grfff
  • Home
  • ANDROID APPS
  • Social Media
  • पैसे कैसे कमाए?
  • कैसे करें
Home / कैसे करें
कैसे करें ANDROID APPS

BLOCK NUMBER पर कॉल कैसे करें? [आसान तरीका]

By hashim ahmad Leave a Comment

क्या आपका भी Mobile नंबर किसी ने ब्लॉक कर रख्खा है और आप चाहते है उस नंबर को Unblock करना या उससे Contact करना तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। क्योंकि मैं आज इस पोस्ट में Block Number Par Call Kaise Kare इसके बारे में बात करने वाला हूँ। जिसमे आपको बिल्कुल Genuine तरीके बाएं जाएंगे जिससे कि आप गरंटी के साथ किसी भी Block Number पर कॉल कर पाएंगे। 

आज अक्सर लोगो के साथ यह मामला पेश आता है कि वह Call पर बात करने के दौरान उससे बहसबाजी कर लेते है जिससे कि उनका Mobile Number वह सख्स Block कर देता है। यहाँ पर आपके Number Block होने के कई सारे कारण भी हो सकते है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कोई घटना घटी है और आपका Mobile Number Block कर दिया गया है। ऐसे में आप उस Block किये गए Number पर कॉल करना चाहते है, तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर फॉलो करें और जाने Block नंबर से Contact कैसे करें। 

विषय सूची→

    • 1.Block Number Par Call Kaise Karen (ब्लॉक नंबर पर कॉल किसे करें)
    • 2.wePhone
    • 3. Global Voice से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?
    • 4. IndyCall से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?
    • 5. XCall से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?
    • 6. FreeCall से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?
    • 7. Any Call से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?
    • 8. Ab Talk Call से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?
    • 9. Call India – IndiaCall
    • (FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब–
    • Q1.Block Number Par Call Kaise Kare App?
    • Q2. Kisi ne number block kar diya to unblock kaise kare?
    • Q3.ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें?
    • Q4.ब्लैक लिस्ट में नंबर डालने से क्या होता है?
    • Q5..ब्लॉक नंबर पर Unlimited कॉल कैसे करें?
  • Final Word 

1.Block Number Par Call Kaise Karen (ब्लॉक नंबर पर कॉल किसे करें)

Block number par call kaise kare

अभी मैं आपको ब्लॉक नंबर पर कॉल करने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ जिससे कि आपको किसी भी तरह के एप्लीकेशन को Download करने की जरूरत नही पड़ेगी और साथ ही आप यहाँ से जिस शख्स को फ़ोन करेंगे उसके पास आपका मोबाईल नंबर भी नही जाएगा बल्कि वहां पर एक अलग ही

नंबर शो करेगा। मैं आपको बता दूं कि आप इस तरीके को फॉलो करके किसी के साथ भी Video Chat कर सकते है। यहाँ पर आप File Sharing, SMS और Free Calling भी कर सकते है। तो चलिए अब हम जानते है की इस तरीके को इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

  • पहले आप किसी Browser को ओपन करे और Globfone लिखर शर्च करें।
  • या फिर आप इस https://globfone.com/ पर क्लिक करे।
  • Globfone वेबसाइट ओपन हो जाएगा जिसके बाद आप नीचे दिए Call वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको नाम लिख कर next कर देना है।
  • उसके बाद आप अपना कन्ट्री और उस नंबर को डालकर Call वाले ऑप्शन पे क्लिक करें।
  • यहाँ पर आपको थोड़ी देर रुकना है जिसके बाद आपका कॉल लग जायेगा।

Read More– Call Details निकालने वाला Apps

2.wePhone

Wephone

अभी मैं जिस App के बारे में बात करने वाला हूँ वह एक तरह का Block Number Par Call Karne Wala Apps जिसके माध्यम से आप किसी भी Block नंबर पर कॉल कर सकते है। इस App में आपको बहोत सारे ऐसे फ़ीचर मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है, जैसे:- आप यहाँ से  प्रैंक के लिए किसी और Countries के नंबर से फ़ोन कर सकते है जिसके लिए

आपको यहाँ पर 200 से भी ज्यादा कंट्री सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही आप यहाँ से Multiple Number से अपने दोस्तों के सात टेक्स मैसेज भी कर सकते है। इसके अलावा आप यहाँ पर Block Number पर भी कॉल कर सकते है। मैं आपको बता दूं कि यह एप्लीकेशन प्रीमियम है जिसके लिए आपको यहाँ पर पैसा पेड करनी होगी या फिर आपको यहाँ पर Add Whatch करनी होगी।

अगर आप चाहते है इस App को मुफ्त में इस्तेमाल करना, तो आप यहाँ पर Daily Coins को क्लैम करें जिसमे आपको 30 Coin दिए जाएंगे। इन सभी के अलावा भी आप यहाँ पर ऐड वीडियो देखकर Coins जमा कर सकते है जिससे कि आपको यहाँ पर एक ऐड वीडियो देखने का 10 Coin दिए जाएंगे। 

wePhone से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें–

STEP1. पहले आप इस App डाउनलोड करले जिसका लिंक नीचे दिया गया है। और फिर इसे ओपन करें।

STEP2. अब आप इस App के Dialer Paid को ओपन करें और उस नंबर को Dail करें।  

STEP3. Dialer वाले लोगो पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन दिखेंगे जिसमे आपको Premium ऑप्शन को टिक करना है।

STEP4 इसके बाद आपको मैक्सिमम 2 मिनट रोकना है और आपका कॉल पूरा हो जाएगा। 

wePhone App Features

  • Make Calls
  • 200+ Country Number
  • Multiple Private Phone Number
  • Send Text From Multiple Number
  • Add Contact From Email & Phone
  • Call Record From Any Number
App NamewePhone
Size33 MB
Rating3.9 Star
Download10 Million+
Download wePhone

3. Global Voice से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?

Global-voice-call

अभी मैं आपको Global Voice Call के माध्यम से ब्लॉक नंबर पर कॉल करने का बिल्कुल ही Genuine तरीका बताने वाला हूँ। जहाँ से आप किसी भी ब्लॉक Number को आसानी से Contact कर पाएंगे। तो दोस्तो मैं आपको बता दूं कि यहाँ से किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए आपके पास Credit का होना बहोत ही जरूरी है। अगर आपके पास कोई Credit मौजूद न हो, तो आप

इस App से किसी भी नंबर पर कॉल नही कर पाएंगे। वैसे तो आपको यहाँ पर पहली बार आने पर 1,000 Credit दिए जाते है। लेकिन आप अगर यहां से Call करते है, तो आपका 260 Credit एक मिनट के कटते है। ऐसे में अगर आप लंबे समय तक इस App के माध्यम से कॉल करना चाहते है, तो आपको यहाँ ज्यादा से

ज्यादा Credit को जमा करना होगा। यहां पर आपको Credit जमा करने के लिए बहोत सारे ऑप्शन भी दिए गए है, जैसे;- आप यहाँ पर चाकरी घुमा कर Credit जमा कर सकते है। आप यहाँ पर ऐड वीडियो देखकर भी Credit जमा कर सकते है। इसके अलावा भी आप यहाँ पर अपने दोस्तों को Invite करके Credit जमा कर

सकते है। इसके बाद अगर आप किसी भी Block Number पर कॉल करना चाहते है, तो उसके लिए इस App के Diler पैड को ओपन करें और उस नंबर को लिखकर कॉल करें। इसके बाद आपको कुछ देर रुकना है और फिर आपका Call पूरा हो जाएगा।

Global Voice Call Features

  • Hide Caller ID
  • Support 200+ Country
  • High Quality Call
  • Unlimited Time Call
  • Clear & Stable Calling
  • Free International WiFi Calls
  • Get 1000 Points Instantly
App NameGlobal Voice Call
Size18 MB
Rating3.9 Star
Download1 Million+
Download Application

4. IndyCall से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?

IndyCall

अब बात करने वाले है IndyCall App के माध्यम से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें। क्योंकि यह IndyCall App बहोत ही ज्यादा फेमस है किसी भी तरह के Unknown नंबर से कॉल करने के लिए। मैं आपको बता दूं की यह एप्लीकेशन बिल्कुल ही मुफ्त है। जिससे आप जितना चाहे उतना कॉल कर सकते है। लेकिन आपको

इस IndyCall App के फीचर्स को मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए यहाँ पर ऐड देखनी होगी। इसी प्रकार IndyCall App का आप पैड फ़ीचर भी इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपको यह बेनिफिट मिलेगा की यहाँ पर आपको कोई ऐड देखने की जरूरत नही पड़ेगी। बल्कि आपको यहाँ पर Premium फ़ीचर में बगैर ऐड देखकर

बेहतर सर्विसेज मिलेंगी। आप यहाँ पर इस App का Premium फ़ीचर इस्तेमाल करें या फिर इसका मुफ्त फ़ीचर को इस्तेमाल करे, दोनों ही आपके लिए बराबर होगी। अब बात करते है ब्लॉक नंबर पर कॉल करने बारे में।

  • नंबर Unblock करने के लिए आप इस App को नीचे से Download करें।
  • अब आप इसके Privacy को Reed कर Ok पर क्लिक करें।
  • अब आप Google से Sign In करें।
  • फिर आप Phone और Location परमिशन को Continue करें।
  • यहाँ पर आप Address Access वाले ऑप्शन को Not Now करें।
  • अब आप Mobile Number डायल करें और कॉल करें।
App NameGlobal Voice Call
Size8.6 MB
Rating3.5 Star
Download1 Million+
Download Application

5. XCall से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?

XCall

अभी मैं XCall App से Block Number Par Message Kaise Kare इसके बारे में बात करने वाला हूँ। यहाँ पर आप चाहते तो किसी भी Block नंबर पर Message कर सकते है या फिर ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते है। यह एक मुफ्त एप्लीकेशन है जहाँ पर आप जितना बार चाहे उतना बार किसी भी Block नंबर पर कॉल कर सकते है। यहा से कॉल करने के लिए आपको ढेड़

सारा Coin चाहिए। क्योंकि यहाँ पर आपको 560 Coin में मात्र 2 मिंट ही बात हो पाएगी। वैसे तो आपको यहाँ पर पहली बार Sign In करने पर एक हज़ार Coin दिए जाते है लेकिन आप इस App के माध्यम से लंबे समय तक बात करना चाहते है, तो आपको ज्यादा से ज्यादा Coin जमा करनी होगी। यहाँ पर आपको Coin जमा

करने के कई सारे ऑप्शन मिलते है, जैसे;- आप यहाँ पर ऐड देखकर Coin को जमा कर सकते है। इस App को आप Daily ओपन करके भी Coin जमा कर सकते है। यहाँ पर आप Spin करके भी Coin जमा कर सकते है। अगर आप चाहते है आसान तरीको से Coin जमा करना तो आप यहाँ पर Coin Purchase भी कर सकते है।  

XCall Global Phone Call Features

  • Simple To Use
  • Completely FREE CALL 
  • Support 230+ Country
  • Hide Phone Number
  • Free International Network Call
  • Free and Flexible International Calls
  • Secure and Stable Network Phone Calls
App NameXCall- Global Phone Call App
Size22 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+
Download Application

इन्हें भी पढ़े–

  1. खाता चेक करने वाला Apps
  2. Ringtone सेट करने वाला Apps

6. FreeCall से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?

Free-Call

अब बात करने वाले है FreeCall App के बारे में। क्योंकि यहाँ पर भी आपको Block नंबर पर कॉल करने का ऑप्शन मिलता है। जैसा की आपको इस App के नाम से बिल्कुल ही स्पष्ट हो चुका होगा कि आप यहाँ से बिल्कुल फ्री में उस बन्दे से कॉन्टेक्ट कर पाएंगे जिसने आपका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर रख्खा है। यह एप्लीकेशन आपके लिए बिल्कुल ही सेफ है क्योंकि यहाँ पर आप से

किसी भी तरह की परमिशन या फिर कोई भी Details को नही मंगा जाता है। यह एप्लीकेशन पूरी तरह से Credit पर ही वर्क करती है। इसीलिए इस App को इस्तेमाल करने के लिए यहाँ पर प्रयाप्त मात्रा में Credit की जरूरत होती है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से अगर आप कॉल करते है, तो आपको 1 मिनट में 998 Credit की जरूरत पड़ेगी। लेकिन यहाँ पर आपको Fast Time

लॉगिन होने पर 1000 Credit दिए जाते है। इसके अलावा अगर आप चाहे तो यहाँ पर ढेर सारे Credit को भी जमा कर सकते है। यहाँ पर आपको Credit जमा करने के कई सारे फीचर्स मिलेंगे जिसकी मदद से आप यहाँ पर ढेर सारे Credit को जमा कर सकते है और किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते है। 

FreeCall App Features

  • Free Call To Global
  • Clear & Stable Voice
  • Unlimited Call Credits
  • Get Free Credits Everyday
  • High Quality Voice Phone Calls
App NameFreeCall App
Size9.8 MB
Rating4.1 Star
Download5 Million+
Download Application

7. Any Call से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?

Any-call

Any Call भी बहोत ही ज्यादा पापुलर और अपने आप में बिल्कुल ही ट्रस्टेड एप्लीकेशन है। तो अगर आप चाहते है किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल करना तो इस Any Call App का इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ पर भी आपको वह सभी फीचर देखने को मिलेगा जो फ़ीचर आपको ऊपर दिए गए App में देखने को मिला होगा। इस

App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ पर आप तेज़ी से अपने Credit को जमा कर पाएंगे क्योंकि आपको पता ही होगा इस तरह के App को इस्तेमाल करने के लिए Credit या फिर Coin की जरूरत होती है। इस प्रकार यहाँ पर आपको 360

Credit मे सिर्फ एक मिनट ही बात हो पाएगी तो आप इससे अपने Credite का जायजा ले सकते हैं। लेकिन यहाँ पर भी आपको पहली बार लॉगिन होने कुछ Credit दिए जाते है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। 

ANY Call App Features

  • Free International Calling
  • Support 200+ Country
  • Clear And Stable Calling
  • Unlimited FREE Call Credits
  • high quality Voice phone calls
App NameANY Call App
Size13 MB
Rating3.7 Star
Download1 Million+
Download Application

8. Ab Talk Call से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?

Ab-talk

यह एप्लीकेशन जिसकी कमाल की पापुलैरिटी और इसकी फ़ीचर है। आप शायद इस एप्लीकेशन के नाम से परिचित होंगे क्योंकि यह अपने बेहतरीन फ़ीचर की वजह से काफी पॉपुलर है। आप इस एप्लीकेशन की मदद से उस व्यक्ति से Contact कर सकते है जो आपके नंबर को बार-बार ब्लॉक करता है। यहाँ से आप अलग-अलग Country का नंबर सेलेक्ट कर सकते है और फिर उन्ही नंबर

से आप कॉल कर सकते है। यहाँ पर आपको Country सेलेक्ट करने का बहोत सारे ऑप्शन मिलता है जिसमे आप किसी भी एक Country को सेलेक्ट कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको High Quality Voice Call का भी ऑप्शन दिया गया जिससे आप नार्मल call की तरह यहाँ भी बातें कर सकते है। अब बात

करते है कि यह एप्लीकेशन कैसे काम करता है। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Coin का होना जरूरी क्योंकि यहाँ पर आपको 480 Coin सिर्फ एक मिनट के लगते है। तो अब आप इस एप्लीकेशन को बिंदास इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए आपको यहा पर सिर्फ Coin जमा करनी है।

AbTalk Call App Features

  • Worldwide Call
  • Private Number
  • Stable Phone Calls
  • Free Wi-Fi Call
  • Unlimited Global Calls
  • Dial 200+ Country & Areas
  • Make Calls At No Charge
App NameAbTalk Call App
Size22 MB
Rating4.1 Star
Download10 Million+
Download Application

9. Call India – IndiaCall

Call India App जिसके माध्यम से आप किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते है या आप यूं समझले की आपके दोस्तों द्वारा किये गए आपके Block Number को आप खुद अपने स्मार्टफोन से Unblock कर सकते है। दरअसल इस एप्लीकेशन को इस तरह से बनाया गया है की अगर आपका फ़ोन नंबर कोई Block रखता

है, तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से डायरेक्टर बिना किसी Setting को Activate किये  उस नंबर पर कॉल कर पाएंगे जिसने आपके नंबर को Block कर रखा है। यह एप्लीकेशन सिर्फ इंडियन फ़ोन नंबर पर ही कारगर है। क्योंकि यहां पर सिर्फ India का ही Country Code यूज़ करने को मिलता हैं। इसके अलावा आपको

यहाँ ओनादेर विदेशी Country Code यूज़ करने को नही मिलेगा। यह एक मुफ्त एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से कॉल करने के लिए आपके ID पे Minimum 2000 Credit पर्याप्त रहना जरूरी ही अन्यथा आप इस App के किसी भी Features को इस्तेमाल नही

कर सकते है। यहां आपको Credit जमा करने के लिए कई ऑप्शन दिया गया जिसके जरिये आप कुछ देर में 2000 प्लस Coins जमा कर सकते है।

Call India App Features

  • Free Call To India
  • Clear & Stable Voice
  • Get Free Credit Everyday
  • Invite Friend Get Reward
  • Enjoy Unlimited Free Call
App NameCall India – IndiaCall
Size9.4 MB
Rating4.0 Star
Download5 Million+
Download Application

NOTE

यहाँ बताए गए यह जानकारी जिस एप्लीकेशन के बारे में है वह सभी एक थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमाल करने पर कुछ फायदे है, तो कुछ नुकसान है। इसीलिए इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप अपने सूझबूझ से करें।

(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब–

Q1.Block Number Par Call Kaise Kare App?

अगर आप ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए एक बेहतर App की तलाश में है, तो आप AbTalk Call App का इस्तेमाल कर सकते है जो आपके लिए बेहतर साबित होगा।

Q2. Kisi ne number block kar diya to unblock kaise kare?

किसी ने भी आपके मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया है और आपको उससे Contact करना जरूरी है, तो आप यहाँ दिया किसी भी App की मदद से आप उस ब्लॉक नंबर पे कॉल कर सकते है। 

Q3.ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें?

Block Number पर Message करने के लिए आप WePhone App का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको एक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराती है। 

Q4.ब्लैक लिस्ट में नंबर डालने से क्या होता है?

आज भी बहोत से लोगो को यह पता नही है कि ब्लैक लिस्ट में नंबर डालने से क्या होता है। ब्लैक लिस्ट में नंबर डालने से आपका कॉल नही लग पाता है। बल्कि कॉल करने पर आपको नंबर व्यस्थ बताएगा। 

Q5..ब्लॉक नंबर पर Unlimited कॉल कैसे करें?

अगर आप ब्लॉक नंबर पर अनलिमिटेड कॉल बात करना चाहते है, तो आप यहाँ दिए सभी एप्लीकेशन को एक-एक करके इस्तेमाल कर सकते है। जिससे आपको लम्बे समय तक बात करने में कुछ  मदद मिलेगी।

●इन्हें भी पढ़ें–
>PDF बनाने वाला Apps
>पोस्टर बैनर बनाने वाला Apps
>Status बनाने वाला Apps

Final Word 

दोस्तो आज मैं आपको Block Number Par Call Kaise Kare इसकी जानकारी उपलब्ध कराई है। इस पोस्ट में आपको जितने भी तरीके या फिर App के बारे में बताया गया है वह सभी बिल्कुल अच्छे से वर्क करती है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों तक भी शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई डॉट है तो आप हमे कमेंट करें। 

Share This Post

Related Posts


  • Paisa Nikalne wala App jpg
    5 Best पैसा निकालने और भेजने वाला App
  • photo chupane wala apps
    PHOTO और Video छुपाने वाला Apps [Download]
  • Dream11 Name change kaise kare
    Dream11 में Team Name कैसे चेंज करें? (100% रियल तरीका)

hashim ahmad

दोस्तो मेरा नाम हाशिम अहमद है और मैं इस वेबसाइट का Author और Co-Founder हूँ। मैं यहाँ पर आपको Android Apps, Paise Kaise कमाए और Internet से जुड़ी सभी तरह की जानकारियाँ शेयर करता हूँ। इसीलिए आप गूगल पर GRFFF.ORG लिखकर हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « ATM CARD Ka Number Kaise Pata kare ? ( जाने 5 आसान तरीका )
Next Post: Block नंबर को Unblock कैसे करें [ जाने सबसे Best तरीका ] »

Reader Interactions

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

Footer

grfff Footer logo

GRFFF.ORG में आपका स्वागत है, यहाँ पर आपको, INTERNET और ANDROID जगत की सभी जानकारियाँ, अपनी राष्ट्रीय भाषा, हिंदी में मिल जाएगी। आप GOOGLE पर GRFFF.ORG लिखकर, हमारे ब्लॉग पर आ सकते हैं।

Contact us: [email protected]
  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2021–2023 ∙ grfff All Rights Reserved.