Photo का Background कैसे Change या Remove करें एक क्लिक में | Check Now

क्या आप भी अपने Photo के Background को चेंज करना चाहते है या फिर आप अपने Photo के बैकग्राउंड को Remove करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि मैं आज आपको Photo Ka Background Kaise Change Kare इसके बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप भी अपने किस भी Photo के बैकग्राउंड को आसानी से चेंज कर सकते है।

आज के इस Technical दौर ने लोगो को किसी काम के लिए सबसे ज्यादा उभारा है, तो वह फोटोग्राफी है। जिसके ज़रिए हर एक शख्स चाहता है कि मैं अपने जीवन के हर लम्हों को एक आकर्षक तस्वीरों में सजा कर रखूँ जिसके लिए वह शख्स अपने फोटो को बेहतर से बेहतर टूल्स की मदद से सजाता है। इस प्रकार से फ़ोटो को आकर्षक बनाने में सबसे महत्वपूर्ण उसका 

Background होता है जो आपके फ़ोटो को बेहतर Quality प्रदान करता है। तो अभी मैं आपको Photo Ka Background Change Karna hai इसके बारे में आसान तरीका बताने वाला हूँ ताकि आप भी किसी भी Background को अपने Photo में सेट कर सकते है।

Photo Ka Background Kaise Change Kare (फ़ोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें)

आज आपको बहोत सारी सुविधाएं ऑनलाइन Background चेंज करने को मिल जाएगी जिसे आपको कई सारे Website और कई सारे एप्लीकेशन शामिल होंगे। तो अभी मैं आपको इन्ही वेबसाइट और Apps में सबसे बेहतर परफॉर्मेंस वाले के बारे में बताने वाला हूँ ताकि आपको Background चेंज करने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो। 

इन्हें भी पढ़ें;– Photo का बैकग्राउंड चेंज करने वाला Apps, Photo साफ करने वाला Apps

1.Photo Ka Background Change Kare Online

अभी हम आपको ऑनलाइन तरीके से किसी भी Photo का Background चेंज कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हूँ। ताकि आप भी बगैर किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड किये जब चाहे अपनी Photo के Background को Online तरीके से Remove कर सके और एक बढ़ाया सा बैकग्राउंड को सेट कर सके। अभी मैं आपको जिस Online Background Remove करने का तरीका बताने वाला हूँ उसके यूज़ के लिए आपके पास इंटरनेट की सुविधाएं होनी चाहिए।

  • Photo के बैकग्राउंड को Remove करने के लिए आप इस  Remove.pg पर क्लिक करें।
  • Website ओपन होने के बाद आप Upload Image पर क्लिक करें।qCsk8FX4PSJuH92epj7HKOixgWIxebkJQa8Zhch9Bkb9xTSxTRDZqrIAMC1Dx0nMdirM8MIL3JMJlljeiDUPVcL8mjOVi1MnbBBjA6K1tpYkMBdiSc8hyVXOUq0j2QH2XoriO DPP QC rc0ig
  • यहाँ से आप उस Photo को सेलेक्ट करें जिसका Background चेंज करना चाहते है।hvqRG5U2abzaOQduQr0fuMvs9FsPlyUTRkmNWfVgehaD
  • इसके बाद Photo का Background Remove हो जाएगा जिसे आप Download पे क्लिक कर Download करें।
  • फ़ोटो के Background को चेंज करने के लिए आप ऊपर Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।icuXHb9QrujcN6YHBRfZrteK
  • नीचे में आपको बहोत सारे Background मिल जाएगें जिसमे से किसी एक को सेलेक्ट करें।SNu8LP8Lc2HBgjbRXcMCqpgcA1xpdf A5JNNQqRqyUFGtQNWHBS8VRcUK M4Js3XyNNfFd8zIrSK6hsEF54bR5Gli mKZMj25mLHkdXo4mbIAJgWsfXzkhYsh5QTPZggOaYDGYQSiWMNVtht9Q
  • अब आपके फ़ोटो का Background चेंज हो चुका जिसे ऊपर दिए बटन पे क्लिक कर Download करें।yGytI8WO2o6cwcaq3ouaX6E1crLqNxmAtj8X38znYyjJHU1m u XDMyFwOaeawpJ9X0Kj1z3xmsON U0TCCGHregUyhiEwV18dAz0ZpMco4MMSjizTMlM7yJUQJZ71LeS52UqNzrYRAF1e3tw

ध्यान दीजिए:– इस Website का ऑफिशियल एप्लीकेशन Play Store पर उपलब्ध है। अगर आप अक्सर फ़ोटो के Background को Remove करना पसंद करते है, तो इस एप्लीकेशन को Download जरूर करे जो आपके इस काम को आसान बनाता है। यहाँ पर आपको App और Website दोनों का फीचर बिल्कुल सेम देखने को मिलेगा। इस App को Download आप यहाँ से Remove.pg पर क्लिक करके कर सकते है।

इन्हें भी पढ़ें;– Photo जोड़ने वाला Apps , Delete Photo वापस लाने वाला Apps

2.Photo Ka Background Kaise Change Kare Offline

अभी हम आपको PicsArt की मदद से Photo का Background चेंज करने के बारे में बताने वाला हूँ जो कि काफी Genuine तरीका है। मैं आपको को बता दूं कि आप PicsArt की मदद से किसी भी फ़ोटो के बैकग्राउंड को आसानी से चेंज नही कर सकते है इसीलिए आप यहाँ पर दो एप्लीकेशन PicsArt और Remove.pg App का इस्तेमाल जरूर करें। यहा पर आपको दो

काम पहले पूरा करके रखनी होगी। पहला काम Remove.pg App में जाकर फ़ोटो के बैकग्राउंड Remove करें और अपने फ़ोन Download कर ले। इसके बाद आप Google पर जाकर अपने मन-पसंद Background को Download कर ले। तो अब हम आगे के प्रोसेस को बिल्कुल बरकी से समझते है।

  • पहले आप PicsArt App को यहाँ से Download करें
  • अब आप इसे ओपन करे और प्लस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।FBW VU TPKn4kiBbCJZZDOOjAEFVbVDQu2TKGNb25HRMXMuT5HJWr9 6M3lJnIhBqSxJxVmyQaHYr sAVzmpjsM1Q3SVAurVxIJtW ZKrOqftZkBj rMvLgzQaTpaNaHsluCR1SHecM3gzwXvQ
  • यहाँ पर आप Edit A Photo पर क्लिक करें।gzHStSB1mbXfrgoXvAH jEVFPmpwH1s1YPfsjZIgwpTUR6AbTSwlGrqWhMEItWdaZhLVVpHU7A fJxaFhKy7uYjhi3Fpa VrZ6v 9WvgzftRoSJEvKB
  • इसके बाद आप Background Image को सेलेक्ट करें।SEyLC5AfrYDqZlIM g4D0dF9Ye8oF39UJ3OrB8Y a SNp6mmDhAFcgHXQE0Qv R9TXdRzcGBujiBR82mNd8e0039pe8HzrYxsk3AIL
  • नीचे दिए Add Photo वाले टूल पर क्लिक करें।eT4KDaYX48ThAoCzzzbt7fT 0NcdhIw
  • यहाँ से Background Remove किये गए फ़ोटो को सेलेक्ट करें और ऊपर Add पे क्लिक करें।6TZ5gEc1qmM LPU7WemDKJ74fsNLCur4OyFeKnqK8OxNK4 yOQuC1PJxX1MYhbLizwFPrTj4fwJ4q4pc3BQVKi80sQu4lgUaLkZEOWtxEeiRzbcTNLhrvRA2jNKSefAqxbHzrW3gCtvKslGk Q
  • अब आपके Photo का Background चेंज हो चुका इसे आप ऊपर दिए तीर के निशान पर क्लिक कर Download करें।k5eaQHpKMV4Ihd TYvphXoy1epgHxzV 024xv6KP0fxMH 79nZv gqBG0Vw6ttTMvJ0eMJlmp2cQaT0HaRQ 0LqQl1ZB7T38pe1KXsftmLf0LV 2ZdyHWfuC4FcPh0GBSM0vOYP3aEdRXc56A

3.Snapseed Se Photo Ka Background Kaise Change Kare

Snapped जो एक पॉपुलर Photo Editing एप्लीकेशन है जहाँ लोग प्रोफ़ेशनल तरीके से अपनी Photo को Editing किया करते है। अभी मैं आपको इस Snapseed एप्लीकेशन की मदद से आपको बताने वाला हूँ कि आप कैसे यहाँ अपनी फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है। यहाँ से Background को चेंज

करने के लिए पहले आपको बढ़िया सा Background को Google से Download कर लेना है। तो अब Photo Ka Background Kaise Hataye इसके बारे में जानते है।

इन्हें भी पढ़ें:– Photo और Video छुपाने वाला Apps

  • यहाँ से फ़ोटो का Background चेंज करने के लिए पहले आप इस App को Download करें
  • Download Snapseed
  • अब आप इसे ओपन करें और प्लस आइकॉन पर क्लिक करें।
  • यहाँ से आप अपने Background को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आप पैंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
  • यहाँ निचे में आप Double Exposure टूल पे क्लिक करें।
  • यहां आप अपने फोटो को सेलेक्ट करें और ड्रॉप वाले ऑप्शन पे क्लिक कर उसे फुल कर राइट पे क्लिक करना है।
  • अब आप ऊपर स्क्रेचसील वाले आइकॉन पे क्लिक कर View Edit पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर Double Exposure पे क्लिक करे और ब्रश वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आप यहाँ पर अपने फोटो के Background को एरेज़ करके उसका बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।

4.किसी भी Photo का Background कैसे चेंज करे।

अभी मैं आपको एक कमाल के एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ जिसका नाम Photo Lab है। इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि यहाँ से आप मात्र एक क्लिक में अपने Photo के Background को चेंज कर सकते है। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोटो की क्वालिटी बेहतर होनी

चाहिए ताकि यहां पर आपके फोटो का बैकग्राउंड बिल्कुल परफेक्ट तरीके से चेंज हो सके। मैं आपको बता दु की यहां पर आपको बहोत सारे टेम्पलेट मिलेनेगे जिसे सेलेक्ट करना है और अपने फोटो को चेंज करना है। 

  • पहले आप इस App को नीचे से Download करें।
  • Download Photo Lab
  • अब आप इस App को ओपन करें और सभी परमिशन को Allow करदे।
  • इसके बाद आप यहाँ से किसी एक टेम्पलेट को सेलेक्ट करें।
  • अब आप नीचे अपना फ़ोटो सेलेक्ट करें।
  • अपने जैसा टेम्पलेट सेलेक्ट किया है उसके अनुसार आपके फोटो का Background चेंज हो चुका है।
  • इसे Download करने के लिए ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • यहाँ पे आप Save To Device पे क्लिक करें।

5.FaceApp Se Photo Ka Background Kaise Change Kare

अब बात करते है FaceApp के बारे में जो काफी ज्यादा पॉपुलर है फेस Editing के लिए। इस एप्लीकेशन में आपको फ़ोटो के Background को चेंज करने के बहोत सारे बैकग्राउंड Image मिल जाएंगे जिसे आप एक क्लिक के में ही अपने फोटो के बैकग्राउंड में सेट कर सकते है। तो चलिए जानते है फ़ोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज होता है?

  • पहले आप इस App को नीचे Download करे
  • Download FaceApp
  • फिर आप इसे ओपन करे और फ़ाइल परमिशन अललौ करें।
  • यहाँ से आप अपने किसी एक Photo को सेलेक्ट करें।
  •  फिर आप नीचे से Background वाले टूल को ओपन करे।
  • यहाँ से आप किसी भी एक Background को सेलेक्ट करे और फिर नीचे Apply पे क्लिक करे।
  • अब आपके फ़ोटो का Background चेंज हो चुका है इसे Download करने के लिए आप ऊपर Save पर क्लिक करें।

इन्हें भी पढ़ें:– Photo खींचने वाला Apps

Final Word 

अभी मैं आपको फ़ोटो का Background चेंज करने या फिर Remove करने के बारे में बिल्कुल ही Genuine तरीके बताए है। हमे आपसे यह उम्मीद है कि आपको Photo Ka Background Change Kaise Kare इसके बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक भी शेयर करें ताकि यह भी इस तरह के जानकारी को पा सके।