Gmail या Email ID का Password कैसे पता करें? [4 आसान तरीकें]

Email ID Ka Password Kaise Pata Kare, Gmail ID Ka Password Kaise Pata Kare, Gmail ID Ka Password Kaise Forget Karen, ईमेल ईडी का पासवर्ड कैसे पता करे, जीमेल ईडी का पासवर्ड कैसे पता करें,

क्या आप अपने Email ID का Password भूल चुके है और आप उसे पता करना चाहते है या Email ID से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां लेना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पे है, क्योंकि अभी हम Email ID Ka Password Kaise Pata Kare? Gmail ID Ka Password Kaise Pata Kare? इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ 

जिसकी मदद से आप किसी भी Email ID का पासवर्ड आसानी से मालूम कर सकते है।आज हमे इंटरनेट से जुड़े रहने के लिए Email और उसका Password याद रखना बेहद जरूरी है। “क्योंकि” यहाँ चाहे शिक्षा का छेत्र हो या व्यापार का 

छेत्र हो चाहे आप किसी भी Online सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते है उसके लिए आपको Email ID की जरूरत पड़ेगी। ऐसी परिस्थिति में आप अपने Email के Password को तुरंत मालूम करें।

इन सभी के अलावा आजके इस पोस्ट में हम आपको Gmail और Email में क्या फर्क है और Email ID पासवर्ड कैसे Recover या Forget करें इसके बारे में भी बताने वाले है।

Email क्या है? (What is Email)

आज से कई साल पहले हम डाकिये के द्वारा mail भेजते थे जो एक ऑफलिने तरीका था। लेकिन आज हम उसी मेल को बगैर किसी डाकिये के ऑनलाइन भेजते है जिसे E-mail कहते है। इस प्रकार E-mail का पूरा नाम Electronic Mail है जिससे हम किसी भी Message या Document को कुछ ही देर में 

दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकते है और वहां से प्राप्त भी कर सकते है। साथ ही Email को Message करने का सबसे सुरक्षित सुविधा माना जाता हैं। इस सुविधा को Google द्वारा बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराया गया जिसे मह और आप इस्तेमाल करते है।

Email और Gmail में क्या अंतर है?

आज बहोत से लोग जो पहली बार इस Gmail Service का इस्तेमाल करते है उन्हें Email और Gmail में क्या अंतर है इसके बारे में थोड़ी भी जानकारी नही है होती है। इस कारण अभी हम कुछ शब्दों में Email और Gmail में क्या फर्क है इसके बारे में बताने वाला हूँ। 

Email Gmail
E-mail जिसका पूरा नाम Electronic Mail हैं।Gmail जिसका पूरा नाम Google Mail है।
हम अपने Email ID के माध्यम से जितने भी खत लिखकर भेजते है वह Email कहलाता है। Gmail एक Google का Service है जो आपके भेजे गए खत को उसके मुक़ाम तक पहुंचाता है।
Email ID एक तरह का Address होता है जिसपर आप लेटर भेज सकते है या रिसीव कर सकते है।जबकि Gmail डाकिये के रूप में आपके लेटर को आपके दिए गए Address तक पहुचाता है।

इन्हें भी पढ़ें:– Gmail या Google का Password कैसे पता करें?

Email ID का Password पता करने के लिए क्या-क्या जरूरी है?

आपको Email ID पता करने के लिए या फिर उसे Recover करने के लिए कुछ डिटेल्स की जरुरत होगी जिसकी मदद से आप Email Id और उसका Password दोनो ही Recover कर पाएंगे। यहाँ नीचे दिए गए किसी एक Details के माध्यम से आप अपने Email Id Password को पता कर सकते है।

  • 1. आपके पास Recovery Phone Number होना जरूरी है।
  •  2. आपके पास Recovery Email होना जरूरी है।
  • 3. आपके पास Remember Last Password होना जरूरी है।
  • 4. आपको Email Create करने का Month और Year मालूम होना जरूरी है। 

1.Mobile के Settings में जाकर Email Id का Password कैसे पता करें।

अभी हम आपको Mobile के Setting से Email Id का Password पता करने के बारे में बताने वाला हूँ। यह तरीका आपके लिए तब कारगर साबित होगा जब आप अपने स्मार्टफोन में एक ज्यादा Email Id का इस्तेमाल करते है। क्योंकि जब भी आप

दूसरा Email Id बनाते है, तो इसका Username और Password आपके पहले वाले Email में Save रहता है। तो चलिए जानते है Kisi ka Bhi Email Password Kaise Pata kare इसके बारे में।

Step.1 सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन के Setting में जाए और नीचे दिए Google के ऑप्शन पे क्लिक करें।

mobile setting

Step.2 फिर आपको Manage Your Google Account पे क्लिक करना है।

manage google account

Step.3 अब आपको Security वाले ऑप्शन में आना है और नीचे Password Manager पे क्लिक करना है।

password manager

Step.4 इसके बाद आपको नीचे दिए Google के ऑप्शन पे क्लिक कर मोबाइल का Lock Verify करना है।

select google account

Step.5 इसके बाद आपके नए Email का Username और Password यहाँ दिख जाएगा जिसे आप नोट कर सकते है।

gmail id password kaise pata kare

इन्हें भी पढ़ें:– Instagram का Password कैसे पता करें?

इन्हें भी पढ़ें:– Facebook का Password कैसे पता करें?

2.Gmail ID का Password कैसे Forgot करें?

अभी हम आपको Email Id का Password Recover कैसे करें? इसके बारे में बताने वाला हूँ। अगर आप अपने स्मार्टफोन में एक ही Email ID का इस्तेमाल करते है या फिर आपको Email id का पासवर्ड किसी भी तरीके से नही मिल रहा है, तो आपके पास एक ऑप्शन है Forgot Password का जिसके माध्यम से आप

किसी भी Email id का नया पासवर्ड Create कर सकते है। मैं आपको बता दूं कि यहाँ से अपने फ़ोन में Login Email का ही Passwords Forgot कर सकते है अन्यथा आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होगी।

Step.1 नया पासवर्ड बनाने के लिए आप इस Recover Your Google Account Or Gmail के लिंक पे क्लिक करें।

Step.2 यहाँ आप उस Email id को डाले जिसका पासवर्ड Forgot करना चाहते और फिर Next पे क्लिक करें।

email id password kaise recover kare

Step.3 यहाँ पर आप अपने मन से किसी एक Password को डाले और Next पे क्लिक करें।

old password 01 1

Step.4 इसके बाद “यह आप ही है” ये सत्यापित करने के लिए Continue करें और अपने Screen Lock को Verify करें।

verify security

Step.5 यहाँ पर आप नया Password को डाले और Save Password पे क्लिक करे। जिसके बाद आपके Email id का पासवर्ड Forgot हो जाएगा। 

save new password

इन्हें भी पढ़ें:– Whatsapp ID कैसे बनाएं?

3.Mobile Number से Email ID पासवर्ड कैसें पता करें?

अगर आपके पास बहोत पहले एक Email Id थी और जिसका पासवर्ड अभी आपको मालूम नही है और साथ ही वह Email Id भी भूल चुके है। तो अभी हम भूल चुके Email Id और उसका Password दोनो ही Recover करने वाले है। मैं आपको बता दूँ की इस तरीके से Email Id पता करने के लिए आपके पास वह Mobile Number होना जरूरी है जिसे आप Recover Phone Number के तौर पर Add किये होंगे। 

Step.1 पहले आप इस Gmail Password Recover पे क्लिक करें।

Step.2 इसके बाद आप Forgot Email पर क्लिक करें।

forgot email

Step.3 यहाँ आप Recovery Mobile Number डालकर Next करें।

mobile number se email id kaise pata kare

Step.4 यहाँ आप अपने Google Account का First Name और Last Name डाले और फिर Next पे क्लिक करें।

Enter the name

Step.5 अब आप अपने Mobile Number को Verify करने के लिए यहा Send पे क्लिक करें।

Verification code

Step.5 इसके बाद आपके Mobile Number पर भेजे गए Verification Code को यहाँ डालकर Next करें।

enter the code

Step.6 अब आपके इस नंबर पे जितने भी Email होंगे यहाँ दिख जाएगा। यहाँ आप जिस Email को Recover करना चाहते है उसपे क्लिक करें।

Choose email id

Step.7 इसके बाद Forgot Password पे क्लिक करें।

forgot email password

Step.8 इसके बाद Confirm Your Screen Lock पे क्लिक करें।

Confirm screen lock

Step.9 अब यहाँ पर आप अपना नया Password डाले और Save Password पे क्लिक करें जिसके बाद आपका Password और Email दोनो ही Recover हो जाएगा।

recover password 1

इन्हें भी पढ़ें:– LIVE Location कैसे पता करें?

इन्हें भी पढ़ें:– Block Number पर Call कैसे करें?

4.Gmail Help Center की मदद से Email Id password कैसे पता करें?

अगर आप चाहते है Gmail Expect से बात करके अपना Gmail संबंधित किसी भी प्रॉब्लम को दूर करना तो आप इस Gmail Help पे क्लिक करे और यहाँ अपनी Gmail सम्बंधित समस्या को Search Box लिख कर Search करे। 

इसके बाद यहाँ पर आपको Gmail Expert के द्वारा आपके पूछे गए सवालों और आपके Gmail से संबंधित समस्याओं का उल्लेख बताएंगे जिससे आपको अपने Gmail से संबंधित किसी भी तरह के प्रॉब्लम को दूर करने में आसानी होगी।

इन्हें भी पढ़ें:– Bank Account Number कैसे पता करें?

Final word 

अभी हम आपको Email Id ka Password Pata Kaise Kare? और Gmail Id Ka Password Pata Kaise Kaise Kare? इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। साथ ही यहाँ पर मैं आपको Email Id से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है जो आपको आने वाले समय में बहोत काम आने वाली है।

Leave a Comment