बिजली बिल का ACCOUNT NUMBER कैसे पता करें?

क्या आपको खुद का बिजली बिल एकाउंट नंबर मालूम नही है या फिर आप बिजली बिल एकाउंट नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें जिसमे हम Bijli Bill Ka Account Number Kaise Pata Kare और Bijli bill Account Number Kaise Nikale इसके बारे में बात करने वाले है। 

अभी वर्तमान समय मे भरत के सभी विधुत संस्थाएं अपनी अधिकतर सेवाओ को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराती है। ताकि उसके उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित जानकारी या Details प्राप्त करने में आसानी हो सके। आज इन्ही बिजली या विधुत से जुड़ी ऑनलाइन सर्विस के कारण लोग अपने बिजली

बिल को घर बैठे चेक या जमा कर पाते है और साथ ही ऑनलाइन बिजली संबंधित शिकायत दर्ज करना या नए बिजली मीटर वगैरह के लिए ऑनलाइन आवेदन देना संभव हो सका है। आज विधुत संस्थाओं के इन सभी सुविधाओं के कारण बिजली उपभोक्ताओं के जीवन मे बहुत ही आसानी आई है। लेकिन यहाँ पर ध्यान देने

वाली बात यह है कि आप इन सभी ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल अपने बिजली बिल एकाउंट नंबर के जरिए कर पाएंगे अन्यथा आप बिजली के ऑनलाइन सुविधाओं से वंछित राह जाएंगे। इसीलिए बिजली बिल एकाउंट नंबर पता करने के लिए आप इस पोस्ट को बिल्कुल ध्यान से और अंत तक पढ़े।

बिजली बिल एकाउंट नंबर क्या है? 

इस पोस्ट को आगे तक पढ़ने के लिए आपको बिजली बिल एकाउंट नंबर क्या है? इसके बारे में पता होना बेहद जरूरी है। बिजली बिल एकाउंट नंबर सभी विधुत उपभोक्ताओं को दिया जाने वाला एक यूनिक नंबर होता है जिस Account Number में उस उपभोक्ताओं की 

बिजली संबंधित सभी Details उपलब्ध होती है। जिससे उनकी पहचान की जाती है। यह खाता संख्या 10 और 12 अंको का होता है। 10 अंको वाला Account Number शहरी छेत्र के उपभोक्ताओं के

लिए उपलब्ध कराया जाता है जबकि 12 अंको वाला Account Number ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाता है। जहाँ सभी Account Number अपने आप मे यूनिक होते है। 

इन्हें भी पढ़े:–

मोबाइल से बिजली बिल एकाउंट कैसे पता करें?

यहाँ पर अभी हम बिजली बिल एकाउंट नंबर पता करने के लिए तीन से अधिक जानकारियां देने वाले है। जिसमे कुछ तरीके ऑनलाइन ओर कुछ तरीके ऑफलिने के माध्यम से भी वर्क करती है। और हमे उम्मीद है कि इनमें से कोई एक तरीका आपके लिए जरूर कारगर होने वाला है। 

1.पुराना बिजली बिल से एकाउंट नंबर पता करें?

बिजली एकाउंट नंबर पता करने का यह एक सबसे आसान तरीका है जिसके बारे में अभी हम जानने वाले है। अगर आप लंबे समय से सही बिजली मीटर का उपयोग कर रहे है, तो आपको हर महीने या कभी न कभी बिजली का बिल जरूर आया होगा। जिसपे बिजली

से जुड़ी कुछ डिटेल्स भी लिखा होता है। ऐसे में आपके पास अगर यह बिजली बिल है तो आपको अपना बिजली बिल Account Number पता करना बेहद आसान हो जाता है। बिजली बिल एकाउंट नंबर पता करने के लिए आपको बिजली बिल पे Account

Number या खाता संख्या के नाम से कुछ अंक लिखे होंगे जो आपका बिजली एकाउंट नंबर है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है। अगर आपके पास बिजली बिल नही है, तो आप अगली जानकारी पढ़े जो आपकी मदद कर सकती है। 

Bijli-bill-ka-account-number-kaise-nikale

2.टॉल फ्री नंबर से बिजली बिल का एकाउंट नंबर पता करें?

घर बैठे बिजली बिल पता करने के लिए यह दूसरा सबसे आसान तरीका है। जहाँ से आप Toll Free Number:– 1912 पे कॉल करके अपना बिजली बिल एकाउंट नंबर पता कर सकते है। इस टॉल फ्री नंबर से बिजली बिल एकाउंट नंबर पता करने के लिए पूरा तरीका स्टेप-बाई-स्टेप नीचे दिया गया है। जिसे आप जान सकते है।

ध्यान देने वाली बात:– Customer Care द्वारा बिजली संबंधित किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपके पास बिजली मीटर Sr. No. बिजली मीटर आवेदन संख्या, बिजली मीटर से रजिस्टरड मोबाइल नंबर, या उपभोक्ता संख्या होना जरूरी है। 

  • Step2. पहले किसी भी फ़ोन से आप 1912 Toll Free Number पर कॉल करें।
  • Step2. इसके बाद आप अपनी भाषा को की-बोर्ड के मदद से चुने।
  • Step3. अब (आप हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी को) की-बोर्ड 2 डालकर एक्सेप्ट करें। 
  • Step4. यहाँ पर आपको सबसे अंत मे Customer से बात करने का ऑप्शन देगा जिसे आप की-बोर्ड के माध्यम से सेलेक्ट करे। 
  • Step4.  इसके बाद आपको Customer द्वारा पूछे जाने पर आपका जिला, उपभोक्ता संख्या या किसी ओर जानकारी को देना है।
  • Step5. इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी वेरिफाई के बाद आपको आपका बिजली बिल एकाउंट नंबर बात दिया जाएगा।

3.बिजली विभाग से बिजली बिल का एकाउंट नंबर पता करें?

आज हर छेत्र में बिजली ऑफिस उपलब्ध होता जिसे हम Power House के नाम से भी जानते है क्यों कि उसी पॉवर हॉउस के द्वारा हमारे छेत्र में बिजली की सप्लाई की जाती है। इस प्रकार से बिजली ऑफिस जाकर बिजली Account Number पता करने के लिए आपके पास वेरिफिकेशन के तौर पर बिजली मीटर से संबंधित कु

Document जैसे:- बिजली मीटर आवेदन संख्या, रजिस्टर मोबाइल नंबर एक ऐसा पुख्ता डॉक्यूमेंट होना चाहिए जो आपके बिजली मीटर से जुड़ी है। इनमें से किसी भी Document को लेकर

आप बिजली ऑफिस में जाए और वहाँ पूछताछ संबंधित या ऑनलाइन संबंधित एक कॉउंटरर होती है जिसके जरिए आप अपनी बिजली बिल एकाउंट नंबर पता कर सकते है। 

4.कस्टमर सर्विस से बिजली बिल का एकाउंट नंबर पता करें?

आज सभी शहरी एवं ग्रामीण छेत्रों में विधुत संस्थाओं द्वारा कर्मचारी को उपलब्ध कराया जाता है, जो हर महीने आपके बिजली मीटर को उपडेट करके आपको उस महीने का बिजली बिल बताता है और साथ ही बिजली बिल राशिद भी देता है। ऐसे में आपको अगर

अपना बिजली बिल Account Number नही पता चल रहा है, तो आप उस कर्मचारी से इस विषय मे बात कर सकते है, जो आपके छेत्र के होने के कारण आपको अच्छी सलाह देंगे और आपके लिए यह उपयोगी भी होगा।

इन्हें भी पढ़े:–

(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब–

Q1. बिजली बिल एकाउंट नंबर कैसे पता करें?

आप अपने बिजली मीटर के आने वाले पिछले किसी भी बिल के माध्यम से अपना बिजली बिल एकाउंट नंबर पता कर सकते है।

Q2.ग्रामीण क्षेत्र का बिजली बिल एकाउंट नंबर कैसे पता करें?

किसी भी क्षेत्र का बिजली बिल आप आवेदन संख्या या या उपभोक्ता संख्या की मदद से पता कर सकते है।

Q3.यूपी बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करें?

भारत के किसी भी राज्य का बिजली बिल एकाउंट नंबर पता करने के लिए आप Toll Free Number :– 1912 का मदद ले सकते है।

Q4.मीटर नंबर से अकाउंट नंबर निकाले?

बिजली मीटर की मदद से आप अपने नजदीकी बिजली ऑफीस जाकर बिजली बिल का एकाउंट नंबर पता कर सकते है।  

Final Word

अभी हम इस पोस्ट में बजली बिल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक पर टिप्पणी किये है और हमे उम्मीद है कि आपको Bijli Bill Ka Account Number Kaise Pata Kare इसकी जानकारी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बिजली बिल अकॉउंट नंबर पता करने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है जो आपके लिए बिल्कुल कारगर है। ऐसे में यहाँ किसी भी तरह की समस्या आने पर आप हमें कमेंट कर सकते है