
क्या आप भी अपने मोबाइल को Virus से बिल्कुल साफ रखना चाहते है या फिर Virus से बचने के लिए किसी Application की तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि मैं आज mobile ka kachra saaf karne wala apps के बारे में पूरी Details के साथ बात करने वाला हूँ जिसकी मदद से आपका मोबाइल पहले की अपेक्षा ज्यादा फ़ास्ट काम करने वाला है।
मोबाइल में किसी भी तरह का Virus आ जाने से आपका मोबाइल हैंग करने लगता है और आप जबभी कीसी Application को ओपन करते है तो वह Application ओपन होने में ज्यादा समय लगता है। इसके अलावा भी यह Virus आपके मोबाइल पे बहोत ही बुरा प्रभाव डालता है जिससे कि आपके मोबाइल का Personal Information जोड़ी हो सकता है
या फिर आपका मोबाइल हैक हो सकता है। इसीलिए अगर आपके मोबाइल में भी किसी प्रकार Virus है तो उसे नीचे दिए Application की मदद से जल्दी से हटाएं और आपको फ़ोन को save and secure बनाएं। तो दोस्तो चलिए mobile saaf karne wala apps के बारे में आगे की ओर जानते है।
विषय सूची→
Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps

वैसे तो Android मोबाइल में Virus आने के कई कारण हो सकते है जिसमे से एक कारण यह है कि आप किसी भी Application को कहा से Download करते है। जी हाँ दोस्तो अगर आप प्लेस्टोर के अलावा किसी दूसरे प्लेटफार्म से या किसी लिंक पे क्लिक कर किसी Application को Download करते है तो उस
Application के साथ आपके मोबाइल में Virus आ सकता है। इसीलिए अगर आप किसी App Download करना चाहे तो कोशिश यह करें कि उसे प्लेस्टोर से ही Download करें। क्योंकि प्लेस्टोर पे जितने भी Apps होते है वह बिल्कुल Virus free होते है।
अगर किसी Apps में Virus पाई जाती है तो उसे Google द्वारा बैन कर दिया जाता है जो आपको कीसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलता होगा। तो चलिए जानते है virus saaf karne wala apps के बारे में।
1.Nox Cleaner App

Nox Cleaner App प्लेस्टोर के सबसे प्रभावित फ़ोन Cleaner App में से एक है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन में उपलब्ध कचड़े का पता लगा सकते है और उस कचड़े को आसानी से साफ कर सकते है। यदि आपके मोबाइल का स्टोरेज फुल दिखा रहा है या आपका मोबाइल धीमा काम कर रहा या फिर
आपको लगता है कि हमारे फ़ोन में जंक फाइल्स ज्यादा भर चुका है जो हमारे किसी काम की नही है तो आप इस Application की मदद से सारे जंक फाइल्स को मात्र एक क्लिक में ही साफ कर सकते है और अपने फ़ोन को एक हल्के और तेज एंड्राइड फ़ोन चलाने का
आनंद ले सकते है। इस Application को ओपन करते है ही आपके सामने Scan का ऑप्शन आएगा जिसपे क्लिक करे ही आपके मोबाइल का सारा कचरा आपके सामने आजायेगा जिसे आप एक क्लिक में बिल्कुल साफ कर सकते है।
Nox Cleaner App का इस्तेमाल कैसे करें
Step1. इस App को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप Download करे जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Step2. उसके बाद इसे ओपन करे। ओपन करने के बाद आपके मोबाइल में जितने MB का भी जंक फ़ाइल है वह ऊपर में शो करने लगेगा। जिसके बाद Clean वाले ऑप्शन पे क्लिक करें।
Step3. Clean वाले ऑप्शन पे क्लिक करने बाद आपके किस फ़ाइल में कितना कचरा है वह बड़ी-बड़ी से दिखाई देगा जिसे आप चाहे तो उस फ़ाइल को साफ कर सकते है।
App Name | Nox Cleaner |
Size | 30MB |
Rating | 4.1 Star |
Download | 100 Million+ |
● | इन्हें भी पढ़े:– |
> | Ration Card चेक करने वाला Apps |
> | Bijli Bill चेक करने वाला Apps |
> | PDF बनाने वाला Apps |
> | Cartoon बनाने वाला Apps |
> | Call Details निकालने वाला Apps |
> | Challan चेक करने वाला Apps |
2. AVG AntiVirus 2021

यह Mobile Ka Virus Saaf karne Wala Apps आपके लिए बिल्कुल Genuine Apps होने वाला है जहाँ पे आप किसी भी तरह का Virus या कचड़े को बड़ी आसानी से साफ कर सकते है। यह Application आपके मोबाइल में उपलब्ध सभी Apps और फ़ाइल को बाड़ी-बाड़ी से Scan करता है और फिर आपके Apps या फ़ाइल में उपलब्ध सारे कचरे(Junk)
को निकाल कर साफ कर देता है। इस Application में आपको कई तरह के फ़ीचर मिल जाएंगे जैसे :- Boost Ram, Clean Junk, Scan Wi-Fi, VPN Protection जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल में उपलब्ध Virus या Junk को साफ करने में कर सकते है।
AVG AntiVirus App की विशेषताएं–
- Boost Ram इस फ़ीचर को इस्तेमाल करने के बाद आपके मोबाइल में पहले जितने भी RAM थे उसे इस Featur की मदद से और भी बढ़ा दिया जायगा।
- Clean Junk यह फ़ीचर आपके मोबाइल में उपलब्ध सारी Junk यानी वैसे फ़ाइल या फ़ोटो जो आपके किसी काम का नही है उसे साफ कर देगी।
- Scan Wi-Fi इस Feature की मदद से आप अपने Wi-Fi में उपलब्ध कचरे का पता लगा सकते है और फिर उसे साफ कर सकते है।
- VPN Protection इस फ़ीचर की मदद से आप डायरेक्ट VPN से Protection ले सकते है और उसे VPN से जोड़ सकते है।
AVG AntiVirus App का इस्तेमाल कैसे करें
Step1. AVG AntiVirus App का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे डाउनलोड करें और फिर ओपन करें।
Step2. इस App को ओपन करने के बाद यह आपके मोबाइल का Files, Photos और Media को Access करने का परमिशन मांगेगा जिसे आपको Allow कर देना है।
Step3. इसके बाद आपके सामने Scan का ऑप्शन आएगा जिसपे क्लिक कर देना है।
Step4. इस तीन स्टेप को फॉलो करने के बाद आप आसानी से Virus को साफ कर सकते है।
App Name | AVG AntiVirus 2021 |
Size | 22 MB |
Rating | 4.6 Star |
Download | 100 Million+ |
3.CCleaner: Cache Cleaner

CCleaner App बहोत ही ज्यादा Working एप्लीकेशन है जो हर स्मार्टफोन और लैपटॉप/कंप्यूटर यूजर के लिए बहोत ही जरूरी है। अगर आपका सिस्टम स्लो चलता है या फिर हैंग करता है तो इस Application को आप चाहे तो किसी भी स्मार्टफोन या कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते है। इस Application में भी
आपको कई तरह फ़ीचर फ्री इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। यह Application आपके मोबाइल को पहले से फ़ास्ट और नॉर्मल बनाता है। अगर आपके मोबाइल में भी किसी तरह का Virus या फिर कचरा जमा हो चुका है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करें जो
आपके मोबाइल में उपलब्ध सारी कचरे को साफ कर देती है। इस एप्लीकेशन में भी आपको कई तरह के फ़ीचर देखने को मिल जाएगा जो आपके मो का स्टोरेज स्पेस मेंटेन करता जिससे कि उसमें उपलब्ध सभी बेकार के समान को साफ कर देता है।
CCleaner App की विशेषताएं–
- Storage Space
- Speed Device
- Save Battery Life
- Clean RAM
- Optimize Photo
- Virus Remove
App Name | CCleaner: Cache Cleaner |
Size | 18 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 100 Million+ |
4. One Booster (Mobile Ka Virus Saaf Karne Wala Apps)

इस Application में आपको बेहतरीन Feature देखने को मिलेगा जैसे:- Battery Save और CPU Cooler इन फीचर के नाम से तो आपको पता चल ही गया होगा इस App की खाशियत। यहाँ पर आप इन सभी फीचर को इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन का Battery
बैकप को मेंटेन रख सकए है और साथ ही अगर आपके मोबाइल का जो CPU गर्म होता है तो उसे भी नॉर्मल रख सकते है। इस Application में आप अपने मोबाइल का Security मेंटेन रखने के साथ-साथ अपने मोबाइल में उपलब्ध किसी खास Application को हाईड भी कर
सकते है। इसी तरह यह Application भी प्लेस्टोर के सबसे प्रभावी ऍप्लिकेशनो में शामिल है। तो दोस्तो इस Application को आप नीचे दिए Download बटन पर क्लिक कर कर सकते है।
One Booster App का Feature
- Phone Booster
- Battery Save
- Security
- CPU Cooler
- Junk Cleaner
- Virus Remove
App Name | One Booster App |
Size | 29 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 100 Million+ |
5. Phone Master (Virus हटाने वाला Apps)
यह Virus hatane wala apps Download भी बहोत बेहतरीन Apps में से है। इस App की खाशियत इस इसके रेटिंग और इसे पापुलैरिटी से लगा सकते है। यह Application भी अपने यूजर को बहोत सारे बेहतरीन फ़ीचर उपलब्ध कराते है जिसकी मदद से अपने फ़ोन फ़ास्ट और स्मूथ रख सकते है।
यह Application आपके मोबाइल में उपलब्ध जितने भी Apps है उन सभी को स्कैन करके उनमें से सभी Virus को दूर कर देता है, अगर आपका मोबाइल ज्यादा गर्म होता है तो यह Application आपके मोबाइल को गर्म होने से रोकता है और आपके मोबाइल को Coole रखता है।
इसके अलावा भी अगर आपके मोबाइल का बैटरी ज्यादा समय तक नही चल पाता है तो यह Application आपके मोबाइल का Battery Life के साथ-साथ Battery Save भी करती है।
Phone Master App की विशेषताएं–
- Phone Cleaner
- Speed Booster
- Deep Cleaner
- Battery Saver
- Cleaner Antivirus
- Applocker
- CPU Cooler
- Data manager
- Files Manager
- App Management
App Name | Phone Master |
Size | 25 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 500 Million+ |
6. KeepClean (Antivirus Saaf Karne Wala Apps)

यह एक Mobile Antivirus hatane wala apps है जिसकी मदद से आप किसी भी स्मार्टफोन में उपलब्ध कचरे को साफ कर सकते है और उस स्मार्टफोन फ़ोन को एक नया लुक दे सकते है। अगर आप भी अपने फ़ोन को गेमिंग फ़ोन बनाना चाहते है और आपका फ़ोन बार-बार अटक जाता है और वह फ़ोन हैंग करने
लगता है तो ऐसे में आप इस Application का इस्तेमाल जरूर करें जो आपके मोबाइल को हैंग होने से और अटक-अटक के चलने से रोकता है और आपके मोबाइल को फ़ास्ट बनाता है। इस एप्लीकेशन में Photo Cleaner का ऑप्शन मिलेगा जिस ऑप्शन पे क्लिक करते ही आपके
मोबाइल में उपलब्ध सारे खराब फ़ोटो जो आपके कोई काम का नही है वह आपके सामने आ जायेगा फिर आप उसे एक क्लिक में क्लीन कर सकते है।
KeepClean App की विशेषताएं:–
- Junk Cleanup
- Phone Speedup
- Battery Saver
- Antivirus Security
- CPU Cooling
- Game Booster
- Similar Photo Cleanup
- Wi-Fi Security
App Name | KeepClean |
Size | 27 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 100 Million+ |
7. Avast Antivirus

यह Application भी सबसे प्रभावीत ऍप्लिकेशनो में से एक है जिसका इस्तेमाल आप अपने फ़ोन में उपलब्ध किसी भी तरह का कचरा(junk) या Virus को हटाने के लिए कर सकते है। इस एप्लीकेशन में बहोत सारे फ़ीचर दिए गए है जिसकी मदद से आप अपने
स्मार्टफोन को बिल्कुल Seve और सिकयोर रख सकते है। यहाँ पर आपके मोबाइल को सिकयोर रखने के लिए Virus Cleaner का ऑप्शन दिया गया है जो आपके मोबाइल में उपलब्ध सभी बेकार के फिल्स को एक क्लिक में साफ कर देगी। इसके अलावा भी यहाँ
आपको अपने स्मार्टफोन को Save रखने के लिए VPN का ऑप्शन दिया गया है और किसी भी Application में लॉक लगाने का भी ऑप्शन दिया गया जो आज हर शख्स के लिए जरूरी है।
Avast Antivirus Apps की विशेषताएं:–
- Antivirus Engine
- Photo Vault
- File scanner
- Privacy Permissions
- RAM Boost
- Junk Cleaner
- Web Shield
- Wi-Fi Security
- App Insights
- Virus Cleaner
App Name | Avast Antivirus |
Size | 23 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 100 Million+ |
8. Booster Antivirus

यह बिलिकुल ही Latest Application है जिसे कुछ ही महीने पहले प्लेस्टोर पर Released किया गया है जिसके बाद भी इस Application को बहोत ही बढ़िया रेटिंग और पापुलैरिटी मिल चुका है। यह Application आपके मोबाइल को पहले से और भी फ़ास्ट बनाता है और साथ ही आपके मोबाइल की
Security का भी बहोत ही बढ़िया तरीके से मेंटेन रखता है। यह Application आपके मोबाइल के CPU को भी मैनेज करता है जिसके कारण आपका मोबाइल गर्म नही हो पाता है बल्कि वह नॉर्मल ही काम करता है। इस Application में आपको Battery
Optimization का भी ऑप्शन मिलता है जो आपके फ़ोन के Battery को लंबे समय तक बरकरार रखने की कोशिश करता है और आपको एक अच्छा Battery बैकप देता है।
Booster App की विशेषताएं–
- Junk Files Cleaner
- RAM Boost
- Battery Optimization
- CPU Cooler
- Fast and Simple
- Security
App Name | Booster Antivirus |
Size | 18 MB |
Rating | 4.7 Star |
Download | 1 Million+ |
9. Phone Cleaner (Mobile Ka Kachra हटाने वाला Apps)

यह एक तरह का Antivirus saaf karne wala apps जो आपको बहोत ही आसान फ़ीचर उपलब्ध कराता है। इस App में आपको और कई सारे एडवांस फ़ीचर भी दिए गए है जो आपके काम को और भी आसान बना देता है। इस Application में एक फ़ीचर पाई जाती है
Notification Cleaner का जो आपके मोबाइल में उपलब्ध ऐसे Notification जो आपके किसी काम की नही है उसे साफ कर देती है। इस Application में भी आपको वह
सारी फ़ीचर मिल जाएगा जो आपको ऊपर Application में दिए गए जैसे:- Power Clean,CPU Cooler, Battery Saver ऐसे ही कई और फ़ीचर यहाँ पे उपलब्ध है।
Phone Cleaner App की विशेषताएं–
- Junk Cleaner
- Speed Booster
- Battery Saver
- CPU Cooler
- Notification Cleaner
- Power Clean
App Name | Phone Cleaner |
Size | 14 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 50 Million+ |
● | इन्हें भी पढ़े:– |
> | Train dekhne Wala Apps |
> | Photo Saaf Karne Wala Apps |
> | Gadi Number Check Karne Wala Apps |
10. Avast Cleanup & Boost

यह Application भी ऊपर दिए बाकी ऍप्लिकेशनो की तरह ही काम करती है और इसमे वह सभी फ़ीचर दी गई है जो आपको ऊपर के Application में देखने को मिलां होगा। इस एप्लीकेशन में आपके लिए एक फ़ीचर दिया गया है Quick Clean का जिससे
आप तेजी से अपने मोबाइल में उपलब्ध सभी कचरे को आसानी से साफ कर सकते है। यह Application भी औरों की तरह आपके Battery Life को बढ़ाता है और आपको एक अच्छा Battery बैकप देता है और आपके मोबाइल में उपलब्ध सारी जंक फाइल्स और
जंक फ़ोटो को Clean करता है। अगर आप भी इस एप्लीकेशन को Download करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर इस Application को आप Download कर सकते है।
Avast Cleanup App की विशेषताएं–
- RAM Cleaner
- Boost battery life
- storage space
- Notification Cleaner
- Junk Cleaner
App Name | Avast Cleanup & Boost |
Size | 18 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 50 Million+ |
11. Safe Security – Antivirus

यह एक स्मार्ट स्पीड बूस्टर और Anti virus App है जो आपके मोबाइल डिवाइस को सभी तरह के वायरस से सुरक्षित रखते है हुए आपके मोबाइल के बैकग्राउण्ड एप्स, मेमोरी स्टोरेज, जंक फाइल्स और बैटरी पॉवर को समय-समय पर अनुकूलित करते रहता है। जिससे के आपके मोबाइल डिवाइस बिल्कुल सिक्योर रहता है और
फ़ीचर में आपके मोबाइल डिवाइस पे होने वाले किसी भी तरह के वायरस अटैक का आपको आसानी से मालूम होता रहेगा जिससे की उस वायरस को आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से कलीन कर सकते है। यह एक Virus Cleaner App होने के साथ-साथ एक बेहतर Battery Saver App भी है। जो मोबाइल की
बैटरी जल्द खत्म होने के कारण को दूर करके आपके मोबाइल को एक लंबा बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इस App को किसी भी मोबाइल डिवाइस में एक्टिव करने के बाद यह एप्लीकेशन सबसे पहले यह सुनिश्चित करता है कि आपका डिवाइस मैलवेयर, एडवेयर, जैसे घातक वायरस से दूर है या नहीं। यह एप्लीकेशन
आपको कुछ Privacy भी उपलब्ध कराता है जिससे कि आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, फ़ोटो अल्बम जैसे अन्य दस्तावेज के डेटा को किसी भी गलत हाथों में पड़ने से रोक सकते है।
Safe Security App की विशेषताएं–
- Security & Antivirus
- Junk File Cleaner
- Speed Booster
- WiFi Security
- Intruder Selfie
- Fingerprint Lock
- Call & SMS Filter
- Notification Manager
- Real time protection
- Multi-function lock screen
App Name | Safe Security – Antivirus |
Size | 26 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 100 Million+ |
12. Dr. Safety: Antivirus Booster

अगर आपका भी मोबाइल स्टोरेज या मेमोरी कार्ड किसी भी तरह के जंक फ़ाइल से भर चुका है या आपका मोबाइल डिवाइस किसी वायरस या मैलवेयर के संपर्क में आ चुका है तो आप इन सभी परेशानियों से छुटकारा इस App के जरिए पा सकते है। यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में उपलब्ध Virus को स्कैन करता है
और आप एक क्लिक में उन सभी वायरस को अपने मोबाइल से दूर कर सकते है। इसी प्रकार अगर आपके डिवाइस में ढेर सारे जंक फ़ाइल जमा हो चुके है और आपको उन जंक फ़ाइल की तलाश करने में परेशान हो रही है, तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से उन सभी जंक फ़ाइल को तलाश कर उसे एक क्लिक में Clear कर
सकते है। यह App आपको इन सभी के अलावा और भी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। जिससे आप अपने डिवाइस में उपलब्ध सभी App की Privacy बढ़ा सकते है और आप अपने मोबाइल के Browser को किसी thade Party ऐड से प्रभावित होने से भी रोक सकते है।
Dr. Safety App की विशेषताएं–
- App Lock
- Junk Cleaner
- Battery Saver
- Privacy Browser
- Real-time Protection
- Safe Web Browsing
- Private Photo Vault
- Virus Scanner and Remover
- Phone Booster
App Name | Safety: Antivirus Booster |
Size | 21 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 10 Million+ |
(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब–
Q1.फ़ोन साफ करने वाला अप्प्स कौन-सा है ?
आप अपने मोबाइल में उपलब्ध Virus को Clean करने, किसी भी जंक फ़ाइल को क्लीन करने या मोबाइल को ज़्यादा गर्म होने से बचाने के लिए आप Phone Master App का इस्तेमाल कर सकते है जो एक बेहतर Junk Cleaner App है।
Q2.मोबाइल हैंग करने पर क्या करें ?
अगर आपका मोबाइल किसी भी कारण बार-बार हैंग करता है, तो आप उस मोबाइल डिवाइस को रिसेट करके पहले से ज्यादा फ़ास्ट डिवाइस का आनंद ले सकते है।
Q3.मोबाइल को वायरस से कैसे बचाएं ?
मोबाइल के मेमोरी में उपलब्ध किसी भी जंक फ़ाइल वगैरह को साफ करने के लिए आप Safe Security Antivirus App का इस्तेमाल कर सकते है।
Final Word
मुझे आपसे उम्मीद है कि आपको यह पास पसंद आया होगा और मेरे द्वारा बताया गया Best और Latest एप्लीकेशन की जानकारी अच्छी लगी हो। तो दोस्तो mobile ka kachra saaf karne wala apps की जानकारी को आप आगे तक शेयर जरूर करें।
प्रातिक्रिया दे