Vi की Call Details कैसे निकाले ? (5 तरीको से कॉल History जाने)

प्रिय पाठक आपका स्वागत है आज के इस नये लेख में जिसमे मैं आपको बताऊँगा VI ki call details kaise nikale अगर आपके पास VI (वोडाफोन आइडिया) का सिम है और आप अपने VI सिम का कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको VI Call Details से जुड़ी सभी जानकारी आपको बताने वाला हूं।

ऐसे तो आपको VI सिम की कॉल हिस्ट्री निकालने के कई कारण हो सकते है। हो सकता है आपने कुछ दिनों पहले ही अपने किसी दोस्त या रिलेटिव्स से बात की थी जिन्होंने अपने नए नंबर से कॉल किया था क्योंकि उनका पुराना वाला सिम बंद हो गया है। लेकिन ऐसे में आपने उनका नंबर अपने फोन में सेव करना भूल गए और आप से कॉल हिस्ट्री डिलीट हो गई थी। अब आपको उनसे बात करने की जरूरत है और आप उनका नंबर जानना चाहते हैं।

या यह भी हो सकता है आप अपने दोस्त या अपने फैमिली मेंबर की कॉल डिटेल के बारे में जानना चाहते है। ऐसी स्थिति में हमें कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री निकालने की जरूरत पड़ जाती है, और हमारे पास Vi Ki Call History Kaise Nikale ? इसकी पूरी जानकारी नही होती और 

हमें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा आप Vi sim Ki Call Detail Kaise Nikale सकते हैं। वो भी बिल्कुल आसान भाषा में इस लिए आपलोग इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Vi Ki Call Details Kaise Nikale ? (वीआई की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले)

VI सिम की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री निक

कालने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन मैं आपको ऐसे कारगर तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से VI सिम की कॉल हिस्ट्री का पता लगा सकते हैं। मैं आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीका बताने वाला हूं जिसकी सहायता से आप VI सिम की कॉल हिस्ट्री बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

  1. SMS से
  2. VI APP 
  3. USSD CODE 
  4. Customer Care से बात करके
  5. SPY App के द्वारा

इन्हें भी पढ़े-

VI सिम की कॉल डिटेल्स निकलने के लिए जरूरी चीजें कौन-कौन सी है ?

VI सिम की की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपके पास कुछ चीजें होनी चाहिए। जिसकी सहायता से आप VI सिम की कॉल हिस्ट्री बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है।

  • Android या IOS डिवाइस
  • कंप्यूटर या लैपटॉप
  • VI सिम
  • इंटरनेट या वाईफाई
  • ईमेल आईडी
  • VI एप्प

नोट : आपको Android, IOS या कंप्यूटर, लैपटॉप इनमे से किसी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जरूरत है। अगर आप चाहे तो अपने Android या IOS डिवाइस की जगह किसी कंप्यूटर या लैपटॉप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. SMS के द्वारा VI Ki Call History Kaise Nikale ?

SMS के जरिए आप बहुत ही आसानी से अपने VI सिम की कॉल हिस्ट्री की जानकारी निकाल सकते है। इसमें मैं आपको Message App के द्वारा VI सिम की कॉल हिस्ट्री निकलने का तरीका बताने वाला हूं आपके पास चाहे एंड्रॉयड डिवाइस हो या आईओएस डिवाइस यह एप्प दोनों में available है। अब जानते हैं SMS द्वारा VI सिम की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाला जाता है। 

सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में मैसेज एप्प में जाना है, उसके बाद आपको “1234” पर EBILL MAY  लिख कर मैसेज सेंड करना है।

नोट : EBILL MAY में MAY की जगह आपको उस महीने का नाम लिखना हैं जिस महीने का आप कॉल हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। ध्यान रहे आपको शुरू के सिर्फ 3 अक्षर (letter) ही लिखने हैं।

उसके बाद आपको अपने रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक पीडीएफ भेजा जाएगा, जिसमें आपके द्वारा दिया गया VI सिम की कॉल हिस्ट्री की जानकारी होगी। उस PDF में पासवर्ड लगा होगा। उस पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए आपको अपने नाम के शुरू का 2 लेटर (Letters) और VI सिम के लास्ट का 4 नंबर देना होगा।

नोट : आपको अपने नाम का 2 Letters small में लिखना है। Example के लिए मान लीजिए मेरा नाम Niklas है और मेरे फोन का नंबर 9825555321 तो मेरे PDF फाइल का पासवर्ड ni 5321 होगा। इसी तरह आपने नाम के शुरू का 2 लेटर (Letters) और VI सिम के लास्ट का 4 नंबर आपके PDF का पासवर्ड होगा।

2. VI App Se Call Details Kaise Nikale ?

VI App के द्वारा भी आप बहुत ही आसानी से अपने VI सिम का कॉल हिस्ट्री या कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको VI एप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा इसके अलावा इस ट्रिक में आपके ईमेल आईडी की भी जरूरत पड़ने वाली है। VI App से कॉल हिस्ट्री निकलने के लिए आप नीचे बताए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

स्टेप 1) सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस में प्लेस्टोर या किसी किसी अन्य ब्राउजर से VI App को डाउनलोड करना हैं।

स्टेप 2) अब VI App को Open करने के बाद अपने VI नंबर से Login करें।

नोट : VI App में Login करने के लिए सबसे पहले अपने VI नंबर को डायल करे उसके बाद OTP के द्वारा VI App को अपने नंबर से Login कर सकते हैं।

vi-app-se-vi-ki-call-details-kaise-nikale

स्टेप 3) अब आप अपने VI App के होम पेज पर आ जायेंगे। अब “My Account” पर क्लिक करें। अब आपके सामने “Update Profile” का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।

step-2

स्टेप 4) अब आप अपने ईमेल आईडी को ऊपर  वाले बॉक्स में और VI नंबर को नीचे वाले बॉक्स में भरें। उसके बाद नेक्स्ट (Arrow) पर क्लिक करें।

step-3

नोट : यहां पर आपको उसी VI नंबर को लिखना है जिसका कॉल हिस्ट्री प्राप्त करना चाहते हैं।

स्टेप 5) अब आपके Email बॉक्स में एक OTP आया होगा। उस OTP को डालने के बाद verify पर क्लिक करें। अब आपके पास VI सिम की कॉल हिस्ट्री प्राप्त हो जाएगी।

नोट : ध्यान दीजिए यह तरीका वर्तमान समय में सभी मोबाइल नंबर पर सही से काम नही कर रहा है। इसलिए अगर इससे आपके नंबर पर कॉल हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त नही हुई है। तो आप आगे बताए गए तरीको से अपने VI सिम की कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं।

3. USSD के द्वारा VI Number Ki Call Details Kaise Nikale ?

ussd-code-se-vi-ki-call-history-kaise-nikale

USSD के जरिए आप बहुत ही आसानी से VI सिम की कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते है। USSD का फुल फ्रॉम Unstructured Supplementary Service Data होता है। इसमें सिर्फ आपको एक USSD CODE को डायल करके अपने VI की कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं। USSD के द्वारा आप अपने VI सिम की लास्ट 3 कॉल्स और sms की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सबसे पहले अपको अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस में Call या Phone नाम से एक App मिलेगा उस एप्प को open करें। उसके बाद *199#*2*3# या *199# डायल करे। अब आपको नीचे दिए Call के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

अब आपको कई ऑप्शन दिख रहा होगा, तीसरे नंबर पर आपको Manage Account का ऑप्शन दिख रहा होगा, आप 3 डायल करके सेंड पर क्लिक करें। अब आपके सामने तीसरे नंबर पर Last 3 Calls and SMS details का ऑप्शन दिख रहा होगा उसे डायल करके सेंड करें। उसके बाद आप के पास VI की लास्ट 3 कॉल्स की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

4. Customer Care से बात करके  Vi sim Ki Call History Kaise Nikale ?

अब मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूं यह 100% वर्क करता है। इस तरीके में आपको VI Customer Care से बात करके अपने VI सिम की कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप जिस भी VI सिम का कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं उस सिम की पूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए तभी आप उस सिम की कॉल हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Customer Care से बात करके कॉल हिस्ट्री प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

सबसे पहले आपको 198 पर कॉल करें। उसके बाद आप जिस भी VI सिम की कॉल हिस्ट्री जानना चाहते है उसके बारे में उन्हें बताएं। उसके बाद वह आपसे VI सिम का नंबर आपका नाम, आपका आधार कार्ड, इत्यादि। अब आपको उन्हें यह सभी जानकारी बताना होगा।

उसके बाद वह आपके द्वारा बताए गए सभी जानकारी की जांच करने के बाद आपके “Register Email” पर एक PDF फाइल भेजा जाएगा। जिसमे कॉल हिस्ट्री की पूरी जानकारी होगी। इस तरह आप Customer Care से बात करके कॉल हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

5. SPY APP से Vi Call Details Kaise Nikale ?

SPY एप्प के जरिए भी आपलोग बहुत ही आसानी से VI सिम की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है। मैं आपको कई सारे SPY Apps की जानकारी देने वाला हूं। यह तरीका ऊपर बताए गए सभी तरीकों से अलग है क्योंकि यह एप्प्स ऑफिशियल नही है। इस कारण से आप कह सकते है यह एक हैकिंग मैथड है जिसकी सहायता से आपलोग VI सिम की कॉल हिस्ट्री निकलने वालें हैं। 

SPY APPS :

  1. FLEXISPY
  2. COCO SPY
  3. MSPY
  4. XNSPY
  5. KIDSGUARD BY CLAVEGUARD
  6. MOBILE SPY.AT
  7. SPYERA
  8. FLEXISPY

नोट : SPY APPS को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। 

जैसा कि मैंने पहले ही आपको बता दिया था यह एप्पस थर्ड पार्टी एप्प है। इसके अलावा यह एप्प गलत मैथड द्वारा कॉल हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त करती है इस वजह से यह एप्प्स प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही है। इन एप्प्स को डाउनलोड करने के लिए इन एप्प्स के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन एप्प्स को डाउनलोड कर सकते हैं। अब जानते है इन एप्प्स को इस्तेमाल कैसे करते हैं।

सबसे पहले अपने डिवाइस में किसी ब्राउजर (chrome) को ओपन करना है। उसके बाद SPY APPS के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर login करना है। अब आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके एप्प को डाउनलोड करना है। डाउनलोड होने के बाद App को अपने डिवाइस में install कर लेना है।

अब आपको अपने ईमेल आईडी को और पासवर्ड को डालकर डालकर login कर लेना है। उसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिख रहा होगा। अब आपको कॉल हिस्ट्री वाले ऑप्शन को ढूंढ करके उसमें नंबर की जानकारी देकर के कॉल हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

नोट : SPY APPS से कॉल हिस्ट्री के साथ साथ messages, chats, location, online activities इसके अलावा और भी बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

VI से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी :

मैं आपको VI से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताना चाहता हूं। इस लिए आपलोग इस जानकारी को भी पढ़ सकते है। इसमें मैं VI टेलीकॉम कंपनी की कुछ महत्वपूर्ण USSD CODES और VI Customer Care Service से जुड़ी हुई Contacts नंबर की जानकारी देने वाला हूं।

USSD CODE :

USSD CODESService
*199*2#Balance और Data की जानकारी
*199*1#Best Offer की जानकारी
*199*2*2#Internet Usage की जानकारी
*199*2*5#Last 5 Recharge की जानकारी
*199*3*4#Email Id जोड़ने या बदलने के लिए

VI Customer Care Service Contact Numbers :

CONTACT NUMBERService
199Customer Care 
198 Helpline
9654297000VI Whatsapp Number
1909DND (Do Dot Disturb Mode)
18001234567MNP (Portable Sevice)

इन्हें भी पढ़े-

अंतिम शब्द-

तो आज आपने जाना Vi Ki Call Details Kaise Nikale ? मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह लेख बेहद ही पसंद आया होगा यदि कोई सवाल हो तो हमे Comment करके जरूर बता सकते है।

कोई परेशानी हो तो बेझिझक कमेंट करके बता सकते है ऐसे ही Informative जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग Grfff.org पर आते रहे।

Leave a Comment