
क्या आप भी अपने बैंक पासबुक को खो चुके है और आपको अपना बैंक एकाउंट नंबर याद नही है तो ऐसे में आप अपने बैंक एकाउंट नंबर को किसी भी तरह से मालूम करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हैं। क्योंकि मैं आज bank account number kaise pata karen इसके बड़े में जानकारी देने वाला हुँ।
जिसमे आपको कई सारी टिप्स बताने वाले है ताकि उसके माध्यम आप अपने किसी भी बैंक एकाउंट नंबर को बगैर किसी ब्रांच में विज़िट किये आसानी से पता कर सके। अगर आप भी इसी समस्या में मुब्तिला है, तो आप इस पोस्ट को बिल्कुल ध्यान से अंत तक जरूर पढ़े! जिस पोस्ट को मैं खास आपके लिए लेकर आया हूँ ताकि आपका एकाउंट नंबर आसानी से मालूम चल सके।
आज प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत भारत के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी खुदका बैंक एकाउंट खुलवाया जा चुका है जिसके कारण भारत मे खाता धारकों की संख्या बहोत ही बढ़ चुकी है और साथ ही उनकी एक अलग परेशानी भी। आज भारत के सभी खाता धारक किसी न किसी बैंकों से जुड़े होते है,
जैसे BOI, SBI, PNB, AXIS, HDFC, ICICI etc. जैसे भारत के कुछ पॉपुलर बैंकों के नाम है। आज बहोत सारे खाता धारक अपने बैंक पासबुक को कही गुम कर जाते है जिसके बाद उनके पास में बैंक एकाउंट नंबर तक नही होता है। और फिर वह बैंक एकाउंट नंबर को पता करने के लिए बहोत सारे सवाल किया करते है
जिसमे से एक सवाल Mobile Number Se Bank Account Number Kaise Pata kare अगर आपका भी पासबुक गुम हो चुका है, तो आप हमारे साथ बने रहे। क्योंकि मैं आज आपके बैंक एकाउंट नंबर को पता करने में मदद करने वाला हूँ।
विषय सूची→
Bank Account Number Kaise Pata Kare (बैंक एकाउंट नंबर कैसे पता करें)

आज का पोस्ट बिल्कुल आपके मुताबिक ही उपलोड किया गया है जिसमे आपके पासबुक नंबर को पता करने के लिए कुछ तरीके बाएं जाएंगे। आप अगर चाहे तो इन तरीकों में से किसी एक तरीके की मदद अपना एकाउंट नंबर पता कर सकते है। यहाँ पर बताए गए सभी तरीके सिर्फ आपके लिए ही बताया गया है, तो कृपया इस पोस्ट में दिए गए सभी तरीको को बारीकी से पढ़े।
NOTE:–
आज सभी लोगों का अलग-अलग सवाल होता है जैसे;- SBI, BOI, HDFC, PNB, Bank Account नंबर कैसे पता करें। इन सभी बैंकों के Account नंबर को पता करने के लिए बिल्कुल सेम तरीके का इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए खाता धरको से अनुरोध है कि आप किसी भी बैंक से जुड़े क्यों न हो आप नीचे दिए तरीके को ही फॉलो करें।
● | इन्हें भी पढ़ें– |
Khata चेक करने वाला Apps | |
PF चेक करने वाला Apps |
1. Check Book से अपना बैंक एकाउंट नंबर कैसे पता करें।

अभी मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने बैंक एकाउंट नंबर को पता कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नही है। आज पैसे की ज्यादा ट्रांजेक्शन होने की वजह से सभी बैंक अपने-अपने खाता धारकों को चेक बुक उपलब्ध करती है। और आज यह Check Book आपको खोया हुआ बैंक
एकाउंट नंबर को वापस दिलाने में मदद करेगी। अगर आपके पास भी अपने Bank का Check Book है, तो आपको एकाउंट नंबर पता करने के लिए कही जाने की जरूरत नही है। बल्कि आपको इस Check Book के अन्दर बहोत सारे डिटेल्स जैसे:- बैंक एकाउंट नंबर, खाता धारक का नाम, बैंक
का IFSC कॉड, और भी बहोत कुछ देखने को मिलेंगे। आप चाहे तो अपने Check Book के माध्यम खोये हुए पासबुक को दोबारा प्राप्त कर सकते है। मैं आपको बता दूं कि Check Book जो कि कागज की तरह दिखने वाला एक नोट बुक की तरह हौ जिसका इस्तेमाल आप मुद्रा के रूप में भी कर सकते है।
2. Mobile Banking से अपना बैंक एकाउंट नंबर मालूम कैसे करें।

आज की बढ़ती टेक्नोलॉजी के अनुसार सभी बैंकों द्वारा अपनी-अपनी खाता धारकों को लगातार सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि आज के खाता धारकों को किसी भी बैंक से जुड़ने में या उससे किसी प्रकार का ट्रांजेक्शन करने में आसानी हो। इसी प्रकार से Mobile Banking के द्वारा सभी बैंक अपने-अपने खाता धारकों को बैंक एकाउंट से जुड़ी सारी फ़ीचर को
उनके पॉकेट में दाल दिया है। जिससे की वह जब चाहे ट्रांजेक्शन अपने मोबाइल के द्वारा कर सकते है। आज Mobile Banking की सुविधा लगभग हर बैंक उपलब्ध कराती है। अगर आप बैंक एकाउंट नंबर को पता करना चाहते है, तो आप अपने बैंक के द्वारा उपलब्ध कराया गया एप्लीकेशन को अपने
मोबाइल में Download करें। फिर यहाँ पे आप अपने यूजर ईडी के माध्यम लॉगिन करें। मै एक SBI यूजर हूँ तो मैं अपनी App को लॉगिन करता हूँ। इसके बाद मैं Accounts वाले ऑप्शन पे जाता हूँ यहा पे आपको अपने बैंक एकाउंट नंबर देखने को मिल जाएगा।
3. Internet Banking से बैंक Account नंबर पता करें।
अभी आप Mobile Banking और Internet Banking में थोड़ा कांफीउज़ होंगा। तो मैं आपको बता दूं कि Mobile Banking में आपके बैंक द्वारा रेलीसड किया गया उनका Official एप्लीकेशन है। जैसे SBI का Mobile Banking Yono एप्लीकेशन है और BOI का BOI Mobile एप्लीकेशन है। इसी प्रकार से सभी बैंकों के Official वेबसाइट को Internet Banking कहा जाता है। अब मुझे आपसे उम्मीद है कि आप Mobile Banking और Internet Banking के बारे में समझ चुके होंगे।
अब बात करते है इंटरनेट बैंकिंग के बारे में तो Internet Banking से Account नंबर पता करने के लिए आपको अपने बैंक के Website पर जाना है। जैसे मैं SBI यूजर हुँ तो मैं onlinesbi.com पे चला जाता हूँ यहा आने के बाद आपको Personal Banking पर क्लिक करना है। जैसा आप नीचे देख सकते है।
अब आपके सामने Continue To Login का ऑप्शन आएगा जिसपे आपको क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको यहा पर अपना User ID Password डालना है और कैप्चर डालकर Login पर क्लिक करना है
यहाँ पर आप जैसे ही लॉगिन करेंगे तो आपके Bank के सभी Details दिख जाएंगे जैसे:- Account number, Bank Balance etc.
4. Bank में जा कर अपना बैंक एकाउंट नंबर पता करें।

अभी मैं आपको Account Number पता करने का बिल्कुल ही Genuine तरीका बताने वाला हूँ। इस तरीके से आप 100% अपने बैंक एकाउंट नंबर को बता कर सकते है। अगर आप ऊपर दिए सभी टिक का इस्तेमाल कर चुके है और इसके बाद भी आपको बैंक एकाउंट नंबर हाथ नही लगा है, तो आप इस ट्रिक को जरूर फॉलो करें जिसके लिए आपको अपने लिंक
ब्रांच में जाना होगा। आप अपने लिंक ब्रांच में जाने से पहले वह सभी डॉक्यूमेंट को अपने साथ लेले जिसकी मदद से आप यहाँ पे अपना एकाउंट ओपन करवाये है। बैंक ब्रांच में जाने के बाद आपको एक एप्लीकेशन तैयार करना होगा जिसमे आपको वह सभी Document के ज़िरक्स कॉपी को अटैच करना करना हो
जिस-जिस Document को आप एकाउंट ओपन करवाने के दौरान दिए थे। इस एप्लीकेशन को लिखे वक़्त आपको अपनी परेशानी को बयान करना है, की मेरा पासबुक गुम हो चुका है और मुझे एक नई पासबुक के जरूरत है। इस तरह से आप
अपना एप्लीकेशन तैयार करले फिर नीचे में अपना नाम और सिंगनेचेर करें और फिर यहाँ पे अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर को भी नोट करें। इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को अपने बैंक के हाथ मे शॉप दे।
● | इन्हें भी पढ़ें– |
> | Youtube से वीडियो डाउनलोड करने वाला Apps |
> | पोस्टर बैनर बनाने वाला Apps |
> | Status बनाने वाला Apps |
5. E-Shram Card से बैंक एकाउंट नंबर कैसे पता करें।
अभी मैं आपको बिल्कुल 100% Genuine तरीके के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने बैंक Account Number को आसानी से पता कर सकते। अगर आपका गुम हुआ किसी भी बैंक का खाता नंबर E-Shram Card से ज़ुरा हुआ है तो आप उसे इज़ली पता कर सकते है। जी हाँ दोस्तो आप E-Shram Card की मदद से घर बैठे ऑनलाइन अपने
बैंक एकाउंट नंबर को पता कर सकते है। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होनी चाहये। एकाउंट नंबर को पता करने के लिए आपको E-Shram के ऑफिसियल वेबसाइट पे चले जाना है। जिसका लिंक नीचे दिया गया है। इसके बाद आपको नीचे दिए गए Steps ध्यान से फॉलो करें–
STEP1. इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको Already Registered वाले ऑप्शन पे जाना है।
STEP2. अब आपको मोबाइल नंबर डालना है और कैप्चर फिलअप करके send OTP पे क्लिक कर देना है। इस OTP को Next बॉक्स में डाल कर Submit कर देना है।
STEP3. यहाँ पर आपको आधार नंबर डालना है, OTP को क्लिक करना है और कैप्चर फिलअप करके Submit पे क्लिक कर देना है।
STEP4. अब आपका E-Shram Card ओपन हो जाएगा। जिसके बाद नीचे आना है और Updated E-CYC Information पर क्लिक करना है।
STEP5. इसके बाद आपको Updated Profile पे क्लिक करना है और फिर आपको Bank Account Details का ऑप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक कर अपना बैंक एकाउंट नंबर पता कर लेना है।
6. Phone Pay से जाने अपना बैंक एकाउंट नंबर।

अगर आप khata number kaise pata kare इसके बारे मे जाना चाहते है तो इस तरीके को जरूर अपनाए। क्योंकि आज आधे से ज्यादे स्मार्टफोन यूजर Phone Pay का इस्तेमाल करते है। इसीलिए अगर आप भी फ़ोन पेय का इस्तेमाल करते है या फ़ोन पाय के माध्यम से अपने बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये है। तो शायद यह तरीका आपको बैंक
एकाउंट नंबर पता करने में आसानी कर देगी। इस तरीके का इस्तेमाल आप ज्यादा जरूरत पड़ने पर कर सकते है क्योंकि यहाँ पे आपको अपने बैंक एकाउंट का पूरा नंबर नही मिलेंगे बल्कि यहाँ पर आपको बैंक एकाउंट के लास्ट चार अंक मिल जाएंगे। आपकी अगर अच्छी कोशिश रही तो आप इस चार अंको की मदद से अपने पूरे बैंक एकाउंट को पता कर सकते है।
इसके लिए आपको फ़ोन पाय के जरिये वह चार अंक लेना है और फिर अपने लिंक ब्रांच में चले जाना है। ब्रांच में जाने से पहले आपको रागिटर्ड मोबाइल नंबर, आधार कार्ड साथ मे ले जाना है। इसके बाद आपको बैंक मैनेजर के पास जाना है और आपको अपनी प्रिशानि बताना है। जिसके बाद आपका एकाउंट नंबर मिल जाएगा।
7. Customer Helpline Number से अपना बैंक एकाउंट नंबर पता करें।
अपना Account Number कैसे जाने इसके लिए आप इस तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते है। आज सभी बैंक अपने-अपने खाता धरको को ज्यादा से ज्यादा सुविधा पहुचने की कोशिश करते है जिसमे से एक शुविधा Helpline Number है। आप इस हेल्पलाइन नंबर की मदद से अपने बहोत सारे
प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते है। वैसे तो आज हर बैंकों के हेल्पलाइन नंबर पर अलग-अलग फ़ीचर उपलब्ध कराए जाते है। अगर आप भी अपनी परेशानी को कस्टमर के साथ मे शेयर करना चाहे है, तो आप अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पे
जाए जहाँ पे आपको उस बैंक का Customer Number मिल जाएगा। इसके बाद इस नंबर पर कॉल करें और अपनी भाषा को सेलेक्ट करें जिसके बाद आपको अपनी परेशानी के मुताबिक कस्टमर से बात कर लेना है।
ध्यान दीजिए:– अगर आप किसी भी Customer Number पे कॉल करते है, तो आपको यहाँ पे अपना Bank Account Number, IFSC Code किसी के साथ शेयर नही करना है। अन्यथा इसका जिम्मेवार आप खुद होंगे।
Customer Helpline Number–
Bank Of India | 1800 220 229 |
State Bank Of Indian | 1800 11 2211 |
Axis Bank | 1-860-419-5555 |
Punjab National Bank | 1800 180 2222 |
ICICI Bank | 1860 120 7777 |
Bank of Baroda | 1800 258 44 55 |
Union Bank of India | 1800 22 22 44 |
Andhra Bank | 1800 425 1515 |
HDFC Bank | 022 6160 6161 |
UCO Bank | 1800-274-0123 |
Central Bank | 1800-22-19-11 |
● | इन्हें भी पढ़ें– |
> | Game Download करने वाला Apps |
> | Photo साफ करने वाला Apps |
> | PDF बनाने वाला Apps |
8.Aadhar Card से बैंक एकाउंट नंबर कैसे पता करें?
जैसा कि आपको पता है की RBI ने कुछ समय पहले यह आदेश जारी किया था की सभी खाता धारक अपने-अपने Bank Account को आधार से लिंक करवाले और उनके दिए इस आदेश के अनुसार आज लगभग सभी खाता धारक अपने बैंक एकाउंट को
आधार नंबर से लिंक करवा चुके हैं। इस प्रकार से अगर आपका भी Account Number आपके Aadhaar Card से जुड़ा है, तो आप भी अपने बैंक एकाउंट को आधार कार्ड की मदद से पता कर सकते है।
Aadhar Card से बैंक एकाउंट नंबर पता करने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में आधार कार्ड के साथ विज़िट करना है। उसके बाद बैंक में बैठे Bank Manager को अपनी परेशानी बतानी है। जिसके बाद Bank Manager आपके Aadhaar Biometric
की मदद आपका फिंगरप्रिंट सकैं करके आपका Account Details ओपन करने में सक्षम हो जाएंगे। फिर यहाँ से आपका बैंक एकाउंट नंबर बता दिया जाएगा।
9. Transaction SMS से अपना बैंक एकाउंट नंबर पता करें।
आज बैंकिंग सेवा डिज़िटल होने के साथ-साथ स्मार्ट भी होते जा रही है। क्योंकि आज सभी बैंक अपने खाता धरको को किसी भी तरह की सूचनाओं को देने के लिए उन्हें अपने ब्रांच में नही बुलाती है बल्कि वह उन्हें SMS के द्वारा अपनी सूचना को पहुचती है। ऐसा आपके साथ तब ही होगी जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक एकाउंट में लिंक होगा। अगर
आपका मोबाइल नंबर बैंक एकाउंट में जुड़ा हुआ है या फिर आपके पास हर ट्रांजेक्शन का SMS आता है तो आपको यह SMS बैंक एकाउंट को पता करने में मदद करेगी। दरअसल आप जब भी ट्रांजेक्शन करते है या आपको बैंक के द्वारा किसी तरह का सूचना SMS किया जाता है, तो आपके मोबाइल नंबर
पे जो SMS आता है उसमें आपको अपने बैंक एकाउंट के आखरी चार अंक देखने को मिलेगा। इस चार अंको की मदद से आप अपने बैंक एकाउंट में जाकर बैंक एकाउंट नंबर पता कर सकते है।
(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब–
Q1.मोबाइल नंबर से बैंक एकाउंट नंबर कैसे पता करें?
आप अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से बैंक एकाउंट नंबर पता कर सकते है। उसके लिए आपको ऊपर दिए Customer Care पे कॉल करके अपनी कुछ Details देनी होगी जिसके बारें में टॉपिक न०-6 में विस्तार से बताया गया है।
Q2.नाम से बैंक एकाउंट नंबर कैसे पता करें?
आज कोई भी बैंक अपने खाता धारक को सिर्फ उसके नाम से कोई भी Details शेयर नही करता है। क्योंकि यहाँ पर एक ही नाम के बहोत सारे लोग हो सकते है।
Final Word
इस पोस्ट को आप तक पहुचाने का असल मकसद आपके मुश्किलों को आसान बनाना है और मुझे आप से यह उम्मीद है कि आप इस पोस्ट की मदद से अपने बैंक एकाउंट को आसानी से प्राप्त कर चुके होंगे। अगर आपको bank account number kaise pata karen इसकी जानकारी अच्छी लगी है, तो आप इस पोस्ट को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तो तक शेयर जरूर करें। इस पोस्ट में मैंने हर वह टॉपिक के बारे जानकारी उपलब्ध कराई है जिसकी मदद से आप Bank Account Number को पता कर सकते है।
प्रातिक्रिया दे