
Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye, Whatsapp Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye, Whatsapp Pattern Lock Kaise lagaye, व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लाये?
क्या आप अपने Whatsapp पर लॉक लगाना चाहते है या फिर आप अपने Whatsapp के Privacy को दूसरों से बचना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमे हम Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye इसके बारे में जानने वाले है और सिखाने वाले है कि अपने Whatsapp Account को कैसे
सेफ रख सकते हैं अभी एक दूसरे को मैसेज करने के लिए सबसे ज्यादा किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है तो वह Whatsapp है। जहां पर लोग अपने हर-तरह के परशनल बातों को एक दुरे के साथ साझा करते है और कुछ लोग अपने Business
से जुड़ी बातों को भी इस Massaging App के माध्यम से आगे तक बढ़ाते है। ऐसे में आप अपने Whatsapp चैट को दूसरों से छुपाना चाहते है या फिर आप Whatsapp ऐप पर लॉक लगाना चाहते है तो अभी हम इन्ही टॉपिक के बारे में बात करने वाले है
और आपको एक Genuine जानकारी उपलब्ध कराने वाला हूँ। जिसे पढ़ने के बाद आप अपने Whatsapp Chat या Account को दुसरो से बिल्कुल दूर रख सकते है।
विषय सूची→
Whatsapp Me Lock Kaise Lagaye (व्हाट्सएप में लॉक कैसे लगाए?)

आज Whatsapp में लॉक लगाने के बहोत सारे तरीके है। जिसके बारे में हम अभी बात करने वाले है और कम से कम शब्दों में एक अच्छी जानकारी प्राप्त करने वाले है। यहाँ पर हम Fingerprint Lock, Pattern Lock जैसे कई तरह के लॉक लगाना सीखेंगे और जानेंगे कि हमारे Whatsapp को सेफ रखने के लिए कौन सा लॉक बेहतर होगा।
1.Mobile Setting से Whatsapp में Lock कैसे लगाए?
आज लगभग हर स्मार्टफोन के सेटिंग में App Lock का फीचर दिया जाता है। यहा पर अलग-अलग कंपनी के स्मार्टफोन में App Lock Setting में थोड़ा-बहोत अंतर देखने को मिलता है। लेकिन यह सेटिंग हमेशा App Lock के नाम से होता है जिसे आप आसानी से
समझ सकते है और किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन में आप इस App Lock ऑप्शन को आप आसानी से ढूंढ सकते है, तो चलिए जानते है Whatsapp Lock Kaise Kare इसके बारे में।
STEP1. Whatsapp Lock करने के लिए आप मोबाइल सेटिंग को ओपन करे और सर्च बॉक्स पे क्लिक करें।

STEP2. इस सर्च बॉक्स में आप App Lock लिखकर सर्च करें और Privacy App Lock पे क्लिक करें।

STEP3. अब आप App Lock के ऑप्शन पे क्लिक करें और पहले से Lock लगा है उसे डालकर Verify करें।

STEP4. यहाँ से Whatsapp में लॉक लगाने के लिए आप बॉक्स को टिक करें। जिसके बाद आपका App लॉक हो जायेगा।

इन्हें भी पढ़ें:–
- 10 Best लॉक लगाने वाला Apps
- Whatsapp ID कैसे बनाये?
- Whatsapp Status कैसे Download करें?
- Whatsapp से Delete message या नंबर कैसे वापस लाये?
2.Whatsapp में Fingerprint Lock कैसे लगाए?
अभी हम Whatsapp पर Fingerprint Lock लगाने के बारे में जानने वाले है। क्योंकि यह लॉक बहोत ही ट्रेंड में चल रही है जिसे कुछ हद तक सेफ माना जाता हैं। Fingerprint Lock का फीचर आपके Whatsapp में में पहले से उपलब्ध है जिसके लिए आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नही
है। तो चलिए Whatsapp Fingerprint Lock Kaise Lagaye इसके बारे में जानते है। मैं आपको बता दूं कि Whatsapp पर Fingerprint Lock लगाने के लिए आपके पास फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है।
STEP1. सबसे पहले आप अपने Whatsapp को ओपन करें और ऊपर दिए थ्रीडोट पे क्लिक करें

STEP2. इसके बाद आप यहाँ Setting पे क्लिक करें।

STEP3. इसके बाद आप Privacy के ऑप्शन पे क्लिक करें।

STEP4. इसके बाद आप नीचे दिए Fingerprint Lock के ऑप्शन पे क्लिक करें।

STEP5. अब आप Unlock With Fingerprint पे क्लिक करे।

STEP6. इसके बाद आप अपना Fingerprint को Verify करे जिसके बाद आपके व्हाट्सएप पर Fingerprint Lock सेट हो जाएगा।

3. Whatsapp Pattern Lock कैसे लगाए?
अभी हम व्हाट्सएप पर पैटर्न लॉक लगाने के बारे में बात करने वाले है। Whatsapp पर Pattern Lock लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर इस Pattern Lock को लगाना होगा। तब जाकर आप अपने Whatsapp पर Pattern Lock लगा सकते है। तो चलिए जानते है कि पैटर्न लॉक कैसे लगाया जाता है।
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन के Setting को ओपन करें और सर्च बॉक्स में Pattern लिखकर सर्च करें।
- अब आपको इस Pattern लॉक पे क्लिक करना है और पहले से जो लॉक है उसे Verify करना है।
- इसके बाद आप इस Pattern पे क्लिक कर अपने फ़ोन के होमस्क्रीन पे Pattern Lock सेट करें।
- Pattern Lock सेट हो जाने के बाद आप अपने मोबाईल के App Lock Setting में जाये।
- यहाँ से आप Whatsapp Lock को टिक करें जिसके बाद आपके Whatsapp पे Pattern Lock सेट हो जाएगा।
4. Whatsapp में Face Lock कैसे लगाए?
अभी हम जानने वाले है की व्हाट्सएप में फेस लॉक कैसे लगाए। क्योंकि फेस लॉक बहोत ही अट्रेक्टिव होती है जिसे अधिकतर लोग पसंद करते है। फेस लॉक लगाने का एक कारण यह है कि आप उसे सिर्फ देखकर लॉक खोल सकते है। मैं आपको बता दूं कि अभी Whatsapp में Face Lock जैसी सुविधाएं नही दी गई है लेकिन
आप इसके बावजूद Whatsapp पर Face Lock लगा सकते है जिसके लिए आपको अलग से एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। जिस एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक हम आपको नीचे उपलब्ध कराया गया है। App With Face
(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जवाब―
Q1.सबसे सेफ व्हाट्सएप लॉक कौन-सा है?
Fingerprint, Pattern, और Face Lock में तीनों ही अपने आप मे सेफ लॉक माना जाता हैं जो आपके डिवाइस को Privacy देने का काम करता हैं।
Q2. व्हाट्सएप लॉक करने के लिए कौन-सा ऐप हैं?
Whatsapp पर लॉक लगाने के लिए आप AppLock एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है जो आपके Device के सेकुर्टी के लिए बेहतर होगा।
इन्हें भी पढ़ें:–
- Instagram का Password कैसे पता करें?
- Instagram पर Like बढ़ाने वाला Apps
- Facebook का Password कैसे पता करें?
- Instagram में Group कैसे बनाये?
- Instagram में Login कैसे करें?
Final Word
इस पोस्ट के माध्यम हम Whatsapp को सेफ कैसे रख सकते है या Whatsapp चैट को हम दूसरों से कैसे छुपा सकते है इसके बारे में कम्प्लीट जानकारी प्राप्त की है। हमे उम्मीद है कि आपको Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye इसकी जानकारी पसंद आई होगी। यहाँ पर हमने Whatsapp Lock से जुड़ी हर तरह की जानकारी को आप तक पहुचने की कोशिश की है, तो आप इसे अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करें।
प्रातिक्रिया दे