DREAM11 पर Team कैसे बनाएं? (Latest जानकारी 2023)

क्या आप भी ड्रीम11 पर टीम बनाना चाहते है, या फिर  Dream11 Par Team Kaise Banaye इसके बारे में जानना चाहते है, तो आप हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें। जिसमे हम आपको ड्रीम11 पर टीम कैसे बनाये जाते है। और साथ ही ड्रीम11 पर टीम बनाने के लिए कौन-कौन से बातों का ध्यान रखना जरूरी है इसके बारे में बात करेंगे। 

जैसे ही IPL या किसी भी T20 या Oneday Series की शुरआत होती है। वैसे ही ड्रीम11 के करोड़ों यूजर यहाँ पर टीम बनाकर खूब पैसे कमाते है। ऐसे में बहोत से नए यूजर को Team कैसे बनाये बिल्कुल समझ नही आता है। लेकिन अभी हम आपको बिल्कुल आसान भाषा मे टीम बनाने के सभी तरीके बताने वाले 

है। और साथ ही इसी पोस्ट में हम ड्रीम11 पर उपलब्ध कुछ Fantasy गेम जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे मैचों के टीम बनाने से संबंधित कुछ जानकारी भी मालूम करने वाले है जो ड्रीम11 पर बेहतर टीम बनाने में मददगार साबित होगा। 

Dream11 क्या हैं? ( What Is Dream11)

ड्रीम11 दुनिया का सबसे बड़ा Fantasy Sports प्लेटफार्म है। जहाँ पर ड्रीम11 उपभोक्ताओं के लिए क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल जैसे कई Fantasy Sports खेल उपलब्ध है। इस प्लेटफार्म पर आपको सलाना दस हज़ार से भी ज्यादा मैच खेलने की सुविधा दी जाती है। 

जहाँ पर करोड़ों लोग हर-रोज एक्टिव रहते है और अपने प्रेडिक्शन के मुताबिक या अपने स्किल को इस्तेमाल करते हुए टीम बनाते है और करोड़ों का ईनाम जीतते है। यह एक ऑनलाइन खेली जाने वाली फैंटेसी 

गेम है जिसे कानूनी तौर पर लीगल साबित किया गया है। तो चलिए Dream11 पर टीम कैसे बनाएं इसके बारे में जानते है और टीम बनाने का एक बेहतर स्किल प्राप्त करते है।

इन्हें भी पढ़ें:–

ड्रीम11 टीम क्या है?

Dream11 Team जहाँ पर लोग अपने प्रेडिक्शन या स्किल के अनुसार 11 प्लेयर को सेलेक्ट करके एक टीम बनाते है जिसे हम ड्रीम11 टीम कहते है। यहाँ पर टीम बनाने के लिए प्रत्येक प्लेयर का परफॉर्मेंस देखा जाता है और अच्छे परफॉर्मेंस वाले प्लेयर को सेलेक्ट करके एक बेहतर ड्रीम11 टीम बनाई जाती है। 

यहा पर अलग-अलग स्पोर्ट्स के लिए अलग-अलग ड्रीम11 टीम बनाई जाती है। जैसे आप क्रिकेट, फुटबॉल के अलावा भी कई सारे स्पोर्ट्स मैच का टीम बना सकते है। लेकिन इस Fantasy स्पोर्ट्स प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा क्रिके की टीम बनाई जाती है। 

Dream11 में Points कैसे मिलता है?

अगर बात की जाए ड्रीम11 पॉइन्ट की तो किसी भी मैच में होने वाली प्रत्येक एक्टिविटी के बदले किसी न किसी प्लेयर को पॉइंट दिए जाते है। ऐसे में ड्रीम11 पर पॉइंट्स प्राप्त करने के बहोत सारे तरीके है जिसे आप यहाँ पर टीम बना कर भी समझ सकते है। लेकिन अभी हम किसी भी मैच में रेगुलर होने वाली एक्टिविटी के बदले दी जाने वाली पॉइंट्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है। 

1.Dream11 Betting Points  कैसे मिलता है?

  • जब कोई बल्लेबाज एक रन लेता है, तो उसे 1 Points मिलता है।
  • जब कोई बल्लेबाज एक चौका लगाता है, तो उसे 4+1 Points मिलता है।
  • जब कोई बल्लेबाज एक छक्का लगाता है, तो उसे 6+2 Points मिलता है। 
  • जब कोई बल्लेबाज Half Century मारता है, तो उसे एक्स्ट्रा 8 Points मिलता है।
  • जब कोई बल्लेबाज Century मारता है, तो उसे एक्स्ट्रा 16 Points मिलता है। 

2.Dream11 Bowling Points कैसे मिलता है?

  • आगर कोई गेंदबाज Rune Out को छोड़कर कर किसी भी तरह से विवकेट लेता है, तो उसे 25 Points मिलता है। 
  • जब कोई गेंदबाज LBW/Bowled करता है, तो उसे 25+8 Points मिलता है।
  • जब कोई गेंदबाज एक ही मैच में 3 Wicket लेता है, तो उसे एक्स्ट्रा 4 Points मिलता है।
  • जब कोई गेंदबाज एक मैच में 4 Wicket लेता है, तो उसे 8 Points और जो गेंदबाज 5 विकेट लेता है उसे 16 Points मिलता है।
  • जब कोई गेंदबाज मेडन ओवर करता है, तो उसे 12 Points मिलता है।

3.Dream11 Fielding Points कैसे मिलता है?

  • अगर कोई प्लेयर एक कैच लेता है, तो उसे 8 Points मिलता है।
  • अगर वही प्लेयर एक मैच में तीन कैच लेता है, तो उसे एक्स्ट्रा 4 Points मिलता है।
  • अगर विकेट कीपर स्टम्प आउट करता है, तो उसे 12 Points मिलता है।
  • जब कोई प्लेयर डायरेक्ट हिट करके रन आउट करता है, तो उसे 12 Points मिलता है।
  • अगर कोई प्लेयर इनडाइरेक्ट हिट के जरिए रन आउट करता है, तो उसे 6 Points मिलता है।

Dream11 Team बनाने का सही तरीका।

अभी हम जानेंगे की ड्रीम11 पर टीम बनाने का सही तरीका क्या है। क्योंकि अभी के समय मे ड्रीम11 पर कॉम्पटीशन बहोत ज्यादा है और यह तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में ड्रीम11 पर बेहतर टीम बनाने के लिए आपको काफी सारे रिसर्च और एक बेहतर स्किल की

जरूत होगा। तो अभी हम यहाँ पर ड्रीम11 पर टीम बनाने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना और किस तरह से बेहतर टीम बनाने के लिए रिसर्च करना है उसके बारे में एक अलग-अलग टोपी के जरिये जानेंगे।

1.Players के Record निकाले।

ड्रीम11 पर क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि जैसे मैचों का टीम बनाने के लिए आपको सबसे पहले उन सभी प्लेयर्स का रिकॉर्ड चेक करना है, जो इस मैच में खेलने वाले है। किसी भी प्लयेर का रिकॉर्ड चेक करने के लिए आप ड्रीम11 ऐप को ओपन करे। इसके बाद आप जिस मैच पर टीम बनाना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।

और फिर ऊपर दिए गए My Team के ऑप्शन पर जाए और Create A Team पर क्लिक करें। यहाँ पर आप जिस प्लेयर का Record चेक करना चाहते है उसके प्रोफइल पर क्लिक करें और प्लेयर रेकॉर्ड को 

चेक करें। प्लेयर रिकॉर्ड में आपको प्लेयर द्वारा दिये गए Avg Points और उस खिलाड़ी द्वारा पिछले कुछ मैच में किये गए प्रदर्शन को दिखाया जाता है। 

इन्हें भी पढ़ें:–

2.Captain और Voice Captain कैसे सेलेक्ट करें?

मैच में खेल रहे सभी प्लेयर्स के रिकॉर्ड को चेक करने बाद आप अपना 11टीम को सेलेक्ट करें। सभी टीम को सेलेक्ट करने के बाद आपको एक Captain और एक Voice Captain सेलेक्ट करना है। आपको शायद मालूम होगा की Captain को 2× और Voice Captain को 1.5× Points दिए जाते है।

 इसलिए आप कैप्टन और वॉइस कैप्टन को ध्यान से और एक बेहत खिलाड़ी को ही सेलेक्ट करें। क्योंकि अगर आपके Captain और Voice Captain का प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो आपके लिए कोई भी Contents को जितना आसान हो जाता है।

3.YouTube पर रिसर्च करें।

ड्रीम11 पर टीम बनाने के लिए या करोड़ों रुपए जितने के लिए आप Youtube पर रिसर्च जरूर करें। क्योंकि Youtube पर आपको बहोत से चेंनल मिल जाते है जो होने वाले सभी मैचों का पूरा ज्ञान आपको देता है। यहा पर आपको बताया जाता है, की आज का मैच किस 

मैदान में खेला जायेगा और वहा की पिच कैसा होगा, पिच बॉलर के लिए बेहतर होगा या बैस्टमेन के लिए, आज के मैच में किन-किन खिलाड़ियों का बेहत प्रदर्शन हो सकता है और हमे किस खिलाड़ि को Captain 

और किस खिलाड़ी को Voice Captain बनाना चाहिए। इस प्रकार से यहाँ पर आपको मैच के सभी Analysis देखने को मिल जाएगा जो आपको एक बेहतर ड्रीम11 टीम बनाने में मदद करेगा। 

Dream11 पर Best Players कैसे चुने?

ड्रीम11 पर बेस्ट प्लेयर चुनने के लिए आप उस मैच के सभी खिलाड़ियों का Proper Analysis करें। यहाँ पर आप जिस मैच पर बेट लगाना चाहते है, उस मैच में खेल रहे हर खिलाड़ियों के पिछले 4-5 मैचों का रिकॉर्ड चेक करें। यहा पर जिन खिलाड़ियों का पिछले कुछ मैचों में प्रोफॉर्मेन्स बेहतर है उन्हें सेलेक्ट करें।

या फिर आप इस बात पर ध्यान दे कि आज कौन से मैदान में मैच खिली जा रही और इस मैदान में किन-किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर उन्हें सेलेक्ट करें। और साथ ही आप इन बात को ध्यान देते हुए 

अपनी टीम को सेलेक्ट करें कि कौन-सा बेस्टमन किस बॉलर को बेहतर खेलता है और कौन सा बॉलर सामने वाले बेस्टमन को ज्यादा परेशान करता है। 

Dream11 Team Kaise Banaye (ड्रीम11 टीम कैसे बनाये?)

आइए अब जानते है आज की Dream11 पर टीम कैसे बनाएं? जिसमे हम आपको ड्रीम11 पर क्रिकेट टीम बनाने के बारे में जानकारी देने वाले है। यहां पर हम बिल्कुल स्टार्टिंग से ड्रीम टीम बनाने के तरीके जानेंगे। तो चलाये जानते है Dream11 Cricket Team कैसे बनाएं?

STEP1. ड्रीम11 पर क्रिकेट टीम बनाने के लिए आप ड्रीम11 ऐप को ओपन करें।

STEP2. इसके बाद आप ऊपर में Cricket के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Dream11-Team-kaise-banaye

STEP3. अब आप जिस मैच पर बेट लगाना चाहते है, उस मैच को सेलेक्ट करें।

Dream11-par-team-kaise-banaya-jata-hai

STEP4. इसके बाद आप ऊपर में My Team पर जाए और Create A Team पर क्लिक करें।

How-to-create-Dream11-Team

STEP5. यहाँ पर आप कम से कम एक विकेट कीपर को सेलेक्ट करें।

Dream11-cricket-team-kaise-banaye

STEP6. इसके बाद आप अपने स्किल के अनुसार बेस्टमन को सेलेक्ट करें।

Dream11-par-no1-team-kaise-banaye

STEP7. इसके बाद आप All-rounder खिलाड़ी को सेलेक्ट करें।

Dream11-par-team-banane-ke-liye-kya-kare

STEP8. अब आप बॉलर को सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।

Dream11-par-best-player-kaise-select-kare

STEP9. अब आप यहाँ से Captain और Voice Captain को सेलेक्ट करें और Save पर क्लिक करें।

Dream11-cricket-team

STEP11. अब आपका ड्रीम11 टीम तैयार है। जैसा कि आप नीचे देख सकते है। 

Dream11 Team Create

इन्हें भी पढ़ें:–

Dream11 पर Football Team कैसे बनाएं?

अभी हम ड्रीम11 पर किस प्रकार से फुटबॉल टीम बनया जता है इसके बारे में जानने वाले है। फुटबॉल टीम और क्रिकेट टीम एक दूसरे से बहोत अलग है और शायद यही कारण है कि बहोत कम लोग फुटबॉल टीम बना पाते है। फुटबॉल टीम में आपको गोलकीपर, 

डिफेंडर प्लेयर और मिडफील्डर से जुड़ी 11 प्लेयर को सेलेक्ट करना होता है। इस प्रकार आप कमजोर टीम के गोलकीपर को अपने टीम सेल्सक्ट करे ताकि उनको गोल बचने का मौका बार-बार मिल सके। तो चलिए जानते है ड्रीम11 पर मैच कैसे लगाएं इसके बारे में।

  • सबसे पहले आप ड्रीम11 ऐप को ओपन करे और Football के ऑप्शन पर जाए।
  • इसके बाद आप जिस मैच में अपना टीम बनाना चाहते है उन्हें सेलेक्ट करें।
  • अब आप My Team पर जाए और Create A Team पर क्लिक करें।
  • अब आप Goalkeeper और Defender प्लेयर को सेलेक्ट करें।
  • अब आप बाद Midfielder और Striker प्लेयर को सेलेक्ट करें।
  • इस प्रकार 11प्लेयर सेलेक्ट करने के बाद Captain और Voice Captain सेलेक्ट करें और Save पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपका ड्रीम11 फुटबॉल टीम बन जायेगा।

Dream11 पर Volleyball टीम कैसे बनाएं?

वॉलीबॉल मैच सारे मैचों से बिल्कुल अलग है। क्योंकि यहाँ पर सिर्फ 6 खिलाड़ियों का ही एक टीम होती है। जहाँ पर हाथ के जरिये बॉल को एक सर्कल के ऊपर से फेंका जाता है। यहाँ पर  Libero, Setter, Blocker, Attacker और Universal प्लेयर में से आपको कम्पल्सरी है कि एक-एक प्लेयर सेलेक्ट करना होगा। 

यहाँ पर जो जल के साइड से जम्प करके बॉल हिट करता है उसे Attacker कहते है। और जो प्लेयर इस Attacker बॉल को पकड़ता है उसे Blocker कहते है। Setter प्लेयर का इस गेम में अहम रोल होता है, क्योंकि वह अपने हिसाब से बॉल की तरफ अटेक करना है यह डिसाइड करता है। इस प्रकार से इस गेम

 में सभी प्लेयर का अपना-अपना एक अहम रोल होता है। इस प्रकार से आप टीम बनने के लिए अपने स्किल के अनुस 6 प्लेयर सेलेक्ट करे और फिर Captain और Voice Captain को सेलेक्ट करें। 

(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालो का जवाब:– 

Q1.ड्रीम11 में जितने वाली टीम कैसे बनाये?

ड्रीम11 पर जितने वाला टीम बनाने के लिए आप किसी भी प्लेयर को किस्मत भरोसे न चुने बल्कि यहाँ पर आप अपने स्किल का इस्तेमाल करें या फिर आप यूट्यूब फैंटेसी चैनल के माध्यम से Knowledge हासिल करें और फिर टीम बनाये। 

Q2.Dream11 में फर्स्ट आने के लिए क्या करना पड़ेगा?

ड्रीम11 में फर्स्ट रैंक पर आने के लिए आप कम Prize वाला कॉन्टेस्ट को जॉइन करें। ताकि आपको कॉम्पटीशन कम मिले और आपको फर्स्ट रैंक लाने में आसानी हो सके।

इन्हें भी पढ़ें:–

Final Word 

अभी हमने ड्रीम11 Fantasy Sports प्लेटफॉर्म पर टीम बनाने से संबंधित जानकारियां दी है। हमे उम्मीद है कि आपको Dream11 Par Team Kaise Banaye इसकी जानकारी पसंद आई होगी। ड्रीम11 एक Fantasy ऐप है जहाँ पर कब कौन जीतता है यह किसी को मालूम नही होता है। इसीलिए आप यहाँ पर अपने सुछ-बुझ से टीम बनाये।

Leave a Comment