10+ Best जमीन नापने वाला Apps | Jamin Napne Wala App

आज मैं आपको इस Blog Post में Jamin Napne Wala App के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने जमीन की नपाई कर सकते है और Real Data प्राप्त कर सकते है। वो भी बिलकुल Free में जिसके लिए आपको एक रुपया भी देने की कोई जरूरत नही है। बिल्कुल Free है

दोस्तों आज से पहले जहां जमीन नापने के लिए हमें अमीन को बुलाना पड़ता था वो ही आज की बदलती इस Technology की दौर में तरह-तरह- के जमीन नापने का Apps तरह-तरह के platform पर मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने जमीन का नपाई कर के वास्तविक Data प्राप्त कर सकते है।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस फील्ड में भी आज हमारे साथ Frowd हो रही है जिसके कारण हमें वास्तविक डेटा प्राप्त नही हो पाता है। इसीलिए आज मै आपको 100% Real and Trusted Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपनी जमीन का नपाई कर के वास्तविक डेटा प्राप्त कर सकते है। 

Jamin Napne Wala App

तो आइए समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है Jamin Napne wala App Download करने बारे में और उससे सम्बंधित कुछ खास जानकारी के बारे में तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। जहां आप आज कई नई चीजों के बारे में जानेंगे

1Challan चेक करने वाला App
2बिजली बिल चेक करने वाला App

1.Google Earth

Download google earth

Google Earth किसी भी जमीन या रास्ते की दूरी मापने के लिए एक बहोत ही कमाल का एप्लीकेशन है। अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से किसी भी जमीन की माप करना चाहते है या फिर आप अपने घर से अपने खेत तक कि दूरी पता करना चाहते है, तो आप

इस Google Earth ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, जो आपको बिल्कुल सही दूरी और छेत्र के माप को दर्शाता है। Google Earth की मदद से आप पूरी दुनिया को 2D या 3D View की मदद से आसानी से देख सकते है और घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल की

मदद से भारत या दुनिया के किसी कोने में उपलब्ध जमीन को आप माप सकते है और उसके आस-पास के छेत्र को 3D View के माध्यम से आसान देख सकते है। Google Earth के माध्यम से आप अपने जमीन

को Square Meters, Hectare, Square Feet etc. में आसानी माप सकते है और साथ ही यह एक Google का प्रोडक्ट है, तो आप इसपे थोड़ा विश्वास जरूर जता सकते है। 

Features Of Google Earth:–

  • Search any new location from here.
  • Share Postcards with your friends
  • Measure any land in Hectar, Square Feet etc.
  • View the area around your land in 3D from here
  • measure the distance from one place to another

 Google Earth से जमीन कैसे मापे?

STEP1– पहले आप इस ऐप को नीचे दिए डाउनलोड लिंक की मदद से डाउनलोड करे।

STEP2– अब इस ऐप को ओपन करे और ऊपर दिए सर्च बॉक्स में आपके जमीन के आस-पास के कोई लैंड मार्क को लिखकर कर सर्च करें।

search land mark

STEP3– इसके बाद आप इस मैप के जरीए अपने खेत तक पहुँचे और ऊपर दिए Mager ment पे क्लिक करें।

Land magarment

STEP4– अब आप खेत के एक कोने पे इस पॉइंट को लाये और Add Point पे क्लिक करें फिर खेत के चारो तरफ एक सर्कल बांये।

Add point

STEP5– यहाँ आप सर्कल बनाने के बाद Chose Shape पे क्लिक करें।

close shape

STEP6–  अब आप नीचे में अपने खेत का Area देख सकते है। 

Jameen area calculate
App NameGoogle Earth
Size 8 MB
Rating4.4Star
Download100 Million+

2.GPS Fields Area Measure 

Jamin-napne-wala-app

सबसे बड़े जमीन मापक App की मदद से अपनी जमीन की नपाई करें। यह App लाखों लोगों की अपनी जमीन नापने में मदद करती है। आप इस App की मदद से अपने जमीन का चौहदी भी माप सकते है और साथी-साथ यह भी जान सकते है कि जमीन की कौनसी भाग कौनसी चीज़ के लिए उत्तरदायी है। 

इस App की सबसे खास बात यह कि आप अपनी जमीन के जिस भी भाग को चिन्हित करते है उसे अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों के साथ Share कर सकते है और उन्हें अपनी जमीन के बारे में बता कर और अच्छा जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर इस App का उपयोग एक किसान करता है तो उनके लिए भी यह App काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। 

Jamin Calculate Karne wala App में यह सबसे Best App है। क्योंकि इसे आज 10 Million से भी ज्यादा लोगों के द्वारा Use किया जा रहा है। तो आप इस बात से ही समझ सकते है। कि यह App आपके लिए कितना उत्तरदायी है। और साथ ही साथ जिसे 4.6 का Star भी मिल चुका है। जो एक  Trusted App होने के लिए काफी है। इस App को Download करने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें। 

GPS Fields Area का ख़ास Features-

Fast area/distance marking

Smart Marker Mode for very accurate pin placement

Name, save, group and edit measurements

“Undo” button for all actions

GPS tracking/Auto measure for walking/driving

around specific boundaries

measure area, distance and perimeter

GPS measure distance offline.

App NameGPS Fields Area
Size29 Mb
Rating4.6 Star
Download10 Million+

3.Measure Area 

यह एक बहोत ही पॉपुलर और बेहतरीन जमीन नापने का Tool है जिसकी मदद से आप घर बैठे बग़ैर खर्च के अपनी जमीन का नपाई कर सकते है। और डेटा प्राप्त कर सकते है यह App उन किसानों के लिए भी काफी Useful होने वाला है जो मौसम के हिसाब से कृषि करते है। क्योंकि आप अपनी खेत के जितने भी भाग में जिस भी फसल को लगाने वाले है उसका नपाई कर सकते है इस App से 

अगर हम इस App की सबसे खास Features की बात करें तो वो यह है कि आपको इस App के अंदर मौसम की स्थिति देखने का भी Option मिल जाता है कि आप कौनसी मौसम में कौनसी फसल का बोआई करएंगे 

अगर आप चल कर खेत नापने वाला App की तलाश में है। तो आप इस App का उपयोग कर सकते है। जहां आपको जीपीएस ट्रैकिंग का सुविधा मिल जाता है। जिसकी मदद से आप खेत में चल कर खेत नाप सकते है। इस App में चिन्हित कीए गए क्षेत्र को अपने दोस्तों के पास भेजने के लिए एक ऑटो Link भी जेनरेटेड कर सकते है। और उसे अपने दोस्तों के पास भेज सकते है। 

Measure Area App का ख़ास Features-

easily share images of the area Just a few steps

choose from several types of measurement units

actual walking method Which the app

used to measure land, farm, field, home

GPS area calculator for land measurement

Distance measurement app in km

Calculate distance from coordinates

Map distance measurement app

App NameMeasure Area
Size24 Mb
Rating4.3 Star
Download1 Million+ 

4.Area Calculator For Land

इस App में भी बहोत ही अच्छी Features दी गई है। जिसका इस्तेमाल कर के आप बड़े ही आसानी से माप कर सकते है साथी साथ इस App के अंदर आपको Gps Area का भी Option मिल जाता है जिसका उपयोग कर के आप अपने जमीन का Area Track कर सकते कहि से भी और उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

अगर आप एक जमीन खरीदने बेचने वाला है तो यह App आपके लिए काफी Useful होने वाला है क्योंकि इस App की मदद से आप अपनी जमीन का Area Calculation बड़े ही आसानी से कर सकते है और उसका डेटा भी आप इस App के अंदर Stock में रख सकते है। जिससे आपको अपने Business को करने में बड़े ही आसानी होगी। 

इस App का मुख्य उपयोग दो दो बिंदुओं के बीच की दूरी और क्षेत्र को मापने के लिए किया जाता है। कृषि उपयोग के लिए आप बगीचों, खेतों, भूखंडों आदि के क्षेत्रफल और दूरी को माप सकते हैं। जीपीएस फील्ड एरिया माप मुफ्त गांवों और शहरों में रहने वाले लोगों के लिए उपयोगी है। यह मुफ्त जीपीएस ऐप आपको मानचित्र पर क्षेत्र की गणना करने की अनुमति देता है।

इस App का ख़ास Features-

GPS Fields Area Tracker

estimated distance in KM with GPS mapping

traveling user can calculate distance between two cities

User can also calculate running and walking distance

inch, square ft, KM etc. Area measure app is useful

just search for the desired location on live maps

Area calculator for land perimeter

Field area calculator for farmers in acres

App NameArea Calculator
Size7.3 Mb
Rating4.1 Star
Download1 Million+ 

5.GPS Area Calculator

यह एक बहोत ही पुराना और Trusted Khet Napne Ka App है जिसे आज 5 Million से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा Use किया जारहा है तो आप इस बात से ही समझ सकते है कि यह किस तरह का App है। जिसे खास कर के उनलोगों के लिए बनाया गया है जो स्थाई रूप से एक किसान है या फिर जमीन का खरीदी बिक्री करने वाला है।

क्योंकि इस App के अंदर आपको वो सभी Features देखने को मिल जाएगा जो एक किसान या एक जमीन ब्रोकर के लिए उपयोगी होता है। आपको इस App के अंदर GPS Tracker का Option अपने डेटा को सुरक्षित रखने का Option और कई प्रकार की ऑप्शन आपको इस App में देखने को मिल जाएगा। 

अगर आप घर बैठे अपने खेत को नापना चाहते है। तो 

आप इस App का उपयोग कर सकते है। आपको माप के लिए स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं है, बस लाइव मानचित्रों पर स्थान की खोज करें और क्षेत्र को स्केच करें। एरिया मैपिंग ऐप में डिस्टेंस कैलकुलेटर, कोऑर्डिनेट फाइंडर, कंपास और यूनिट कन्वर्टर जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

GPS Area Calculator का ख़ास Features-

Calculate areas in acres, sq miles, sq feet, m2, km2, Hectare, Ares

Switch between Satellite, Hybrid, Terrain and normal map mode 

Find your current location via GPS or Network

Share measurement and screenshot via email and Google Drive

Move markers around to get precise measurement

Measure the distance to your location 

multiple points in real-time using the “continuous mode” feature

App NameGPS Area Calculator
Size14 Mb
Rating3.9 Star
Download5 Million+

6.Map Area Calculator

Khet-napne-wala-app

यह एक Indian जमीन नापने का Application है जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है और अपने काम को पूरा कर सकता है जिसके लिए आपको एक रुपया भी देने की कोई जरूरत नही यह App बिल्कुल Free में अपने customer को सेवा प्रदान करता है। और उनसे बस एक ही साक्षा करता है कि इस App को Use करने वाला Users की जरूरत पूरा हो सकें। 

आप इस App की मदद से अपने गाँव अपने क़स्बे के Total जमीन का नक्सा भी निकाल सकते है और उस नक़्शे मे अपने जमीन की नक्सा को भी underline कर सकते है और देख सकते है कि आपकी जमीन कहां पर है।

भूमि नापने वाला App की List में यह एक बहोत ही अच्छा App है। जिसकी मदद से आप किसी भी तरह की भूमि के क्षेत्र को नाप सकते है। इस App को उपयोग करने के लिए आपके पास Internet को होना बहोत ही आवश्यक है। क्योंकि आप बिना Internet के इस App को उपयोग नही कर सकते है। 

Map Area Calculator का ख़ास Features-

Area measuring: Enter 3 points on map

Land area calculator and converter distance

Map distance measurement app

Mark at least two points or multiple points

calculated and displayed on screen

Convert calculated distance and calculated area

Calculates the distance free GPS area calculator

The best tool to measure the GPS Fields Area Measure

App NameMap Area Calculator
Size6.7 Mb
Rating3.8 Star
Download1 Million+

7.Easy Area Calculator ( Jamin Calculate App )

इस App की मदद से आप किसी भी Area क्षेत्र को बहोत ही आसानी से नाप सकते है और उसका डेटा प्राप्त कर सकते है। इस App की सबसे खास बात यह कि इस App के अंदर आपको खेसर और खाता नंबर भी देखने का Option मिल जाता है खाता नम्बर या खेसरा नंबर की मदद से आप अपनी जमीन की पूरी Details निकाल सकते है। 

इस App में मुख्य रूप से आप इन इकाइयों को नाप सकते है बीघा, हेक्टेयर, एकड़, मार्लास जैसे और भी बहोत कुछ आप इस App की मदद से नाप सकते है और उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है 

Easy Area Calculator का ख़ास Features-

Fast area/distance Mapping.

Calculate acreage by perimeter

Calculate areas of irregular lots using triangle methot

latitude/ longitude data for bigger areas

Smart marker Mode for super accurate pin placement.

Map, Satellite, Terrain and Hybrid modes

Measurement unit changing facility

This application is very useful for Land Surveys

App NameEasy Area Calculator
Size4.2 Mb
Rating4.1 Star
Download100k

8.GPS Area Measurement

यह एक बिल्कुल Latest App है जिसका उपयोग आप अपनी लोकल भाषा में कर सकते है और इस App के अंदर दी जाने वाली सभी Features को अच्छी तरह से समझ कर उसका उपयोग कर सकते है  इस App के अंदर भारत में बोली जाने वाली 10 से सभी ज़्यादा भाषा उपलब्ध है जिसे आप अपनी मर्जी के मुताबिक कर सकते है। और App की Features को समझ सकते है। 

इस App की एक और खास Features की बात करें तो आप इस App की मदद से दिशा की बारे में पता लगा सकते है आप दुनिया के किसी भी भाग में खड़े होकर वहां के दिशा के बारे में पता लगा सकते है।

इस App ख़ास Features-

Distance calculator app

Map, Satellite, Terrain and Hybrid modes

To calculate distance on the map you have

Tap the map to mark point area

Use the phone GPS receiver to calculate area or land

Gps mapping app with multiple area and perimeter units

Users has lots of options to calculate in units

people in terms of measurement of lands & areas

App Name  GPS Area Measurement
Size5.4 Mb
Rating3.8 Star
Download1 Million

9.Area Calculator for Land GPS 

Jamin-napne-wala-download

अब इस सरल और आसान ऐप की मदद से आप अपनी खुद की जमीन या अपने पड़ोसी की जमीन के क्षेत्रफल की गणना कर सकते हैं। और डेटा प्राप्त कर सकते है। और उन डेटा को आप social media platform पर Share भी कर सकते है। इस App को Use करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई personal details देने की जरूरत नही है। 

अगर हम इस App की सबसे खास Features की बात करें तो वो यह है कि यह एक बिल्कुल Ad Free App है यानी आपके काम में किसी भी तरह की कोई रुकावट उत्पन्न नही होने वाली है आप अपनी काम को बिना रुकावट के कर सकते है और अपनी Time की बचत कर सकते है।

इस App की ख़ास Features-

Realtime tracking and calculating when moving in orbit around

Touch on a clear icon to clear all marker polygon, polyline on map

Land metrology, measure field for a farmer, calculate acreage on map

Measure perimeter instant, estimate perimeter

The measuring unit is flexible for choice

Select map type icon to change between type

GPS and location services base on the latest location technical

The accuracy of location is relying on Network Connection and GPS mode

App NameArea Calculator
Size4.9 Mb
Rating4.0 Star
Download100K

10Hindi Map Area Calculator 

Jamin-napne-ka-apps

अगर आप हिंदी भाषा को पढ़ना और बोलना जानते है तो यह App आपके लिए काफी Useful होने वाला है क्योंकि आपको इस App के अंदर सभी Features आपको हिंदी भाषा मे देखने को मिल जाएगा जिसे आप बड़े ही आसानी से उपयोग कर सकते है। अब आप अपनी भाषा मे सबसे से आसान तरीके से अपने खेत के क्षेत्रफल का गणना कर सकते है।

इस App को Use करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Link से App को Download करना होगा और उसके बाद अपना कुछ personal details डालकर App में Signup करना होगा तब जाकर आप इस App को Use कर पाएंगे।

इस App की ख़ास Features-

Land Gps Measurement is absolutely Free

works in very simple way

You can interchange the length units as per your need

This app has different types of view inside

Area Calculator: Land Gps is being used

Calculate the area for Dam and for Farm Fencing

Players can also Track their Route distance

App NameHindi Map Area
Size3.7 Mb
Rating4.3 Star
Download10k

11AreaCalc ( Area Napne Wala App )

यह App उन सारी खेत नापने वाला एप्प की तरह ही है इसमें कुछ खास Features नही है लेकिन उन Apps से आपको कुछ अलग देखने को इस App में मिल जाएगा जो कहि से न कही से आपकी काम में आसानी उतपन्न करती है। आगर आपको किसी जमीन के मालिक नाम पता करना है तो वो भी आप इस App की मदद से कर सकते है।

अगर हम इस App की विशेषता के बारे में बात करें तो आप इस App से मीटर, वर्ग.  फीट, हेक्टेयर, एकड़, गुंथा – मीटर, इंच, सेमी, फीट जैसे कई सारी और चीज़े माप सकते है और उनका डेटा प्राप्त कर सकते है। 

AreaCalc App का ख़ास Features-

Find Area using google map

Calculate area for 2D, 3D shapes

Tap on the map and define area

Facility to add point and remove

Calculate Area and perimeter

facility to customize unit of area

view area for save list at any time

App NameAreaCalc
Size4.3 Mb
Rating4.2 Star
Download100k 

12Fingerlator 

Fingerlatorjpg
Ji

यह App लाखों लोगों को अपने खेतों की क्षेत्र नापने में उनकी मदद कर रही है। यह एक बहोत ही जबरदस्त खेत नापने वाला App है। जिसमे आपको कई तरह की अनोखी Features देखने को मिल जाती है। जो आपको खेत नापने में कई तरह से आपकी मदद करता है। आप इस App के अंदर नापे गए Area को अपनी उंगलियों की मदद से  underline करन का Option मिल जाता है। 

आपको इस App के अंदर जीपीएस लाइव ट्रैकिंग फ़ीचर्स देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से आप बहोत ही अच्छी तरह से अपनी खेत को नाप सकते है। आपको इस App के अंदर चयनित किए गए क्षेत्र, दिशा, या मार्ग को एक ऑटो-जेनरेटेड लिंक भेजने की भी सुविधा मिल जाती है। जिसे आप अपने दोस्तों को भेज सकते है। 

इस App की ख़ास Features-

  • आपको इस App के अंदर GPS Area Measure का भी Option देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से आप अपनी खेतों को नाप सकते है। 
  • आपको इस App के अंदर किसी भी Area को चयनित करने का Option मिल जाता है। जो आपकी काफी मदद करती है। 
  • चयनित किए गए क्षेत्र को आप एक ऑटो जेनरेटेड लिंक की माध्यम से आप किसी को भी चयनित किए गए क्षेत्र को भेज सकते है। 
  • आप किसी भी समय इंटरनेट की माध्यम से किसी भी जगह की क्षेत्र को आप इस App की मदद से नाप सकते है। 
App NameFingerlator
Size5.5 Mb
Rating4.0 Star
Download500 k 

13.Jareeb App 

Jareeb Appjpg

खेतीबाड़ी करने वाले किसानों के लिए जरीब एक बहोत ही बेहतरीन App है। क्योंकि आपको इस App के अंदर किसानों के द्वारा किए जाने वाले तरह-तरह के कामों के लिए Salution दिया गया है जो आपकी कृषि करते समय आपके लिए काफी मददगार साबित होगा तो यह App आपके लिए काफी Useful है। खेती से सम्बंधित उत्पादों की विक्रेता और खरीदारी की सुविधा भी इस App में मिल जाती है। 

 अपने खेतों की क्षेत्र मापने या अपने जमीनों को बेचने या खरीदने के लिए जरीब App आपके लिए बहोत ही आसान है। क्योंकि आप इस App की मदद से बहोत ही आसानी के साथ जमीन नाप सकते है। और उस जमीन बेच या किसी दूसरे जमीन को खरीद सकते है। तो निचे दिए गए Link से App को Download करें। 

Jareeb App की मुख्य विशेषता- 

  • आपको यह App Google Play Store पर भारत मे बोली जाने वाली कई तरह की भाषाओं में उपलब्ध है। तो अपनी भाषा के मुताबिक इस App को Use कर सकते है। 
  • इस App में आपको जमीन खरीदने और बेचने का बहोत ही सरल सुविधा मिल जाता है। जिसकी मदद से आप अपनी जमीन को खरीद या बेच सकते है। 
  • आपको इस App में खेतों द्वारा उत्पाद किए गए समान को आप बड़े ही आसानी के साथ बेच सकते है। और खरीद सकते है। 
  • यह ऐप किसानों को अपने खेतों को मापने, क्षेत्रफल की गणना करने में आपकी काफी मदद करती है। 
App NameJareeb App 
Size3.3 Mb
Rating4.2 Star
Download500 k 

14.Andmeasure App 

This App is Very Useful of All Farmer यह App हर किसान या हर उन व्यक्तियों के लिए Useful है। जो अपनी जमीन की सही क्षेत्रफल की गणना करना चाहते है। आपको अपनी जमीन की सही Distance यानी दूरी के बारे में सही जानकारी मिल जाती है। आप जिस भी जगह का जमीन नापना चाहते है। उस जगह की जमीन का नक्शा आप इस App में देख सकते है। 

आपको इस App के अंदर जमीन के नपाई के अंतर्गत आने वाले दूरियों से सम्बंधित यानी कौन सी दूरी को क्या कहते है। उस तरह की जानकारी आपको इस App अंतर्गत देखने को मिल जाता है। जो आपको जमीन नापते समय आपकी काफी मदद करती है। 

इस App की मुख्य विशेषता-

  • आपको इस App के अंदर जमीन का नक्शा देखने का Option मिल जाता है। जिसकी मदद से आप आसानी के साथ अपनी जमीन को नाप सकते है। 
  • आपको यह Google Play Store पर बहोत कम Size में App Download करने का Option मिल जाता है। मात्र और मात्र 1.4 MB 
  • इस App को Google Play Store पर 4.3* का Star मिल चुका है। तो आप इस बात से समझ सकते है। कि यह किस तरह का App है। 
  • PROFESSIONALLY तरीके से आपको अपनी जमीन नापने का Option इस App के अंदर मिल जाता है। तो नीचे दिए गए Link से App को Download करें।
App NameAndmeasure
Size1.4 Mb
Rating4.3 Star
Download500 k 

15.Naapi ( Jamin Napai Karne Wala App )

आप इस App के नाम से ही समझ सकते है। कि यह किस तरह का और किस काम का App है। आप इस App की मदद से अपनी जमीन की नापी कर सकते है। आपको इस App के अंदर Area-Price Calculator का भी Features मिल जाता है। जिसकी मदद से आप अपनी जमीन की Price यानी दाम के बारे में जान सकते है। कि कौनसी जमीन का कितना कीमत है। 

अगर आप इस App को Use करते है। तो आपको जमीन नापने से सम्बंधित कई चीज़ो का उपयोग नही करना होगा क्योंकि आपको इस App के अंदर लगभग सभी चीजें देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से आप अपनी जमीन की सही क्षेत्रफल की गणना कर सकते है। 

इस App की ख़ास Features-

  • आपको इस App के अंदर जमीन की क्षेत्र का जोड़ / घटाव / गुणा / भाग करने के लिए एक अलग से कैलकुलेटर का Option मिल जाता है। 
  • आपको इस App के अंदर जमीन खरीद बिक्री करने और जमीन की सही दाम जानने के लिए भी ख़ास Features इस App में मौजूद है। 
  • आपको इस App के अंदर Blue Print Map का Option देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से आप अपनी जमीन की नक्शा देख सकते है। 
  • इस App को Google Play Store पर 4.2* का Star मिल चुका है। तो यह App आपके लिए काफी Useful है। 
App NameNaapi App 
Size2.7 Mb
Rating4.2 Star
Download100 k 

16.Land Area Calculator 

Land Area Calculatorjpg

आप इस App की मदद से भारत के किसी भी Local क्षेत्र की जमीन की नपाई कर सकते है। और उसका डेटा यानी नक्शा प्राप्त कर सकते है। इस App के अंदर मौजूद सभी Features सम्पूर्ण रूप से बिल्कुल Free है। आप आसानी से हेरोन के फार्मूले के आधार पर अपनी जमीन की किसी भी आकार को बड़े ही आसानी के साथ माप सकते हैं। और उसका डेटा प्राप्त कर सकते है। 

यह ऐप विभिन्न प्रकार के यूनिटों के साथ आपको अपनी जमीन की क्षेत्रफल की गणना करने में आपकी मदद करती है। इस App के अंदर आपको भारत मे बोली जाने वाली कई तरह की Local भाषा देखने को मिल जाता है। जिस भाषा का उपयोग आप अपनी भाषा के आधार पर कर सकते है। तो नीचे दिए गए लिंक से App को Download करें। और App को Use करें। 

इस App की मुख्य विशेषता-

  • इस App की मदद से आप भारत के किसी भी Local क्षेत्र की जमीन की गणना और उस क्षेत्र की जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकते है। 
  • आपको इस App के अंदर जमीन का खसरा और खाता Number भी देखने को मिल जाता है इस तरह की Option बहोत ही कम Apps में देखने को मिलता है।
  • इस App के अंदर दिए गए सभी Features आपके लिए काफी Useful है। जिसे आप सम्पूर्ण रूप से Free में इस्तेमाल कर सकते है। 
App NameLand Area Calculator 
Size3.2 Mb
Rating4.1 Star
Download100 k 

17.Area Calculator

Download Area calculatore

अगर आप किसी भी जगह पर भूमि को मापना चाहते है, तो इस Area Calculator ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ आपको भूमि मापने के साथ-साथ और भी कई तरह के एडवांस फ़ीचर्स देखने को मिलेगा जो आपके लिए लाभदायक हो सकता है। यहाँ पर

किसी भी खेत को GPS की मदद से माप सकते है और उसके Area का गणना आप Square Meter, Square Feet या Hectare में कर सकते है इसके साथ ही आप अपने रास्ते की सही दिशा को मापने के लिए दिशासूचक यंत्र का इस्तेमाल कर सकते है।

यहाँ पर आपको जमीन की आकृति को मापने के लिए 2D Area नामक एक टूल दिया गया जिससे आप अपने जमीन की सम्पूर्ण लंबाई-चौड़ाई को कैलकुलेट कर सकते है।  

Features Of Area Calculator:–

  • Calculate area for 2D shapes
  • Calculate Area and perimeter
  • Calculate area for 3D shapes
  • Facility to add points and remove. 
  • Save your area for later use.
  • Convert Unit 
  • Compass 
  • Leveler 
  • Tap on the map and define the area
App NameArea Calculator
Size 22 MB
Rating4.1 Star
Download1 Million+

18.Area Calculator For Land 

Download Area Calculator For Land

अगर आप अपने जमीन को Google मैप या GPS की मदद से मापन चाहते है, तो आप इस Area Calculator ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। जो आपको आसानी से किसी भी जमीन को Hectare, Square Kilometer, Square Feet में मापने का सुविधाएं उपलब्ध कराता है। यहाँ पर आप अपने जमीन को GPS

के माध्यम से सर्च करके खोज सकते है और जमीन के चारो तरफ पिन ऐड करके उसकी माप कर सकते है। यहाँ आप जमीन को सही सेफ में मापने के लिए जितना चाहे पिन को ऐड कर सकते है। 

Features Of Area Calculator For Land:–

  •  Easy to search desired place
  • Here you can search by typing any place
  • measure any land easily
  • Easy To Use
  • User Friendly Interface
App NameArea Calculator For Land
Size 7MB
Rating4.0 Star
Download5 Million+

(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब–

Q1.जमीन नापने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Google Earth किसी भी जमीन या खेत को मापने के लिए एक बेहतर ऐप है। जिसे आप बारे आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

Q2.मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप कौन सा है? 

इस पोस्ट में दिए गए सभी एप्लीकेशन जमीन को मापने से जुड़ी है और सभी का अलग-अलग खाशियत भी है।

Q3.मोबाइल से खेत को कैसे माप जाता  है?

मोबाइल से खेत को मापने के लिए आप GPS Fields Area Measure या Google Earth में किसी का भी उपयोग कर सकते है। 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★

1Call Detail निकालने वाला App
2Ration Card चेक करने वाला App
3फ़ोटो साफ करने वाला App

अंतिम शब्द :

तो मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा बताया गया Mobile Se jamin napne ka App आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें और उन्हें भी इन चीजों के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।