
क्या आपको अपने Jio Sim का नंबर नही पता है और आप अपने Jio Sim का नंबर जानना चाहते है, निकालना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको Jio Ka Number Kaise Nikale ? इसकी जानकारी देने वाला हूँ।
जैसा कि दोस्तो आप सभी जानते है आज के आधुनिकयुग मे मोबाइल नंबर का याद होना कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है चाहे आप jio के अलावा किसी भी कंपनी का सिम आप यूज़ करते हो तो आपको मोबाइल नंबर याद होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
क्योकि आज के समय मे मोबाइल नंबर हमारे सभी जरूरी Documents और सरकारी कागजो से जुड़ा हुआ होता है यहाँ तक हमारे बैंक एकाउंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कोरोना वैक्सीन, मतलब की जितने भी सरकारी कागजात है उनमें हमारा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होता है।
ऐसे में अगर हमे अपने Jio का नंबर नही याद है या हमे अपने जिओ सिम का नंबर नही निकालना आता है तो हम बहुत सारे मुसीबतों में पड़ सकते है इसीलिये मैने Jio Ka Number Kaise Pata Kare ? इसकी जानकारी आपको देने वाला हूँ।
जिससे आपको नंबर याद नही भी रहता है तो आप कुछ ही सेकंड में अपना जिओ का नंबर बहुत आसानी से निकाल सकेंगे क्योकि मैं आपको यहाँ पर अपना पर्सनल एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर करने वाला हूँ।
क्योकि मुझे भी अपने मोबाइल का नंबर याद नही रहता है इसीलिए मैं इन तरीकों को Follow करके अपना Jio Number निकाल लेता हु और मैंने इससे पहले बताया है Vi का नंबर और Airtel का नंबर कैसे निकाले ? यदि आप Airtel और Vi sim का भी नंबर निकालना चाहते है तो इन लेख को भी पढ़ सकते है।
विषय सूची→
Jio Ka Number Kaise Nikale ? (जिओ का नंबर कैसे निकाले)
तो चलिए दोस्तो बिना आपकी भावनाओं को ठेस पहुचाये आगे बढ़ते है और जानते है Jio Ka Number Kaise Check Kare ? आपको मैं यहाँ पर बहुत ही सरल और आसान तरीका बताने वाला हु।
दोस्तो सबसे मजे की बात तो यह है कि यदि आपका Jio का सिम रिचार्ज नही भी है फिर भी कोई टेंशन लेने वाली बात नही है क्योंकि मैं आपको ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप बिना Jio sim रिचार्ज के भी नंबर पता कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े-
1. 1299 टोल फ्री पर कॉल करके Jio Ka Number Kaise Nikale ?
दोस्तो आपको मैं एक बोहोत ही आसान तरीका बताने जारहा हु Jio का number निकालने का और यह तरीका है एक टोल फ्री नंबर पर कॉल लगाकर जी हा दोस्तो Jio की तरफ से एक Toll Free नंबर दिया गया है और यह नंबर 1299 है।
जिसपर आप कॉल लगाकर अपने Jio का नंबर बहुत आसानी से जान सकते है और सबसे मजे की बात तो यह है कि आपके जिओ के सिम में रिचार्ज नही भी है फिर भी आप इस नंबर पर कॉल गलाकर Jio का नंबर जान सकते है।
दोस्तो जब आप 1299 नंबर पर कॉल लगाएंगे तो कॉल Connect होने के बाद Automatic Call Disconnect हो जाएगा और थोड़ी देर बाद आपके Jio मोबाइल में एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके Jio का नंबर साफ-साफ अक्षरों में देखने को मिलेगा जिसे आप Copy कर सकते है या किसी Notebook में Save कर सकते है जिससे भविष्य में कभी भी आपको Jio का नंबर निकालने की जरूरत नही पड़ेगी।
- Jio का नंबर निकालने के लिए मोबाइल में Calling App को Open करे।

- अब डायलर में 1299 Type करे और Call बटन को Press करे।

- अब Call लगने के बाद कॉल आटोमेटिक डिसकनेक्ट हो जाएगा और आपके पास एक Sms प्राप्त होगा जिसमें आपका जिओ का नंबर लिखा हुआ होगा।

तो दोस्तो आप सिर्फ इन तीन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने जिओ का नंबर जान सकते है लेकिन किसी कारणवश यह तरीका आपके काम मे नही आया है तो आप नीचे बताये गए अन्य तरीकों के बारे में जान सकते है।
2. My Jio App द्वारा Jio Ka Number Kaise Dekhe ?
आप Jio के ग्राहक है तो आपके पास My Jio App तो पहले से ही Downloaded होगा यदि आपके पास My jio App उपलब्ध है तो उसमें जाकर अपना Jio number को देख सकते है आपका नंबर app में लिखा हुआ मिलेगा।
लेकिन दोस्तो ऐसा भी हो सकता है कि आपके पास My Jio App उपलब्ध नही होगा तो आप इस मेथड से नंबर नही निकाल सकते है क्योंकि My Jio app से अपना नंबर जानने के लिए पहले से ही आपका नंबर इस एप्प में Login होना चाहिये यदि पास My jio app है तो हमारे बताये गए चरण का पालन करे।
- My Jio App को Open करे

- अब आप इस एप्प के Home Screen पर आजायेंगे अब आपको लेफ्ट साइड में 3 Dots देखने को मिलेगा इसपर Click करे।

- अब आपका Jio Number लिखा हुआ मिलेगा और साथ मे आपका नाम भी लिखा हुआ मिलेगा।

3. Mobile की Setting द्वारा Jio Ka Number Kaise Pata Kare ?
Setting का Option आपके मोबाइल में तो जरूर होगा और शायद ही ऐसा कोई फोन होगा जिसमें Setting का ऑप्शन देखने को नही मिले तो आज मोबाइल की सेटिंग द्वारा अपना Jio का नंबर देखने वाले है।
आपको केवल अपने फोन Setting में जाना है और Sim Card Manager या Sim Slot का ऑप्शन ढूंढना है जिसमे आप देखेंगे कि आपका Jio का number लिखा हुआ होगा और sim card की Other Information भी लिखा हुआ होगा। इसको हम थोड़ा स्टेप By स्टेप समझते है।
स्टेप1- सबसे पहले Setting app को Open करे।

स्टेप2- अब Connection के ऑप्शन में जाये।

स्टेप3- अब Sim Card Manager का Option देखने को मिलेगा तो इसपर Click करे।

स्टेप4- अब आपके फोन में जितने भी Sim Card लगा हुआ होगा उनसभी का नाम और उनका नंबर लिखा हुआ मिलेगा जिसका Proof आप नीचे Screenshot में देख सकते है।

4. About Phone में जाकर अपना Jio का नंबर देखे ?
दोस्तो जब बात आगयी है Setting में अपना Jio का ढूंढने की तो आप About Phone वाले ऑप्शन में जाकर भी अपना नंबर देख सकते है जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल सही सुना है जब से Android 12 का Latest Version आया तब से Phone About में बहुत सारे इनफार्मेशन को देख सकते है जिसमे आप अपना jio का नम्बर भी देख सकते है।
- सबसे पहले Phone Setting में जाये।

- About Phone Option में जाये।

- अब Phone Number के नीचे आपका Jio का नम्बर और जो भी दूसरे सिम है उसका भी नंबर देखने को मिलेगा।

5. SMS द्वारा Jio Ka Number Kaise Check Kare ?
आप चाहे तो SMS के माध्यम से भी अपने Jio का नंबर जान सकते है और SMS की सुविधा भी लगभग सभी फोन में देखने को मिल जाता है यहा तक कि आप Keypad मोबाइल में भी SMS कर सकते है।
और अपना नम्बर निकाल सकते है आप इस तरीके से वैलिडिटी, रिचार्ज प्लान, नई आफर और अपना Jio का नंबर भी जान सकते है।
- सबसे पहले Message app को Open करे
- अब new message create करे।
- अब चैट बॉक्स में MYPLAN टाइप करें और 199 नंबर पर मैसेज Send करे।
- अब आपके फोन में एक sms प्राप्त होगा जिसमें आपके मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिलेगा एवं और भी अन्य जानकारी लिखा हुआ होगा।
6. USSD CODE से Jio Ka Number Kaise Jane ?
दोस्तो यह सबसे सरलतम और आसान तरीका है अपने Jio Sim का Number निकालने का और आप Ussd code का उपयोग करके अपने जिओ सिम की Validity, Data Pack, Recharge Plan आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Ussd Code का Use करने के लिए कोई भी Internet connection या Recharge का होना जरूरी नही है आप इसका Use कभी भी कर सकते है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसका इस्तेमाल हम Keypad फोन में भि कर सकते है।
- Ussd code से Jio का Number चेक करने के लिए सबसे पहले Calling app को Open करे
- अब डायलर पैड में *1# डायल करे और Calling बटन पर Click करे।
- अब थोड़े देर Wait करने के बाद एक Pop Up Screen देखने को मिलेगा जिसमे आपका Jio का नंबर लिखा हुआ होगा जिसे आप किसी पर्चे पर लिख सकते है।
7. Jio Customer Care द्वारा Jio Ka Number No Kaise Pata Kare ?
Jio Customer Care नंबर पर Call लगाकर अपना Jio sim का Number जानना आपके लिए एक अच्छा Offline तरीका है जिसमे आप Customer Care से Direct अपने जिओ का नंबर पूछ सकते है।
- सबसे पहले फ़ोन में Call app को चालू करे।
- अब Jio Customer Care नंबर 198 पर Call लगाए।
- Call Connect होने के बाद अपनी भाषा का चयन करें।
- अब IVR द्वारा आपका Jio number खुद बोला जाएगा यदि ऐसा नही होता है तो आप Customer care से बात करने के लिए बताये गए बटन को दबाये।
- अब Customer केअर पर कॉल लगने के बाद अपनी Jio नंबर को पूछे।
- अब वो आपकी पहचान Verify करेंगे आपकी पहचान Verify होने के बाद वो आपको Jio sim का नंबर बता देंगे।
- यह सुनिश्चित करे कि आपके पास एक कलम और पर्ची हो जिसपर आप कस्टमर केअर द्वारा बताए गए नंबर को लिख सके।
8. दूसरे नंबर पर Call लगाकर Jio No Kaise Dekhe ?
यदि आपके Jio sim में Recharge पहले से उपलब्ध है मतलब की Recharge है तो आप अपने दोस्तों या Family Member के मोबाइल पर कॉल लगाकर उनसे अपना Jio का नंबर पूछ सकते है।
लेकिन आपके jio sim में रिचार्ज Validity होना चाहिए तभी आप दूसरे नंबर पर कॉल लगा सकते है नही तो यह Method आपके किसी भी काम का नही है।
9. Call करते समय Jio Ka No Kaise Jane ?
दोस्तो यदि आप Double Sim Card Use करते है तो जब भी आप किसी को Call लगाते होंगे तो आपको एक Pop Up Show होता होगा जिसमें आपके Sim Card को Select करने के लिए बोला जाता होगा कि आप किस नंबर से Call लगाना चाहते है।
तो आप ध्यान देंगे कि उसी समय आपके Jio का number और दूसरा कोई भी sim use करते होंगे वो नंबर लिखा हुआ मिलेगा तो आप यहाँ से भी अपना Jio का नंबर देख सकते है और याद कर सकते है।
10. Alternative Number से Jio Ka Sim Number Kaise Nikale ?
यदि अपने jio का सिम हाल फिलहाल में लिया हुआ है तो आपने जहा से Sim को खरीदा होगा तो अपने एक Alternative नंबर जरूर दिया होगा जिससे मिलता जुलता नंबर आपको jio में मिल सके।
तो आपने जो Alternative नम्बर दिया होगा उसपर नंबर एक sms गया होगा जिसमें आपके Jio का नंबर लिखा हुआ होगा तो आप उस alternative नंबर की Sms में जाकर अपना Jio का नंबर देख सकते है।
11. Phonepe द्वारा Jio No Kaise Nikale ?

दोस्तो आप चाहे तो Phonepe से भी अपना jio का नंबर जान सकते है यह बहुत ही आसान है बस आपको Phonepe app को Play Store से Download करना होगा और आप जैसे ही इसे Open करेंगे तो आपको सबसे ऊपर में ही आपका नंबर लिखा हुआ मिल जाएगा
इसके अलावा जब आप Bank को Link करने जायेगे तो वहा पर भी Jio का नंबर देखने को मिलेगा और यह 100% Real तरीका है अपना नंबर जानने का जिसका Proof आप Screenshot में देख सकते है।
FAQ प्रश्न
Q1. मोबाइल का नंबर कैसे निकाले ?
Ans:- दोस्तो किसी भी मोबाइल सिम का नंबर बिकालने के लिए आप Ussd code का उपयोग करे यह सभी सिम का नंबर निकाले के लिए सबसे आसान तरीका है।
Q2. जिओ का कोड नंबर क्या है?
Ans:- jio का नंबर देखने के लिए Code *1# का Use करे।
Q3. ऐप के बिना मैं अपना जिओ नंबर कैसे ढूंढूं?
Ans:- app के बिना Jio number ढूंढने के लिए आप 1299 नंबर पर Call लगा सकते है।
इन्हें भी पढ़े-
- Fakebook का Password कैसे पता करे ?
- Atm का Pin कैसे जाने ?
- Aadhar Card का नंबर कैसे पता करे ?
- Atm Card का नंबर कैसे पता करे ?
अंतिम शब्द-
तो दोस्तो मैंने आपको आज 11 तरीके बताए जिसका पालन करके आप अपने Jio का नंबर निकाल सकते है हालाकि Jio का नंबर निकाले के इससे भी ज्यादा तरीके है लेकिन मैंने आपको Jio Ka Number Kaise Nikale इसके 11 तरीके बताए उनसे आप 100% अपना नंबर निकाल सकते है।
Leave a Reply