एक Mobile से दूसरे मोबाइल में Data Transfer कैसे करें? (10 Best तरीके)

क्या आप भी अपने पुराने मोबाइल का डाटा दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है। क्योंकि अभी हम बात करने वाले है Ek Mobile Se Dusre Mobile Me Data Transfer Kaise Kare जिसमे आपको डाटा ट्रांसफर करने का हर आसान तरीका जानने को मिलेगा।

आज अक्सर लोगो के साथ नए स्मार्टफोन खरीदने के बाद पुराने स्मार्टफोन के कम्प्लीट डाटा को नए फ़ोन मेंकि Transfer करने का प्रॉब्लम आता है। या फिर अपने पुराने फ़ोन को किसी कारण Reset करने से पहले Backup लेने की समस्या आती है। ऐसे में अगर आप 

डाटा Transfer करने और Backup Restore करने की प्रक्रिया जान लेते है, तो आपको इस टेक्नोलॉजी के युग मे बहोत आसानी होगी। और अभी हम इस पोस्ट में इन्ही सभी तरीको के बारे में जानने वाले है। 

ताकि आप भी अपने पुराने स्मार्टफोन में उपलब्ध सभी फ़ोटो, वीडियो, म्यूजिक, डॉक्यूमेंट, व्हाट्सएप चैट, सभी एप्पलीकेशन वगैरह, कुल डाटा को अपने नए स्मार्टफोन में ट्रांसफर कर सके।  

Ek Mobile Se Dusre Mobile Me Data Transfer Kaise Karen

अगर आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा ट्रांफर करना मुश्किल समझते है, तो ऐसा कुछ नहीं है बल्कि आज ऐसे-ऐसे तरीके आ चुकी है जिसके जरिए आप आसानी से किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन के डाटा को दूसरे कंपनी के स्मार्टफोन में ट्रांसफर कर

सकते है। ऐसा करने के लिए आपको Data Transfer के मेथोर्ड को अच्छे से समझना होगा जिसके बारेमें हम इसी पोस्ट में एक अलग टॉपिक के जरिये समझेंगे। 

इन्हें भी पढ़ें:–

1.Apps से Data Transfer करें। 

किसी भी पुराने मोबाइल के All Data को नए मोबाइल में ट्रांसफर करने के लिए यह सबसे बेस्ट तरीका माना जाता है। क्योंकि इन ऐप की मदद से आप दोनों मोबाइल को एक साथ कनेक्ट कर सकते है और पुराने मोबाइल के सभी डाटा को नए मोबाइल में बहोत 

आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। वैसे आज लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनी अपने यूजर को पुराने फ़ोन के सभी Data को नए फ़ोन में Switch करने के लिए एक एप्लीकेशन उपलब्ध कराता है जिसे हम Clone App के नाम से भी जानते है। जिसका लिस्ट नीचे दिया है। 

  • Samsung Smart Switch – Samsung App
  • Clone Phone– OnePlus App 
  • EasyShare – Vivo App
  • ASUS Phone Clone – ASUS App
  • Oppo Clone Phone – Oppo App

ऊपर बताए गए सभी Data Transfer App बिल्कुल मुफ्त है। और एक अच्छे कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है जिससे यह Secure भी है। अगर आपके पास भी ऊपर बताए गए किसी एक कंपनी का स्मार्टफोन है, 

तो आप उन्ही ऐप का इस्तेमाल करें। लेकिन दोस्तों आपके पास एक ऐसा फ़ोन है जिसके खुदका कोई Clone App नही है, तो आप नीच बातये गए तरीके को फॉलो करें।

2.JioSwitch App से किसी भी फ़ोन का Data नए फ़ोन में ट्रांफर करें।

JioSwitch एक ऐसा एप्लीकेशन है जो लगभग सभी कंपनी के स्मार्टफोन में वर्क करती है। जैसे Infinix और LAVA कंपनी के स्मार्टफोन के लिए कोई Clone App उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद भी आप इस JioSwitch ऐप को दोनो ही स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके अपने डाटा को इधर से उधर ट्रांसफर कर सकते 

है। याद रहे इस प्रकार के प्रोसेस में Whatsapp या Telegram Chat हिस्ट्री ट्रांसफर नही होती है। इसीलिए आपको इन दोनों का अलग से Backup लेना होगा। तो चलिए अभी हम इस ऐप की मदद से स्टेप-बाई-स्टेप डाटा ट्रांसफर करने के तरीका जानेंगे। 

STEP1.सबसे पहले आप नए और पुराने दोनो ही फ़ोन में JioSwitch ऐप को Download करें। 

App-Installation

STEP2.इसके बाद आप दोनों ही फ़ोन में इस ऐप को ओपन करें और Location, Media, Files वगैरह सभी परमिशन को Allow करें।

Accept-Permission

STEP3. अब आप अपने पुराने फ़ोन में Send पर क्लिक करे और नया फ़ोन में Receive पर क्लिक करें।

Send-and-Recived

STRP4.इसके बाद आप अपने पुराने फ़ोन के सभी फ़ोटो, वीडियो, एप्पलीकेशन वगैरह को सेलेक्ट करे और Send पर क्लिक करें।

Select-All-Data

STEP5.इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके नए फ़ोन को डिटेक्ट कर लेगा। जिसके बाद आप पुराने फोन में Vivo पर क्लिक करें और नए फ़ोन में Accept पर क्लिक करें।

Accept-Invitation

STEP6.अब आपका दोनो फ़ोन एक दूसरे से Connect हो जाएगा। जिसके बाद आपके पुराने फ़ोन के सभी डाटा नए फ़ोन में ट्रांसफर होना शरू हो जाएगा। 

All Data Transffer

3.Google Drive Se Data Transfer Kare

अगर आपके पास Wi-Fi है या फिर आपके मोबाइल डेटा ज्यादा है, तो आप Google Drive का इस्तेमाल करें। क्योंकि डाटा ट्रांफर करने के लिए Google Drive सबसे सुरक्षित प्लेटफार्म माना जाता है। जहाँ से आप अपने मोबाइल के Deta, Photos, Massage 

वगैरह सभी का बैकअप अपने मोबाइल के लॉगिन ईमेल एकाउंट पर आसानी से ले सकते है। और फिर नए फ़ोन में डाटा ट्रांसफर करने के लिए आप सेम ईमेल एकाउंट को उस मोबाइल में लॉगिन करके सभी डेटा 

को दोबारा वापस प्राप्त कर सकते है। तो चलिए जानते है Google Drive से Email पर Backup कैसे ले क्योंकि यहाँ पर आपको 15GB तक के फ्री बैकअप रिस्टोर करने का ऑप्शन मिलता है। 

STEP1.Google Drive के जरिये बैकअप लेने के लिए आप अपने मोबाइल Setting में जाये और Google के ऑप्शन पर क्लिक करें।

STEP2.इसके बाद Backup के ऑप्शन पर क्लिक करें।

STEP3.अब आप निचे Backup Details को चेक करें कि फ़ोटो, वीडियो, कॉल हिस्ट्री, ऐप्स, वगैरह बैकअप ओन है या नही। 

STEP4.Backup Details चेक करने के बाद आप ऊपर आये और Back up Now पर क्लिक करें।

STEP5. Backup Now पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में Backup लोड होना चालू हो जाएगा। जैसा कि आप नीचे देख सकते है।

4.एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में Whatsapp Data ट्रांफर करें।

आज हर स्मार्टफोन यूजर अपने मोबाइल में Whatsapp एप्लीकेशन को इस्तेमाल जरूर करते है। और साथ ही बहोत से लोग अपने व्हाट्सएप के जरिए कुछ जरूरी दस्तावेज वगैरह शेयर करते है। ऐसे में अगर आप भी अपने सभी व्हाट्सएप कांटेक्ट या सभी 

व्हाट्सएप चैट को अपने नए स्मार्टफोन फ़ोन में ट्रांसफर करना चाहते है, तो उसके लिए आपको अलग से अपने Whatsapp Chat का बैकअप लेना होगा। तब ही जाकर आप अपने नए फ़ोन में अपने पुराने व्हाट्सएप 

चैट के सभी डिटेल्स देख पाएंगे। आप इस तरीके को बिल्कुल विस्तार से पढ़ें। जिसके माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप चैट, फ़ोटो, वीडियो, मैसेज, वगैरह को आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। 

STEP1. सबसे पहले आप अपने पुराने फोन के व्हाट्सएप Setting में जाये।

Whatsapp-Chat-Backup

STEP2. इसके बाद आप Chat पर क्लिक करें।

Whatsapp-Setting

STEP3. अब आप नीचे जाए और Chat Backup पर क्लिक करें।

Download-Backup

STEP4.इसके बाद आप Backup पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके मोबाइल में Backup Load होना शरू हो जाएगा।

Whatsapp Backup Download

Backup आपके Email पर लोड होगा जिस ईमेल को आप नए फ़ोन में लॉगिन करके अपने Old Phone का Data New phone में ट्रांसफर कर सकते है।

5.किसी भी Shearing App से Data Transfer करें।

अगर आप अपने पुराने फ़ोन से फाइल्स, डॉक्यूमेंट, फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, ऐप वगैरह इनमें से किसी भी चीज को नए फ़ोन में ट्रांसफर करना चाहते है, तो आप यह काम किसी Shearing App की मदद से भी कर सकते है। बशर्ते आपको दोनो ही फ़ोन में एक ही 

एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा और दोनो आपस मे कनेक्ट करना होगा तब जाकर आप किसी भी फिल्स वगैरह को इधर से उधर ट्रांसफर कर सकते है। बेस्ट फ़ाइल ट्रांफर ऐप के लिस्ट नीचे दिए गए है जिसे आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है।

  • ShareKaro: File Share & Manager
  • ShareMe; File Sharing
  • Smart Switch – Content Transfer
  • File Share – InShare
  • EsyShare

6.Nearby Shear से Data Transfer करें।

Nearby Share अभी सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में चलने वाला एप्लीकेशन है जो बड़े-बड़े फाइल्स, वीडियो, ऐप्स वगैरह को आसानी से ट्रांसफर कर सकती है। Nearby Share की सेटिंग अभी लगभग हर स्मार्टफोन में देखने को मिलता है जिसके माध्यम से दो स्मार्टफोन को बारे 

आसानी से आपस मे कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ास्ट तरीके से किसी भी फ़ाइल को इधर से उधर ट्रांसफर कर सकते है। Nearby Share से फ़ाइल ट्रांसफर करने के लिए आप दोनों मोबाइल में Nearby 

Share को चालू करें और Bluetooth और Wi-Fi को ओने करें। इसके बाद आप अपने दोनों मोबाइल को एक साथ कनेक्ट करें और फाइल्स वगैरह को आसानी से ट्रांसफर करें। 

7.Bluetooth Se Data Transfer Kare

अगर आप Wireless तरीकों से डाटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे सुरक्षित प्लेटफार्म की तलाश कर रहे है। तो आप इस Bluetooth सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते है। जिसे Wireless तरीके से डाटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है। और Bluetooth का ऑप्शन आज हर स्मार्टफोन में दिया जाता है, जो

 बहोत आसान तरीके से एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस से जोड़ देता है। जिसके बाद आप अपने पुराने फ़ोन का डेटा सेफ तरीके से नए फ़ोन में ट्रांसफर कर सकते है। ध्यान रहे कि आप इस सेटिंग से कम साइज वाले जरूरी डॉक्यूमेंट को ही ट्रांसफर करें क्योंकि इससे डाटा ट्रांसफर की प्रक्रिया बहोत ही स्लो होती है। 

8.केबल के जरिये एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में Data Transfer करें।

ऊपर हमने Wireless तरीके से डाटा ट्रांसफर करने के बारे में बात कर चुके है। और अब हम बात करेंगे वायर/केबल के जरिए नए फ़ोन से पुराने फ़ोन में डाटा ट्रांसफर कैसे किया जाता है। क्योंकि Wireless के उपेक्षा वायर या केबल के जरिये डाटा ट्रांसफर फ़ास्ट तरीके से होता है। इसके लिए आपको अपने फ़ोन का 

एक चार्जिंग केबल लेना होगा और साथ ही दूसरे फ़ोन के लिए एक एडॉप्टर की जरूरत होगी। ताकि आप दोनो फ़ोन को एक ही चार्जिंग केबल के जरिये कनेक्ट कर सके। आप जैसे ही अपने दोनों ही फ़ोन में चार्जिंग केबल डालेंगे तो दोनों ही फ़ोन आपस मे कनेक्ट हो जाएगा। फ़ोन कनेक्ट होने के बाद आपके नए फ़ोन में Chack Youre Other Device का ऑप्शन आएगा 

और आपके पुराने फ़ोन में Copy Data To Your New Device का ऑप्शन आएगा। आपके पुराने फ़ोन में एक ऑप्शन Copy देखने को मिलेगा जिसपर क्लिक करते ही आपके पुराने मोबाइल का सभी डाटा आपके नए फ़ोन में ट्रांसफर हो जाएगा।

9.Computer से एक फ़ोन से दूसरे में डेटा ट्रांफर करें।

अगर आप कंप्यूटर की मदद से अपने पुराने फ़ोन का डाटा नए फ़ोन में ट्रांसफर करना चाहते है, तो आप इसे ध्यान से पढ़े। पुराने फ़ोन का सभी डाटा कंप्यूटर के जरिए नए फ़ोन में ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले पुराने फ़ोन का सभी डाटा कंप्यूटर में ट्रांसफर 

करना होगा उसके बाद आप नए फ़ोन को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करके पुराने फ़ोन के सभी डाटा को नए फ़ोन में ट्रांसफर कर सकते है। तो चलिए इसके बारे में जानते है।

  1. सबसे पहले आप अपने पुराने फ़ोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें जिसके लिए आपको एक चार्जिंग USB केबल लेना है।
  2. USB केबल लेने के बाद आप चार्जिंग पिन मोबाइल में डाले और दूसरे पिन को कंप्यूटर के CPU में डाले। 
  3. इसके बाद आपके मोबाइल में USB Connected का नोटिफिकेशन आएगा जिसमे आपको File पर क्लिक करना है। 
  4. अब आपको कंप्यूटर ओपन करना है जहाँ आपके मोबाइल का पूरा नाम लिखकर आ जाएगा उसपर क्लिक करना है। 
  5. इसके बाद आप यहाँ से सभी डाटा को कॉपी करके अपने कंप्यूटर में Save कर ले।
  6. अब नए फ़ोन को सेम तरीके से कनेक्ट करें और कॉपी किए गए सभी डाटा इस फ़ोन में ट्रांसफर करें।

10.Telegram Chat Data को एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर करें।

Telegram जिसका यूजर आज करोड़ो में है। यह एप्लीकेशन अपने चैट फीचर के लिए बहोत फेमस है जिससे की इस ऐप को बड़े-बड़े ब्लॉगर भी इस्तेमाल करते है। ऐसे में अगर आप इस Telegram ऐप को इस्तेमाल कर रहे है और आप चाहते है, की चैट बैकअप 

रिस्टोर करना ताकि अपने नए फ़ोन में इस बैकअप को अपलोड कर सके। तो मैं आपको बता दूं की Telegram पर Chat Backup का कोई ऑप्शन नही होता है। बल्कि आप जोभी चैट टेलीग्राम में करते वह उसके क्लाउड सर्वर पर अपलोड हो जाता है। 

जिससे कि आपको बैकअप लेने की जरूरत नही होती है। बल्कि वही मोबाइल नंबर की मदद से अपने नए फ़ोन के टेलीग्राम में लॉगिन करते ही सारा चैट डाटा वापस आ जायेगा। 

(FAQ):–अक्सर पूछे जाने वाले सवालो का जवाब–

Q1.Contact Number को एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन कैसे Transfer करें।

Contact App को ओपन करे और सभी नंबर को सेलेक्ट करे। फिर शेयर पर क्लिक करके किसी भी शेयरिंग ऐप के जरिये दूसरे फ़ोन में Contact Number को ट्रांसफर करें। 

Q2 Ak Phone Se Dusre Phone Me Whatsapp Kaise Transfer Kare?

एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में Whatsapp और उसके डाटा को ट्रांसफर करने के लिए आप मौजूदा ईमेल पर Whatsapp का चैट बैकअप ले और दूसरे फ़ोन में इस बैकअप को रिस्टोर करें।

Q3.क्या मैं अपने फ़ोन का डाटा दूसरे फ़ोन में शेयर कर सकता हूँ?

हाँ, आप किसी भी कंपनी के मोबाइल का कम्प्लीट डाटा को दूसरे मोबाइल में सेंड कर सकते है। जिसके बारे में उपर भी बताया गया है। 

इन्हें भी पढ़ें:–

Final Word

अभी हम आपको पुराने फ़ोन के कंप्लीट डाटा को नए स्मार्टफोन में ट्रांफर करने के लिए कई तरीका बताया है। हमे उम्मीद है कि आपको Ek Mobile Se Dusre Mobile Me Data Transfer Kaise Kare इसकी जानकारी पसंद आई होगी। और आप भी अपने मोबाइल के डाटा को दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर पायेंगे। 

Leave a Comment