grfff
  • Home
  • ANDROID APPS
  • Social Media
  • पैसे कैसे कमाए?
  • कैसे करें
Home / कैसे करें
कैसे करें

Mobile Ki Awaz Kaise Badhaye ? (Volume बढ़ाये 6 तरीको से)

By hashim ahmad Leave a Comment

आपके मोबाइल की आवाज़ बोहोत कम होगयी है और आप अपने मोबाइल की आवाज़ को बढ़ाना चाहते है तो आपको आजका का यह ब्लोग्पोस्ट जरुर पढना चाहिए जिसमे मै आपको Mobile Ki Awaz Kaise Badhaye ? यह जानकारी देने वाला हु।

दोस्तों मोबाइल की आवाज़(volume) प्रयाप्त मात्रा में नही मिलने पर हमे बोहोत सारी परेशानीयो का सामना करना पड़ सकता है मान लीजिये हमे किसी से Emergency में बात करनी हो और मोबाइल में आवाज़ नही सुनने को मिले तो हम वैसी स्तिथि में बहुत घबरा जायेंगे या टेंशन में आजायेंगे।

कभी-कभी फोन की Volume कम मिलने पर हमारे मनोरंजन पर भीं प्रभाव पड़ता है आपको Gaming और Video Watching करने का भी मन नही करता क्योकी आवाज़ अच्छे से नही मिलरहा है।

इन्हीं समस्या को ख़त्म करने के लिए मैंने आपके लिए यह लेख लिखा है जिसमे मै अपनी तजुर्बा शेयर करने वाला हूँ की मैंने कैसे अपने मोबाइल की आवाज़ को 50% से अधिक बढ़ा लिया था बिलकुल Genuine Experience आपके साथ Share करने वाला हु और मुझे पूरा उम्मीद है की आप अपने मोबाइल की आवाज़ को पहले के मुकाबले में 4 गुनी तक अधिक आवाज़ बढ़ा पाएंगे।

विषय सूची→

  • Mobile Ki Awaz Kaise Badhaye ? (मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाये)
    • मोबाइल की आवाज़ कम होने के मुख्य कारण क्या है ?
    • 1. Goodev App द्वारा Phone Ka Sound Kaise Badhaye ?
    • 2. Volume Booster - Sound Booster App से आवाज़ बढ़ाये ?
    • 3. Mobile की Speaker को साफ करके आवाज़ बढ़ाये ?
      • Speaker Cleaner app द्वारा Mobile Ka Volume Kaise Badhaye ?
      • वेबसाइट द्वारा Phone की Speaker साफ करें ?
    • 4. Mobile Setting द्वारा फोन की आवाज़ बढ़ाये (Without App Install)
    • 5. Speaker Change करके आवाज़ बढ़ाये ?
    • 6. Speaker Ki Awaz Kaise Badhaye Video Dekhe ?
    • Q1. मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है ?
    • Q2. 1 दिन में कितने घंटे मोबाइल चलाना चाहिए?
    • Q3. मोबाइल के स्पीकर में पानी जाने पर क्या करें?
    • Q4. फोन का स्पीकर खराब हो जाए तो क्या करें?
    • अंतिम शब्द-

Mobile Ki Awaz Kaise Badhaye ? (मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाये)

दोस्तो मोबाइल की आवाज़ कम होने के कई सारे पहलू हो सकते है जैसे- आपके मोबाइल में पहले आवाज़ थी लेकिन अब घट गई है या मोबाइल जब से खरीदा तभी से आवाज़ कम है या ऐसा भी हो सकता है कि मोबाइल में आवाज़ ठीक-ठाक है लेकिन आप और Xtra आवाज़ बढ़ाना चाहते हो।

चाहे आपकी समस्या जो भी हो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है क्योंकि मैं इन सभी विषय के बारे में नीचे विस्तार से बताऊंगा जिससे आप अपने फोन की वॉल्यूम को बढ़ा सकते है।

इन्हें भी पढ़े-

  • Mobile का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं ?
  • Mobile Update कैसे करे ?
  • Mobile कचरा साफ करने वाला Apps
  • Facebook का पासवर्ड कैसे पता करे ?
  • Block नंबर पर कॉल कैसे करे ?

मोबाइल की आवाज़ कम होने के मुख्य कारण क्या है ?

  • मोबाइल Speaker पर धूल(Dust) का जमना
  • Speaker में पानी का चला जाना
  • Speaker का फट जाना
  • मोबाइल कंपनियों द्वारा फोन की आवाज़ सीमित रखना
  • आप जो Mp3 सुन रहे है या Video देख रहे है उसका वॉल्यूम कम होना
  • Etc.

दोस्तो चाहे आपकी समस्या जो भी हो आज मैं आपको ऊपर दिए गए सभी समस्या को खत्म करके Mobile Ka Sound Kaise Badhaye ?यह बताऊंगा जिससे आप बहुत आसानी से अपने की आवाज़ को Max Volume Loud कर पाएंगे। तो चलिए समय को ना गवाते हुए आगे बढ़ते है।

1. Goodev App द्वारा Phone Ka Sound Kaise Badhaye ?

mobile-ki-awaz-kaise-badhaye

मोबाइल की आवाज़ को बढ़ाने का जो सबसे सरल और आसान उपाय है वो एक एंड्राइड एप्पलीकेशन का उपयोग करके है जिसका नाम Volume Booster Goodev है और यह Free App है जो Google Play Store पर उपलब्ध है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

यह सबसे अच्छा Mobile Ki Awaz Badhane Wala Apps भी है क्योकि इसको इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा आसान है यह लगभग 3 MB का App है और साथ मे एक करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

तो चलिए अब जानते है Goodev एप्प का इस्तेमाल कैसे करे और इसका इस्तेमाल करके हम अपने मोबाइल की आवाज़ को कैसे 60% तक बढ़ा सकते है नीचे पूरा Step By Step बात करने वाले है।

Step1- सबसे पहले मोबाइल में Volume Booster Goodev app को Download करे।

goodev-app-open

Step2- App Download करने के बाद इसे Open करें।

Step3- Open करने के बाद एक Permission मांगेगा तो उसे OK पर Click करे।

increase-mobile-volume

Step4- अब मोबाइल Screen के सबसे नीचे में Volume को बढ़ाने के लिए ऑप्शन देखने को मिलेगा आप जैसे ही आवाज़ बढ़ाने वाले ऑप्शन को Slide करेंगे तो आपके मोबाइल की आवाज़ 60% तक अधिक हो जाएगा।

तो इसप्रकार बड़े ही आसानी से अपने स्मार्टफोन की आवाज़ को Maximize कर सकते है अब बात करते है इसके Pros & Cons के बारे में।

फायदे-

  • यह एक फ्री एप्प है।
  • इसको इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा आसान है।
  • यह सभी कंपनियों के फोन की आवाज़ को बढ़ाने में सक्षम है।
  • इसका इस्तेमाल करके आप 50% से ज्यादा फोन की Volume बढ़ा सकते है।

नुकसान-

  • चूंकि यह मुफ्त एप्प है तो इसमें Advertisement देखने को मिल सकता है।
  • यदि आपके फोन में पहले से ज्यादा आवाज़ है तो इसका उपयोग ना करे क्योकि ज्यादा लाउड आवाज़ होने से आपके फोन का Speaker हमेशा के लिए फट सकता है।
  • इसमे Bass, Equalizer, आदि Extra Features देखने को नही मिलता है।
App NameVolume Booster Goodev
Size2.8 MB
Rating4.1 Star
Download10 Million+
Download Sound Booster goodev

2. Volume Booster - Sound Booster App से आवाज़ बढ़ाये ?

volume-booster-sound-booster

दोस्तो ऐसे तो आप ऊपर बताये गए एप्पलीकेशन का उपयोग करके अपने फोन की आवाज़ को बढ़ा सकते है लेकिन किसी कारणवश ऊपर वाला वाला एप्प आपके मोबाइल में नही चल रहा है तो आप Volume Booster - Sound Booster का उपयोग कर सकते है।

यह आपके मोबाइल की Volume को 200% तक Pump up कर सकता है मलतब की 2 गुनी तक अधिक आवाज़ को बढ़ा सकता है एवं अपनी मर्ज़ी और जरूरत के अनुसार आप Volume Increase सेट कर सकते है।

इसमे आपको Volume बढ़ाने के चार पड़ाव मिलते है जिसमे- 60%, 100%, 160%, Max का ऑप्शन मिलता जिसमे अपनी जरूरत अनुसार Sound को सेट कर सकते है और लाउड वॉल्यूम का आनंद उठा सकते है।

Volume Booster- Sound Booster App Use-

Step1- सबसे पहले Volume Booster - Sound Booster एप्प को Play Store या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे।

open-volume-booster-app

Step2- डाउनलोड करने के बाद इसे Open करे।

theme-select-kare

Step3- Open करने के बाद आपको नीचे में Free थीम देखने को मिलेगा इनमेसे आपको जो थीम अच्छा लगे उसे Select करे।

volume-max-kare

Step4- Theme सेलेक्ट करने के बाद Volume बढ़ाने का ऑप्शन देखने को मिलेगा फोन की आवाज़ बढ़ाने के लिए आप Boost बटन को दाहिने तरफ घुमाकर आवाज़ बढ़ा सकते है या फिर 60%,100%,160%, Max बटन को दबाकर भी आवाज़ बढ़ा सकते है।

फायदे-

  • यह आवाज़ को 200% तक बढ़ाने में सक्षम है।
  • यह भी एक मुफ्त app है।
  • इसमे Free Themes देखने को मिलती है।
  • इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत साधारण है।
  • इसमे Edge Lighting देखने को मिलता है

नुकसान- 

  • इसमे Ads देखने को मिलती है
  • इसमे Sound की Quality उतनी अच्छी नही है।
  • इसमे अत्यधिक आवाज़ करने से आपके फोन का स्पीकर Permanent खराब हो सकती है।
App NameVolume Booster- Sound Booster
Size20 MB
Rating46 Star
Download10 Million+
Download Volume Booster

तो आप सिर्फ इतने ही स्टेप को Follow करेंगे तो आपके मोबाइल की आवाज़ 100% increase हो जाएगी।

यदि अभी तक आपके मोबाइल की आवाज़ नही बढ़ सकी है तो आप नीचे भी पढ़े हो सकता है कि आपके मोबाइल स्पीकर में कोई खराबी हो जिसकी सुधार आप यह लेख पढ़कर कर सकते हो।

3. Mobile की Speaker को साफ करके आवाज़ बढ़ाये ?

ऐसा भी होता है कि हमारे फोन के अंदर Dust, धूल वगेरह चला जाता है तो स्पीकर से साउंड कम सुनने को मिलता है और इसको साफ करने के बाद ही हमारे फोन का Sound बढ़ सकता है।

दोस्तो कई लोग स्पीकर को साफ करने के लिए अपने फोन को खुलवा लेते है जिनसे उन्हें पैसे भी देने पड़ते है लेकिन आज मैं आपको एक ऐसा ट्रिक बताऊंगा जिससे आप फोन को बिना खोले Speaker को साफ कर पाएंगे

यहाँ पा मैं मोबाइल की स्पीकर साफ करने के लिए एक Website और एक App का उपयोग करने वाला हु दोस्तो Basically इन एप्प और वेबसाइट में एक ऐसा MP3 Audio होता है जिसमें Beep की आवाज़ निकलता है जो एक High Frequency Sound होता है जो फोन के स्पीकर से धूल, कण को निकाल देता है।

Speaker Cleaner app द्वारा Mobile Ka Volume Kaise Badhaye ?

mobile-ka-volume-kaise-badhaye

यह सबसे अच्छा तरीका है अपने फोन की Speaker को साफ करने का इसमे आपको अपना फोन खुलवाने की जरूरत नही है आपको बस एक MP3 Beep बजाना है जिससे आपके Speaker अच्छी तरस से Clean हो जाएगा।

आप इस एप्प द्वारा Speaker के ऊपर जमा हुआ धूल हटा सकते है और मोबाइल स्पीकर के अंदर पानी घुस गया है तो पानी को भी निकाल सकते है जिससे अपने फोन की आवाज़ पहले कि तरह आजायेगी।

स्टेप1- Speaker Cleaner app को Play Store या नीचे दिए लिंक से Download करे।

स्टेप2- App डाउनलोड करने के बाद इसे Open करे।

Step 1

स्टेप3- इसे Open करेंगे तो Clean Speaker का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपर Click करे।

Step 2

स्टेप4- अब आपके फोन से Speaker Cleaning की प्रकिर्या शुरू हो जाएगी और फोन से एक अजीब Sound सुनाई देगा जो एक High Frequency का साउंड होगा जो आपके फोन से सभी तरह के बाहरी कणो को निकाल देगा।

Step 3

सिर्फ इतना करने से आपके फोन का स्पीकर 100% Clean हो जाएगा और ऐसा नही होता है तो मैंने एक वेबसाइट के बारे में भी बताया है यह भी आजमाकर देखे।

Download Speaker Cleaner

वेबसाइट द्वारा Phone की Speaker साफ करें ?

दोस्तो यदि आप मोबाइल कोई एप्प इनस्टॉल नही करना चाहते है तो आप एक वेबसाइट द्वारा भी Online फ़ोन की स्पीकर साफ कर सकते है यह भी एक अच्छा वेबसाइट है।

  1. सबसे पहले Google या Chrome Browser को Open करे और Fixmyspeakers Search करे।
  1. अब आपको Fixmyspeakers.com वेबसाइट देखने को मिलेगा तो आप इस वेबसाइट को Open करे।
  1. वेबसाइट Open करने के बाद आपको पानी और धुंए का Icons वाला बटन देखने को मिलेगा तो आप इस बटन को दबाये।
speaker-ki-awaz-kaise-badhaye
  1. इस बटन को दबाने के बाद आपको Speaker से एक आवाज़ आएगी जो आपके स्पीकर से सारे कणो को निकाल देगी और आपका स्पीकर पूरा क्लीन हो जाएगा।

4. Mobile Setting द्वारा फोन की आवाज़ बढ़ाये (Without App Install)

दोस्तो अपने फोन की आवाज़ को बढ़ाने के लिए आपको किसी भी बाहरी एप्प को इनस्टॉल करने की जरूरत नही है क्योंकि मोबाइल कंपनी पहले से ही एक Setting देकर रखती है जिसको आप On कर लेते होतो आपके मोबाइल की आवाज़ 3 से 4 गुनी अधिक आवाज़ हो जाएगी।

क्योकि सभी मोबाइल कंपनी वाले फोन के Speaker की छमता से कम ही Volume हमे देते है और खासकर Samsung और Mi के फोन में तो कुछ कम ही आवाज़ सुनने को मिलता है तो हम इन फोन की आवाज़ को भी आसानी से सेटिंग में जाकर बढ़ा सकते है।

  1. सबसे पहले मोबाइल की Setting में जाये।
  1. अब Sound & Vibration के ऑप्शन में जाये।
sound-&-vibration-par-click-kare
  1. Sound & Vibration में जाने के बाद नीचे Scroll करेंगे तो Sound Quality & Effects का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप इस ऑप्शन पर जाए।
sound-quality-par-click-kare
  1. अब Equalizer ऑप्शन पर Click करे।
equalizer-option-par-jaye
  1. Equalizer में जाने के बाद आप नीचे में बहुत सारी Frequency देखने को मिलेगा इन सभी को आप ऊपर की तरफ Scroll करके Full करदे।
sabhi-frequency-full-kare

इतना करने से आपके फोन की आवाज़ पहले के मुकाबले में ज्यादा Loud हो जाएगी यदि आपके फोन में यह ऑप्शन नही आरहा है तो फोन Dolby Atmos का सेटिंग दिख यहा से भी आवाज़ बढ़ा सकते है।

5. Speaker Change करके आवाज़ बढ़ाये ?

यदि अभी तक आपके स्पीकर की आवाज़ नही बढ़ी है और आपने ऊपर बताये गए सभी तरीको को Follow भी कर चुके है तो हो सकता है कि आपके मोबाइल का Speaker पूरी तरह से खराब हो चुका है।

आपको चाहिए कि आप अपने फोन की सर्विस सेंटर या किसी नजदीकी मोबाइल शॉप में जाकर अपने फोन का स्पीकर जाँच करने के लिए कहे वो आपके फोन को चेक करके बता देंगे कि आपके फोन का स्पीकर खराब है या नही और उसे चेंज भी कर देंगे।

6. Speaker Ki Awaz Kaise Badhaye Video Dekhe ?

दोस्तो आपमे से कई सारे लोग ऐसे भी है जिन्हें आर्टिकल पढ़ने में कठिनाई आरही है तो मैंने उनके लिए एक वीडियो भी एम्बेड कर दिया है आप इस वीडियो को देखकर भी मोबाइल की आवाज़ बढ़ा सकते है।

FAQ प्रश्न-

Q1. मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है ?

Ans:- Godev एक अच्छा एप्प है जो सभी Android फ़ोन की आवाज़ बढ़ाने में काम आता है।

Q2. 1 दिन में कितने घंटे मोबाइल चलाना चाहिए?

Ans:- एक साधारण इंसान को दिन में 1 से 2 घंटे मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए यदि जो लोग फोन से काम करते है वो 5 से 6 घंटे मोबाइल चला सकते है वो भी Eye Protection Sunglasses का Use करे और Blue Light Filter, Dark Mode का इस्तेमाल करे जिससे आपकी आंखें सुरक्षित रहे।

Q3. मोबाइल के स्पीकर में पानी जाने पर क्या करें?

Ans:- यदि Speaker में अत्यधिक मात्रा में पानी चला जाये तो सींच सुई से पानी निकाल ले और कम पानी स्पीकर में गया है तो Speaker Cleaner App का उपयोग करे।

Q4. फोन का स्पीकर खराब हो जाए तो क्या करें?

Ans:- यदि दोस्तो आपके फोन का Speaker खराब हो जाता है तो आपको Speaker चेंज करवाना होगा।

इन्हें भी पढ़े-

  • Height कैसे नापे ?
  • Live Location कैसे पता करे ?
  • Minecraft कैसे Download करे ?
  • Vi का नंबर कैसे निकाले ?

अंतिम शब्द-

प्रिय पाठक तो आज आपने हमारे लेख के माध्यम से बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल की आवाज़ को पहले की अपेक्षा अत्यधिक लाउड कर लिया और जाना Mobile Ki Awaz Kaise Badhaye ? 

तो मैं उम्मीद करता हु की आपको यह लेख ही पसंद आया होगा और समझ भी आया होगा इसीलिए आप चाहे तो कमेंट के माध्यम से अपनी समस्या या सुझाव को हमारे साथ साझा कर सकते है

Share This Post

Related Posts


  • whatsapp Me Group kaise banayejpg
    Whatsapp में Group कैसे बनाएं [ जाने सबसे सरल तरीका ]
  • vivo phone me app hide kaise kare
    वीवो फ़ोन में App Hide कैसे करें। [ Best जानकारी ]
  • instagram ka password kaise pata kare 1
    Instagram का Password कैसे पता करें? (जाने 7 आसान तरीके)

hashim ahmad

दोस्तो मेरा नाम हाशिम अहमद है और मैं इस वेबसाइट का Author और Co-Founder हूँ। मैं यहाँ पर आपको Android Apps, Paise Kaise कमाए और Internet से जुड़ी सभी तरह की जानकारियाँ शेयर करता हूँ। इसीलिए आप गूगल पर GRFFF.ORG लिखकर हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « Instagram से Video कैसे Download करें [ जाने सबसे Best तरीका ]
Next Post: Instagram से Video Download करने वाला App [ Best 5 Apps ] »

Reader Interactions

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

Footer

grfff Footer logo

GRFFF.ORG में आपका स्वागत है, यहाँ पर आपको, INTERNET और ANDROID जगत की सभी जानकारियाँ, अपनी राष्ट्रीय भाषा, हिंदी में मिल जाएगी। आप GOOGLE पर GRFFF.ORG लिखकर, हमारे ब्लॉग पर आ सकते हैं।

Contact us: [email protected]
  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2021–2023 ∙ grfff All Rights Reserved.