ATM का Pin Number कैसे जाने ? (पिन भूल गए तो 5 तरीको से जाने)

क्या आप भी अपने ATM का Pin भूल चुके है। तो आप घबराए नही। क्योकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ। Atm Ka Pin Number Kaise Jane और साथ मे atm ka pin bhul jaye to kya kare इसकी जानकारी भी दूंगा

दोस्तो कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम अपने एटीएम का पासवर्ड भूल जाते है। और सही जानकारी न होने के कारण हम सोचते है कि हमारा एटीएम खराब हो चुका है। हमे नये एटीएम अप्लाई करवाना चाहिए।

भूलना एक मानव Nature है और हम हो या आप सभी लोग कुछ न कुछ भूल जाते है। और ऐसे ही हम एटीएम Pin भी भूल जाते है। और बैंक वालो को यह अच्छे से मालूम है। इसीलिए हमे एटीएम Pin Forgot और Regenerate करने के लिए कई सारे तरीके मिल जाते है।

तो आज हम उन्ही तरीको का उपयोग करके अपने ATM का Pin पुनः प्राप्त करने के बारे में जानेंगे और यदि आपको नही पता कि नये एटीएम का पिन कैसे पता करें तो इसकी भी जानकारी आपको बताने वाला हूँ। इसीलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

Atm Ka Pin Number Kaise Jane (एटीएम का पिन नंबर कैसे जाने ?)

दोस्तो Atm Pin Code पता करना कोई बड़ा काम नही है। आप थोड़ी देर में अपना एटीएम पिन निकाल सकते है। पर आपको शायद याद होगा कि ATM Pin एक गुप्त अंक है जो केवल आपके पास ही होता है। और यहाँ तक कि बैंक कर्मचारियों को भी नही पता होता है। 

तो सवाल आता है कि हम अपने Atm Card Ka Pin Code Kaise Pata Kare तो आप अपने एटीएम का पिन फिर से Regenerate कर सकते है। मतलब की फिर से एटीएम पिन बना सकते है तो आपके पास सिर्फ यही तरीका है एटीएम का पिन जानने का यदि आप Interested है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Atm Pin Bhul Jaye To Kya Kare (एटीएम पिन भूल जाये तो क्या करे ?)

यदि आप भी एटीएम पिन भूल गए है तो आप घर बैठे ही एटीएम पिन Regenerate कर सकते है। और SBI Ka ATM है तो और भी अच्छा है क्योंकि State Bank Of India हमे Other बैंक के मुकाबले में ज्यादा Online Facilities उपलब्ध कराती है जिससे हमें बैंक में जाना न पड़े और घर बैठे ही ज्यादा से ज्यादा बैंकिंग सुविधा मिल सके।

यदि आपके पास Other कोई बैंक का एटीएम है तो आप घबराये नही आप भी इन तरीकों का उपयोग करके Atm का pin जरूर प्राप्त कर सकेंगे

1. SMS द्वारा Debit Card का पासवर्ड कैसे पता करें?xsqnTali7htvDqFRE4ELraQ8f5hKCcbwO3Vf pUZkNhyzYr IIwTkP7F8zMbnU8rq9qeDHHVfoog6n jyRA8Khz v7OXwK6Q geF IX8xX7mobtvXchosOHg9AxyieDbW0ANcF 9

यदि आप घर बैठे एटीएम पिन निकालना चाहते है तो SMS के द्वारा निकाल सकते है। और यह एक बहुत ही सरल और आसान तरीका होने वाला है। एवं यह तरीका सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में वर्किंग है यदि आप sbi यूजर है तो यह टिप्स आपके लिए बहुत ही useful होगा।

आपका सबसे पहला और Basic काम यह है कि आपका Mobile Number आपके Bank Account से Link होना चाहिए और ATM CARD आपके पास होना आवश्यक है क्योकि ATM के ऊपर स्थित कई सारि Details हमे sms में भेजना होता है तभी हम एटीएम पिन प्राप्त कर सकेंगे।

Note- आपको पता होना चाहिए कि सिर्फ Register मोबाइल नंबर से SMS करने पर ATM Pin Code प्राप्त होगा। Other किसी नंबर से Pin Code प्राप्त नही होगा।

SMS से ATM Pin प्राप्त करने का तरीका-

STEP1- सबसे पहले Register मोबाइल नंबर द्वारा Message Box Open करें।

STEP2अब NEW Message Create करें।

STEP3Text में सबसे पहला अक्षर Pin लिखना है। और Space देने के बाद ATM Card का लास्ट 4 Digit और फिर से Space देने के बाद Account Number (A/C) का Last 4 Digit लिखना है बस आपका काम हो गया

कुछ इस प्रकार का message फॉर्मेट होगा- Pin 8976 2345

STEP4अब आपको यह मैसेज 567676 पर Send कर देना है।

atm-ka-pin-number-kaise-jane

STEP5मैसेज भेजने के कुछ ही समय पश्चात आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 4 अंक का Pin Code प्राप्त होगा जो 24 घंटे तक मान्य होगा। और इस समय सिमा के भीतर आपको ATM Machine में पहुचकर New Pin Code ReGenerate करना होगा मतलब की SMS वाले code का उपयोग करके नया pin बनाना होगा।

2. ATM Machine से Atm Card Ka Pin Code Kaise Pata Kare

atm-card-ka-pin-code-kaise-pata-kare

1- सबसे पहले नजदीकी atm machine में जाए और अपना एटीएम कार्ड मशीन में Enter करे।

step1

2- अपनी पसंदीदा भाषा को चुने। मैं English भाषा का चयन कर रहा हूँ।

step2

3- अब आपके सामने कई सारे Option देखने को मिल जाएगी आप Banking पर Click करें।

step3

4- अब आपको Pin Code Enter करना होगा आपको वही Pin डालना है जो Message में प्राप्त हुआ था।

step4

5- अब आपको (Pin Change) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

step5

6- Pin Change ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको नया pin code डालना है जो 4 अंको का होगा। (Enter Your Pin)

step6

7- फिर से नया pin code डाले (Re-Enter Your Pin)

step7

8- अब आपके सामने Your Pin Has Been Changed Successfully लिखा हुआ आ जायेगा इसका मतलब हुआ कि आपका नया पिन बन चुका है। 

3. Customer Care पर Call करके एटीएम पिन निकाले

customer-care-se-atm-pin-nikale

यदि आप SBI ग्राहक है Toll Free Number पर Call करके अपना एटीएम Pin पता करने का काम कर सकते है। और यह बहुत Easy तरीका है। पर आपको ATM कार्ड की कई सारी Details देनी होगी जैसे Atm नंबर, CVV, Exp Date यह सारी जानकारी देना जरूरी है तभी आप एटीएम पिन बना सकते है। यदि आपको नही की Atm नंबर, CVV, EXP Date कैसे पता करें? तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें।

Call द्वारा एटीएम पिन पता करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक A/C से लिंक होना चाहिए और Register Mobile नंबर से ही sbi के Atm ग्राहक सेवा 18004253800 नंबर पर कॉल करने होगा और customer care द्वारा बताये गए बटन को दबाना होगा। फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जो 24 घंटे तक मान्य होगा और इस समय के भीतर नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर एटीएम पिन change करना है। 

Call द्वारा Atm pin पता करने का तरीका-

  • सबसे पहले Register फ़ोन नंबर से 18004253800 Call करें।
  • अपनी भाषा को चुने
  • पिन उत्पन्न करने के लिए बताये गए बटन को दबाये।
  • एटीएम कार्ड नंबर दर्ज करें
  • अपनी जन्म तिथि दर्ज करें
  • ATM Expiry Date दर्ज करें
  • अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करे
  • अब आपको अपना New ATM Pin दर्ज करना है और आपका एटीएम पिन बन चुका है।

नोट– calling द्वारा एटीएम Pin Generate करे समय दो पहलू हो सकते है। या तो OTP मोबाइल में ही दर्ज करके pin बनाये या OTP को ATM मशीन में दर्ज करके पिन बनाना होगा।

4. Internet Banking से Atm Card Ka Pin Number Kaise Pata Kare

Net Banking एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है अपने Bank Account को घर बैठे मोबाइल से हैंडल करने का और इसका उपयोग करके आप बहुत ही Easy Way में अपना एटीएम का पिन प्राप्त कर सकते है।

पर इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना आवश्यक है। तभी आप इसका लाभ उठा सकते है। और मेरे पास sbi का खाता है तो मैं इसे ही example में बता रहा हूँ आपके पास कोई भी बैंक का खाता हो सभी मे Same तरीका यूज़ करना है।

Net Banking द्वारा Atm Pin पता करने मे तरीका

  • मोबाइल या PC में Chrome Browser Open करें।
  • SBI का इंटरनेट बैंकिंग ओपन करें।
  • User Id और Password से Login करें।
  • इंटरनेट बैंकिंग चालू होने के बाद E Services पर क्लिक करें।
  • अब आपको Atm Card Service पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको कई प्रकार की एटीएम सर्विसेज देखने को मिल जाएगी हमे ATM PIN GENERATION वाले ऑप्शन का चयन करना है।
  • अब आपके सामने दो Option देखने को मिलेंगी एक मे OTP द्वारा पिन बनाना है और दूसरे में Profile Password द्वारा आप जो चाहे उसे चुने।
  • अब OTP भरने के बाद आप अपना पिन बना सकते है।

Net Banking से एटीएम पिन जानने के लिए आपको एटीएम मशीन में जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी।

5. Mobile App से नई एटीएम का पिन कैसे जाने?

दोस्तो यदि आपको एटीएम का pin Code नही पता है। भूल गए है तो आप मोबाइल एप्पलीकेशन की मदद से भी एटीएम पिन जेनेरेट कर सकते है। लगभग अभी के समय मे सभी बैंकों ने अपना मोबाइल एप्प्स गूगल प्लेस्टोर पर उबलब्ध कर दिया है जिसका उपयोग करके आप घर बैठे एटीएम पिन बना सकते है।

आपके पास किसी भी बैंक का एटीएम हो आप pin code मोबाइल ऐप से बना सकते है। इसके लिए आपको बैंक का Official Apps प्लेस्टोर या ios Store से डाउनलोड कर लेना है और रजिस्टर मोबाइल नंबर द्वारा Sign Up कर लेना है। तभी आप आगे का Process कर पाएंगे।

App से Atm Pin प्राप्त करने का तरीका-

  • सबसे पहले अपनी Banking App को Play Store से डाउनलोड करें।
  • User Id और पासवर्ड से Login करें
  • आप आपको Request Service दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।
  • अब Set Debit Card Pin का चयन करें यह ऑप्शन सभी बैंकों की एप्प में अलग-अलग हो सकती है 
  • अब आपको OTP डालना है और आपका एटीएम Pin सेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • अब आप अपनी मर्ज़ी के मुताबिक Debit Card Pin सेट कर सकते है।

अंतिम शब्द-

तो यह था आज का आर्टिकल जिसमे आपने सीखा Atm Card का Pin Number Kaise jaane मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह Informative जानकारी अच्छा लगा होगा। यदि कोई सवाल हो कमेंट करके पूछे तो फिर मिलते है ऐसे ही नए पोस्ट में।

Leave a Comment