Instagram Account Private कैसे करें? (पर्सनल और बिज़नेस दोनो)

क्या आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को लॉक करना चाहते है या फिर उसे Private करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है। क्योंकि अभी हम Instagram Account Private Kaise Kare इसके बारे में जानने वाले है। जिसमे हम बिल्कुल ही आसान भाषा मे इंस्टाग्राम प्राइवेट करने के सभी तरीके जानेंगे। 

आज बहोत सारे इंस्टाग्राम यूजर अपने Account को Private रखना चाहते है। लेकिन यह Private एकाउंट सभी यूजर के लिए सही नही होता है, जैसे Influencers या फिर जो इंस्टाग्राम पर Business प्रोफइल बना रखे है। लेकिन इसके बावजूद भी आप 

Instagram पर किसी भी कैटगरी सम्बंधित अपना प्रोफइल बना रखे है और आप अपने प्रोफइल को किसी भी तरीके से हर सूरत में Private करना चाहते है, तो अभी हम आपको सारे तरीके बताने वाले है।  

और साथ ही आपको Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare इसके बारे में भी जाएंगे, तो आप इस पोस्ट को बिल्कुल लास्ट तक लाज़मी पढ़े। 

1.Instagram Private और Public Account क्या है?

आज बहोत से नए लोग अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को बनाते समय इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नही देते है। कि हम किस कारण अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को बना रहे है और क्या इस सूरत में हमारा Instagram Account को Public रखना या Private रखना सही 

होगा। तो अभी हम इन्ही दो सूरतों के बारे में बात करेंगे ताकि आप भी पढ़कर यह समझ सके कि हमारा इंस्टाग्राम एकाउंट Private सही होगा या Public सही होगा।

इन्हें भी पढ़ें:–

Instagram Private Account:–  अगर आप इंस्टाग्राम एकाउंट को Private रखते है, तो आपके जितने भी Followers है जिसे अपने Follow-Back दे रखे है। सिर्फ वही यूजर आपके इंस्टाग्राम प्रोफइल को देख सकता है। इसप्रकार अगर आप अपने पर्सनल यूज़ के लिए Instagram Account Create किये है,

जैसे अपने फैमिली से जुड़ने के लिए या अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से दूर रहकर भी सम्बंध बनाये रखने के लिए तो आप इस Private Account का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन अगर आप एक इंस्टाग्राम 

Influencer या Content Create है, तो आप अपने प्रोफाइल को Private न रखे क्योंकि ऐस में आपको Sponsor या Followers प्राप्त होने चांसेस कम हो जाते है। 

Instagram Public Account:– आज इंस्टाग्राम पर Public Account यूजर सबसे ज्यादा मिलेंगे क्योंकि Public एकाउंट रहने से कोई भी शख्स आपके प्रोफइल को देख सकता है और पसंद आने पर आपको फॉलो भी कर सकता है। इस प्रकार से Public 

Account अगर आप एक Youtuber है या Influencer है या फिर आप ज्यादा तर सोशलमीडिया से जुड़े रहते है, तो आपको Public Account बनाने में ज्यादा फायदा है।

2.Instagram Account Private Karne Ke kya Fayde Hai

अगर आप अपने Instagram Account Ko Private Kaise Kare इसके बारे में जानने जा रहे है, तो आप इसके फायदे भी जानले ताकि आप प्राइवेट एकाउंट का फायदा आसानी से उठा सके। क्योंकि यहाँ पर प्राइवेट एकाउंट का भी बहोत से फायदे देखने को मिलते है जिसे नीचे बताया गया है।

  1. Private Account का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कोई दूसरा आदमी आपके परमिशन के बिना आपका Followers या पोस्ट, स्टोरी वगैरह नही देख सकता है। 
  2. दूसरा आप इंस्टाग्राम पर किन-किन लोगों को Follow कर रखे इसकी जानकारी आपके Followers के अलावा कोई भी नही देख सकता है।  
  3. अगर कोई भी वेक्ति आपको Follow Request भेजता है, तो बगैर आपके Follow Back दिए आपका प्रोफइल चेक नही कर सकता है। 
  4. अगर कोई वेक्ति आपके इंस्टाग्राम प्रोफइल को चेक करना चाहता है, तो वह आपको बगैर फॉलो किये आपका प्रोफइल चेक नही कर सकता है। और इसप्रकार आपका फॉलोवर्स Increase होगा।
  5. अगर आप Personal कामो के लिए इंस्टाग्राम एकाउंट को ओपन करते है, तो आप उसे Private ही रखे क्योंकि उससे बहोत हद तक आपका एकाउंट सेफ रहता है। 

3.Instagram Account Private Kaise Kare? (इंस्टाग्राम एकाउंट प्राइवेट कैसे करें?)

अगर आप एक नार्मल इंस्टाग्राम एकाउंट का इस्तेमाल कर रहे है या फिर आप प्रोफेशनल इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे है। तो अभी बताए गए तरीके के माध्यम से आप अपने एकाउंट को आसानी Private Account में कन्वर्ट कर सकते है। तो चलिए जानते है।

STEP1. सबसे पहले आप इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे और अपने Profile वाले आइकॉन पे क्लिक करें।

Instagram-Account-Ko-Private-Kaise-Kare

STEP2. इसके बाद ऊपर दिए थ्री डॉट पर क्लिक करें।

Instagram-par-Privacy-lagaye

STEP3. यहाँ पर आपको Settings And Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Instagram-Private-Karne-Se-Kya-Hota-Hai

STEP4. अब आपको नीचे में आना है और Account Privacy के ऑप्शन पे क्लिक करना है।

Account-Privacy

STEP5. इसके बाद आप Private Account पर क्लिक करें।

Private-Account-Setting

STEP6. यहाँ पर आप Switch To Private पर क्लिक करें। जिसके बाद आपका Profile Private हो जाएगा। 

Switch-To-Private-Account

STEP7. किसी भी Private एकाउंट को पहचानने के लिए आप User Name को देखे। जैसे यहा exampleblog007 के पहले लॉक का लोगो दिख रहा है। 

Complete-Instagram-Private-Account-Settings

इन्हें भी पढ़े:–

4.Instagram Business Account Ko Private Kaise Karen (इंस्टाग्राम बिज़नेस एकाउंट को प्राइवेट कैसे करें?)

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर Business Account का इस्तेमाल कर रहे है और आप उन्हें Private Account में बदलना चाहते है, तो यहाँ पर आप ध्यान दीजिए कि किसी भी Business Account को आप Private नही कर सकते है बल्कि आप उन Business 

Account को Personal Account में Switch कर सकते है। आग आप किसी भी Business Account को Private Account में Switch करते है, तो आपके डैशबोर्ड में Business Account का फीचर 

देखने को नही मिलेगा। इस प्रकार से अभी हम Instagram Business Account Ko Private Account Me Switch Kaise Kare इसके बारे में जानेंगे।

Note:– यहां पर आप अपने Instagram Business Account को Personal Account में Switch करके। उसे आसानी से ऊपर दिए गए तरीको के माध्यम से Private Account में बदल सकते है।

STEP1. इंस्टाग्राम बिज़नेस एकाउंट को Personal Account में Switch करने के लिए आप इंस्टाग्राम प्रोफइल को ओपन करें।

STEP2. इसके बाद आप ऊपर दिए थ्री डॉट पर क्लिक करें।

Instagram-Business-Account-Ko-Private-Kaise-Kare

STEP3. इसके बाद आप Settings And Privacy पर क्लिक करें।

Instagram-Settings-And-Privacy

STEP4. यहाँ पर आपको Business Tools And Control के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Business-Tool-And-Control

STEP5. थोड़ा नीचे में आपको Switch Account Type का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करना है।

Switch-Instagram-Account-Type

STEP6. इसके बाद Switch To Personal Account पर क्लिक करना है।

Switch-To-Instagram-Personal-Account

STEP7. Switch To Personal Account पर क्लिक करते ही। आपका Business Account, Personal Account में Switch हो जाएगा। जिसके बाद आप उसे Private कर सकते है। 

Instagram-Personal-Account-Ko-Private Account-Me-Kaise-Badle

(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालो का जवाब:–

Q1.कैसे पहचाने की मेरा इंस्टाग्राम एकाउंट प्राइवेट है या नही?

अगर आप जानना चाहते है, की आपका इंस्टाग्राम एकाउंट Private है या नही, तो आप अपने इंस्टाग्राम का User Name देखे। अगर आपके यूजर नाम के अगर लॉक का आइकॉन है, तो आपका इंस्टाग्राम एकाउंट Private है अन्यथा Private नही है।

Q2.इंस्टाग्राम प्राइवेट करने से क्या होता है?

अगर आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को Private करते है, तो कोई भी यूजर बगैर आपके परमिशन के आपका इंस्टाग्राम प्रोफइल के कोई भी डिटेल्स को नही देख पायेगा। 

Q3.इंस्टाग्राम बिज़नेस एकाउंट को परशनल कैसे करें?

इंस्टाग्राम बिज़नेस एकाउंट को परशनल एकाउंट में बदलने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफइल सेटिंग में जाएं और Switch Account Type पर क्लिक कर अपने एकाउंट को परशनल करें।

Q4.इंस्टाग्राम पर प्राइवेसी कैसे लगाए? 

इंस्टाग्राम पर प्राइवेसी लगाने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को Private कर सकते है। या फिर आप किसी ऐप लॉक के द्वारा अपने इंस्टाग्राम ऐप की प्राइवेसी को बढ़ा सकते है। 

इन्हें भी पढ़ें:–

Final Word 

आजके इस पोस्ट में हम Instagram Account Private Kaise Kare और साथ ही Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare इसके बारे में जानने की पूरी कोशिश की है। और साथ ही हम आपको  इंस्टाग्राम से जुड़ी और भी कई जानकारियां दी है। तो आजके इस पोस्ट को आप अपने दोस्तो तक भी शेयर करें।

Leave a Comment