Google Par Apna Photo Kaise Dale ( जाने 2023 में 100% Working)

अगर आप अपना Photo Google पर डालना चाहते है लेकिन आपको Google पर Photo डालने नही आता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मै आपको बताने वाला हूँ Google Par Apna Photo Kaise Dale जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Photo Google पर Upload कर सकते है।

दोस्तों Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है जो दुनियाभर के लोगो द्वारा अपनी Query को Search करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और Search Engine में किसी भी Photo को Upload करने के लिए एक Website का होना जरूरी है।

आप Direct Google पर अपना Photo Upload नही कर सकते है क्योकि ऐसा कोई Option Google पर देखने को नही मिलता है बल्कि Google एक Search Engine है जो अलग-अलग तरह के वेबसाइट को Index करता है।

आप Google पर कोई सा भी Photo Search करते है तो Google उसका Result किसी Website से उठाकर आपको दिखाता है जैसे आप किसी Celebrity का Photo Google में देखते है तो वो Photo Google किसी वेबसाइट से लेकर आपको दिखाता है चाहे वो कोई Blog, Website, Social Media Site या किसी भी तरह का वेबसाइट हो।

End The End वो तो वेबसाइट ही होता है और वेबसाइट भी कई तरह के हो सकते है किसी का Personal Blog होता है और Image Site या Social Media Site से भी Photo को Google पर देखा जा सकता है।

तो आप इसबात को समझ गए होंगे कि Google पर अपना Photo देखने के लिए हमे किसी वेबसाइट पर अपना Photo Upload करवाना होगा और आपको मै बताना चाहूंगा कि Google पर अपना Photo Top.1 नंबर पर देखना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम है।

जिसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और हो सकता है कि पैसे भी खर्च करना पड़ सके लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है क्योकि आज मैं ऐसा तरीका बताऊँगा जिससे आप बिना एक रुपये खर्च किये अपने फोटो को गूगल पर Index करवा सकते है।

Google Par Apna Photo Kaise Dale (गूगल पर अपना फ़ोटो कैसे डाले)

अगर आपको Real में Google Par Photo Kaise Dale जानना है तो इसका सबसे आसान और कारगर तरीका यही है कि आप एक ऐसे वेबसाइट से संपर्क करे जो बहुत बड़ी वेबसाइट हो और उसकी Authority बहुत हो।

जैसे News Website जो पूरे Google में सबसे बड़ा और Authority Website होती है और अगर एक बार भी आपका Photo News Website में Upload हो गया तो आपके Photo को 100% Google पर आने से कोई रोक नही सकता है।

लेकिन News Website में अपना Photo Upload करवाना बहुत मुश्किल है यहाँ तक कि Free में तो नामुमकिन है परंतु एक उपाय है जिससे आप अपना Photo Google पर डाल सकते है।

उसके लिए आपको अपना खुद का Personal Blog बनाना पड़ेगा और आप Free Blogger.Com से ऐसा कर सकते है या Google का एक Free Content Management Platform है जिसको हम Site.google.com के नाम से भी जानते है।

यहाँ भी आप Free में अपना Photo Upload कर सकते है और Site.google.com की Authority भी बिल्कुल News Website की तरह ही है तो मेरे हिसाब से सबसे अच्छा तरीका यही है।

इन्हें भी पढ़े-

1. Site.google.com से Google Me Photo Kaise Dale ?

Site.google.com एक Google का Subdomain है जहाँ से आप बिलकुल Free में एक Website बना सकते है और इससे वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी Coding और Technical Knowledge की जरूरत नही है और आप इससे अपने Photo को आसानी से Google पर डाल सकते है।

Photo डालने के साथ मे आप इसपर अपने विचार, जानकारी, समाचार, प्रोजेक्ट, आदि जानकारी को साझा कर सकते है और आप Text, Image, Video, Links और अन्य संसाधनों का उपयोग कर सकते है।

Google Site का उपयोग कोई भी व्यक्ति, समुदाय या संगठन कर सकता है। इससे आप एक Professional Blog, Education Website, Business Association के लिए एक Business Website और अन्य वेबसाइट बना सकते हैं।

Google Site का उपयोग करने के लिए, आपके पास एक Gmail Account होना चाहिए। इसमें आपको एक आसान Drag & Drop Interface प्रदान किया जाता है जिससे आप अपनी मर्ज़ी का एक सुंदर वेबसाइट बना सकते है।

तो, site.google.com एक ऐसा Platform है जहाँ आप Google Site का उपयोग करके आसानी से अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और उसपर अपना Photo डाल सकते है।

Site.google.com द्वारा अपना फ़ोटो गूगल पर डालने का तरीका निम्न इस प्रकार है:-

Step-1 सबसे पहले अपने Mobile में Chrome Browser को Open करे और उसमे Site.google.com लिखकर Search करे।

Step-2 अब आपको सबसे First Option में site.google.com की Official Website देखने को मिल जाएगा तो आप इस वेबसाइट को Open करे।

google-par-apna-photo-kaise-dale

Step-3 अब Google Site पर पहुँचने के बाद आप सबसे पहले Chrome Browser को Desktop Mode में Open करे।

step-2

Step-4 अब आपको एक Blank Page के ऊपर + का Icon देखने को मिलेगा तो उसपर Click करे।

step-3

Step-5 अब Google Site Open हो जाएगा और आपको कई सारे Option देखने को मिलेगा लेकिन सबसे ऊपर Right साइड में Images के नीचे Upload का Option देखने को मिलेगा तो Upload पर Click करे।

step-4

Step-6 Upload पर Click करने के बाद Gallery से उस Photo को Select करे जिसे आप Google पर डालना चाहते है और Photo Select करने के बाद ऊपर Done पर Click करे।

step-5

Step-7 Image Upload करने के बाद Site Title में Photo का नाम डाले जिसको आप Google में Rank करवाना चाहते है और ऊपर में Publish के बटन पर Click करे।

step-6

Step-8 Publish पर Click करने के बाद फिर से एक Pop Up Show होगा और उसमे फिर से Publish करने का बटन दिया गया होगा तो पुनः Publish पर Click करे।

step-7

इतना करते ही आपका Photo Google Site पर Upload हो जाएगा और कुछ दिनों के बाद आपका Photo Google पर Show होने लगेगा और आपने Title में जो नाम लिखा होगा उसको Google पर Search करेंगे तो आपका Photo Google पर दिखाई देगा।

2. Social Media की सहायता से Google Pe Photo Kaise Dale ?

आज के समय मे शायद ही कोई होगा जो Social Media का इस्तेमाल नही करता होगा बल्कि 99% Internet User आज के समय मे किसी ना किसी Social Media का इस्तेमाल करते है और उनपर अपना Photo और Video Share करते है।

अगर मै अपनी बात करू तो मै खुद Social Media का इस्तेमाल बहुत कम करता हूँ लेकिन Instagram का इस्तेमाल मै Regular करता हूँ ऐसे ही दुनियाभर में लोग अपनी पसंद का कोई एक Social Media Site का इस्तेमाल जरूर करते है।

Social Media का इस्तेमाल सभी लोग करते है लेकिन इससे Google पर Photo डालना बहुत कम लोगो को आता है तो मै आपको बताना चाहुँगा की Social Media से भी आप अपना Photo Google पर डाल सकते है और आप Social Media पर जो Photo Upload करते है उसमें आपको कुछ आसान सी Setting करनी होती है उसके बाद आपका Photo Google के Search Engine में दिखाई देने लगता है।

तो आप सबसे पहले नीचे बताये गए Social Media Platform पर अपना Account बना ले और कोशिश करे कि जो Image Uploading Social Media Site है उनका भी इस्तेमाल किया जाए।

  • Pinterest
  • Twitter
  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Tumbler
  • Quora
  • Snapchat
  • Reddit
  • VK

तो आप इनमे से किसी भी एक Social Media Website का इस्तेमाल कर सकते है तो अगर   आपने All Ready अपना Account इसपर बना लिया है तो सबसे पहले उस Photo को यहाँ Upload करे जिसे आपको Google पर दिखानी है।

Photo Upload करने से पहले उस Photo को Rename करके अपना असली नाम डाले उसके बाद Photo Upload करते समय Description और Tags में भी अपना नाम डाले उसके साथ में Title में भी अपना नाम डाले और उसके बाद Photo Upload करदे।

Photo Upload करने से पहले इसबात का ध्यान रखे कि आपकी Social Media Profile Public होनी चाहिए तभी जाकर Google का Crowler आपके Upload किये गए Photo को Google पर दिखा पायेगा।

3. Blog/Website बनाकर Apni Photo Google Par Kaise Dale ?

जैसा कि हमने आपको ऊपर में पहले ही बताया था कि अगर आपको सही में अपना Photo Google पर डालना है तो आपको एक Website या Blog की आवश्यकता होगी और हमने सबसे पहले स्टेप में Google Site पर Photo डालने के बारे में पहले ही बता दीया है।

लेकिन Google का एक और Content Management Platform है जिसका नाम Blogger.com जिसपर हम बिल्कुल Free में एक वेबसाइट बना सकते है और उसपर अपना Photo डाल सकते है लेकिन Blogger पर अपना Photo Rank करवाने के लिए आपको Seo करना पड़ेगा।

जिससे आपका Photo Google में Search करते ही सबसे Top Position पर देखने को मिल सके तो मैं आपको Basic Seo के बारे में भी बताऊँगा जो Image को Top Position में आसानी से Rank करवा सकता है।

  1. सबसे पहले Chrome Browser में Blogger लिखकर Search करे।
  1. आपको सबसे पहले स्थान पर Blogger.com की आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलेगा इसे Open करे।
google-par-photo-kaise-dale
  1. Open करने के बाद अपनी Blogger Website का Title Name Type करे।
step-2
  1. Title के बाद वेबसाइट का Domain Name Type करे तो Domain Name में अपना Name Photo लिखकर Next करे इससे होगा कि आपका नाम और Photo डालने के बाद आपकी वेबसाइट सबसे पहले स्थान पर दिखेगा।
google-pe-apni-photo-kaise-dale
  1. अब आपका Blogger Website Fully Ready है तो Photo Upload करने के लिए नीचे + Plus Icon पर Click करे।
step-4
  1. अब Post का Title लिखे और उसके नीचे में Image का Icon दिख रहा होगा उसपर Click करके Upload From Computer के Option पर Click करे और Gallery से वह Photo Upload करे जिसको Google पर डालना है।
step-5
  1. Photo Upload हो जाने के बाद Right Corner Top में पब्लिश का बटन दिख रहा होगा इसपर क्लिक करते ही Post Publish हो जाएगी और थोड़े दिन बाद आपका Photo Google पर आ जायेगा।
step-6

4. Youtube Channel से गूगल गैलरी में फोटो कैसे डालें ?

दोस्तो Google पर Photo डालने के लिए यह हमारे लिस्ट का सबसे आसान तरीका है क्योकि आप Youtube से अपना Photo अब गूगल पर देख सकते है जी हाँ फ्रेंड्स आपने बिल्कुल सही सुना है क्योकि आज के समय मे Google पर Youtube Video भी Rank करती है।

उसके साथ मे अगर आपने Youtube Video पर कोई Thumbnail लगाया है तो वो Image Section पर Rank करता है तो उम्मीद है कि आपको यह समझ आ गया होगा कि किस तरह Youtube की सहायता से फ़ोटो को गूगल पर देख सकते है।

लेकिन अपनी Photo Google पर डालने के लिए Youtube का इस्तेमाल करना अभी भी कठिन सवाल है तो इसका सबसे अच्छा उपाय यह है कि आप एक Youtube Channel अपने नाम से बनावे।

उसके बाद Daily Basis पर Video Upload करे और Thumbnail में अपना Photo लगाना ना भूले और Video Upload करने से पहले उसका Title, Tags, Description और Image Name आदि सभी का Name वो डाले जो Google पर Search करते ही आपका Photo देखने को मिल सकते।

5. Google Drive से Google पर Photo Upload कैसे करें ?

यदि आप Google पर Photo डालने के लिए ऊपर बताये गए तरीको का पालन नही करना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है की आप Google Drive का उपयोग करके अपना Photo Google पर Index करवा सकते है और Drive में Upload किया गया Photo Search Engine में भी दिखाई देती है आपको सिर्फ कुछ आसान Setting करनी होगी।

  1. सबसे पहले अपने Drive Account में जाये (drive.google.com) और Login करे।
  2. Drive में से Photo को Select करे जिसे आप Google पर Index करवाना चाहते है।
  3. Photo Select करने के बाद Right-Click करे और Share Option पर Click करे।
  4. अब Share Dialog Box खुलेगा जिसमे आपको कुछ Option दिखेंगे।
  5. अब यहाँ पर Get Link (लिंक प्राप्त करे) पर क्लिक करे इससे आपको डायरेक्ट लिंक मिलेगी फ़ोटो की।
  6. Copy की गई Link को किसी Text Editor या Notepad में Paste करे और उसे Save करे।
  7. अब आपको Google Photos पर जाना होगा (photos.google.com) और अपने Google Account से Login करना होगा।
  8. Google Photos में Upload बटन पर Click करे।
  9. File Picture खुलेगा जिसमे आपको अपने Computer या Device से Saved Photo को Select करना होगा।
  10. Photo Select करने के बाद Open बटन पर Click करे 
  11. Photo अब Google Photo में Upload होने लगेगी।
  12. Upload Process Complete होने के बाद, आप अपने Photo को Organize करने के लिए Albums बना सकते है या उन्हें Share कर सकते है।

अब आप अपने गूगल ड्राइव से फोटोज को गूगल फोटोज में इंडेक्स कर सकते हैं, ऐसे में आपको फोटो का डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा। इस लिंक को यूज करके आप फोटो को गूगल फोटोज में देख सकते हैं।

6. Free Image Uploader Website का उपयोग करे।

अगर आपको तीर निशाने पर लगानी है तो तरीका 6 आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आप Image Uploader Website पर अपना Photo Upload करके अपने Photo को Google पर डाल सकते है।

आज के समय Pinterest सबसे ज्यादा लोकप्रिय Image Website है जहाँ पर दुनिया का सबसे ज्यादा Image देखने को मिलता है और Pinterest की Photo Google में Index भी होती है तो आपको ऐसे ही Google पर ढेर सारे Image Uploading वेबसाइट मिल जाएगी जिसका लिस्ट नीचे में है।

  • Pinterest
  • Designspiration
  • Dribbble
  • Pixels
  • Pixabay
  • Unsplash

इन सभी वेबसाइट पर आप Free Account बना सकते है और अपने उस Photo को इन सभी Website पर बारी-बारी से Upload करे और जो Photo भी Photo Upload करे उसे Publicly रखे जिससे आपका Photo गूगल पर दिखने लगेगा।

Google पर फोटो डालने के टिप्स-

अगर आपको Google पर Photo जल्दी से जल्दी देखना है तो आपको इन Best Practice का पालन करना चाहिए:-

  • अपनी Photo किसी भी वेबसाइट पर डालने से पहले यह सुनिश्चित करे कि Photo Google में Index होगी या नही।
  • Photo Publish करते से समय Profile को Public पर रखे।
  • जिस Photo को Google में डालना चाहते है उसके File Name को Edit करके वो Keyword Put करे जिससे आप Search Engine में Keyword Enter करके अपनी Photo देख सके।
  • Photo File Name के अलावा Alt Text और Description में भी अपना Focus Keyword डाले।
  • Photo को Compress करके उसका File Size कम और Quality को बनाये रखे।

तो यदि आप इन Basic चीजो को Follow करते है तो Definitely आपकी Photo Google में दिखनी लगेगी और इस बात का ध्यान रखे कि Photo Google में Index होने में कुछ दिनों या हफ़्तों का समय लग सकता है।

ऐसे में आप सिर्फ एक Photo Google में डालकर यह ना सोचे कि आपकी Photo Google में दिखने लग जायेगी बल्कि लगातार अपनी Photo को Publish करते रहे और अलग-अलग Social Media वेबसाइट में अपनी Photo का Link Share करते है।

अपनी जानकारी गूगल पर कैसे डालें ?

दोस्तो Google आपको अपनी जानकारी Google पर डालने के लिए एक फ़ीचर्स देता है जिसका नाम Add Me To Search है। जिसकी सहायता से आप अपना एक Vertual Business Card बना सकते है।

जिससे कोई भी व्यक्ति आपका Name Google पर Search करता है तो आपका पूरा Details Photo सहित गूगल पर दिखने लगता है और यह आपके Business को Growth करने में बहुत ही मददगार साबित होता है।

  • सबसे पहले Google में जाकर Add Me To Search लिखकर Type करे।
  • आपको Search Result में सबसे पहला वाला Option दिखाई देगा जिसमे Add Yourself To Google Search लिखा हुआ होगा तो इसपर Click करे।
  • अब आपको Google Sign In Page Open होगा तो कोई एक Gmail Id से Sign in करले।
  • आप आपको एक Form देखने को मिलेगा जिसमे आपको अपने बारे में सभी Details भरने के लिए कहा जायेगा जैसे- Photo, Name, Location, About, Work, Education, Hometown, Social Profile, Website, Email, Phone Number यानी कि आप जो भी जानकारी Google में दिखाना चाहते है वो Fill Up करे और नीचे में Preview का Option दिखाई देगा इसपर Click करे।
  • दोस्तो यह पूरा Form Fill Up करने के बाद आपकी Profile एक हफ्ते के बाद Google में दिखने लगेगी।

अपनी जानकारी को Google पर सुरक्षित कैसे करे ?

  • अपने Online Account के लिए Unique और Strong Password का इस्तेमाल करे।
  • अपने Sensitive Account में Two Factor Authentication Enable करे।
  • अपने सभी Devices के Software और Application को Regularly Update करे।
  • अपने Online Account और Social Media Account की Privacy Setting को Regularly चेक करें।
  • Wi-Fi Network का इस्तेमाल करते समय अपनी जानकारी को सीमित रखे और Sensitive ट्रांसक्शन ना करे। 
  • अपनी Important जानकारी और Data का Backup Regularly बनाये।
  • सावधान रहें Phishing Emails और Scam से।

FAQ’s सवाल-

प्रश्न 1. मैं गूगल पर अपनी फोटो कैसे डालू ?

Ans:- आप अपनी Photo Google पर डालने के लिए Site.Google.com का उपयोग कर सकते है।

प्रश्न 2. गूगल फोटोज कहां सेव करता है ?

Ans:- Google Photos को अपने Cloud Server पर Save करता है।

प्रश्न 3. गूगल पर अपना नाम कैसे लिखें ?

Ans:- Google पर अपना नाम और जानकारी डालने के लिए आप Add Me To Search फ़ीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े-

Last Word

आज आपने सीखा Google Par Apna Photo Kaise Dale मैं आशा करता हूँ की आपको आज का आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा तो अगर सही में आज का यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे।

साथ में मुझे यह भी बताएं की आपके दोस्तों की प्रतिक्रिया क्या रही है और आप सभी बातें कमेंट में लिख सकते हैं और फोटो गूगल में डालने से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो भी आप हमें बता सकते हैं।

अगर मैं आपको गूगल पर फोटो डालने के लिए सबसे बेस्ट सुझाव दूं तो आप site.google.com का इस्तेमाल करें क्योंकि यह बिल्कुल फ्री गूगल का प्लेटफार्म में जिससे आप अपना फोटो डाल सकते हैं।

Leave a Comment