grfff
  • Home
  • ANDROID APPS
  • Social Media
  • पैसे कैसे कमाए?
  • कैसे करें
Home / कैसे करें
कैसे करें

Dream11 में Team Name कैसे चेंज करें? (100% रियल तरीका)

By hashim ahmad Leave a Comment

क्या आप भी अपने Dream11 पर टीम Name को बदलना चाहते है, या फिर आप ड्रीम11 Profile Name को चेंज करना चाहते है, तो आप इस पोस्ट को बिल्कुल लास्ट तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज बात करने वाले है Dream11 Me Team Name Kaise Change Kare जिसे जानने के बाद आप भी अपने ड्रीम11 पर नाम चेंज कर सकते है।

Dream11 सट्टेबाजी के मामले में भारत के सबसे ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला एप्पलीकेशन है। जहाँ पर फस्ट रैंक लाने वाले लोगो को करोड़ों रुपए दिए जाते है। इस ड्रीम11 एप्लीकेशन में टीम नाम चेंज करना इस लिए जरूरी है क्योंकि यहाँ पर अगर आप अच्छा रैंक लाते है, तो आपको उन्ही नाम से 

पहचाना जाता है जिस नाम से आप इस ड्रीम11 पर प्रोफइल बनाते है। इसीलिए अभी जानेंगे कि Dream11 Profile Name Kaise Change Kare ताकि आप भी अपने मर्जी के मुताबिक नाम को रख सकते है। 

विषय सूची→

  • 1.Dream11 Team Name Kaise Change Kare (ड्रीम11 टीम नाम कैसे चेंज करें?)
  • 2.एक से अधिक बार Dream11 Team Name कैसे चेंज करें?
  • 3.Dream11 पर टीम नाम चेंज करने का रिक्वेस्ट कैसे डाले?
  • (FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालो का जवाब–
  • Q1.अगर ड्रीम11 Team Name चेंज न हो तो क्या करें?
  • Q2.पुराना ड्रीम11 एकाउंट का टीम नाम कैसे चेंज करें?
  • Final Word 

1.Dream11 Team Name Kaise Change Kare (ड्रीम11 टीम नाम कैसे चेंज करें?)

अभी हम जानेंगे कि Dream11 पर टीम नाम को कैसे चेंज किया जाता है। क्योंकि बहोत सारे लोग पहली बात ड्रीम11 पर एकाउंट किसी भी नाम से खोल लेते है। ऐसे में मैं आपको बता दूं कि ड्रीम11 पर टीम नाम को चेंज करने का सिर्फ एक बार ऑप्शन दी जाती है। 

यहाँ आप एक से ज्यादा बार अपने टीम नाम या प्रोफइल नाम को नही चेंज कर सकते है। तो अभी हम इन्ही तरीको के बारे में बात करने वाले है और आगे जानेंगे कि एक से ज्यादा बार अपने टीम नाम को कैसे चेंज करें।

STEP1. सबसे पहले आप Dream11 ऐप को ओपन करें।

STEP2. इसके बाद आप बाई-साइड में दिए प्रोफइल आइकॉन पे क्लिक करें।

Edite-Dream11-Profile-Name

STEP3. इसके बाद आप ऊपर दिए Skill Score पे क्लिक करें।

Edite-Dream11-Team-Name

STEP4. अब एक पेंसिल आइकॉन आएगा जिसके दाहिने में दिए ADD के ऑप्शन पर क्लिक करें।

ड्रीम11-में-टीम-का-नाम-कैसे-बदला-जाता-है

STEP5. इसके बाद यहाँ पर पहले दिए गए नाम को हटा कर अपना नया नाम ऐड करें Submit पर क्लिक करें।

Dream11-me-Team-Name-Kaise-change-Kare

STEP6. अब आपको यहाँ पर Confirm Team Name दिखायेगा जिसे Save पर क्लिक करें।

Dream11-में-नाम-कैसे-चेंज-करें

STEP7. अब आपका ड्रीम11 टीम नाम चेंज हो चुका है जैसा कि आप नीचे तस्वीर में देख सकते है।

Dream11-profile-name-kaise-change-kare

इन्हें भी पढ़ें:–

  • Whatsapp से Delete Message या Number वापस कैसे लगाए?
  • Bank का IFSC Code कैसे पता करें?
  • Civil Score चेक करने वाला Apps
  • Whatsapp Group कैसे बनाये?

2.एक से अधिक बार Dream11 Team Name कैसे चेंज करें?

अभी हम बात करने वाले है एक से अधिक बार ड्रीम11 टीम नाम कैसे चेंज करें। क्योंकि अक्सर लोग पहली और दूसरी बार में भी अपने ड्रीम11 टीम नाम को अपने पसंद के मुताबिक नही रख पाते है और वह चाहते है की अपने Team Name को बार-बार चेंज करते रहे। तो मैं आपको बता दूं कि Dream11 पर 

एक से ज्यादा बार टीम नाम को Edit करने का कोई ऑप्शन नही दिया जाता है जिसके कारण से आप किसी भी सूरत में अपने ड्रीम11 पर Team Name को एक से ज्यादा बार नही चेंज कर सकते है। लेकिन यहाँ पर आप Help & Support फीचर के माध्यम से Dream11 Member को अपनी परेशानी बता सकते 

है और आने वाले फ्युचर में आप एक ज्यादा बार Team Name चेंज करने के लिए एक रिक्वेस्ट डाल सकते है। जिससे आने वाले समय में ड्रीम11 पर एक ज्यादा बार Team Name चेंज करने का फीचर देखने को मिल सकता है।

3.Dream11 पर टीम नाम चेंज करने का रिक्वेस्ट कैसे डाले?

आइए अब जानते है ड्रीम11 पर Team Name चेंज करने का रिक्वेस्ट कैसे डाले क्योंकि यहाँ पर टीम Name चेंज करने का समस्या अगर लाखो लोगो का हो और वे सभी लोग ड्रीम11 पर टीम नाम चेंज करने का रीक़वेस्ट एक साथ डालते है, तो शायद यहाँ पर एक से ज्यादा बार टीम नाम चेंज का फीचर दिया जा सकता है। तो चलिए यहाँ पर रिक्वेस्ट कैसे डालते है इसके बारे में जानते है।

  • ड्रीम11 पर टीम नाम से संबंधित किसी भी डाउट के लिए उसके मेंबर से बात करना चाहते है, तो आप ड्रीम11 ऐप को ओपन करें।
  • ड्रीम11 ऐप ओपन करने के बाद आप प्रोफइल सेटिंग में जाकर Help & Support पे क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Chat With Us पे क्लिक करें और किसी एक Email ID को यहाँ ऐड करें।
  • ईमेल ईडी डालने के बाद आप उस ईमेल पे गए OTP को यहाँ डालकर Verify करें।
  • ईमेल Verify हो जाने के बाद आप अपनी समस्या को लिखकर ईमेल करें। 
  • या फिर आप ड्रीम11 मेंबर से सम्पर्क करने के लिए आप उनका ऑफिसियल Twitter चेंनल पर Visit कर सकते है। 

(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालो का जवाब–

Q1.अगर ड्रीम11 Team Name चेंज न हो तो क्या करें?

अगर ड्रीम11 में Team Name दोबारा एडिट नही हो रहा है, तो आप दूसरे मोबाइल नंबर से यहाँ रजिस्टर करें और अपना मनपसंद प्रोफइल नाम के साथ एक नया एकाउंट क्रिएट करें।

Q2.पुराना ड्रीम11 एकाउंट का टीम नाम कैसे चेंज करें?

अगर आपका ड्रीम11 एकाउंट दो-तीन महीने पुराण है और आप अपने ड्रीम11 टीम नाम को एक बार भी चेंज नही किये है, तो आप ऊपर बताए गए तरीके से अपना प्रोफाइल नाम चेंज कर सकते है। 

इन्हें भी पढ़ें:–

  • Instagram Delete Chat वापस कैसे लाये?
  • Instagram पर Blue Tick कैसे लगाए?
  • Aadhaar से UAN Number कैसे पता करें?
  • Aadhaar Card से Pan Card कैसे निकाले?

Final Word 

आजके इस पोस्ट में हम ड्रीम11 टीम नाम से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की है। हमे उम्मीद है कि आपको Dream Me Team Name Kaise Chang Kare इसके बारे में जानकारी पसंद आई होगी। यह जानकारी आपको कई प्लेटफार्म पर रिसर्च करके उपलब्ध कराई गई है। जिसमे टीम नाम को एक से ज्यादा बार चेंज करने का ऑप्शन नही दिया गया है। 

Dream11 Name change kaise kare
Share This Post

Related Posts


  • cif number kya hai kaise pata kare
    CIF Number क्या होता है? और CIF Number कैसे पता करें?
  • mobile ka speaker kaise thik kare
    मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करें। [ Best Information ]
  • instagram par followers kaise badhaye
    INSTAGRAM पर Followers कैसे बढ़ाएं? (यहाँ पढ़ें सबसे सरल तरीका)

hashim ahmad

दोस्तो मेरा नाम हाशिम अहमद है और मैं इस वेबसाइट का Author और Co-Founder हूँ। मैं यहाँ पर आपको Android Apps, Paise Kaise कमाए और Internet से जुड़ी सभी तरह की जानकारियाँ शेयर करता हूँ। इसीलिए आप गूगल पर GRFFF.ORG लिखकर हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « Meesho में एड्रेस कैसे चेंज करें। [Best जानकारी]
Next Post: IMEI Number से मोबाइल कैसे पता करें। [ Best Information] »

Reader Interactions

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

Footer

grfff Footer logo

GRFFF.ORG में आपका स्वागत है, यहाँ पर आपको, INTERNET और ANDROID जगत की सभी जानकारियाँ, अपनी राष्ट्रीय भाषा, हिंदी में मिल जाएगी। आप GOOGLE पर GRFFF.ORG लिखकर, हमारे ब्लॉग पर आ सकते हैं।

Contact us: [email protected]
  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2021–2023 ∙ grfff All Rights Reserved.