Instagram का Password कैसे पता करें? (जाने 7 आसान तरीके)

क्या आप अपने Instagram ID का पासवर्ड भूल गए है और उसे पता करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है क्योंकि मैं आज Instagram Ka Password Kaise Pata Kare इसके बारे में आपको बिल्कुल Genuine तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप किसी भी Instagram ID का पासवर्ड कुछ सेकेंडों में पता कर सकते है।

जैसा कि आपको पता होगा Instagram आज के सोशल मीडिया से जुड़े रहने का एक बहोत बड़ा प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर लोग अपनी राय को एक दूसरे के साथ शेयर किया करते है। ऐसे में अगर आप अपने Instagram का पासवर्ड भूल चुके है जिसके कारण आप यहाँ पर लॉगिन नही हो पा रहे है। तो अभी हम अपनी इंस्टाग्राम एकाउंट के माध्यम से आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने Instagram का पासवर्ड पता कर 

सकते है या फिर उसे Forget या एक नया पासवर्ड बना सकते है। आज Instagram का Password भूल जाने के कारण लोगो द्वारा किये गए सवाल बहोत से है जैसे:– Instagram Ka Password Kaise Change Kare और Instagram Ka Password Bhul Gaye To Kya Kare इस प्रकार अगर आप भी अपने Instagram का पासवर्ड पता करना चाहते है, तो हमारे साथ बने रहे।

1.Instagram Ka Password Kaise Pata kare (इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें)

अभी हम आपको Email की मदद से Instagram का पासवर्ड पता करने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ जो आपके लिए बहोत ही कारगर साबित होगा। इस तरीके को कारगर बनाने के लिए आपके पास उस Email का होना जरूरी है जो Instagram ID बनाने के वक़्त आपके फ़ोन में लॉगिन था। अगर आपके पास वह Email ID है तो उसे अपने स्मार्टफोन या Gmail एप्लीकेशन में लॉगिन करें और आगे का प्रोसेस आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके पूरा करें।

इन्हें भी पढ़े:– Facebook का Password कैसे पता करें?

Step.1 पहले आप Gmail एप्लीकेशन को ओपन करें।

Step.2 अब आप अपने Email प्रोफाइल को ओपन करें।

Email-se-instagram-password-kaise-pata-kare

Step.3 यहाँ पर आप Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Google-Account

Step.4 अब आप ऊपर दिए Security के ऑप्शन की सलेक्ट करें। 

Instagram-ka-password-kaise-dekhe

Step.5 इसके बाद नीचे जाए और Password Manager पर क्लिक करें 

Password-manager-se-instagram-ka-password-pata-kare

Step.6 अब आपको Instagram का ऑप्शन दिखेगा जिसपे क्लिक कर पैटन या फिंगरप्रिंट के द्वारा ओपन करना है। 

Open Instagram Account

Step.7 इसके बाद इस Email से जितनी भी Instagram ID बानी है उसका User Name और Password यहाँ पर देखने को मिल जाएगा।

Show Instagram Password

2.Instagram Ka Password Kaise Dekhe (इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे देखे)

अभी हम आपको Google Chrome के माध्यम से किसी भी Instagram ID का पासवर्ड पता करने का तरीका बताने वाला हूँ। मैं आपको बता दूं कि यह तरीका तब काम करेगी जब आपने पहले कभी इस Google Chrome के माध्यम से अपना Instagram ID को लॉगिन किये होंगे।

इन्हें भी पढ़ें:– Instagram पर Followers बढ़ाने आप Apps 

Step.1 सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Google Chrome ओपन कर लेना है

Step.2 फिर ऊपर दिए राइट साइड में थ्री डॉट पे क्लिक करना है

Google-chrome-se-instagram-password-pata-kare

Step.3 इसके बाद आपको Setting के ऑप्शन में जाना है।

Mobile-setting-se-instagram-password-pata-kare

Step.4 इसके बाद आपको नीचे दिए Password वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है जिसके बाद आपको Instagram का Password मिल जाएगा ।

select Password option

3.मोबाइल Setting से Instagram का Password कैसे पता करें?

अभी हम इंस्टाग्राम ईडी का पासवर्ड कैसे पता करें इसका तीसरे तरीके को जानने वाले है जो आपको अपने Instagram के User ID और Password दोनो की पता करने में मदद करेगी। तो चलिए इंस्टाग्राम पासवर्ड पता करने के तरीके को जानते है।

इन्हें भी पढ़ें:– Instagram पर Likes बढ़ाने वाला Apps

  • Instagram ID का Password पता करके के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के सेटिंग में जाना हैं।
  • फिर आपको नीचे दिए Google के ऑप्शन पे क्लिक करना है। 
  • अब आपको Manage Your Google Account पे क्लिक करना है।
  • फिर आपको यहाँ पर ऊपर दिए Security के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • अब नीचे आये और Password Manager पे क्लिक करें।
  • अब आपको Instagram पे क्लिक करना है जिसके बाद आपका User ID और Password दोनो पता चल जाएगा।

ध्यान दीजिए:– अगर आपको ऊपर दिए गए तरीको से Instagram का Password नही पता चला रहा है, तो इसका कारण या तो आपके पास वह Email जो Instagram Account क्रिएट करते समय यूज़ की होगी उसे भूल गए होंगे या फिर आप अपने मोबाइल में Auto Save Password के ऑप्शन को On नही किया होगा। अब आपको Instagram Password पता करने के लिए Forgot Password का इस्तेमाल करना होगा जिसके लिए आप नीचे दिए तरीके को फॉलो करें।

4.Instagram Ka Password Kaise Change Kare (इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें)

अभी हम आपको Instagram Password को Reset करने का आसन प्रोसेस बताने वाला हूँ जिसके लिए आपका Instagram ID यहाँ पर पहले से लॉगिन होना चाहिए ताकि आप अपने Instagram Password को रिसेट करके एक नया Password Generate कर सके। मैं आपको बता दूँ की यहाँ पर

इन्हें भी पढ़ें:– Facebook पर Likes बढ़ाने वाला Apps

 भी आपको उस Email की जरूरत पड़ने वाली है जिसका इस्तेमाल आप Instagram Account क्रिएट करते समय किये होंगे। लेकिन यहाँ पर जब आप Forgot Password करेंगे तो आपको वह Email दिखा दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल आप इस Account को क्रिएट करते समय किये होंगे। तो पहले 

आपको इस Email को अपने फ़ोन में ऐड करना है क्योंकि Instagram के द्वारा यहाँ पर एक लिंक send किया जाएगा जिसकी मदद से आप Instagram का Password फॉरगेट कर सकते है। हमें उम्मीद है कि आप इस Email को अपने स्मार्टफोन में Add कर सकते है, तो चलिए आगे Password पता करते है।

Step.1 सबसे पहले आपको Instagram Profile को ओपन करना है।

Step.2 इसके बाद ऊपर थ्री डॉट पे क्लिक करना है।

Facebook-app-se-instagram-password-kaise-pata-kare

Step.3 यहाँ से आपको Setting में जाना हैं।

Online-instagram-password-kaise-pata-kare

Step.4 फिर आपको Password वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है। 

Click Password

Step.5 अब आपको नीचे दिए Forgot Your password पे क्लिक करना है।

forgot password

Step.6 अब आपके Email पे Link Send किया गया है जिस Email ID को यहाँ पर दर्शाया गया है।

Send email

Step.7 अब आपको इसी Email ID को ओपन करना है और भेजे गए Email पे क्लिक करना है।

Open reset email

Step.8 यहाँ पर Reset Password का लिंक दिया जाएगा जिसपे आपको क्लिक करना है।

reset password

Step.9 फिर आपको एक नया Password बना लेना है और Reset Password पे क्लिक कर देना है जो आपका नया पासवर्ड होगा।

Create new password

इन्हें भी पढ़ें:– Whatsapp ID Kaise Banaye

5.Instagram Ka Password Reset Kaise Kare ( इंस्टाग्राम का पासवर्ड रिसेट कैसे करें)

अभी हमने जाना कि Instagram Account पहले से लॉगिन है तो उसका Password Forgot कैसे करें। लेकिन अभी हम जानने वाले है कि अगर आपका Instagram ID पहले से Instagram पे लॉगिन नही हैं तो आप उसका Password Forgot कैसे कर सकते है या नया Password कैसे बना सकते हैं। यह प्रोसेस आपके लिए सबसे आसान है क्योंकि यहाँ से आप अपने उस

Email ID या Mobile Number दोनो से ही Instagram का Password Reset कर सकते है। यहाँ पर आपको उस Mobile Number या Email की जरूरत पड़ने वाली क्योंकि उसपे एक लिंक Send की जाएगी जिससे आप अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को रिसेट कर सकते है।

  • सबसे पहले आप इस लिंक Forgot Password पे क्लिक करें।
  • फिर नीचे दिए Forgot Password पे क्लिक करें।
  • यहाँ पर आप Email या Mobile Number डालकर Send Login Link पे क्लिक करे।
  • इसके बाद आप I’m not a robot को टिक कर Next पे क्लिक करें।
  • अब आप Email या Mobile Number पे Massege सेंड करने के लिए OK पे क्लिक करें।
  • अगर अपने यहाँ पर मोबाइल नंबर को डाला है तो उसपे मैसेज आया होगा जिसे ओपन करें।
  • मैसेज में आपको एक Link दिया जयेगा उसपे आप क्लिक करें।
  • इसके बाद यहाँ पर नया Passwor डालकर Reset Password पे क्लिक करना है।
  • अभी अपने जिस जिस पासवर्ड को डाला है वह आपका नया पासवर्ड होगा।

इन्हें भी पढ़ें:– Whatsapp Group Kaise Banaye

6.Facebook से Instagram का पासवर्ड कैसे पता करें?   

अगर आप अपने Instagram Account को फेसबुक से कनेक्ट किये हुए थे या फिर आप Instagram पर एकाउंट Facebook के माध्यम से क्रिएट किये है। जिसके बाद आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए है और उस पासवर्ड को Reset करना चाहते है, तो आप

इन तरीकों के माध्यम से अपने Instagram Password को आसानी से Reset कर सकते है और उसका एक नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते है। 

  • अगर आप पहली बार Instagram App को ओपन करते है, तो आपको नीचे में Login का ऑप्शन मिलता है उसपे क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Get help logging in. पे क्लिक करें।
  • अब आपको Login With Facebook का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको यहाँ पर New Password बनाने का ऑप्शन आ जायेगा जिसे क्रिएट कर आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते है।

7.Instagram का Password बार-बार भूलने पर क्या करें?    

अगर आप अपने Instagram के User ID और Password को अक्सर भूल जाया करते है। जिसके कारण दोबारा इंस्टाग्राम एकाउंट को Login करने में आपको  बहोत कठिनाइयों का सामना करना पर जाता है, तो आप आज ही अपने Instagram Profile में एक Setting को ऑन करले जिस Setting को ऑन करने के

बाद अगर आप इंस्टाग्राम एकाउंट को Logout कर देते है। और जब आप उसे दोबारा Loin करने जाते है तो यहाँ पर आपको उसका Password डालना नही होता है। बल्कि आपका Instagram Account खुद-ब-खुद Login हो जाएगा। 

  • इस Setting को पूरा करने के लिए आप अपने Instagram Profile को ओपन करे और Seting में जाये।
  • Setting में आने के बाद आप Security के ऑप्शन पे क्लिक करें
  • अब आप Saved Login Info पे क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको यहाँ पर Save Login का ऑप्शन मिलेगा जिसे ऑन कर देना है। 

(FAQ):–अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब–

Q1. इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता किया जा सकता है या नहीं?

इंस्टाग्राम का पासवर्ड रिसेट कर सिर्फ तीन सूरत में ही पता किया जा सकता है (1) Email Id की मदद से (2) Mobile नंबर की मदद से (3) इंस्टाग्राम एकाउंट Facebook से कनेक्ट होने की सूरत में।

Q2. बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम कैसे खोले?

बिना पासवर्ड डाले इंस्टाग्राम एकाउंट को Login करने के लिए आपका इंस्टाग्राम एकाउंट पहले से फेसबुक से जुड़ा (Connect) होना चाहिए। तो ही आप Login With Facebook पे क्लिक कर बगैर Password के इंस्टाग्राम एकाउंट Login कर पाएंगे।

Q3. इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें?

अगर आपका इंस्टाग्राम ईडी किसी कारण बार-बार Log Out हो जाता है, तो आप Setting में जाकर Save Login को ऑन कर सकते है। जिसे बगैर पासवर्ड डाले इंस्टाग्राम ईडी को आप लॉगिन कर सकते है। 

Final Word 

अभी हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Instagram ID के Password को पता करने के सभी तरीके बताने की कोशिश की है और हमें आपसे उम्मीद है कि आपको Instagram Ka Password Kaise Pata Kare इसकी जानकारी पसन्द आई होगी जिससे कि आप अपने Instagram ID के पासवर्ड को आसानी से Forgot कर सकते है या फिर उसका Password पता कर सकते है।

Leave a Comment