv OMIODy6b22ow W9rN3XCMBIjB9XtTF4NEuvUisBdFiQtlsMW8TjW0hgB3J6btXCNZ29uUraVFrVzoDiOPeY8i nfu300K ANJE 6dm1nnU CjQKvhfb4E CsDTa3dTw
  • यहाँ से आप अपना Photo या Document को सेलेक्ट करे और फिर Send पे क्लिक करें।wczT6CPcl82HgMWwWwRfniOqIE1ckwiBINtf4MAOLAhyOEVQsu4KnLMSuZJ0wfP9tNoX2 AyqVN72AuuoO2GwoMoUlvkoKXfdf0jFMA delD1WhfTivofkOsSd6u IMG6diRR5nSqzo7kKUCjA
  • अब आपका Photo या Document PDF के में बदल चुका है जैसा आप नीचे देख सकते है। ५zAFje3Kgrd00tDwgAzbBC7Xm2UMlKPLGr5AUBES5uf4CHJsgaQkje78WEDlNp1M9R5DDi0hGwLB48bQiuCev5Jhahp1Qpqdmkw5TrFgnPCfwbBaVEtH Nr4CXYYkC6KlST57aR vSe6yUFZRYg

इन्हें भी पढ़ें:– AADHAAR CARD से UNA नंबर कैसे चेक करें।

2.Google Drive से PDF कैसे बनाये?

Google Drive जो आज हर स्मार्टफोन में पहले से ही उपलब्ध होता है। मैं आपको बताने वाला हूँ कि कैसे आप इसी Google Drive की मदद से किसी भी Documents को PDF में बदल सकते है जिसमे आपको फ़ोटो स्कैन करके PDF बनाने का भी फीचर दिया जाता है। तो चलिए जानते गूगल ड्राइव से किसी भी डॉक्यूमेंट को PDF में कैसे बदला जाता है

  • पहले आप इस Google Drive को ओपन करें।
  • इसके बाद यहाँ दिए प्लस वाले आइकॉन पे क्लिक करें। lvhnQKGvfn5mp NKLthU2s6GV5IJWydABUn8JMhCTPpdeHTUKdqsVC4mVAL7bbIDfFAD 9fQ316dGbkO9hun z5PlaBcDVMeV7HkzfpmrcEQfvJ8Zcg0AgyVqV7MALf5YVhhy5VSjrhDI1oL w
  • अब आप Upload वाले ऑप्शन पे क्लिक कर उन Photo को सेलेक्ट करें जिन्हें आप PDF बनाना चाहते है। kaYmhNYU66UehdJDxBXU B2CVgJxgUV6k0YDvfl93KGUSm72q8hmIUh86IAkuuzUNpeuLNMGKOV6y8mbqG0MFpUghIN3C o rnH3BaFQ7gNlP3RbFV9ci rL9i6OqpFq1ZZJk5DGYoUy71PvRQ
  • इसके बाद आप यहाँ देख सकते वह फ़ोटो PDF में बदल चुका है।

3.Online Mobile या Computer से PDF कैसे बनाएँ?

अभी मैं आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनो से PDF बनाने के बारे में बताने वाला हूँ ताकि यहाँ पर कंप्यूटर यूज़र और मोबाइल यूज़र दोनो को सुविधा मिल सके। अगर आप मोबाइल या कंप्यूटर किसी एक डीवीसी से PDF बनाना चाहते है तो मैं आपको बात दूँ की दोनों ही डीवीसी से यहाँ पर PDF बनाने का तरीका बिल्कुल सेम है। तो चलिए अब हम जानते है PDF कैसे बनाये जाते हैं

  • सबसे पहले आप adobe.com पर क्लिक करें।
  • अब आप Select a file पे क्लिक करें और अपना फ़ोटो सेलेक्ट करें। bndLhiMGBm0NLKLAAyCgHf667UKx95EksWS2KFv12yL bTzEr6DZFRI2O8
  • अब फ़ोटो PDF में कन्वर्ट होने में थोड़ा टाइम लेगा इसके बाद आप इस फोटो के PDF को Download कर सकते है।ezsPAm2gccp9PuOjOfmIAF sH5bAeJKfvhJCR23 ZyPVx5CL6MdwbTHXuPCdh1TFtSceYjOibEVh7N5 6TyZFiC3X1lqDn QURYY05Z33lUEWZ7h957bXhnUVvLjkq cgRLCjiMVq3 IeK2hPg

इन्हें भी पढ़ें:– Pan card number kaise check karen

4.Photo Ko PDF Kaise Banaye (फ़ोटो को पीडीएफ कैसे बनाये)

आप अगर अपने फोटो को PDF बनाना चाहते है, तो इस टॉपिक को बिल्कुल ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ आपको मैं बिल्कुल आसान तरीके से किसी भी फ़ोटो को pdf में कन्वर्ट करने का तरीका बताने वाला हूँ जिससे कि आप खुद अपने स्मार्टफोन की मदद से फ़ोटो को PDF बना सकते है।

  • सबसे पहले आप इस Document Scanner App को डाउनलोड करें।
  • फिर आप इसे ओपन करें और Image वाले आइकॉन पे क्लिक करें।
  • यहाँ से आप अपने फोटो को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद उसे एडिट करे और फिर Save पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपका Photo PDF में बदल जायेगा। 

5. Offline तरीके से PDF कैसे बनाये?

आप अगर ऑफलिने तरीके से PDF बनाना चाहते है तो इसके लिए इस स्टेप्स को फॉलो करें। क्योंकि आज हर किसी के साथ नेटवर्क स्लो चलने या फिर मोबाइल रिचार्ज खत्म होने की शिकायतें रहती है इसलिए अभी हम आपको ऑफलिने तरीके से PDF बनाने के बारे में बताने वाला हूँ।

  • ऑफलिने फ़ोटो को PDF बनाने के लिए सबसे पहले आप Image to pdf App को डाउनलोड करें
  • फिर आप इसे ओपन करें और निचे दिए प्लस वाले आइकॉन पे क्लिक करें।
  • यहाँ से आप अपने फोटो को सेलेक्ट करे और Import पे क्लिक करें।
  • इसके बाद आप फ़ोटो एडिट करके Done पे क्लिक करें। 
  • अब आपको Convert To PDF का ऑप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक कर अपने फोटो को PDF बना सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:– PF चेक करने वाला Apps

Final Word 

अभी मैं आपको मोबाइल से PDF बनाने के बहोत सारे तरीके बताई हूँ जो आपके लिए बिल्कुल Genuine तरीके है। और हमे आप से उम्मीद है कि आपको Photo Se PDF Kaise Banaye इसकी जानकारी अच्छी लगी होगी। यहाँ पर मैं जितने भी तरीके बताए है PDF बनाने के वह सभी बिल्कुल फ्री है। 

Mobile se pdf kaise banaye