Vi का नंबर कैसे निकाले ? (जाने 5 आसान तरीका)

आपका स्वागत है आज के इस नए पोस्ट में जिसमे मैं आपको बताऊंगा Vi Ka Number Kaise Nikale? अगर आपलोग VI Telecom कंपनी के उपयोगकर्ता (users) हैं और आपको अपने VI सिम का नंबर पता करने में मुश्किल हो रही है और आप अपने सिम का नंबर पता करना चाहते हैं।

तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला हैं। क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको VI Ka Number Kaise Check Kare ? यह जानकारी भी देने वाला हूँ।

आज के समय में किसी भी कंपनी के सिम का नंबर पता करना आसान है। लेकिन हमें किसी भी सिम का नंबर पता करने के लिए हमारे पास उचित जानकारी होनी चाहिए तभी किसी भी सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

ऐसे तो vi नंबर पता करने के बहुत सारे तरीके हैं। अगर आपके पास दो फोन है तो आप एक फोन से दूसरे फोन पर कॉल करके अपने सिम का नंबर पता कर सकते है। लेकिन परेशानी तब होती है जब हमारे पास सिर्फ एक फोन होता है।

ऐसे में हमें नंबर निकालने में कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज मैं आपको VI सिम का नंबर पता करने के कई सारे तरीके बताऊंगा जिसकी सहायता से आपलोग बहुत ही आसानी से अपने सिम का नंबर पता कर सकते है। 

Vi Ka Number Kaise Nikale ? (वीआई का नंबर कैसे निकालें)

मैं आपको कई तरीका बताऊंगा। अगर आपके फोन में इंटरनेट नही है या आपके VI सिम का रिचार्ज खतम गया हो। फिर भी आपलोग बहुत ही आसानी से अपने VI सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े-

1. USSD CODE के द्वारा VI का नंबर कैसे चेक करें ?

सबसे पहले मैं आपको ussd code के द्वारा VI का नंबर निकालने का तरीका बताने वाला हूं। ussd code की सहायता से आपलोग बहुत ही आसानी से अपने सिम का नंबर पता कर सकते हैं। इसमें सबसे पहले आपको एक नंबर को डायल करना होता है उसके बाद कॉल पर क्लिक करके ussd के द्वारा अपने VI सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

USSD का मतलब Unstructured Supplementary Service Data होता है। सभी टेलीकॉम कंपनी का USSD CODE अलग अलग होता है यानि आपके पास जिस टेलीकॉम कंपनी का सिम है आप उसी कंपनी के ussd code को अपने सिम के द्वारा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आज के समय में बहुत कम होता है लेकिन आज भी हमें कई कारणों से Ussd code को इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ जाती है। ussd code के द्वारा नंबर निकालने के लिए नीचे बताए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

स्टेप 1) सबसे पहले अपने android या ios डिवाइस में कॉल एप्प को open करें।

स्टेप 2) अब आपको *121# USSD कोड को डायल करना है।

ussd-code-se-vi-ka-number-kaise-nikale

स्टेप 3) अब आपको कॉल या फोन वाले बटन को दबाना है।

step-2

स्टेप 4) अब आपके सामने Running USSD आने के कुछ समय बाद आपके सामने आपका मोबाइल नंबर देखने को मिल जाएगा।

2. Customer Care से बात करके VI का नंबर कैसे पता करें ?

अब जानते हैं Customer Care के द्वारा VI का नंबर कैसे निकाल सकते है। आप सभी को तो मालूम ही होगा जितने कंपनी होते है उन सब कंपनियों में Customer Care Service उपलब्ध होती है। जिसमें आप अपनी समस्या, परेशानी या किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत भी कर सकते हैं। इसी तरह VI (वोडाफोन और आइडिया) टेलीकॉम कंपनी भी अपने ग्राहकों के लिए Customer Care Service प्रोवाइड कराती है।

Customer Care Service में कॉल करने के लिए कोई चार्ज नही देना होता है। क्योंकि यह टॉल फ्री नंबर होता है जिसपर आप कभी भी कॉल करके अपने परेशानी का समाधान पा सकते हैं। 

अगर आपके एरिये में VI का इंटरनेट धीरे (slow) चलता है तो आपलोग VI Customer Care में कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। अगर आपको किसी तरह की परेशानी हो रही है तो आपलोग Customer Care में कॉल करके अपने परेशानी को बता कर उसका समाधान पा सकते हैं। अब जानते हैं Customer Care से बात करके अपना नंबर पता कर सकते हैं। जानने के लिए नीचे बताए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

VI Customer Care Service : 

  • सबसे पहले VI Customer Care नंबर 198 पर कॉल करना है।
  • अब आपको Customer Care से अपने VI सिम के नंबर के बारे में पूछना है।
  • उसके बाद वह आपका नंबर बताएंगे आपको उस नंबर को नोट कर लेना हैं।

नोट : आपको जिस सिम का नंबर पता करना है। आपको उसी नंबर से Customer Care Service 198 पर कॉल करना होगा, तभी आप अपने सिम का नंबर पता कर पायेंगे।

3. VI APP से Number कैसे निकाले ?

अब मैं आपको VI APP के द्वारा नबर पता करने का तरीका बताने वाला हूं। अगर आपके डिवाइस में VI APP डाउनलोड है तो आपलोग बहुत ही आसानी से अपने सिम का नंबर पता कर सकते है। इसके लिए आपको अपने नेट को ओपन कर लेना है अगर आपके पास नेट उपलब्ध नहीं है तो आप किसी अन्य व्यक्ति से WIFI लेकर इस मैथड के द्वारा अपने सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने इंटरनेट को ON कर लेना है। अगर आपके पास नेट नही है तो आप किसी से WIFI ले सकते है। 
  • अब आपको vi app को Open करना है।
  • Vi app को open करते ही Home Screen पर Vi का number सबसे ऊपर लिखा हुआ मिल जाएगा। जिन्हें आप किसी पर्चे पर लिख सकते है।
app-se-vi-ka-number-kaise-pata-kare

नोट : VI APP से नंबर पता करने के लिए आपके डिवाइस में VI APP पहले से होना चाहिए तभी आप इस मेथॉड को इस्तेमाल करके अपने सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

4. Call करके VI का नंबर कैसे जाने ?

अगर आपके sim में रिचार्ज है तो अपने सिम का नंबर पता करने का यह सबसे आसान तरीका होने वाला है। लेकिन अगर आपके सिम में रिचार्ज नही है फिर भी आप इस मेथॉड का इस्तेमाल सकते हैं। इसके लिए आपको Talktime Loan लेना होगा। उसके बाद आप इस मेथॉड को इस्तेमाल करके अपना नंबर पता कर सकते हैं। अगर आप Loan नही लेना चाहते तो आगे बताए गए तरीके को इस्तेमाल कर सकते हैं। अब जानते हैं कॉल करके अपने सिम का नंबर कैसे पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल करना है। अगर आपके पास दूसरा नंबर नही है तो आप अपने दोस्त, फैमिली मेंबर या किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास दूसरा मोबाइल है आप उस में अपना नंबर देख सकते हैं। या आपने जिन्हें भी कॉल किया है उनसे अपना नंबर पूछ सकते है।

इस तरह कॉल करके आपलोग बहुत ही आसानी से अपने VI सिम का नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

5. SMS के द्वारा VI का नंबर देखे ?

अब मैं आपको SMS से VI सिम का नंबर निकालने का तरीका बताने वाला हूं। दोस्तो SMS के द्वारा आपलोग बहुत ही आसानी से अपने सिम का नंबर पता कर सकते हैं। SMS से नंबर पता करने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

स्टेप 1) सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस में “Messages” एप्प को Open करना है।

स्टेप 2) अब आपको किसी भी रिचार्ज या ऑफर वाले “Message” को Open करना है।

स्टेप 3) अब आपके सामने आपके VI सिम का नंबर शो हो जायेगा।

sms-se-vi-ka-number-kaise-dekhe

इस तरह आपलोग बहुत ही आसानी से SMS के द्वारा अपने VI सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

6. Whatsapp के द्वारा VI का नंबर पता करें ?

अब मैं आपको Whatsapp के द्वारा VI का नंबर पता करने का तरीका बताने वाला हूं। यदि आपके डिवाइस में Whatsapp है तो आपलोग बहुत ही आसानी से अपने सिम का नंबर पता कर सकते हैं। इस मेथॉड को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता है अगर आपके पास इंटरनेट नही है तो आप किसी से WIFI ले कर अपने सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

स्टेप 1) सबसे पहले अपने डिवाइस में “Whatsapp” एप्प को Open करें।

स्टेप 2) अब आपको ऊपर के 3 डॉट पर क्लिक करना है।

whatsapp-se-vi-ka-number-kaise-dekhe

स्टेप 3) अब आपके सामने “Profile Photo” का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें। अब आपके सामने आपके सिम का नंबर शो हो जायेगा।

step-2

दोस्तो इस तरह आपलोग अपने Whatsapp से अपने VI सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

step-3

7. Mobile setting से Vi Ka Number Kaise Nikale ?

अब मैं आपको Mobile setting द्वारा नंबर निकालने का तरीका बताने वाला हूं। आपलोग अपने Mobile के Setting में जाकर अपने सिम का नंबर देख सकते हैं। इसमें मैं आपको दो डिवाइस एंड्रॉयड तथा आईओएस डिवाइस दोनो के बारे में बताने वाला हूं। आपलोग कैसे अपने डिवाइस में Mobile Setting द्वारा बहुत ही आसानी से अपने सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

Android phone की Setting में vi नंबर देखने का तरीका-

इसमें मैं आपको एंड्रॉयड डिवाइस में Mobile setting द्वारा VI का नंबर पता करने का तरीका बताने वाला हूं। यदि आपके पास एंड्रॉयड डिवाइस है तो आपलोग बहुत आसानी से अपने VI सिम का नंबर पता कर सकते है। एंड्रॉयड डिवाइस में Mobile setting द्वारा नंबर पता करने के लिए नीचे बताए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस में Setting एप्प को Open करना है।
  • अब आपको नीचे स्क्रॉल करके “About Phone वाले ऑप्शन को पर क्लिक करना है। आप चाहें तो Search करके भी “About Phone” के ऑप्शन को ढूंढ सकते हैं।
  • अब आपको “SIM card status” पर क्लिक करना है।
  •  अब आपके सामने आपके सिम का नंबर यानी “Phone Number” शो हो जायेगा। 

नोट :  “SIM card status” आपलोग अपने सिम नंबर के साथ साथ Signal Strenth, Mobile Network Type, Card Info, Service Status और भी कई सारी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

Ios डिवाइस की Setting में Vi नंबर देखने का तरीका-

अब मैं आपको आईओएस डिवाइस यानी आईफोन डिवाइस में Mobile setting द्वारा नंबर पता करने का तरीका बताने वाला हूं। आपलोग कैसे अपने VI सिम का नंबर कैसे पता कर सकते हैं। वो भी बहुत ही आसानी से, आईओएस डिवाइस में Mobile setting द्वारा VI का नंबर पता करने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

  • सबसे पहले आपको अपने आईओएस डिवाइस में सेटिंग एप्प को Open करना है।
  • अब आपको नीचे स्क्रॉल करके “Phone” वाले ऑप्शन को ढूंढना है। आप चाहें तो ऊपर Serch पर क्लिक करके Serch भी कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने ऊपर में आपके सिम का नंबर दिख रहा होगा होगा। 

इस तरह आपलोग अपने आईओएस डिवाइस या आईफोन डिवाइस में बहुत ही आसानी से सेटिंग में जाकर अपने VI सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े-

अंतिम शब्द-

दोस्तो आज आपने जाना Vi Ka Number Kaise Nikale ? मैं आशा करता हूँ कि आपको आज का यह लेख समझ मे आया होगा और आपने जरूर अपने vi नंबर को सफलतापूर्वक निकाल लिया होगा।

यदि vi नंबर निकालने के संबंध में कोई प्रश्न हो तो हमे Comment के माध्यम से अपनी परेशानी को साझा कर सकते है। हम आपके सवालो का जवाब अवश्य देने की कोशिश करेंगे।