INSTAGRAM PAGE कैसे बनाये? (Latest जानकारी)

क्या आप इंस्टाग्राम पर Page बनाना चाहते है या फिर इंस्टाग्राम एकाउंट को Page में कन्वर्ट करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर है। क्योंकि अभी हम बात करने वाले है Instagram Page Kaise Banaye जिसमे आपको इंस्टाग्राम पेज बनाने से संबंधित बेहतर जानकारी सीखने को मिलेंगी। 

जैसा कि आप बड़े-बड़े Content Creator या Business वाले लोगो को देखते होंगे कि वह Instagram Page बनाकर पैसे कमाने के जरिए को आगे तक बढ़ाते है और इस इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से लोगो को अपनी ओर आकर्षित करते है। तो आजके 

इस पोस्ट में हम आपको Creator Page और Business Page बनाने का कंप्लीट जानकारी देने वाला हूँ। और साथ ही Instagram Professional पेज कैसे बनाएं इसके सभी सेटिंग्स को जानेंगे। 

1.Instagram Page Kaise Banaye?(इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाएं?)

इंस्टाग्राम पर कई तरह के पेज बनाये जाते है। जैसे  Creator Page और Business Page जिसके बारे में हम एक अलग-अलग टॉपिक के माध्यम से आगे जानेंगे। अभी हम जानेंगे कि अगर आप इंस्टाग्राम पर 

Account बना रखे है और उसी एकाउंट को इंस्टाग्राम पेज में कन्वर्ट करना चाहते है, तो आप उसे कैसे पेज में कन्वर्ट कर सकते है जिसके बारे में चलिए जानते है।

STEP1. सबसे पहले आप अपने Instagram Profile को ओपन करें और ऊपर दिए थ्री डॉट पर क्लिक करें।

Instagram-Par-page-Kaise-banaye

STEP2. इसके बाद आप Settings And Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें

Instagram-Setting-And-Privacy

STEP3. अब आप नीचे में आये और Account Type And Tools पर क्लिक करें।

Account-Type-And-Tool

STEP4. इसके बाद आप Switch To Professional Account को सेलेक्ट करें।

Switch-To-Professional-Account

STEP5. अब आप दो-तीन बार Continue पर क्लिक करें।

Instagram-Motivational-Page-Kaise-banaye

STEP6. इसके बाद आप यहाँ से अपने Page के Category को सेलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें।

Select-Page-Catogries

STEP7. अब आपको  Switch To A Professional Account को Ok करें जिसके बाद आपका इंस्टाग्राम एकाउंट एक Professional Page में Switch हो जाएगा। 

Instagram Par Memes Page Kaise banaye

इन्हें भी पढ़े:–

2.Instagram पर Business Page कैसे बनाएं?

Business Page बनाना और पैसे कमाना आज बहोत सारे लोगो की अपनी ख्वाइश होती है। वह चाहते है कि अपनी ऑफलिन बिज़नेस को इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से ऑनलाइन भारत हर कोने तक पहुंचा सके।

ऐसे में आप हमारे साथ-साथ अपनी इंस्टाग्राम Business Page को क्रिएट करें ताकि आप भी इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से अपने Business को ऑनलाइन ग्रो करा सकते है। तो चलिए Instagram पर Page कैसे बनाये? जानते है।

STEP1. सबसे पहले आप इंस्टाग्राम प्रोफइल को ओपन करें। और ऊपर दिए ईडी पर क्लिक करें।

Instagram-Business-Page-Kise-Banaye

STEP2. इसके बाद आप Add Account पर क्लिक करें। और नया नया इंस्टाग्राम बिज़नेस पेज बनाने के लिए Create New Account पर क्लिक करें।

Create-New-Instagram-Page

STEP3. यहाँ पर आप User Name और उसका Password को Create करके Next पर क्लिक करदें।

Create-Username-Password

STEP4. अब आप Complete Sign Up पर क्लिक करें। और बाकी सभी Settings को Skip करते जाए।

Instagram-memes-page-kaise-banaye

STEP5. इसके बाद आपका एक नया इंस्टाग्राम एकाउंट बन जायेगा। जिसे Business Page में बदलने के लिए ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करें और Settings And Privacy के ऑप्शन में जाये।

Instagram profile Setting scaled

STEP6. इसके बाद यहा पर Account Type And Tool पर क्लिक करके। और Switch To Professional Account के ऑप्शन में जाए। 

instagram me Page kaise Create kare scaled

STEP7. यहा पर आप Continue पर क्लिक करें और अपने Business Category को सेलेक्ट करे और Don करें।

Select Catgories scaled

STEP8. बिज़नेस पेज बनाने के लिए आप Business को सेलेक्ट करें। और फिर अपना Business अड्र्स, फ़ोन नंबर, और ईमेल डालकर Next करें

Select Business Page Addres scaled

STEP9. अब आपका इंस्टाग्राम Business Page बनकर तैयार है। जैसा कि आप नीचे देख सकते है और इसे अपने अनुसार कॉस्टमीज़ी कर सकते है।

Complete Instagram Business Page

3.Instagram पर Creator Page कैसे बनाएं?

जिस प्रकार से आप इंस्टाग्राम पर Professional और Business Account को Create करते है। उसी प्रकार से आप यहाँ Creator page को भी क्रिएट कर सकते है। Creator पेज वैसे लोगो के लिए है जो नए-नए Content बनाते है, जैसे Video, Memes, Reels वगैरह। 

Creator Page को हूबहू Business Page की तरह ही बनाया जाता है। यहाँ पर आप चाहे तो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को Creatore Account में डायरेक्ट Switch कर सकते है या फिर आप यहाँ 

बताए गए Business Page बनाने के तरीकों फॉलो करके Creator Page बना सके है। बशर्ते आप Business की जगह Creatore Page के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

4.Instagram पर Meme Page कैसे बनाये?

इंस्टाग्राम पर Meme पेज बनाने से पहले आप ये जानले की Memes होते क्या है। दरसल Meme कई तरह के होए है, जैसे Funny Memes, Emotional Memes और Knowledgeable Memes इसके अलावा भी बहोत सारे Memes देखने को मिलते है। अगर आप सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते है,

तो अपने किसी Politics नेता या एक्टर्स वगैरह के फोटो पर चुटकुले लिखे देखे होंगे या फिर आप किसी Business मैन के तस्वीर पर Motivational लाइने लिखी देखी होंगी जिसे Social Media पर Memes के नाम से जाना जाता है। मैं आपको बता दूं कि Memes page बनाने का कोई स्पेशल फीचर नही 

दिया गया है बल्कि आप इंस्टाग्राम Creators Account या Professional Account के माध्यम से अपने Memes Page को इंस्टाग्राम पर रन कर सकते है। इंस्टाग्राम Creator Account और Professional Account किस प्रकार बनाये जाते है इसके बारे में आप ऊपर पढ़ सकते है। 

(FAQ):–अक्सर पूछे जाने वाला सवालो के जवाब-

Q1.मैं इंस्टाग्राम पर बिज़नेस पेज कैसे शुरू करूँ?

इंस्टाग्राम पर Business Page शुरू करने के लिए आप अपने एकाउंट को Business Page में Switch करें या फिर आप यहाँ बताए गए तरीकें को फॉलो करें।

Q2.क्या इंस्टाग्राम पर बिज़नेस पेज फ्री है?

इंस्टाग्राम पर आप बिज़नेस पेज एक बार बनाये या एक से ज्यादा बार बनाये या फिर आप किसी भी पेज को कितनी ही बार भी क्यों न बनाये आपके लिए बिल्कुल फ्री है।

इन्हें भी पढ़ें:–

Final Word 

आज इस पोस्ट में हम Instagram Page Kaise Banaye इसके बारे में कंप्लीट जानकारी शेयर की है। जिसमे हम आपको इंस्टाग्राम के सभी पेज जैसे:– Business, Creator, Memes वगैरह Page बनाने के जानकारी उपलब्ध कराई है। हमे उम्मीद है कि आपको हमारा यह जानकारी पसंद आई होगी। 

Instagram Page Kaise Banaye

Leave a Comment