Mobile का Sound कैसे ठीक करें?(10 बेस्ट तरीकें)

क्या आप अपने मोबाइल का Sound ठीक करना चाहते है या आपके मोबाइल के स्पीकर में कोई गर्बरी चल रही है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। क्योंकि अभी हम बात करने वाले है Mobile Ka Sound Kaise Thik Kare जिसमे आपको मोबाइल साउंड में हो रही गर्बरी को ठीक करने के लिए बेहतर सुझाव दिया जाएगा।

आज अक्सर लोगो के फ़ोन में Sound प्रॉब्लम देखने को मिलती है। जैसे, फ़ोन से बात करते वक्त अज़वाज बिल्कुल धीमा आना या फ़ोन आने पर रिंगटोन धीरे से बजना या फिर फ़ोन में म्यूजिक वगैरह बजाने पर आवाज का कम सुनाई देना। यह सभी समस्याएं हमारी ही लापरवाही से होती है जिसके बारे में हम आगे पढ़ेंगे। और साथ ही मोबाइल में चल रही इन सभी Sound प्रॉब्लम को सही करने का आसन तरीका भी जानेंगे। 

Mobile Ka Sound Kaise Thik Kare (मोबाइल का साउंड कैसे ठीक करें?)

आज फ़ोन में होने वाली लगभग हर छोटी-छोटी समस्याएं जैसे आवाज का धीमा आना या आवाज रुक-रुक के आना इन सभी चीजों को आप खुद ही ठीक कर सकते है। बशर्ते इसके लिए जरूरी है कि आपको इसका सही ट्रिक पता होना चाहिए। वैसे फ़ोन से आवाज न आने की कई अगल-अलग कारण हो सकते है जिसे ठीक करने के तरिके चलिए आगे जानते है। 

इन्हें भी पढ़ें;–

1.Audio Volume को चेक करें।

यह सबसे कॉमन बात है कि अगर आपके फ़ोन से आवाज बहोत ही कम सुनाई दे रही है, तो आप सबसे पहले अपने Audio Volume को चेक करें। क्योंकि अक्सर अनजाने में हम पॉवर बटन समझकर Volume बटन को दबा देते है या फिर हमसे किसी कारण

मोबाइल के वॉल्यूम सेटिंग में छेड़छाड़ हो जाती है। जिससे हमारे फ़ोन का साउंड कम हो जाता है। Volume Setting की मदद से अपने मोबाइल का साउंड सही करने के लिए आप नीचे बताए सभी तरीको को फॉलो करें।

STEP1.सबसे पहले आप अपने मोबाइल Settings को ओपन करें।

Mobile-Ka-Sound-Kaise-Badhay

STEP2.इसके बाद आप Sound & Vibration सेटिंग्स पर क्लिक करें।

Sound-&-Vibration-Setting

STEP3.यहा से आप अपने मोबाइल के Media, Ringtone, Notification, और Alarm Sound को सही कर सकते है। 

Mobile-Sound

2.Do Not Disturb Mode को बंद करें।

Do-No-Disturb-Mode

आज अक्सर गेम खेलने वाले लोग अपने मोबाइल के Do Not Disturb Mode सेटिंग को चालू करके ही गेम खेलते है, ताकि गेम-प्ले के दौरान बराबर फ़ोन कॉल और नोटिफिकेशन आने जैसी परेशानियों से वह बचा रहे। ऐसे में उन्हें मालूम रहता है कि Do Not Disturb

Mode चालू करने से Notification और Call आना बंद हो जाते है। तो एक बार आप भी इस सेटिंग को चेक करें ताकि आपको Call और Notification आने का पता चलते सके। 

  1. Do Not Disturb Mode को बंद करने के लिए ऊपर के जैसा ही Sound & Vibration सेटिंग्स में जाना है।
  2. यहा ऊपर में ही आपको Do Not Disturb का ऑप्शन मिलेगा। अगर यह सेटिंग चालू है, तो इसे बंद करें।

3.Silent Mode चेक करें।

Silent-Mode

कभी-कभी हमारे मोबाइल में Silent Mode चालू हो जाने की वजह से हमारे मोबाइल का साउंड खत्म हो जाता है और हमे मालूम न होने की वजह से मोबाइल के साउंड प्रॉब्लम को झेलना पर जाता है। ऐसे स्तिथि में हमे जरूर मोबाइल के Silent Mode को चेक करना

चाहिए। मोबाइल के Silent Mode को चेक करने के लिए आप फिर से Sound & Vibration सेटिंग में जाए। जहाँ पर आपको यह सेटिंग मिल जाएगा जिसे आप बंद रखे।  

4.Bluetooth को बंद करें।

Bluetooth-Off

जबसे मार्केर्ट में Bluetooth Headphone का प्रचलन हुआ है। तब से अब तक इस Device को इस्तेमाल करने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है। और वह अपने मोबाइल को इस ब्लूएटूथ हैडफोन से कनेक्ट करके ज्यादातर इस्तेमाल करते है। ऐसे में आप अपने मोबाइल के Bluetooth को किसी हैडफोन से कनेक्ट

करके इस्तेमाल करते है, तो आपको पता होगा कि आपके मोबाइल का पूरा Sound हेडफोन में ही सुनाई देता है। जिसकी वजह से आपके मोबाइल का Sound खत्म हो जाता है। इसीलिए आप ब्लूएटूथ को मोबाइल के नोटिफिकेशन बार मे जाकर बंद करे।

5.Device को Restart करें।

Restart-Device

कई बार जब आपके मोबाइल फंस जाते है या आपका मोबाइल सही से काम नही कर रही होती है, तो आप अपने मोबाइल को Restart जरूर करते है। यह काम आप मोबाइल में इंटरनेट न चलने पर भी करते है। वैसे ही Sound की प्रॉब्लम आने पर आप अपने मोबाइल

को Restart जरूर करें ताकि मोबाइल हैंग होने की वजह से अगर फ़ोन से आवाज नही आ रही है, तो वह ठीक हो सकती है। वैसे Restart करने से आपका फ़ोन बंद होकर ऑटोमैटिक चालू हो जाता है। 

6.Headphone Plugin चेक करें।

Headphone-Plugin

अगर आप केबल वाला Headphone का इस्तेमाल करते है, तो ऐसे में आपको साउंड की समस्या देखने को मिल सकती है। क्योंकि आज अक्सर मोबाइल से हेडफोन निकालने के बाद भी मोबाइल के नोटिफिकेशन बार मे Headphone सपोर्टेड दिखा है। जिस कारण आपके मोबाइल से कोई साउंड नही आता है।

इस समस्या को ठीक करने के लिए आप दोबारा से हेडफोन के जैक अपने मोबाइल में लगये और कुछ देर बाद उसे निकाल ले जिससे साउंड समस्या ठीक हो सकती है। या फिर आप लकड़ी के एअर ब्रश से अपने मोबाइल का जैक को साफ करें जिससे मोबाइल का साउंड समस्या में सुधार देखने को मिल सकता है। 

7.Speaker को साफ करें।

कभी-कभी मोबाइल के स्पीकर पर गंदगी जमा हो जाने की वजह से या फिर Speaker में जंग लगने की वजह से मोबाइल का साउंड कम सुनाई देता है या फिर मोबाइल के स्पीकर से कट-कट के आवाज आती है। इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए आप थोड़ा सा पेट्रोल या

थीनर ले और नरम कपड़ा को पेट्रोल या थीनर में भिंगोकर हल्के हाथ से अपने मोबाइल के स्पीकर को साफ करें। या फिर तो टूथ-ब्रश का भी इस्तेमाल करते है। इससे आपके मोबाइल में होने वाली स्पीकर प्रॉब्लम में सुधार देखने को मिलेगा। 

8.Third party Application Uninstall करें।

आज लोग किसी भी अनजान वेबसाइट पर जाकर किसी एप्पलीकेशन या फ़ाइल वगैरह को Download कर लेते है। ऐसा करते हमने अक्सर लोगो को देखा है। लेकिन इसका परिणाम यह होता है, की उस फ़ाइल या एप्लीकेशन के साथ-साथ उनके मोबाइल में ढेर सारे वायरस और जंक फ़ाइल Download हो जाते है,

जो हमारे फ़ोन को नुकसान पहुंचता है। और कही न कही हमारे मोबाइल के साउंड प्रॉब्लम का यह भी एक कारण हो सकता है। इसलिए आपके मोबाइल में जितने भी जंक फ़ाइल या ऐप हैं उनको अभी डिलीट करें। और दोबारा किसी थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल न करें।

9.अपने Phone को Reset करें।

Erase-All-Data

अगर आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों को इस्तेमाल कर लिए है फिर भी आपके मोबाइल का साउंड प्रॉब्लम नही जा रहा है। तो आप अपने मोबाइल को Resest करके देखे ताकि आपके मोबाइल में साउंड प्रॉब्लम किसी सेटिंग या वायरस की वजह से हो रही है,

तो वह  सौ प्रतिशत ठीक हो सकती है। मोबाइल को रिसेट करने से आपके फ़ोन की सभी सेटिंग्स बिल्कुल नए फ़ोन की तरह हो जाएगी। और आपके फ़ोन में जितने भी पहले से वायरस या जंक फ़ाइल मौजूद रहे होंगे वह सभी डिलीट हो जाएगा। 

  1. मोबाइल Reset करने के लिए आप मोबाइल Settings को ओपन करें। और Additional Setting में जाए।
  2. इसके बाद आप Backup and reset पर क्लिक करें और फिर आप Reset Phone पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आप Erase All Data पर क्लिक करें। जिसके बाद आपका फ़ोन बंद हो जाएगा।
  4. फ़ोन बंद होने के 5 मिंट बाद ओपन होगा। जिसके बाद आपको फिर यूजर ईड बनाना होगा।

10.नजदीक Service Center पर Visit करें।

अगर आप ऊपर बताए गए सभी सेटिंग्स का इस्तेमाल कर चुके है और इसके बावजूद भी आपके मोबाइल में साउंड प्रॉब्लम आ रही है। तो हो सकता है, की आपके मोबाइल की स्पीकर खराब हो गई हो। या फिर आपके मोबाइल में किसी और चीज के खराब होने की वजह से

मोबाइल का स्पीकर सही तरीके से कम नहीं कर रही है। इसके लिए आप अपने नजदीकी Service Center पर जाए या एक अच्छे मोबाइल रिपेयरिंग के दुकान में जाए और अपने मोबाइल साउंड प्रॉब्लम को सही करवाएं। 

(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाली सवालो के जवाब–

Q1.फ़ोन में साउंड प्रॉब्लम कैसे ठीक करें।

फ़ोन के साउंड प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए आप अपने विश्वशिय मोबाइल रिपेयरिंग वाले दुकान में जा सकते है। जहाँ पर आपके मोबाइल के स्पीक को चेक करके साउंड प्रॉब्लम को ठीक कर देगा।  

Q2.मोबाइल का आवाज क्यों कम है?

अगर आपके मोबाइल का आवाज कम है, तो आप अपने मोबाइल के Volume Setting को चेक करें जहाँ से आप अपने मोबाइल का आवाज आप बढ़ा सकते है। 

Q3.मैं अपने फोन के स्पीकर कैसे साफ करूं?

अपने मोबाइल के स्पीकर को साफ करने के लिए दो-तीन बून्द पेट्रोल ले और एक ब्रश की मदद से स्पीकर को साफ करें और फिर उसे कपड़े की मदद से पोछे। 

इन्हें भी पढ़ें:–

Final Word 

इस पोस्ट में हम मोबाइल के साउंड प्रॉब्लम से जुड़ी बहोत से तरीके जानने की कोशिश की है। और साथ ही यह सभी तरीके हमारे लिए कारगर भी है। हमे उम्मीद है कि आपको Mobile Ka Sound Kaise Thik Kare इसके बारे में जानकारी पढ़ने के बाद किसी भी मोबाइल के साउंड को ठीक करने के लिए किन-किन तरीको का इस्तेमाल करना चाहिए यह समझ आ चुका होगा। 

Mobile Ka Sound Kaise Thik Kare

Leave a Comment