MOBILE का BATTERY बैकअप कैसे बढ़ाएं ?

क्या आप अपने मोबाइल के Battery Backup को बढ़ाना चाहते है या फिर आप अपने मोबाइल की बैटरी को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है। क्योंकि मैं आज Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye इसके बारे में ढेर सारे Genuine तरीके बताने वाला हूँ। जो आपके मोबाइल के Battery Life को पहले से दोगुना बढ़ाएगा। 

आज जिस तरह से इंसान को किसी भी काम को करने के लिए ढ़ेर सारे एनर्जी की जरूरत होती है उसी तरह Mobile और Mobile के Battery के साथ तालमेल होती है। क्योंकि जब-तक आपके Mobile की Battery चार्ज नही रहती तब-तक आपका मोबाइल एक डब्बा है जिसे आप चाहकर भी यूज़ नही कर सकते है। इसे आप आसान भाषा मे समझले की बगैर Battery के आपका मोबाइल किसी भी काम का नही है। इसीलिए आप अपने Mobile के Battery Backup पर ज्यादा ध्यान दे और उसकी Battery Life को मेंटेन रखने की कोशिश करें।

Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye (मोबाइल का बैटर बैकअप कैसे बढ़ाएं)

आज हम सभी को पता है कि Mobile हमारे इस दैनिक जीवन मे कितना ज्यादा अहम और इस्तेमाल के लायक है। जिसके मदद से आप घर बैठे ही पूरी दुनिया का जायजा ले सकते है। इसके लिए आपके मोबाइल में कुछ चीजें उपलब्ध होना बहोत ही जरूरी हैंजिसमे सबसे जरूरी Battery का चार्ज होना है। तो आज हम Battery के इन्ही कुछ खामियो पर बात करने वाले है जौसे:- Mobile Ka Battery Life Kaise Badhaye, Kisi Bhi Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye इस तरह से आप अपने Battery Backup को बढ़ाने के लिए इस पोस्ट को बारीकी से पढ़े। 

इन्हें भी पढ़े:– Mobile का कचरा साफ करने वाला Apps, PF चेक करने वाला Apps

1.Battery जल्द खत्म होने के कारण।

क्या आप जानते है कि आपकी Battery जल्द खत्म क्यों हो जाती है अगर नही जानते है तो इस टॉपिक को आप जरूर पढ़ें। आपके Mobile की Battery जल्द खत्म होने के बहोत सारे कारण हो सकते है जो इस बात पे निर्भर करती है कि आप अपने Mobile की Battery को किस प्रकार से अपने दैनिक जीवन मे इस्तेमाल करते है। इसके अलावा भी आपके मोबाइल में कुछ खामी हो सकती है जिसके कारण आपके मोबाइल की बैटरी जल्द खत्म हो जाती है। Battery को जल्द खत्म होने के बहोत सारे कारण हो सकते है जिसे हम आगे बिल्कुल बारीकी से जानेंगे

2.Phone को चार्ज करते समय यूज़ न करें।

ScxMP9ptb7YVaoI4GM3a66GN5U7R71zgkzzNDRAGweI2sYjNBObItFC3Uqv17xpCzDPXWwDZR2TB62FNidztW 8vlqH0tYGRF5PM6z7Fk3T914zYuZ4h

आज बहोत से ऐसे लोग होते है जो अपने मोबाइल को चार्ज में लगाकर इस्तेमाल करते है जो कि आपके मोबाइल और बैटरी के लिए बिल्कुल ही हानिकारक साबित हो सकता है। अगर आप भी अपने Mobile को चार्ज में लगाकर इस्तेमाल करते है और ऐसे में आप चाहते है कि मेरा फ़ोन का Battery Backup बेहतर मिले और चार्ज लंबे समय तक चले तो आप अभी से फ़ोन को चार्ज में

लगाकर यूज़ करना बन्द करें। क्योंकि फ़ोन को चार्ज में लगाकर इस्तेमाल करने से Battery पहले से कम स्पीड में चार्ज होता है और आपका मोबाइल भी ज्यादा गर्म हो जाता है इससे आपके Battery पर बहोत ही बुरा प्रभाव पड़ता है और आपका Battery Backup कम हो जाता है जिससे आपको कम Battery Backup जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है।

इन्हें भी पढ़ें:– आधार कार्ड बनाने वाला Apps, आधार कार्ड चेक करने वाला Apps

3. Greenify App से बैटरी बैकअप बढ़ाये ?

battery-backup-badhane-wala-app

दोस्तो Greenify एक बहुत ही बढ़िया Mobile Ka Battery Backup Badhane Wala App है। यदि आपके फोन का बैटरी बहुत कम समय तक चलता है या आपके फोन में ज्यादा एप्लीकेशन है जो Background में Process करते रहते है और Data भी डाउनलोड करते रहते है तो 

Greenify उन सभी बेकार के बैकग्राउंड यूसेज को ऑफ और फ़ोन में मौजूद Junk Files को Remove करता है जो आपके फोन का Battery Life खराब कर रहे है। चाहे आपके फोन में बैटरी से संबंधित जो भी समस्या हो उन सभी प्रॉब्लम को खत्म करने के लिए आप Greenify App का इस्तेमाल कर सकते है।

Greenify App से बैटरी ज्यादा समय तक कैसे चलाये

STEP1– फ़ोन का बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए सबसे Greenify app को Play Store या ऊपर दिए लिंक से Download करे।

Step 1

STEP2– App Download करने के बाद इसे Open करे।

step-2

STEP3– इसे Open करेंगे तो Greenify का विशेषता लिखा हुआ मिलेगा तो आप NEXT पर क्लिक करे।

step-3
.

STEP4– अब आपके सामने 3 ऑप्शन आएगा आपको सबसे पहला वाला My Device Is NOT Rooted ऑप्शन पर क्लिक करना है और नीचे NEXT बटन को दबाना है।

step-4

STEP5– अब Smart Hibration प्रकिर्या के लिए Grant Permission मांगेगा तो उसे Allow करदे।

step-5

STEP6– Permission Allow करने के बाद इस एप्प का सेटिंग पूरा हो चुका है अब Finish पर क्लिक करे।

step-6

STEP7– अब यह App चालू हो चुका है Plus(+) Icon पर Click करेंगे तो आप देख सकते है कि कौनसा एप्प Background में ज्यादा Battery Consume कर रहा है और यह उसे Stop करदेगा।

step-7
App NameGreenify
Size2.5 MB
Rating4.1 Star
Download10 Million+

4.Phone के साथ मिलने वाले चार्जर से ही अपना मोबाइल चार्ज करें।

7ow5wtw4linGTc0YpW3vC5NHhPEgdB u6nayvQWAkJu0USLCMqQkOUg JW6EGvSiNBYG1bboHl9Q3w5SKUGCFWd33mDOnBqREke7RH0 FicI0927RPBYKsk1nMWE Lac8vUa XHZzbRAD6iBjQ

आज भी बहोत सारे लोग कम जानकारी होने की वजह से आपने फ़ोन को किसी भी चार्जर से चार्ज कर लेते है और वह यह नही देखता है कि मैं जिस चार्जर का इस्तेमाल करता हूँ वह किस कंपनी की है। अगर आपका भी Daily रूटिंग इसी तरह का है तो आप ज्यादा Battery Backup पाने के लिए इसमें सुधार लाये और

अपने फ़ोन को उसी चार्जर से चार्ज करें जो आपके मोबाइल के साथ मिला हो या आपके मोबाइल के कंपनी का हो। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके मोबाइल की Battery पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और आपका मोबाइल Slow चार्ज होगा और आपके मोबाइल का Battery लाइफ भी काम हो जाएगी।

5.Mobile में Vibrat  मॉड को Off रखे।

आज हर स्मार्टफोन फ़ोन में Vibrat का ऑप्शन दिया जाता है ताकि अगर किसी भी तरह का Notification आये या फिर किसी का कॉल आये तो मोबाइल हलचल करें ताकि आपको भीर-भाड़ वाले जगह पर इस बात का पता चल सके। लेकिन फ़ीचर को अब और Advance कर दिया गया है जिसे की आप अगर Keyword को टाइप करते है, तो आपका मोबाइल Vibrate करता है या फिर

आपके मोबाइल पे कोई फ़ोन करता है। मैं आपको बता दूं कि इस फ़ीचर का भी इस्तेमाल करने से आपके मोबाइल में अच्छी Battery Backup नही मिल पाती है, तो आप ज्यादा Battery Backup पाने के लिए इसे Enable कर दें। इस सेटिंग को इनेबल करने के लिए आप अपने फ़ोन के Vibration & haptic strength सेटिंग को ओपन करे और आप यहाँ से सभी को इनेबल करदे।

6.Automatically Updates को बंद रखे। 

AOrIhg3aCfpJ6JtGsrm9rlXydqLkLWRL RL1BYerZRhEls8sIag1FFy149KHkjYEnG PVh77K bEI6MWK2bGHHJebSuMGxe1ieEIT6P9

आप अपने स्मार्टफोन में जितने भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है उन सभी का Updates अपने अनुसार आता रहता है। ऐसे में अगर आप Automatically Updates को चालू करके रखे है, तो आपके मोबाइल में उपलब्ध एप्लीकेशन Google Automatic Updates करता रहता है और आपको इसकी खबर भी नही होती। Automatic Updates होने में आपके मोबाइल की बैटरी और

डेटा दोनों ही खत्म होता है ऐसे में आप अगर लम्बा Battery Backup पाना चाहते है, तो इस सेटिंग को Enable रखें। इसे इनेबल करने के लिए आपको अपने Play Store के सेटिंग में चले जाना है यहाँ पर आपको Network Preference वाले ऑप्शन में Auto Updates Apps का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके आप उसे Enable कर सकते है। 

इन्हें भी पढ़े:–
>Challan चेक करने वाला Apps
>Bijli Bill चेक करने वाला Apps
>Ration Card चेक करने वाला Apps
>PDF बनाने वाला Apps

7.Automatically Sync को बंद रखे।

1GQql8jPC4 L9k0MaVBfGbHVNdC6Fp9cXGpQTUhKpvsSRKOI n9MTZcQx4FsH3jlo2HUacKL8DV30arfJqr2paHCVah949JHdNeSgxuyzLA yOz3YUktFIyzhKa0aISzLzihZDNE Th2vdcUJg

Automatically Sync यह एक कमाल का फीचर है जो आपके स्मार्टफोन के Photo, Contact Number, या किसी भी Documents का Backup आसानी से बना देता है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फ़ोन का Backup बना सकते है हो। लेकिन यहाँ पर आप इस फीचर का इस्तेमाल बिल्कुल भी नही करते है या इसके बारे कुछ भी नही जानते है, तो आप Battery

Backup बढ़ाने के लिए इसे बंद कर सकते है। क्योंकि अगर आप Automatically Sync को चालू कर रखे है तो यह बैकग्राउंड में आपके जितने Photo, या Contact List या फिर किसी भी तरह का Documents Video वगैरह है तो वह खुदबखुद Sync होते रहता है जो आपके Mobile Data का भी इस्तेमाल करता है। तो

आपके मोबाइल में जितना ज्यादा डेटा इस्तेमाल होता उतना ज्यादा बैटरी की खपत होती है। तो आप Battery Backup को बढ़ाने के लिए अपने फ़ोन के सेटिंग्स में जाये वहाँ पर आप अपने Account को ओपन करें और Automatically Sync को बन्द करें।

8.Sunlight में अपने फ़ोन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

TkfNopWiEVAWg60pcj9zfYojxouv5kaTqkkfxjLOEoqfASyVsIEPMm7waMw9cbrPzIhUgoG2hBMnbcaZI1NuQ6HpD7rsFodLJFxeZuSkh46BiuTf3cNjGeDQM24DirE8K1ajQj5 9gIQOJnZjg

Sunlight में मोबाइल का इस्तेमाल करना आज बिल्कुल ही आम बात है क्योंकि आज बहोत सारे लोगो को देखा जाता है कि वह कही पर भी अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल करना चालू कर देते है चाहे वहाँ पर Sunlight आरही हो या फिर तेज गर्मी पर रही हो। ऐसे में अगर आप चाहते है अपने फ़ोन की Battery को बचाना तो

आप Sunlight में या फिर गर्म जगहों पर अपने फ़ोन का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करे क्योंकि इससे आपका मोबाइल तेजी से गर्म होने लगता है और आपके फ़ोन के Battery तेजी से डिस्चार्ज होने लगती है इसके अलावा भी आपके मोबाइल में बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे आपके मोबाइल की Battery Life खराब हो सकती है। 

9.Mobile के Wi-Fi को बंद रखे। 

wVeQM130zIUcUVmkYIEkNcR r7IArYhmVRKT0rG4tNMnA5WYwhOW1UwTmZW auq0ph2UTrB85cI7GI mZTCdiUMD67IOe

आज बहोत से लोग अपने  स्मार्टफोन में Wi-Fi को चालू करके रखते है। वैसे मैं भी कभी-कभी अपने Wi-Fi का इस्तेमाल करता हूँ और उसे बंद करना भूल जाता हूं। लेकिन अगर आप चाहते कि मेरे मोबाइल का Battery लम्बा चले तो आप Wi-Fi का कम खत्म होते ही उसे बंद करदे। क्योंकि Wi-Fi चालू रहने की वजह से वह बैकग्राउंड में अलग-अलग Wi-Fi Network शर्च करते रहता है जिससे हमारे मोबाइल की Battery खपत होती है।

10.Location को हमेशा चालू करके न रखे।

N6DcnZ EjP9H9P tcwG4uX PBmnkMOJstkjLOmO4uOhZtaD8wrr5Jkxmnfyqtvd FK0tMAzI26VDs9emUiXY5Kmi0ftu25G3Zv3yDYQfz kBYWw8ioS5j LAjJ6rjfH4fec2oMApec4Y4PGTA

आज बहोत सारे लोग मोबाइल Location का इस्तेमाल हमेशा करते है लेकिन कुछ लोग Location का काम खत्म हो जाने पर भी उसे अपने स्मार्टफोन में हमेशा ऑन करके रखते है। अगर आप भी Location को बगैर वजह अपने स्मार्टफोन में ऑन करके रखते है तो आप उसे अब से बन करके रखे क्योंकि हमेशा Location चालू रहने कि वजह से आपकी बैटरी पहले से ज्यादा खपत होगी और आपको ज्यादा Battery Backup नही मिल पायेगा।

11.Dark Mode का इस्तेमाल करें।

ZqoMP8YGxNo0ssZNs4JhIu7VOhchCOLS2 iaiY827fZY2i90h6v0Lnv3bP2m5R 6wDB6 npeACLlh8hYyVZXcOL7L N4DSR nGErFgpg SXcpIrH90GVVGKwt zPCJfp WKNdhQBC 4N5CwQg

अगर आप अपने मोबाइल के बैटरी को चार्ज करते है और वह किसी कारण तेजी से खत्म हो जाता है, तो आप Dark Mode का इस्तेमाल जरूर करे। Dark Mode का फीचर आज सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध पाया जाता है जो आपके मोबाइल के नोटिफिकेशन बार के ऊपर देखने को मिल जाएगा। अगर आप

Dark Mode का इस्तेमाल करते है, तो आपको कई सारे सुविधाएं होंगी जैसे आपके मोबाइल की बैटरी पहले से कम टाइम में Discharge होगी और मोबाइल चलाते वक्त आपके आँखों पर इसकी असर कम पड़ेगी। इसीलिए आप Dark Mode का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन के Battery लाइफ को बढ़ा सकते है। 

12.Power Saving Mode को ऑन रखे।

GEea481cMazElGO

अभी मैं सबसे Genuine फीचर के बारे में बताने वाला हूँ जो आज सभी स्मार्टफोन फ़ोन में पाया जाता है। आपको इस फीचर के नाम से ही मालूम चल रहा होगा कि इस फीचर को ऑन करके आप अपने Battery को लम्बे समय तक इस्तेमाल के लायक बना सकते है। इस फीचर को चालू करने से आपके मोबाइल की ब्राइटनेस कम

हो जाता है जिससे आपका मोबाइल बिल्कुल कम बैटरी Consum करती है और आपको लंबा बैटरी Backup उपलब्ध कराती है। अगर आप ज्यादा Battery Backup चाहते है, तो इसे जरूर ऑन करके रखें।

इन्हें भी पढ़ें–
>Khata चेक करने वाला Apps
>Youtube से वीडियो डाउनलोड करने वाला Apps
>Instagram पर like बढ़ाने वाला Apps

13.फालतू के App को Delete करदें।

आज अक्सर लोगो के मोबाइल में बहोत सारे एप्लीकेशन इनस्टॉल देखने को मिलता है। जिसमे बहोत से ऐसे App होते है जिसे आप इस्तेमाल नही करते होंगे फिर भी आप उस App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके रखते है। मैं आपको बता दूं कि बगैर इस्तेमाल किये यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल का बैटरी इस्तेमाल करता है

जिससे आपको कम Battery Backup इस्तेमाल करने को मिलता है। अगर आप चाहते है ज्यादा Battery Backup को पाना तो उन सभी बेकार के एप्लीकेशन को Unistall करें जिसे आप यूज़ नही करते है। 

14.फालतू के Notification को ऑफ रखे।

आजके समय में हमलोग अपने स्मार्टफोन में बहोत सारे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है जैसे,:- फ़ोटो एडिटिंग, सोशल मीडिया, इंटरटेनमेंट, गेमिंग एप्लीकेशन आदि का इस्तेमाल करते है और कई सारे फालतू के Apps को भी हम अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके रखते है। तो शायद आपको आपको मालूम होगा की इन सभी एप्लीकेशन का Notification हमारे स्मार्टफोन में आते रहते है

जिससे की हम और आप परेशान रहते है। मैं आपको बता दूं कि यहाँ पर आपके मोबाइल की बैटरी इन्ही नोटिफिकेशन की वजह से तेजी से खत्म होती है क्योंकि आपके मोबाइल में जितने भी Apps होते है उनका Notification हमेशा आते रहता है। तो आप चाहते है Battery को तेजी से खत्म होने से बचना तो आप फालतू के

Apps का Notificacion को बाद करके रखें। इस सेटिंग को बन्द करने के लिए आप अपने मोबाइल के Notification Settings में जाये और वहाँ से किसी भी App के Notification को बन्द करदे। 

15.Multitasking को हमेशा क्लियर रखे।

आज हमारे स्मार्टफोन में बहोत सारे एप्लीकेशन इनस्टॉल रहते है जिसे हम कभी-कभी इस्तेमाल करते है और इस्तेमाल करके उस एप्लीकेशन को बंद नही करते है बल्कि सीधा बीच से कट कर देते है जिससे कि वह एप्लीकेशन हमारे फ़ोन के बैकग्राउंड में चलता रहता और वह हमारे मोबाइल डेटा और फ़ोन के बैटरी का भी इस्तेमाल

करता रहता है। तो यहाँ पर आप जिस भी App को इस्तेमाल करे तो आप उसे अपने फ़ोन के Multitasking से क्लियर जरूर करे ताकि आपके मोबाइल की Battery Life लंबे समय तक चले और आपको बेहतर Battery Backup मिल सके।

16.बैकग्राउंड डेटा को मैनेजमेंट करें।

Background Data एक ऐसा फीचर है जिससे आप अपने मोबाइल डेटा और अपने मोबाइल के Battery को ज्यादा खपत होने से बचा सकते है। आपके स्मार्टफोन में बहोत सारे apps इनस्टॉल होते है जो बैकग्राउंड में लुकेशन या फिर डेटा का इस्तेमाल करते रहते है जो आपको पता भी नही चलता है। तो यहाँ पर पर जिस App में डेटा का बिल्कुल भी यूज़ नही है तो आप उस App

के बैकग्राउंड डेटा को बंद करके रखे। इससे आपके मोबाइल के Battery Backup काफी हद तक बढ़ेगी और आपका मोबाइल डेटा भी। इस सेटिंग्स को Enable करने के लिए आप Mobile Data Usage में चले जायेंगे जहाँ से आप इस फीचर Enable कर सकते है।  

17.Dark Theme और Wallpaper का यूज़ न करें।

आज हर शख्स को एक शोक रहता है कि मैं अपने स्मार्टफोन को ज्यादा से ज्यादा लाइट-वेट और आकर्षक बना सकू जिसके लिए वह अपने स्मार्टफोन में किसी Dark Theme या फिर लाइट-वेट वाली Wallpaper का इस्तेमाल करते है। लेकिन इस प्रकार के Theme या Wallpaper को लगाने से आपके Battery Backup

को बिल्कुल कम कर देता है जिससे कि आपके मोबाइल का Battery तेज़ी से Discharge होने लगता है। तो आप भी अपने Battery Backup को बढ़ाने के लिए Dark Theme या Wallpaper का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।

18. Bluetooth और Hotspot को यूज़ करने के बाद बंद रखे।

आज बहोत से लोग अपने फ़ोन के साथ लापरवाही करते है जिससे कि वह अपने फ़ोन के Hotspot और Bluetooth को काम होने के बाद भी Off नही करते है। अगर आप भी ऐसी लापरवाही करते है, तो मैं आपको बतादूँ की इससे आपकी बैटरी तेजी से डिस्चार्ज होती है और आपको जितना ज्यादा Battery Backup चाहिए वह आपको नही मिल पाएगी। 

Final Word

हमे आपसे उम्मीद है कि आपको Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye इसकी जकनकारी अच्छी लगी होगी। अभी मैं आपको Battery Backup बढ़ाने के कई सारे Genuine तरीके बाएं है। जो कि आपके मोबाइल के बैटरी को लंबे समय तक Discharge होने से बचाती है।