Instagram Account Delete कैसे करे – जाने 5 आसान तरीके।

दोस्तो अगर आप भी अपने Instagram Account को Permanent Delete करना चाहते है तो आप बिलकुल सही Blog पर आये है क्योकि आज मै आपको Instagram Account Delete Kaise Kare? इसके बारे बताने वाला हूँ।

Instagram 2023 में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसपर अपना Account बनाना तो बहुत ज्यादा आसान है लेकिन इसपर अपना Account Delete करना बहुत ज्यादा मुश्किल भी है।

क्योकि दोस्तो कोई भी Company यह नही चाहती है कि उसका प्लेटफॉर्म कोई छोड़कर चला जाये जिससे उसका Userbase कम हो 

इसीप्रकार Instagram भी नही चाहता कि उसके User अपना Account Delete करे इसीलिए Instagram ने Account Delete करने की जो प्रकिर्या है उसे बहुत ज्यादा जटिल बनाया है।

इसीलिए हमे Instagram की Setting में Direct Account Delete करने का कोई भी Option देखने को नही मिलता है बल्कि बहुत छुपाकर Instagram ने Account Delete करने का ऑप्शन दिया हुआ है।

लेकिन दोस्तो आज मै आपको बहुत आसानी से Instagram का Account Delete करने का तरीका बताने वाला हु जिससे आप Direct भी अपना Instagram Account को Delete कर सकते है।

Instagram Account Delete Kaise Kare ? (इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कैसे करे)

इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट करने के लिए यहाँ पर मै आपको 5 Best तरीके बताने वाला हूँ जो Android Device के साथ-साथ Pc और Ios Devices में भी Work करता है।

तो चलिए समय को बिना वजह गवाते हुए आगे बढ़ते है और जानते Instagram Account Permanently Delete Kaise करते है ?

इन्हें भी पढ़े-

Instagram Account को Deactivate और Delete करने में क्या अंतर है?

दोस्तो Instagram Account को Deactivate करने से वह Delete नही होता है बल्कि वह कुछ समय के लिए दुनिया के नजर में हाईड हो जाता है और आपका Profile, Followers, Photos आदि मतलब की आपका पूरा एकाउंट ही गायब हो जाता है और आप जब चाहे उस Account को चालू कर सकते है और वह वही से चालू होगा जहाँ से आपने उसे Deactivate किया था।

वही दूसरी तरफ अगर आप Account को Delete करने का निर्णय लेते है तो आपका Profile, Photos, Videos, Followers मतलब की सबकुछ हमेशा के लिए गायब हो जाएगा और कभी भी उसको Recover नही कर सकते है (30 दिनों की अवधि पूरा होने के बाद)

1. डायरेक्ट Browser द्वारा Instagram Account डिलीट करे?

दोस्तो ऐसे तो इंस्टाग्राम डिलीट करने का जो Process है वो बहुत Complex है जो बेशक आपके समय को बर्बाद करेगा लेकिन मै आपको एक आसान तरीका(Method) बताऊँगा जिससे आप Direct इंस्टाग्राम एकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर देंगे।

Step1– इंस्टाग्राम अकाउंट Permanent Delete करने के लिए इस लिंक Delete Instagram Account Link पर क्लिक करें।

Step2इस लिंक पर Click करने के बाद इंस्टागराम का Login Page आ जायेगा इसमे आपको वो Instagram Id Login करना है जिसे आप डिलीट करना चाहते है तो User id और Password डालकर Login करे।

instagram-account-delete-kaise-kare

Step3Login करने के बाद एक आयताकार Box देखने को मिलेगा इसपर Click करके Account Delete करने का कोई एक कारण Select करे यहाँ पर मैं Something Else का कारण सेलेक्ट करूँगा।

instagram-delete-ka-karan-chune

Step4– अब अपने Account का Password डाले और नीचे Delete Account के बटन पर Click करे।

press-account-delete-button

दोस्तो इतना करते ही आपका Instagram Account हमेशा के लिए Permanent Delete हो जाएगा।

Note- दोस्तो Instagram Account Delete करने के बाद उस Account में 30 दिनों तक Login नही करना है तब जाकर आपका एकाउंट 31वे दिन Delete होगा, यदि आपने बीच मे एक बार भी अपने Account को User id और Password से Login करेंगे तो आपका Account Recover हो जाएगा।

2. Instagram App द्वारा अकाउंट डिलीट करे?

दोस्तो इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का हमारा जो दूसरा तरीका है उसमे हम अपने Instagram App का इस्तेमाल करने वाले है जो पहले से ही सभी लोगो के फोन में Install होगा तो चलिए शुरू करते है।

Step1– सबसे पहले Instagram App को Open करे।

Step2– App Open करने के बाद (👤) Profile वाले ऑप्शन पर Click करे।

profile-icon-par-click-kare

Step3– अब सबसे ऊपर में Three Line (☰) के ऑप्शन पर Click करे।

three-line-par-click-kare

Step4– अब सबसे पहले ⚙️ Setting का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपर Click करे।

click-setting-gear-icon

Step5अब Help (ℹ️) का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपर Click करे।

help-par-click-kare

Step6– अब आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा आप Help Centre के ऑप्शन पर Click करे।

help-centre-select-kare

Step7– अब आपको ऊपर में Search Bar (🔍) का ऑप्शन देखने को मिलेगा वहाँ पर Delete Your Instagram Account लिखकर Search करे।

delete-your-instagram-account-search-kare

Step8– अब आपको Search Result में सबसे पहला वाला Delete Your Instagram Account का Option देखने को मिलेगा इसपर Click करे।

delete-your-instagram-account-par-click-kare

Step9 अब ऊपर में एक बॉक्स में Android App Help के Option पर Click करे।

android-app-help-option-par-click-kare

Step10– अब आपको कई सारा ऑप्शन मिलेगा आप सबसे नीचे वाला Mobile Browser Help के ऑप्शन पर Click करे।

mobile-browser-help-par-click-kare

Step11– अब आप थोड़ा नीचे Scroll करेंगे तो Instagram.com For A Mobile Browser: लिखा हुआ मिलेगा और उसके बगल में Down (↓) का Arrow होगा इसपर आप Click करे।

down-arrow-par-click-kare

Step12जैसे ही आप Down Arrow पर Click करेंगे तो आपको Delete Your Account का Link देखने को मिलेगा आप इसपर Click करे।

delete-your-account-link-par-click-kare

Step13– अब आपको एक Box देखने को मिलेगा उसपर Click करे।

box-par-click-kare

Step14–  अब आपको Instagram Delete का कोई एक Reason Select करना है यहाँ पर मै Something Else का ऑप्शन Select करूँगा।

account-delete-ka-reason-chune

Step15– अब उस Account का Password डालना है जिसे आपको डिलीट करना है तो Password डाले और नीचे Delete के ऑप्शन पर Click करे।

account-deletation-par-click-kare

3. कंप्यूटर या लैपटॉप में Instagram Account डिलीट करे? 

तो चलिए फ्रेंड्स अब हम अपने PC के माध्यम से अपना Instagram Id Delete Kaise Kare? इसके बारे में जानते है।

  1. सबसे पहले अपने PC में Instagram Software या Browser को Open करे।
  2. Profile वाले ऑप्शन में जाये।
  3. अब Edit Profile के ऑप्शन पर Click करे।
  4. अब Help वाले ऑप्शन में जाये।
  5. अब सबसे पहला वाला Help Center में जाये।
  6. अब लेफ्ट साइड में Manage Your Account के ऑप्शन में जाये।
  7. Delete Your Account का ऑप्शन देखने मिलेगा इसपर Click करे।
  8. अब आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा आप दूसरे वाले Delete Your Instagram Account के ऑप्शन पर Click करे।
  9. अब आपको Delete Your Account का लिंक देखने को मिलेगा इसपर Click करेंगे तो Account Deletetion का Page खुलेगा।
  10. अब Account Delete करने का कारण चुनें और Password Enter करे और Delete वाले बटन को Press करे।
  11. अब इतना करते ही आपका इंस्टागराम एकाउंट Permanent डिलीट हो जाएगा।

4. IPhone से इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कैसे करे?

यदि आप एक IOS Users है तो आपके लिए इंस्टागराम एकाउंट डिलीट करना Android Users के मुकाबले में बहुत ज्यादा आसान है क्योंकि Iphone में जो Insta app है उसके Setting में ही एकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन देखने को मिलता है तो चलिए Iphone से ID Delete करने का तरीका जानते है।

  1. सबसे पहले IOS में Instagram App Launch करे।
  2. App Open करने के बाद नीचे दिए कोने में प्रोफ़ाइल आइकन पर Click करे।
  3. Three Line मेनू बटन पर Click करे।
  4. Setting में जाये।
  5. अब Account वाले ऑप्शन को Select करे।
  6. अब नीचे में Delete Account का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपर Click करे।
  7. अब आपको Deactivate Account और Delete Account दोनो ऑप्शन देखने को मिलेगा Permanent Account हटाने के लिए Delete Account वाले ऑप्शन पर Click करे।
  8. अब Iphone में आपका इंस्टागराम एकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो चुका है।

डिलीट हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को Recover करने का तरीका इस प्रकार है:

यदि आप Deleted Account को वापस रिकवर करना चाहते है तो उसके लिए एक उपाय है लेकिन यह तरीका Account Delete होने के 30 दिन पूरे होने से पहले तक काम करता है वो यह है कि आप उस Account को पुनः Instagram में Id और Password से Login करते है तो आपका account Recover हो जाएगा।

5. Instagram Account को Temporarily Deactivate कैसे करे?

यदि आपको अपना Account Delete करने में कोई संदेह है तो आपको अपना Instagram Profile को Temporary Deactivate करना चाहिए, क्योकि Deactivate किये गए अकाउंट को आसानी से पुनर्प्राप्त किया जाता है।

जबकि Delete किये गए Account को स्थायी रूप से प्लेटफार्म से हटा दिया जाता है (डिलीट करने के 30 दिनों के बाद) इसीलिए अधिकांश लोगों को मैं यही सलाह दूंगा की आप Account को Deactivate करे, भले ही आप इसे महीनों या वर्षो के लिए छोड़ दे 

Account Deactivate करने के बाद कोई भी आपका Profile ढूंढ या देख नही सकता है तो चलिए Account Deactivate करने का तरीका जानते है जो Android, Pc और Ios सभी के लिए एक जैसा ही होने वाला है।

Step1– सबसे पहले Chrome या किसी भी Browser में अपना Instagram Account को Open करे।

Step2– अब सबसे नीचे Right side के कोने में प्रोफाइल के आइकॉन पर Click करे।

Step3– अब आपको ऊपर में Edit Profile का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसे Select करे।

instagram-id-delete-kaise-kare

Step4– Edit Profile में जाने के बाद नीचे Scroll करेंगे तो Temporarily deactivate my account का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपर click करे।

temporary-deactivate-my-account-par-click-kare

Step5– अब Account Deactivate करने का कारण(Reason) Select करे और Password डाले उसके बाद नीचे Temporarily Deactivate Account का बटन देखने को मिलेगा इसपर Click करे।

temporarily-deactivate-account-button-press-kare

जैसे ही आप Deactivate बटन पर Click करेंगे तो आपका Account Deactivate हो जाएगा जो किसी को भी नही दिखेगा।

Deactivated Instagram Account को Activate करने का तरीका इस प्रकार है:

Deactivated instagram Account को Activate करने के लिए कुछ भी करने की जरूरत नही है केवल उस Account को Instagram में जाकर Id और Password से Login करना है आपका Account Activate हो जाएगा।

FAQ’s

Q. क्या हम इंस्टाग्राम में डिलीट हुई चैट्स को रिकवर कर सकते हैं?

Ans:- यदि अपने Instagram Account का Backup लिया होगा तो डिलीट हुई चैट्स को रिकवर कर सकते है अन्यथा नही।

Q. क्या मैं 1 साल बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फिर से सक्रिय कर सकता हूं?

Ans:- यदि आपने Account को Deactivate किया है तो उसे एक साल बाद सक्रिय कर सकते है लेकिन एकाउंट डिलीट किया होगा तो उसको एक साल बाद सक्रिय नही कर सकते है।

Q. इंस्टाग्राम से अकाउंट डिलीट होने में कितना समय लगता है?

Ans:- इंस्टाग्राम से अकाउंट डिलीट होने में 30 दिनों का समय लगता है इन दिनों में आप अपना अकाउंट वापस Recover कर सकते है।

Q. इंस्टाग्राम पर हम कितने अकाउंट चला सकते हैं?

Ans:- इंस्टाग्राम पर हम अधिकतम 5 अकाउंट चला सकते है।

इन्हें भी पढ़े-

अंतिम शब्द- 

आज आपने सीखा Instagram Account Delete Kaise Kare? मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल Useful लगा क्योकि मैने आपको बहुत सरल और आसान शब्दो मे बताने में का प्रयास किया है।

यदि आपको मेरा यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और ऐसे ही बेहतरीन लेख के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे।