meesho पर अपना PRODUCT कैसे बेचे? (2023 Latest जानकारी)

क्या आप Meesho Seller बनना चाहते है या आप अपने किसी भी समान को ऑनलाइन Meesho के माध्यम से बेचना चाहते है। तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि मैं बात करने वाला हूँ Meesho Par Apna Product Kaise Beche तो यह पोस्ट आपके लिए खास होने वाला है जिसके बारे में चलिए आगे जानते है। 

इस पोस्ट में हम Meesho पर समान बेचने का हर एक तरीका स्टेप-बाई-स्टेप जानेंगे और अच्छे से समझेंगे की मीशो पर Seller Account बनाने के लिए किन-किन कागजात की जरूरत होती है। ताकि आप भी इस E-commerce Website की मदद से अपने सामान को करोड़ों लोगो तक पहुंचा कर अपने Businnes को तेजी

से ग्रो कर सके। Meesho पर समान बेचने के लिए आपको किसी भी तरह का Commission या Registration फीस नही देना होता है। इस प्रकार से आप Meesho पर समान बेचने के लिए स्मार्टफोन या कंप्यूटर में से किसी भी डेविस का इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए जानते है meesho पर Online Product कैसे बेचे इसके बारे में

1.Meesho क्या है? (What is Meesho)

Mesho एक E-commerce Website है। जो फ्लिपकार्ट और ऐमज़ॉन जैसे सुविधाओं को अपने कस्टमर तक पहुंचता है। यहाँ पर आपको घर के समान से लेकर खाने-पीने या पहनावट के हर समान मिल जाते है। जिसे आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन के माध्यम से खरीद सकते है। इस प्रकार से Meesho पर 700 से

भी ज्यादा Category की समान को खरीदने और बेचने का ऑप्शन दिया जाता है। Meesho पर 14 Crore से भी ज्यादा भारतीय रोजाना की खरीदारी कर रहे है। और सिर्फ 11 लाख लोग ही मीशो पर अपने प्रोडक्ट को सेल कर पाते है, तो यह अवसर आपके व्यपार को बढ़ाने के लिए एक बेहतर अवसर होगा जहाँ आप 28 हज़ार से

ज्यादा पिनकोड पर Product को आसानी से Deliver कर सकते हैं। तो चलिए जानते है meesho पर Online Product कैसे बेचे इसके बारे में।

इन्हें भी पढ़ें:– 

2.Meesho Seller कैसे बने? 

Meesho पर सामान बेचने से पहले आपको Meesho Seller बनना पड़ता है और उससे पहले आपको मीशो सेलर बनने के लिए मीशो पर एक सेलिंग अकाउंट बनानी होती है। इस प्रकार से मीशो सेलर बनने के लिए आपका उम्र 21 वर्ष से आधी होना जरूरी है। मीशो सेलर बनने के लिए या मीशो पर 

अपना Product बेचने के लिए आपके पास GST Number का होना बहोत जरूरी है। क्योंकि बगैर GST नंबर के आप Meesho या किसी भी E-commerce वेबसाइट पर अपना Seller Account क्रिएट नही कर सकते है। 

3.Meesho Seller Account बनाने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट कौन-कौन से है?

अभी हम Meesho Par Apna Product Kaise Beche इसके लिए कुछ जरूरी Documents के बारे में बात करने वाले है। क्योंकि Seller Account बनाने के लिए यहाँ पर आपको बहोत सारे परशनल डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होता है। जिसके बारे में नीचे बताया गया है। 

  • Mobile Number
  • Email ID
  • GST Number
  • Complete Pickup Address
  • Complete Bank Details
  • Complete Supplier Details
  • PAN Card, Aadhar Card
  • यहाँ पर GST Number जिसके नाम से है आप उन्ही के नाम का Bank Details यूज़ करें।

4.Meesho पर Business शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

ऊपर हमने जाना कि मीशो पर सेलर एकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट लगते है। और अभी हम जानने वाले है कि मीशो पर सेलर एकाउंट बनाने के बाद अपने Product को बेचने के लिए किन-किन चीजों की हमे जरूरत पड़ने वाली है या मीशो पर बिज़नेस करने के लिए हमे स्टार्टअप के तौर पर क्या-क्या समान पहले से उपस्थित रखना होगा। 

  1. सबसे पहले आपको उन Product की जरूरत पड़ने वाली है जिसे आप मीशो पे बेचना चाहते है।
  2. इसके बाद Product को Meesho पर अपलोड करने या अपने Seller Desktop को मेंटेन करने के लिए बेहतर स्मार्टफोन या कोई डेस्कटॉप की जरूरत होगी।
  3. E-commers product Selling के लिए एक स्टार्टअप रूम की जरूरत पड़ सकती है। 
  4. अपने Product का बिलिंग निकालने या उस प्रोडक्ट का बारकोड लेवलिंग निकालने के लिए आपको एक Printer की जरूरत होगी
  5. अपने Product को पैक करने के लिए बॉक्स और टेप की जरुरत होगी। 

5.Meesho Seller बनने के क्या फायदे है?

अभी हम मीशो पर Supplier Account बनाने से पहले उसके कुछ फायदे जान लेते है। जिससे की आपकी रूचि इस फील्ड में काम करने में बढ़ जाये। और आप एक बेहतर ओपिनियन के साथ अपने Business को ग्रो कर सके। 

  • Meesho आपको सेलर एकाउंट बनाने के लिए GST नंबर क्रिएट करने का फीचर देता है। 
  • मीशो आपको 28 हज़ार से ज्यादा पिनकोड पर Product Deliver करने की सुविधा देती है। 
  • मीशो आपके Product को 14 Cr भारतीयों तक पहुंचने की सुविधा उपलब्ध कराती है। 
  • मीशो पर आप बगैर किसी चार्ज के Supplier Account बना सकते है।
  • मीशो आपसे Product Selling पर ज़ीरो कमीशन लेता हैं।

इन्हें भी पढ़ें:– 

6.Meesho Seller Account कैसे बनाये?

मीशो पर या किसी भी E-commerce वेबसाइट पर खुदका Product बेचने के लिए आपको सबसे पहले सेलर एकाउंट बनाना होता है। इसके बाद ही आप इस Seller Account के डेशबोर्ड के माध्यम से अपने

Product को यहाँ उपलोड करके उसे सेल कर सकते है। तो ऐसे में अभी हम पहले सेलर एकाउंट बनाने के बारे में जानेंगे और इसके बाद फिर मीशो पर Product सेल कैसे करते है इसके बारे में जानेंगे। 

STEP1. Meesho पर सेलर एकाउंट बनाने के लिए आप supplier.meesho.com पर जाए।

STEP2. इसके बाद यहा आप मोबाइल नंबर डालकर Start Selling पर क्लिक करें।

Meesho-par-saman-kaise-beche

STEP3. अब आप OTP, Email ID और Strong Password डालकर आप Next पे क्लिक करें। 

Meesho-par-online-product-kaise-beche

STEP4. मोबाइल नंबर और ईमेल वेरीफाई करने के बाद आप GST Number डालकर Verify करें और Next पे क्लिक करें।

Meesho-supplier-aacount-kaise-banaye

STEP5.  अब आप Pickup Address को डाले और Continue पे क्लिक करें। 

Messho-pickup-details

STEP6. इसके बाद Bank Details को डालकर Verify Bank Details पर क्लिक करें।

Verify-bank-details

STEP7. इसके बाद आप Supplier Details में अपने Store Name को डालकर Submit करें।

Verify-supplier-details

STEP8. इसके आपका मीशो Supplier Account प्रोडक्ट  सेल्लिंग करने के लिए तैयार है। 

Start Selling now

7.Meesho Par Apna Product Kaise Beche? (मीशो पर अपना प्रोडक्ट कैसे बचें?)

आइए अब जानते है की मीशो पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचें। जब आप मीशो पर अपना सेलर एकाउंट बना लेते है, तो आपको एक डैशबोर्ड मिलेता जिसे सप्लायर पैनल कहा जाता है। और आप इन्ही सप्लायर पैनल के माध्यम से अपना प्रोडक्ट यहा पर बेच सकते है।

STEP1. मीशो पर प्रॉडक्ट अपलोड करने के लिए आप Add Single Catalog पर क्लिक करें।

STEP2. इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट के Category और Subcategory को सेलेक्ट करें।

STEP3. इसके बाद Product के इमेज को अपलोड करें। इमेज में प्रोडक्ट का प्राइस नही लिखा होना चाहिए।

STEP4. अब आप Product के कम्प्लीट Details डाले और Submit Catalog पर क्लिक करें। 

STEP5. Catalog Submit हो जाने के बाद उसे मीशो द्वारा Verify किया जाएगा और फिर मीशो पर उसे लाइव कर दिया जाएगा। 

(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जवाब–

Q1.मीशो पर सप्लायर एकाउंट बनाने के लिए क्या करें?

मीशो पर सप्लायर एकाउंट बनाने के लिए supplier.meesho.com पर जाए और ईमेल ईडी, मोबाइल नंबर, GST नंबर, Pickup Address, बैंक डिटेल्स और सप्लायर डिटेल्स को डालकर आप मीशो सप्लायर एकाउंट बना सकते है।

Q2.क्या हम बिना जीएसटी के मीशो पर बेच सकते है?

बगैर जीएसटी नंबर के आप मीशो पर अपने प्रोडक्ट को नही बेच सकते है और ना है आप मीशो पर अपना सप्लायर एकाउंट बना सकते है।

Q3.क्या मीशो सिर्फ रिसेलिंग के लिए है?

मीशो सिर्फ रिसेलिंग के लिए नही है बल्कि मीशो सेलिंगे, रिसेलिंग और प्रोडक्ट परचेजिंग के लिए भी है।

इन्हें भी पढ़ें:–

Final Word

आज के इस पोस्ट में हम मीशो पर प्रोडक्ट सेलिंगे से जुड़ी बहोत सारे जानकारियां जानने की कोशिश की है। और उम्मीद है कि आपको Meesho Par Apna Product Kaise Beche इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी समझ आ गई होगी। तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने पसंदीदा लोगो तक जरूर शेयर करें।