grfff
  • Home
  • ANDROID APPS
  • Social Media
  • पैसे कैसे कमाए?
  • कैसे करें
Home / कैसे करें
कैसे करें

Meesho Par Order Kaise Kare [ जाने सबसे आसान तरीका ]

By hashim ahmad Leave a Comment

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Meesho Par Order Kaise Kare इसके बारे में, मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से Meesho जैसे Online selling Platform से कोई भी समान Order कर सकते है। 

Meesho एक Online product selling Platform हैं। जहाँ एक इंसान की जरुरतों की सभी चीजें मौजूद है। जिसे आप Online के माध्यम से घर बैठे किसी भी तरह की कोई भी चीजें मंगवा सकते है। अगर आप इस प्लेटफार्म से 500 से ज़्यादा की खरीदारी करते है। तो आपको किसी भी तरह का कोई भी delivery charge नही देना होता है। 

यह Platform अपने New Users के लिए कुछ ख़ास Offer भी देता है। अगर आप first time कोई भी Product इस Platform से Buy करते है। तो आपको कोई delivery charge देने की आवश्यकता नही है। और साथ ही कुछ % की आपको first purchase पर Discount भी मिल जाता है। 

विषय सूची→

  •  Messho Par Order Kaise Kare
    • Meesho Par Account Kaise Banaye
    • Meesho App Se Order Kaise Kare / मीशो एप्प से आर्डर कैसे करें। 
    • Meesho Se Shopping Karne Ka Tarika / मीशो से ऑनलाइन शॉपिंग करने का तरीका 
    • पेमेंट करने का तरीका / Select Payment Method 
    • मीशो से Discount पर ख़रीदारी कैसे करें। 
    • Meesho Par Order Cancel Kaise Kare 
      • FAQ - कुछ ख़ास सवालों का जवाब - 
      • 1 Meesho Par Order Kaise Kare in Hindi 
      • 2 क्या मीशो पैसे वापस करता है। 
      • 3 meesho ka order kitne din mein aata hai
      • अंतिम शब्द : 

 Messho Par Order Kaise Kare

तो आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। Meesho Me Order Kaise Kare और इससे सम्बंधित कुछ और ख़ास सजानकारी के बारे में। जो आपकी काम आसकें। आपको इस लेख के अंदर और भी कई सारे लेख का Link देखने को मिल जाएगा। जिसे आप अवश्यरूप से पढ़े और बेहतर जानकारी हासिल करें।  

1खाता चेक करने वाला App
2Driving License Check Karne Wala App

Meesho Par Account Kaise Banaye

Meesho से खरीदारी करने के लिए आप Meesho का Website या App का इस्तेमाल कर सकते है। दोनों का process Same ही होता है। अगर आप App से खरीदारी करना चाहते है। तो नीचे दिए गए Link पर क्लिक करें। और App को Download करें। 

अगर आप Website से खरीदारी करना चाहते है। तो आप Google पर Meesho लिखकर सर्च करें। और फर्स्ट वाले Link पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आप डायरेक्ट Meesho के Homepage पर Visit कर जाएंगे। दोनों पर Account बनाने का Process भी Same है। तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow करें। और अपना एकाउंट बनाएं- 

Meesho Me Account Kaise Banaye - 

Step1 आप सबसे पहले Meesho का App या Website को Open कर ले। और नीचे की ओर दिख रहे Account वाले Option पर Click कर दे। 

Meesho-par-order-kaise-kare

Step2 अब आपके सामने एक New Page Open होगा। जिसमें आपको sign up का Option दिख रहा होगा। तो उस पर क्लिक कर दे। 

Meesho-par-order-kaise-kare

Step3 अब आप जिस Mobile Number की मदद से अपना Account बनाना चाहते है। उसे Fill कर के continue वाले Option पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आपके Mobile Number पर 6 Digit का OTP Send किया जाएगा। जिसे आप डालकर verify वाले Option पर क्लिक कर दे। 

Meesho-se-order-kaise-kare

Step4 अब आपका Account Meesho पर बनकर तैयार है। जिस Account की मदद से आप Unlimited Product Buy कर सकते है। 

Download Meesho

Meesho App Se Order Kaise Kare / मीशो एप्प से आर्डर कैसे करें। 

Meesho App या Website से किसी भी तरह का कोई भी प्रोडक्ट आर्डर करने के लिए पहले आपके Phone में Meesho App इनस्टॉल होना चाहिए। और साथ ही उस App या Website के अंदर आपका Account भी बना होना चाहिए। तब जाकर आप किसी समान की खरीदारी कर सकते है। 

Meesho App से किसी भी Product को Order करना बहोत ही आसान है। आप जिस भी प्रोडक्ट को Order करना चाहते। पहले आप उसे Select करें। और Buy Now वाले Option पर Click कर दे। जिसके बाद आप अपना Address Fill कर दे। और continue वाले Option पर क्लिक कर के Payment Method को Select कर ले Online या Offline तो आप इस तरह से App से कोई भी समान आर्डर कर सकते है। 

Meesho Se Shopping Karne Ka Tarika / मीशो से ऑनलाइन शॉपिंग करने का तरीका 

Meesho से Shopping करने के लिए आप इसका Website या App को Open कर ले। दोनों से Shopping करने का तरीका Same ही है। तो परेशान होने की कोई बात है नही। आप दोनों में से किसी भी Platform का इस्तेमाल कर के प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकते है। 

Meesho से आसानी से Shopping करने के लिए आप नीचे बताएं गए Steps और Process को ध्यानपूर्वक पढ़े। और Meesho से Online Order करें। 

Meesho Se Kapde Kaise Order Kare- 

Step1 आप सबसे पहले अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर ले। जिसके बाद आप Buy Now वाले Option पर Click कर के अपना Address Fill कर दे। और Save Address and continue वाले Option पर क्लिक कर दे। 

Meesho-se-kapde-order-kaise-kare

Step2 जिसके बाद नीचे दिख रहे continue वाले Option पर Click कर दे।

Meesho

Step3  जिसके बाद आप Payment वाले Page पर पहुँच जाएंगे। जहाँ आपको Online and Offline दोनों तरह से Payment करने का Option मिल जाएगा। 

Meesho-se-shopping-kaise-kare

Step4 तो आप दोनों में से किसी भी Payment Method को Select कर सकते है। जिसके बाद आप Place Order वाले Option पर क्लिक कर दे। 

Meesho-shopping-app

Step5 जिसके बाद आपका Order confirm हो जाएगा जो आपके Place पर एक सप्ताह के अंदर delivery हो जाएगा। 

पेमेंट करने का तरीका / Select Payment Method 

Meesho-se-Shopping-kaise-kare

अगर आप Meesho App या Website के माध्यम से किसी भी Product की खरीदारी करते है। तो आपके पास उस प्रोडक्ट का Payment करने के लिए दो Option होता है। पहला आप Online के माध्यम जैसे Phone Pe, Paytm, Google Pay और UPI जैसे Platform से आप Payment कर सकते है। 

दूसरा Option आपके पास Cash On Delivery का होता है। मतलब प्रोडक्ट जब आपके पास पहुँच जाएंगे। तब आपको Cash या Online के माध्यम से Payment करना होता है। और यह Payment का सबसे Save माध्यम होता है। 

जब आप Payment वाले Page पर Visit करते है। तो आपको ऊपर में Online के माध्यम से Payment करने का Option मिल जाता है। जो पूरे Secure है। या आप Cash On Delivery वाले Option जो निचे की ओर दिख रहे होने तो आप उसे चुन सकते है। Payment के लिए जो और भी सुरक्षित है। 

मीशो से Discount पर ख़रीदारी कैसे करें। 

Meesho-Discount-offer

Meesho अपने Users के लिए समय-समय पर हमेशा Discount वाला Offer निकालते रहता है। जिसका लाभ कोई भी व्यक्ति उठा सकता है। अगर आप इस Platform के माध्यम से फर्स्ट Order करते है। तो आपको कुछ % का Discount मिल जाता है। 

और इस Platform का सबसे ख़ास बात यह है। कि आपको यहाँ रोजाना 9 रुपया 49 रुपया और 99 रुपया वाला Offer देखने को मिल जाता है। जिस Offer में आपको महंगी वाली चीजें मात्र 9 रुपया, 49 रुपया में मिल जाता है। यह Offer रोज़ाना Meesho वालों की तरफ से दिया जाता है। जिसका लाभ आप रोज़ाना उठा सकते है। 

Meesho Par Order Cancel Kaise Kare 

जितना आसान Meesho से किसी भी प्रोडक्ट को Order करना है। उतना ही आसान किसी भी Product को return या Cancel करना है। आप बस एक Click में किसी भी Order को Cancel या घर पर delivery हुए Product को Return करना है। इसके लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा जो निचे की ओर बताया गया है। 

Meesho Par Order Return Kaise Kare

Step1 आप नीचे दिख रहे My Orders वाले Option पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने व सभी Orders के लिस्ट आजायेंगे। जिसे आपने अभी तक ऑर्डर किया है। तो आप जिसे भी Cancel करना चाहते है। उस पर क्लिक कर दे। 

Meesho

Step2 आपको थोड़ा सा नीचे की ओर Cancel Order का Option दिख जाएगा। जिस पर Click करने के बाद दूसरे पेज पर पहुँच जाएंगे। जहाँ आपको Order Cancel करने का reason Select करना होगा

Meesho-app

Step3 Reason Select करने के बाद आप नीचे दिख रहे Cancel Product पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपका ऑर्डर successfully cancel हो जाएगा। 

Meesho

FAQ - कुछ ख़ास सवालों का जवाब - 

1 Meesho Par Order Kaise Kare in Hindi 

अगर आपको English में लिखी हुई चीजें समझ मे नही आती है। तो परेशान होने की कोई बात नही है। क्योंकि आपको इस Platform के अंदर Hindi भाषा का भी Option मिल जाता है। जिसे आप language वाले Option पर क्लिक कर के Select कर सकते है। और मनचाहा ख़रीदारी कर सकते है। 

2 क्या मीशो पैसे वापस करता है। 

अगर आपने Meesho से कोई भी Product Buy किया था। लेकिन किसी कारणवश आप उस प्रोडक्ट को Return यानी वापस करते है। तो उस स्थिति में मीशो आपका पैसा सीधे आपके Bank Account में transfer कर देता है। 

3 meesho ka order kitne din mein aata hai

आपके घर आपका Order कब पहुँचेगा ये आपके Area पर depend करता है। कि आप किस Area में रहते है। अगर आप शहर में रहते है। तो आपका Order बहोत ही जल्दी आपके Place पर delivery हो जाता है। अगर आप गाँव मे रहते है। थोड़ा समय लगता है। लेकिन लगभग 1 सप्ताह के अंदर में आपका Order deliver हो जाता है। 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★ 

1Bank Account Number कैसे पता करें। 
2Block Number को Unblock कैसे करें। 
3ATM Card का Number कैसे पता करें। 

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्तों की आपको Meesho Se Order Kaise Kare इसके बारे में दी गई सभी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन चीजों के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद ! आपका दिन सुभ हो। 

Share This Post

Related Posts


  • google pe apna photo dale
    Google Par Apna Photo Kaise Dale ( जाने 2023 में 100% Working)
  • atm card ka number kaise pata kare
    ATM CARD Ka Number Kaise Pata kare ? ( जाने 5 आसान तरीका )
  • meesho me address kaise change kare 1
    Meesho में एड्रेस कैसे चेंज करें। [Best जानकारी]

hashim ahmad

दोस्तो मेरा नाम हाशिम अहमद है और मैं इस वेबसाइट का Author और Co-Founder हूँ। मैं यहाँ पर आपको Android Apps, Paise Kaise कमाए और Internet से जुड़ी सभी तरह की जानकारियाँ शेयर करता हूँ। इसीलिए आप गूगल पर GRFFF.ORG लिखकर हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « PHOTO से VIDEO कैसे बनाये? Song के साथ (10 सबसे आसान तरीके)
Next Post: Google Par Apna Photo Kaise Dale ( जाने 2023 में 100% Working) »

Reader Interactions

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

Footer

grfff Footer logo

GRFFF.ORG में आपका स्वागत है, यहाँ पर आपको, INTERNET और ANDROID जगत की सभी जानकारियाँ, अपनी राष्ट्रीय भाषा, हिंदी में मिल जाएगी। आप GOOGLE पर GRFFF.ORG लिखकर, हमारे ब्लॉग पर आ सकते हैं।

Contact us: [email protected]
  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2021–2023 ∙ grfff All Rights Reserved.