Acknowledgement नंबर कैसे पता करें [ जाने सबसे Best तरीका ]

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में acknowledgement Number Kaise Pata Kare इसके बारे में, मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। कि आप किस तरह से अपना Pan Card का acknowledgement Number प्राप्त करेंगे तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। 

अगर दोस्तों आप ने भी मेरे जैसे Pan Card के लिए Online Form Apply करने के बाद मिलने वाले receipt को घुमा लिया है। और अपना acknowledgement Number भूल गए है। और आपको अपना Pan Card Online डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है। तो आप इस लेख को आवश्य पढ़े। क्योंकि आपको इस लेख में आपकी परेशानी का हल जरूर मिलेगा। 

Pan Card जो एक बहोत ही जरूरी सरकारी दस्तावेज़ है। जिसे Government of India के द्वारा लोगों को प्रदान किया जाता है। जो इस चीज़ को दर्शाता है। कि आपकी सलाना Income कितना है। और आप Tax Payer है। या नही । इस documents की जरूरत हमें अक्सर अपना बैंक Account Open कराने में पड़ती है। इसके बग़ैर हम किसी भी Bank में अपना Account Open नही कर पाते है। 

Acknowledgement Number Kaise Pata Kare

तो आईए दोस्तों समय को बिना बर्बादी किए हुए जानते है। कि Acknowledgement Number Kaise Nikale और इससे सम्बंधित कुछ और ख़ास जानकारी के बारे में जो आपकी काम आसकें। आपको इस लेख के अंदर और भी कई सारी knowledge लेख का Link देखने को मिल जाएगा। जिसे आप आवश्य पढ़े। और जानकारी प्राप्त करें। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। 

1Aadhar Card से Pan Card Kaise Nikal
2Pan Card कैसे चेक करें

Acknowledgement Number क्या है 

Acknowledgement Number एक ऐसा Number है। जो आपको Pan Card Apply करने के बाद एक receipt पर 14 अंक के Number के रूप में दिया जाता है। जो इस चीज़ को दर्शाता है। कि आपने Pan Card Online अप्लाई कर दिया है। जो आपको कुछ दिनों के अंदर Post Office के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा। अगर आप अपना Pan Card Online Download करना चाहते है। तो आपके पास इस Acknowledgement Number का होना अतिआवश्यक है। 

अगर आपने अपना Acknowledgement Number को घूमा लिया है। और आप चाह रहे है। कि आप अपना Pan Card Online Download करें। तो आप बिल्कुल परेशान न हो क्योंकि आपको इस लेख में इसी विषय पर जानकारी दी गई है। कि आप अपना Acknowledgement Number कैसे पता करेंगे। और अपना Pan Card कैसे डाउनलोड करेंगे। 

Acknowledgement Number का फायदा और उपयोग क्या है। 

Acknowledgement Number का फायदा और उपयोग की अगर हम बात करें। तो इसकी एक सबसे बड़ी फायदा यह है। कि आप इस Number के माध्यम से आप अपना Pan Card Online Download कर सकते है। और इसका प्रमुख उपयोग भी यही है। की इसके माध्यम से आप अपना पैन कार्ड घर बैठे Online प्राप्त कर सकते है। और यह Number इस चीज़ का प्रमाण भी है। कि आपने अपना Pan Card अप्लाई कर दिए है। 

अगर हम इस Number की सबसे बड़ी फायदा के बारे में बात करे तो यह है कि अगर आपका Pan Card गुम हो गया है। और आप उसे दोबारा प्राप्त करना चाहते है। तो आप इस Acknowledgement Number की सहायता से अपना खोया हुआ Pan Card को प्राप्त कर सकते है। 

NSDL Portal से Acknowledgement Number कैसे निकाले 

भारत मे Pan Card तीन चार Company के द्वारा बनाया जाता है। जिसमे मुख्य NSDL, UTI जैसे Website शामिल है। जहां से लोग अपना Pan Card घर बैठे Online Apply करते है। और Post Office के माध्यम से घर पर प्राप्त करते है। अगर आपने भी अपना Pan Card NSDl के माध्यम से खुद से या CSC केंद से बनवाया है। तो आप निचे बताएं गए Steps की माध्यम से अपना Acknowledgement Number प्राप्त कर सकते है। तो नीचे बताएं गए Step को Follow करें। और अपना Acknowledgement Number प्राप्त करें। 

Acknowledgement Number Kaise Nikale- 

Step1 आप सबसे पहले नीचे दिए गए Link पर Click करें जिसके बाद आप NSDL के Website पर पहुँच जाएंगे जहां आपको दो तरह का Option दिख रहा होगा 

Step2 तो आप registered User वाले Option पर Click करें और अपना 10 अंक का temporary token number Fill करें। और उसके साथ-साथ register email ID और अपना date of birth डाल दे। 

Acknowledgement-Number-kaise-pata-kare

Step3 अब आपको नीचे की ओर Captcha का Option दिख रहा होगा तो Captcha Fill कर के Submit वाले Option पर Click कर दे। 

Acknowledgement-number-kaise-nikale

Step4 अब आपके सामने एक PDF Open होगा जिसमें आप अपने DDMMYY डालकर PDF Open कर ले इस PDF में आपको आपका Acknowledgement Number ऊपर की ओर साफ-साफ लिखा हुआ है। 

Income Tax Portal से Acknowledgement Number 

अगर आपने अपना Pan Card Income Tax के Portal से बनवाया है। तो आप निचे बताएं गए Step को Follow कर के अपना Acknowledgement Number प्राप्त कर सकते है। अगर मैं आपको यह बता दूं। कि आप डायरेक्ट आधार कार्ड की मदद से अपना Pan Card Download कैसे करएंगे तो यह कितना मज़े की बात होगी। तो आप नीचे बताएं गए Steps को Follow कर के अपना Pan Card सिर्फ Aadhar Card की मदद से Download कर सकते है। 

Pan Card Ka Acknowledgement Number कैसे पता करें- 

Step1 आप सबसे पहले नीचे दिए गए Link पर Click करें Link पर Click करने के बाद आप डायरेक्ट Income Tax के Website के उस पेज पर Visit करएंगे जहाँ से आप अपना Aadhar Card Download करएंगे। 

Step2 आब आपके सामने दो तरह का Option दिख रहा होगा तो नीचे वाले Option Check Status / Download Pan वाले Option पर क्लिक करें। 

Pan-card-ka-Acknowledgement-Number-kaise-pata-kare

Step3 अब आप Next पेज पर पहुँच जाएंगे जहां आप से आपका Aadhar Number मंगा जाएगा। तो आप अपना Aadhar Number डालकर Continue वाले Option पर Click कर दें 

Acknowledgement-Number

Step4 तो आप इस तरह से अपना Pan Card डाउनलोड कर सकते है। और उसे सावधानीपूर्वक अपने Mobile Phone में Save कर सकते है। 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★ 

1आधार कार्ड कैसे निकाले
2Aadhar  Card में Mobile Number कैसे चेक करें
3Aadhar Card बनाने वाला Apps

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्तों की आपको acknowledgement Number Kaise Pata Kare इसके बारे में दी गई। जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन चीज़ों के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद। आपका दीन सुभ हो