Facebook Video Download कैसे करें [ Fb Video Download Tips ]

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Facebook Video Download Kaise Kare इसके बारे में, मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी के साथ Facebook से किसी भी तरह का कोई भी Video, Photo सेकेंडो में Download कर सकते है। 

 Facebook एक ऐसा Social Media Platform है। जहाँ पर आपको Video, Reels, Photo, लोगों द्वारा लगाएं जाने वाले विभिन्न तरह का Status देखने का एक बेहतरीन Option  मिल जाता है। एक survey के मुताबिक India में Facebook का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा लोगों द्वारा Video, Photo देखने के लिए किया जाता है। 

लेकिन आपको इस Platform पर Youtube के जैसा Video Download करने का Option नही मिलता है। अगर आप भी Facebook पर मौजूद अपनी किसी पसंदिता Video, Photo को Download करना चाहते है। लेकिन Download का Option न होने के कारण आप परेशान है।

तो आप बिल्कुल परेशान न हो क्योंकि आपको इस लेख के अंदर उन सभी Process और Steps के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे दी गई है। जिसके माध्यम से आप अपनी किसी भी पसंदीदा Video, Photo को आसानी के साथ फेसबुक से डाउनलोड कर सकेंगे। 

Facebook Video Download Kaise Kare 

तो आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। कि Facebook Se Video Download Kaise Kare और इससे सम्बंधित कुछ ख़ास जानकारी के बारे में जो आपकी काम आसकें। आपको इस लेख के अंदर और भी कई सारे लेख का Link देखने को मिल जाएगा। जिसे आप अवश्य रूप से पढ़ें। और बेहतरीन जानकारी हासिल करें। तो आइए फेसबुक से वीडियो डाऊनलोड करने का सफ़र शुरू करते है – 

1Youtube से वीडियो डाउनलोड करने वाला Apps
2Instagram से Video Download कैसे करें। 

1.  फेसबुक से कोई भी वीडियो कैसे डाऊनलोड करें 

Facebook-video-download-kaise-kare

Facebook एक ऐसा Social Media Platform है। जहाँ पर आपको कई categories और quality का Video देखने को मिल जाता है। लेकिन सवाल यह है। कि क्या हम सभी categories और quality Videos को Download कर सकते है। तो इसका जवाब है। 

आप सभी तरह के categories और quality के Videos और Photo को बड़े ही आसानी के साथ बस कुछ Process और Steps को Follow कर के अपने Mobile Phone के अंदर  हमेशा के लिए Download and Save कर सकते है। तो सभी तरह के Videos को Download करने के लिए नीचे की ओर कुछ Website के बारे में जानकारी दी गई है। जिसे आप पढ़े और Video डाउनलोड करें – 

2. Savefrom.Net Se Video Download करें- 

Savefrom एक Online Video Downloader Website है। जिसकी मदद से आप Facebook, Instagram, Youtube, Twitter जैसे Social Media Platform से बड़े ही आसानी के साथ किसी भी तरह का कोई भी Video मिनटों में Download कर सकते है। उसे अपने Mobile Phone में Save कर सकते है। 

Savefrom.Net से Facebook Video Download करने के लिए नीचे की ओर कुछ Steps के बारे में जानकारी दी गई है। जिस Steps को आप Follow कर के फेसबुक के आप किसी भी Video को डाउनलोड कर सकते है। 

Savefrom.net से Online Video Download करने का तरीका – 

Step1 आप सबसे पहले जिसे Video को Download करना जा रहे है। आप उस Video का Share वाले Option पर क्लिक कर के Link Copy कर ले। 

Facebook-video-download-kaise-kare

Step2 अब आपको नीचे की ओर दिख रहे Link Button पर Click कर दे। जिसके बाद आप Savefrom.net के Website पर Visit कर जाएंगे। 

Step3 जहां आपको Savefrom के Homepage पर ही URL दर्ज करें का Option दिख रहा होगा तो आप Copy किए हुए Link को उस बॉक्स में Paste कर दे। 

Facebook-video-download

Step4 अब आपको एक तीर का प्रतीक दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। जिसके बाद नीचे की ओर आपको Download Mp4 Hd का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर के अपना डाउनलोड कर ले। 

Facebook-video-download-online

3. Fbdown.Net से Facebook Video Download करें। 

Fbdown.Net Is The Best Facebook Video Downloader Platform यह एक बहोत ही अच्छा Fb Video Downloader Website है। जहां से आप बस कुछ ही सेकंड में अपनी पसंदीदा Video, Photo को हमेशा के लिए Download कर सकते है। इस Website से किसी भी तरह का कोई भी Facebook Video Download करने पर आपसे एक रुपया भी नही लिया जाता है। 

यह एक बिल्कुल Free Videos Downloader Platform है। जिसका इस्तेमाल अभी तक  लाखों व्यक्तियों के द्वारा Video Download करने के लिए किया गया है। और आप भी नीचे दिए गए Process को Follow कर के Video को Download कर सकते है। 

Fbdown.net से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका – 

Step1 आप सबसे पहले जिस वीडियो को Facebook से Download करना चाहते है। उस वीडियो के Share वाले Option पर क्लिक कर के। उस Video का Link Copy कर ले। 

Facebook.com

Step2  अब आप नीचे दिए गए Link बटन पर Click करें। जिसके बाद आप डायरेक्ट Fbdown.net के Homepage पर Visit कर जाएंगे। 

Step3 जहां आपको Link Paste करने का कुछ इस तरह का बॉक्स दिख रहा होगा तो आप उसमें Copy किए हुए Link को Paste कर दे। और Download वाले Option पर क्लिक कर दे। 

Fbdown.net

Step4 अब आप एक New Page पर Visit कर जाएंगे जहां आपको दो तरह का Option दिख रहा होगा, Normal And HD तो आप जिस भी Quality में अपना Video Download करना चाहते है। उस पर क्लिक कर दे। और अपना Video डाउनलोड कर ले। 

Facebook-se-video-download-kaise-kare

4. Snaptube से वीडियो डाऊनलोड करें। 

Snaptube-se-video-download-kare

यह भी एक बहोत ही अच्छा Video and Photo डाउनलोड करने वाला प्लेटफार्म है। जहाँ से आप Facebook, Instagram, Twitter, Youtube जैसे Social Media Platform पर मौजूद Video और Photo को Download कर सकते है। Snaptube का Use Users द्वारा सबसे ज्यादा Facebook और Youtube से वीडियो डाउनलोड करने के लिए किया गया है। 

इस Platform से Video Download करना बहोत ही आसान है। आप जिस भी Video को Download करना चाहते है। उसके Share वाले Option पर Click कर के Link Copy कर ले और नीचे दिख रहे Snaptube बटन पर क्लिक कर के इसके Website पर विजिट करें। और URL वाले बॉक्स में Link Paste कर दे। 

तो आप इस तरह से Snaptube से किसी भी Social Media Platform पर मौजूद Video, Photo को Download कर सकते है। इस Website की सबसे ख़ास बात यह है। कि आपको इस Website का App भी मिल जाता है। जिसे आप Download कर के अपने Mobile में रख सकते है। और हमेशा इसके सहारे फेसबुक से ढेर सारे वीडियो डाउनलोड कर सकते है। 

5 Facebook Reels Video Download Kaise Kare 

अगर आप भी Facebook के Reels Video वाले Users आप Facebook पर मौजूद Reels, Short Video को देखना पसंद करते है। और आप चाहते है। हम अपनी पसंदीदा Reels, Short Video को Download करें। उसे हमेशा के लिए अपने Mobile Phone के Gallery में Save कर ले। 

तो आप अपनी इस ख्वाहिश को सेकेंडो में बस कुछ प्रोसेस और स्टेप को Follow कर के पूरा कर सकते है। आप उस Reels या Short Video के Share वाले Option पर क्लिक कर के उस Video का Link Copy कर ले और ऊपर में दिए गए Fbdown.net, Savefrom.net या Snaptube वाले बटन पर क्लिक कर के 

Website पर विजिट करें। और URL वाले बॉक्स में Copy Link को Paste कर दे। और Download वाले Option पर क्लिक कर के अपनी हर पसंदिता Reels को डाउनलोड कर ले। 

6 Facebook Se Private Video Download Kaise Kare 

अगर आप भी Facebook पर मौजूद किसी Private Video को Download करना चाहते है। या आप किसी ऐसे Facebook Group का Video Download करना चाहते है। जो Private है। जिस Video के नीचे Share वाले Option नही होते है। तो आप परेशान न हो क्योंकि आप इस तरह के Video को भी चुटकियों में डाउनलोड कर सकते है। 

इस तरह में Video को Download करने के लिए आपको कुछ Steps को ध्यानपूर्वक रूप से Follow करना होगा जो Steps नीचे की ओर दिए गए है। तो आप नीचे दिए गए Steps को अभी Follow करें। और Facebook पर मौजूद Private Video को अभी Download करें। 

Download Private Facebook Videos- 

Step1 आप सबसे पहले जिस भी Private Video को Download करना चाहते है। आप उस वीडियो के ऊपर में दिख रहे थ्री डॉट वाले Option पर क्लिक कर के Link Copy कर ले। 

Step2 अब आप अपने Mobile Phone के अंदर मौजूद Google Chrome को Open कर ले और Search वाले Option में Link Paste कर के सर्च कर दे। 

Setp3 अब आपको ऊपर की ओर URL दिख रहा होगा और साथ ही URL Edit करने का Option दिख रहा होगा तो आप Edit वाले Option पर क्लिक कर के, m.facebook.Com में अब Edit कर के ये लिखे mbasic.facebook.com और सर्च कर दे। 

Facebook-video

Step4 अब आप फिर से नया पेज पर पहुँच गए होंगे जहाँ आपको Video Play करने का Option दिख रहा होगा तो आप Video Play वाले Option पर क्लिक कर के Video Play कर दे। 

Facebook-video

Step5 अब आपका Video Play हो गया होगा। जिसमें नीचे की ओर थ्री डॉट का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आपको Download Video का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर के वीडियो डाउनलोड कर ले । 

Facebook-reels-download-kaise-kare

7 Jio Phone Me Facebook Video Download Kaise Kare

Video-download-jio-phone

अगर आप एक Jio Phone Users और आप Facebook Social Media Platform का इस्तेमाल continue करते है। और आप इस Platform से किसी तरह का कोई Video अपने Mobile Phone में Download करना चाहते है। और Download का Option न मिलने के कारण आप परेशान है। 

तो आप बिल्कुल परेशान न हो क्योंकि आप बड़े ही आसानी के साथ अपने Jio Phone में Facebook पर मौजूद कोई भी Video Download कर सकते हैं। इसके लिए आपको Video के नीचे दिख रहर Share वाले Optio या Video के ऊपर दिख रहे थ्री डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के Video Link Copy कर ले 

अब आप fbdown.net या Snaptube.com पर जाकर Copy किया हुआ Link URL बॉक्स में Paste कर दे। और Download वाले Option पर क्लिक कर दे। तो आप इस तरह से अपने Jio Phone में Facebook से Video Download कर सकते है।

8 Compute Me Facebook Video Download Kaise Kare 

How-to-download-video-from-facebook

अगर आप एक Computer, PC या Laptop Users है। और आप Facebook, Instagram या Youtube से Video Download करना चाहते है। तो आप बिल्कुल परेशान न हो क्योंकि आप Fbdown.net या Snaptube जैसे Online Video Downloader Platform का इस्तेमाल कर के आप जितना चाहे उतना Video डाउनलोड कर सकते है।

Video Download करने के लिए आप सबसे पहले उस Video का Link Share वाले Option पर क्लिक कर के Copy कर ले। और Fbdown.net या Snaptube.Com अब आप इन दोनों में से किसी एक पर क्लिक कर के इसके Homepage पर Visit कर जाएं। 

जहाँ आपको एक बॉक्स दिख रहा होगा तो आप उस बॉक्स में Copy किए हुए Link को Paste कर दे। और बगल में दिख रहे Download वाले Option पर क्लिक कर दे। तो आप इस तरह से Computer या Pc में फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कर सकते है। 

FAQ –  अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों का जवाब – 

1. क्या मैं Facebook Live Stream Video Download कर सकता हूँ ? 

तो मैं आपके जानकारी के लिए बताता चलू की आप फेसबुक पर किए जाने वाले लाइव स्ट्रीम वीडियो को उस वक्त तक Download नही कर सकते है। जब तक के लाइव स्ट्रीम खत्म न हो जाए। 

2. Facebook Story कैसे Download करें ? 

अगर आप Facebook Story या Facebook Video, Reels Download करना चाहते है। तो इसके बारे में इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी दे दी गई है। जिसे आप अवश्य रूप से पढ़े और Facebook Story Download करें। 

3. Facebook Se Video Kaise Download Kare PC Par ? 

अगर आप एक PC Users है। और अपने PC में Facebook से Video Download करना चाहते है। तो आप बिलकुल परेशान न हो क्योंकि आपको इस लेख के अंदर Computer, PC और Laptop पर Facebook से Video कैसे Download करे इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे दी गई है। 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★ 

1Facebook से वीडियो डाउनलोड करने वाला Apps
2Facebook Page कैसे बनाएं
3Facebook का Password कैसे चेंज करें। 

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्तों की आपको फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में दी गई सभी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन चीजों के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद !  आपका दिन सुभ हो ,