PHOTO कैसे छिपाए ? ( 3 आसान तरीको से Hide करे)

क्या आप भी अपने Photo और Video को Hide करना चाहते है उसे Phone में छुपाना चाहते है तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है क्योकि आज मैं आपको Photo Kaise Chupaye या Photo Hide Kaise Kare ? बताने वाला हूँ।

इसीलिए आप इस लेख को जरूर पढ़ें जिसमे आप बहुत आसानी से मोबाइल में Photo Hide कर सकेंगे यहाँ पर मैं आपको Gallery में फोटो हाईड करने के कई सारे Trick बताने वाला हूँ मतलब की 2 या 3 तरीके बताऊँगा फ़ोटो छुपाने के लिए।

जिसमे बिना ऐप के फोटो छिपाना और कैलकुलेटर में फ़ोटो लॉक करना एवं और भी अन्य तरीके बताऊँगा फ़ोटो छुपाने के लिए इनमे से आपको जो भी तरीका समझ मे आता है उससे आप फ़ोटो को छुपा सकते है।

और आप यकीन मानिए जितने भी प्राइवेट फ़ोटो हाईड करने के तरीके बताऊँगा वो सभी बहुत Easy Process होने वाला है और बहुत Short में आपको समझ आ जायेगा तो चलिए बिना Time Waste किये आगे बढ़ते है।

Photo Kaise Chupaye ? (फ़ोटो कैसे छुपाये)

तो चलिए लेख में आगे बढ़ते है और दोस्तो Photo Hide करना तो आप आसानी से सिख जाएंगे लेकिन इसबात का ध्यान रखे कि फ़ोटो Unhide करने के बारे में भी जान लीजियेगा नही तो आपका Photo या कोई भी फ़ाइल जिसे आपने हाईड किया होगा वो वापस नही प्राप्त हो पायेगा।

इसीलिए आप Photo Hide करने का Process है उसे अच्छे से समझे जिससे आप भविष्य में कभी भी अपना फ़ोटो Unhide कर सकेंगे और यह कोई ज्यादा मुश्किल काम नही है।

इन्हें भी पढ़े- 

1. बिना (without) App के Photo Hide Kaise Kare ?

हमारा जो सबसे पहला तरीका होने वाला है फ़ोटो हाईड करने के लिए उसमे हम किसी भी App का इस्तेमाल नही करने वाले है बल्कि हम File Manager में जाकर जिस भी Photo को Hide करना चाहते है उसका Extention Change करने वाले है।

अब आपका प्रश्न होगा कि Photo का Extension क्या होता है ? तो चलिए जानते है Photo का Extension क्या होता है यदि आप जान गए कि Photo का Extension क्या है तो Photo को छुपाना आपके लिए बाये हाथ का खेल हो जाएगा।

दुनिया मे कोई सा भी Photo हो उसका एक नाम होता है जैसे-(Screenshot_20221121-10263.jpg) यह photo का नाम होगया और उसके लास्ट में जो .Jpg है यही इस फोटो का Extension हुआ। 

इसी प्रकार .PNG , .Webp और .JPEG Photo के Extension हुए

यदि हम किसी भी Photo के Extension को Rename करदे जैसे- .Jpg लिखा हुआ है तो हम .Abcd या कोई भी Random शब्द लिख दे तो Photo हमे दिखाई ही नही देगा बल्कि वह सिर्फ एक बेजान File की तरह हो जाएगा। और जैसे ही हम Photo के लास्ट में .Jpg या .Png लिखेंगे तो उस फ़ोटो में जान आजायेगा और उस फ़ोटो को हम देख सकेंगे तो चलिए अब Practically समझते है।

Step1– सबसे पहले File Manager को Open करे।

photo-kaise-chupaye

Step2-अब Internal Storage को Open करे।

step-2

Step3– अब DCIM Filder को Open करे क्योकि इसमे Camera द्वारा खिंचा गया फ़ोटो और Screenshot फ़ोटो होता है।

step-3

Step4– अब आप वह Folder Open करे जिसमे आपके सभी Photo है और जिन्हें आप Hide करना चाहते है।मेरा Photo Album 1 में है इसीलिए इसे open करता हु।

step-4

Step5– अब किसी एक Photo को Select करे या थोड़ी देर Press करके रखे जिससे 3 Dots वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा और इसपर Click करे।

step-5

Step6– अब Rename ऑप्शन पर Click करे।

step-6

Step7– अब आप देख सकते है कि इस photo का Extension .png है।

step-7

Step8– अब आप इस Photo का Extension .Abcd लिख दे और Rename पर Click करे।

step-8

Step9– अब आप देख सकते है कि हमारा Photo बेजान हो चुका है और यह Open नही हो सकता है और देखने मे बेकार File की तरह है।

step-9

लेकिन जब आप इसको फिर से Rename करेंगे और .abcd की जगह .png लिखेंगे तो आपका यह फोटो Open हो जाएगा। तो इस तरह आप आसानी से अपने Folder में ही Photo को Hide कर सकते है और यह बहुत आसान प्रकिर्या है यदि यह तरीका आपको समझ नही आया तो नीचे दूसरा Trick जरूर जाने।

2. Calculator में Photo कैसे छुपाये ?

यदि आप Calculator में अपना Private Photo या Video Hide करना चाहते है तो आप आसानी से ऐसा कर सकते है और Calculator में Photo छुपाने का फायदा यह होता है कि किसी को पता भी नही चलता है कि यह कोई Photo छुपाने का App है।

क्योकि यह देखने मे Calculator की तरह लगता है और सिर्फ देखने में ही नही बल्कि आप इससे Calculator का सभी हिसाब-किताब भी कर सकते है तो चलिए जानते है Calculator ऐप में Photo कैसे हाईड करे ?

Step1– सबसे पहले Calculator App को ऊपर दिए गए लिंक से Download करे।

Step2– App Download करने के बाद इसे Open करे।

Step3– जैसे ही आप App को Open करेंगे तो Calculator जैसा Interface देखने को मिलेगा परंतु आपको सबसे 4 Digit का Password Set करना है जैसे, 1234 या अपने हिसाब से कोई Password Enter करे और Equal To(=) वाला बटन दबाये।

calculator-me-photo-kaise-chupaye

Step4– अब फिर से 1233 या अपने हिसाब से जो Password डाला है उसे दुबारा डालकर Confirm करे और Equal To(=) दबाये।

step-2

Step5– अब आपके सामने Where Are You Born जिसका मतलब आप कहाँ पैदा हुए है तो जहाँ आपकी पैदाइश हुई है उसे Enter करे।

step-3

Step6– अब आपको Photo का Icon देखने को मिलेगा इसपर Click करे।

step-4

Step7– अब आपको एक बड़ा सा + का Icon देखने को मिलेगा इसपर Click करेंगे तो Gallery और Folder का ऑप्शन देखने मिलेगा आपका Photo जहाँ भी है उसे सेलेक्ट करे।

step-5

Step8– अब आपके सभी Photo दिखना शुरू हो जाएगा आप वह Photo Select करे जिसे छुपाना चाहते है और Hide बटन को Press करे।

step-6

बस इतना करते ही आपका Photo Hide हो जाएगा और वह नाहि तो Gallery या File में देखने को मिलेगा आप सिर्फ Calculator में जाकर वह Hide photo देख सकते है उसके लिए आपको कैलकुलेटर में अपना Password 1234 या जो password आपने बनाया होगा उसे डालना होगा।

3. Gallery में Photo कैसे छुपाये ?

यदि आप अपने Gallery में Photo Hide करना चाहते है जिससे आपका Photo Gallery में ही छुपा हो तो ऐसा करना मुमकिन है क्योंकि हमें एक ऑप्शन मिलता है जिससे हम Gallery के Photo को Hide कर सकते है।

Step1– सबसे पहले Gallery app को Open करे।

gallery-me-photo-kaise-chupaye

Step2– अब Right Side ऊपर में Three Dots (⁝) पर Click करे।

step-2

Step3– अब आपको Hide Or Unhide Albums का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपर Click करे।

step-3

Step4– अब वह Album या File के दाहिने तरफ एक बटन देखने को मिलेगा उसे On करदे।

step-4

Step5– बस इतना करते ही वह Album Hide हो जाएगा और उसमें जितने भी Photo होंगे वो सभी Hide हो जाएंगे।

यदि आप इन Photo को वापस Unhide करना चाहते है तो दुबारा 3 Dots पर Click करके Hide or Unhide Option में जाकर उस Album को Unhide कर सकते है।

FAQ’s-

Q. फोटो कैसे छुपा सकते हैं ?

Ans:- Photo छुपाने के कई सारे तरीके है आप Gallery, Calculator अथवा अपने फोन में ही फ़ोटो छुपा सकते है।

Q. बिना किसी ऐप के गैलरी में फोटो कैसे छुपाएं ?

Ans:- आप Photo के लास्ट में .Jpg या .png को Remove कर .abcd लिखेंगे तो Photo बिना app के हाईड हो जाएगा।

Q. क्या Google Photos Safe app है।

Ans:- जी हाँ Google Photo 100% सुरक्षित है इससे आपका फ़ोटो लीक नही हो सकता है।

इन्हें भी पढ़े- 

अंतिम शब्द- 

मुझे पूर्ण आशा है की आपको Photo Kaise Chupaye ? अच्छे से समझ आगया होगा और मैंने आपको बहुत सरल और आसान शब्दो मे समझाने की कोशिश की है यदि आपको Photo Kaise Hide Kare ? कुछ समझने में कोई परेशानी या समस्या आयी हो तो हमे Comment करके जरूर बता सकते है।

हम आपके सवालो का जवाब हमेशा देने का प्रयास करते है और आपको लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और आस-पड़ोस में साझा करना नही भूले और ऐसे ही Informative लेख के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे।

आपका कोई भी प्रश्न हो उसे लिखकर हमारा ब्लॉग Grfff लिखे इससे हमारा आर्टिकल आपको सबसे ऊपर में दिखेगा।

Leave a Comment