
क्या आप भी अपने Instagram का दूसरा Account Create करना चाहते है क्या आप जानना चाहते है कि Instagram Par Dusri Id Kaise Banaye तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मै आपको इंस्टाग्राम की Second Id बनाने का तरीका बताने वाला हूँ।
दोस्तो इंस्टाग्राम की दूसरी Id बनाना कोई मुश्किल काम नही है आप कुछ ही मिनट के अंदर इंस्टागराम की 2 Id बना सकते है और उसे चला भी सकते है आपको केवल हमारे द्वारा बताए गए आसान से स्टेप को Follow करना होगा उसके बाद आप आसानी से Instagram की दूसरी Id बना सकते है।
आपको मै बताना चाहुँगा की इंस्टागराम की दूसरी Id बनाने के बहुत सारे तरीके मौजूद है, आप अपने पहले वाले Instagram Id का उपयोग करके दूसरा Instagram Id बना सकते है जिसमे आपको कोई भी Phone नंबर या Email id डालने की आवश्यकता नही पड़ेगी।
वही आप Google द्वारा Instagram की दूसरी Id बनाते है तो आपको अपना नया User id, Mobile Number और Password को बनाने की आवश्यकता होगी और यह बिल्कुल एक नया इम्स्टग्राम एकाउंट होगा तो यहाँ पर मै यह दोनों तरीका बताऊँगा और साथ मे कुछ अन्य जानकारियाँ भी आपको देने वाला हूँ।
विषय सूची→
Instagram Par Dusri Id Kaise Banaye | इंस्टागराम पर दूसरी आईडी कैसे बनाये ?
दोस्तो Instagram Account बनाने की प्रकिर्या एक ही होती है चाहे वह आपका पहला Instagram Account हो या दूसरा एक ही नियम लागू होता है।
आप दो तरीके से Instagram का दूसरा या Multiple Instagram Account बना सकते है मोबाइल में आप App द्वारा और लैपटॉप में वेबसाइट से। तो चलिए जानते है Instagram Par 2 Account Kaise Banaye ?
इन्हें भी पढ़े-
- Instagram का Password कैसे पता करे ?
- पुराना Instagram Account कैसे खोले ?
- Instagram पर Followers बढ़ाने वाला Apps
- Instagram से Video Download करने वाला App
- Instagram पर Like बढ़ाने वाला Apps
1. Instagram App द्वारा Instagram पर दूसरा एकाउंट कैसे बनाये ?
दोस्तो सबसे पहले तरीके में हम इंस्टागराम App का इस्तेमाल करके अपना दूसरा इंस्टागराम एकाउंट बनाने वाले है और साथ मे हमारा जो पहले वाला Instagram Id है उसके अंदर से जाकर दूसरा इंस्टागराम Id बनाने वाले है
इससे हमें यह फायदा होगा की पहले वाले Instagram id की Personal Information से हमारा दूसरा Instagram Account Create हो जाएगा।
App द्वारा दूसरा Instagram Id बनाने का तरीका इस प्रकार है:
Step1- सबसे पहले Instagram App को Open करे।
Step2- App Open करने के बाद Profile Icon पर Click करे।

Step3- अब सबसे ऊपर में अपना Username पर Click करे।

Step4- अब आपको Add account का ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा इसपर Click करे।

Step5- अब Create New Account के ऑप्शन पर Click करे इससे आपका दूसरा इंस्टागराम एकाउंट बनेगा।

Step6- अब आप अपना कोई New Username Enter करे जैसे मैने blog_tutorial के नाम से नया Username बनाया है।

Step7- अब Password Create करे यानी नया कोई Password Enter करे और Next बटन को दबाये।

Step8- अब आप Complete Sign-Up के ऑप्शन पर Click करे इतना करते ही आपका दूसरा इंस्टागराम Account Create हो जाएगा।

अब आप Screen Shot के माध्यम से देख सकते है कि मेरा दूसरा Instagram Account Successful बन चुका है।

2. दूसरा Instagram Account लिंक कैसे करे ?
यदि दोस्तो आपके पास पहले से ही दूसरा Instagram Account उपलब्ध है तो दूसरा एकाउंट बनाने के बजाय आप इसे अपने मुख्य इंस्टागराम एकाउंट से लिंक कर सकते है और यह बहुत सामान्य प्रकिर्या है आप इसी विधि का उपयोग करके पाँच इंस्टागराम एकाउंट को एक साथ लिंक कर सकते है।
- अपना Main Instagram Account को Open करे।
- अब नीचे Profile Icon पर Click करे।

- अब सबसे ऊपर दाहिने तरफ 3 Line पर Click करे।

- अब Setting को Open करने के लिए Gear Icon पर Click करे।

- अब सबसे नीचे Add Account के ऑप्शन पर Click करे।

- अब सबसे पहला वाला Log In To Existing Account के ऑप्शन पर Click करे।

- अब आप अपने दूसरे Instagram Account के Login Details को भरे और Login पर Click करे।

बस दोस्तो इतना करते ही आपका दोनो इंस्टागराम Account आपस मे Link हो जाएगा इससे आपको कोई भी घाटा नही है बल्कि एक Account से दूसरे Account में Login और Switch करने में बहुत आसान हो जाएगा।
3. Website द्वारा Instagram की दूसरी Id कैसे बनाये ?
अब हम Browser द्वारा Instagram.com की वेबसाइट पर जाकर अपना दूसरा इंस्टागराम Id बनाने वाले है और यह प्रकिर्या आप अपने Smartphone, Iphone, Laptop या Computer आदि से कर सकते है केवल उसमे कोई Web Browser होना चाहिए।
यदि आप अपने Browser से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो इन निर्देशों का पालन करें:
Step1- सबसे पहले Google में Instagram.com लिखकर Search करे और इसे Open करे।
Step2- अब Sign Up के ऑप्शन पर Click करे।

Step3- अब अपना Phone Number या Email Id दोनो में से कोई एक Enter करे।

Step4- अब आपके मोबाइल पर Six Digit का Otp आएगा इसे Enter करे।
Step5- अब अपना Full Name और Password डालकर Enter करे।

Step6- अब अपना Date Of Birth Select करे और Next बटन पर Click करे।

Step7- अब अपने मर्ज़ी का कोई यूनिक Username Type करे और Next बटन को दबाये।

इतना सब कुछ करते ही आपका दूसरा Instagram Id बन जायेगा।
4. Instagram की Id कैसे बदले ?
यदि दोस्तो आपके पास एक से अधिक Instagram Id है यानी Instagram की Multiple Account है और उन सभी Instagram id को आप एक-एक करके इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको Instagram Account को Switch यानी बदलने भी आना चाहिए तब जाकर आप सभी Instagram Account को अच्छे से चला पाएंगे।
दो या Multiple Instagram Account को Switch करने का तरीका बताया गया है:
Step1- Instagram Id Switch करने के लिये सबसे पहले Instagram App को Open करे।
Step2- अब Profile वाले Icon पर Click करे।
Step3- अब सबसे ऊपर में आपका Username बड़े अक्षरों में लिखा होगा इसपर Click करे।

Step4- अब आपके जितने भी Instagram Account होने वो देखने को मिलेगा, आप जिस Instagram Account का Use करना चाहते है उसपर Click करके उसका इस्तेमाल करे।

5. दूसरा(second) Instagram Account कैसे Remove करे ?
दोस्तो हो सकता है कि आपके 2 इंस्टागराम एकाउंट होने की वजह से आपका समय ज्यादा बर्बाद होता है तो आप उन दोनो मे से किसी एक को हटाना चाहे तो इसीलिए मै आपको Instagram Account Remove करने का तरीका बता रहा हु।
यहां बताया गया है कि अपने Instagram App से दूसरा Account कैसे हटाया जाए ?
Step1- Instagram एप्प को Open करे।
Step2- Profile Icon पर Click करे।
Step3- अब सबसे ऊपर दाहिने तरफ 3 Dots(☰) पर Click करे।
Step4- अब आपको बहुत सारे Option देखने को मिलेगा आप Settings पर Click करे।
Step5- अब सबसे नीचे में Log Out और Account Name लिखा होगा इसपर Click करे।

अब आपका दूसरा इंस्टागराम Account जो Main Account से Link था वो Remove हो चुका है।
FAQ's-
Q. इंस्टाग्राम 1 दिन में कितना कमाता है ?
Ans:- Instagram एक दिन में 5 करोड़ US Dollar यानी 4 अरब भारीय रुपया में कमाता है।
Q. इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं ?
Ans:- Instagram पर पैसे कमाने के लिए कोई भी Ads की सुविधा नही मिलती है इसीलिए लोग Brand Sponsorship से पैसे कमाते है हालाँकि लोग 10 हज़ार रुपए आसानी से कमा लेते है।
Q.Instagram में सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है ?
And:- मशहूर Portugal Footballer क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टागराम पर सबसे ज्यादा पैसे कमाते है।
Q. इंस्टाग्राम पर Star कौन है ?
Ans:- दोस्तो Instagram पर बहुत सारे लोग है जो अपने-अपने Category में Star है हालाँकि Cristiano Ronaldo के पास सबसे ज्यादा Followers है इसीलिए वह Star की श्रेणी में सबसे पहले स्थान पर है।
इन्हें भी पढ़े-
- Instagram से वीडियो कैसे Download करे
- Instagram का Password कैसे चेंज करे ?
- Facebook का पासवर्ड कैसे पता करे ?
- Whatsapp Id कैसे बनाये ?
- Whatsapp में Group कैसे बनाये ?
Last Word
आज आपने सीखा Instagram Par Dusri Id Kaise Banaye और साथ मे अपने इंस्टागराम एकाउंट को मैनेज करने से संबंधित बहुत सारे प्रश्नों का हल जाना और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा।
यदि आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा तो आप हमारे ब्लॉग पर Social Media Category में जाकर इंस्टागराम से संबंधित अन्य जानकारियां भी पढ़ सकते है जिससे आप इंस्टागराम के एक मास्टर Mind बन जाएंगे।
Leave a Reply