Facebook Account Delete कैसे करें। [ हमेशा के लिए ]

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Facebook Account Delete Kaise Kare इसके बारे में, मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप अपने किसी भी Facebook Account को मिनटों में हमेशा के लिए Delete कर सकते है। 

Facebook एक ऐसा Social Media Platform है। जहां दुनिया भर के लाखों लोग मौजूद है। और अपनी बीतते जिंदगी के हर पल को इस Platform के साथ Share करते रहते है। और यह Platform दुनिया भर के अनेकों लोगों की सोचों को घर बैठे समझने और जानने का एक अनोखा मौका देता है। 

एक Survey के अनुसार आज इस Social Media Platform का इस्तेमाल 2.96 Billion लोग कर रहे है। जहाँ दुनिया के हर कोने का लोग मौजूद है। जैसे हमारा मुल्क भारत एक विविधता वाला देश है। उसी तरह से Facebook भी एक विविधता वाला Platform है। जहां दुनिया में बसने वाले कई धर्म, भाषा, संस्कृति के लोग मौजूद है। 

तो ऐसी Platform से जुड़ने के लिए आपको इस प्लेटफार्म पर एक अपना Account क्रिएट करना होता है। जिसमें आपको कई Step को ध्यानपूर्वक रूप से Follow करना होता है। अगर आपका यह Account किसी ऐसे व्यक्ति के द्वारा संचालित किया जा रहा है। जो व्यक्ति आपके Data का गलत इस्तेमाल कर सकता है। या आप अपने Account का Password भूल गए है। 

और ऐसी स्थिति में आप अपना Facebook Account  हमेशा के लिए Delete करना चाहते है। तो आप इस लेख को आवश्य ध्यानपूर्वकरूप से पढ़े क्योंकि इस लेख में उन सभी Step और Process के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे दी गई है। जिनके माध्यम से आप अपना Account हमेशा के लिए Delete करएंगे। 

Facebook Account Delete Kaise Kare

तो आइए समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। Facebook ID Delete Kaise Kare और इससे सम्बंधित उन सभी ख़ास जानकारी के बारे में जो आपकी काम आसकें। आपको इस लेख में और भी कई सारे लेख का Link देखने को मिल जाएगा। जिसे आप आवश्य रूप से पढ़े और बेहतर जानकारी हासिल करें। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। 

1पुराना Facebook Account कैसे Open करें। 
2Facebook का Password कैसे पता करें। 

Facebook Account Deactivate Kyu Karte Hai 

Facebook-account-delete-kaise-kare

Facebook Account Deactivate करने के कई कारण हो सकते है। जिनमे कुछ मुख्य कारणों का बात किया जाए तो। अपना Facebook Account का इस्तेमाल किसी ऐसे व्यक्ति के द्वारा होने लगें जिस व्यक्ति के इस्तेमाल करने से यह आशंका है। कि वह इस Account का Use गलत कामों करेगा। 

या आप अपने Account पर कोई गलत Post कर दिया है। जो चीज़े Post नही होनी चाहिए था। या आप अपने एकाउंट को Password भूल गए है। या आपके Account को Official Facebook Team के तरफ से लॉक कर दिया गया है। तो आप ऐसे स्थिती में अपना Account Deactivate कर सकते है। 

जिसके लिए आपको कुछ Step और Process को ध्यानपूर्वक रूप से Follow करना होता है। जिसके बाद आप अपना Account को हमेशा के लिए Deactivate कर सकते है। 

Facebook Account Ko Hamesha Ke Liye Delete Kaise Kare 

अगर आप अपना Facebook Account का Password भूल गए है। या किसी ऐसे चीज़ो को अपने Account पर Post कर दिया है। जो Facebook के guidelines के अंतर्गत नही है। और अब अपना Account Permanently Delete करना चाहते है। जिसके बाद आप अपने Account को पुनः इस्तेमाल करना नही चाहते है। तो आप बिलकुल परेशान न हो ।

क्योंकि आपको नीचे की ओर उन सभी Steps और प्रोसेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे दी गई है। जिसके माध्यम से आप अपना Account हमेशा के लिए Delete करेंगे। 

Permanently Facebook Account Delete Kaise Kare- 

Step1 आप सबसे पहले अपने Facebook Account को Open कर ले जिसके बाद आपको ऊपर में साइड की ओर थ्री डॉट का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-account-delete-kaise-kare

Step2 जिसके बाद आपको नीचे की ओर Setting and privacy का Option दिख रहा होगा तो उस पर Click कर के Setting वाले Option पर Click कर दे। 

Step3 जिसके बाद आप Next Page पर विज़िट कर जाएंगे। जहाँ आपको personal and account information का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-account-delete-kaise-kare

Step4 अब आप फिर से एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे जहां आपको सबसे नीचे की ओर account ownership and control का Option दिख रहा होगा तो आप इस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-id-delete-kaise-kare

Step5 अब आप उस पेज पर पहुँच जाएंगे जहां आपको नीचे की ओर Delete Account का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर के continue to account deletion पर क्लिक कर दे। अब आपका Account हमेशा के लिए Permanently Delete हो गया। 

Facebook-id-delete-kaise-kare

Facebook Account Delete Kaise Kare Computer Se 

अगर आप एक Computer या Laptop Users है। और आप अपना पुराना Facebook Account इस्तेमाल कर-कर के परेशान हो गए है। और आप अपना Old Facebook Account को Permanently यानी हमेशा के लिए Delete करना चाहते है। तो आप परेशान न हो क्योंकि नीचे की ओर उन सभी Process और Step के बारे में

सम्पूर्ण जानकारी दे दी गई है। जिसे आप Follow कर के अपना Facebook Account हमेशा के लिए Delete करएंगे। तो आप उन Step और Process को अवश्य रूप से Follow करें। और अपना Account Delete करें। 

Computer से Fb Account Delete करने का तरीका – 

Step1 आप सबसे पहले अपने Computer में अपना Fb Account को Open कर ले। और ऊपर की ओर साइड में दिख रहे थ्री डॉट वाला ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 

Facebook-account-delete

Step2 अब आपको नीचे की ओर Setting वाला Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आप Next Page पर Visit कर जाएंगे। 

Step3 अब आपको ऊपर की ओर Personal information का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आपके सामने फिर से Chrome Browser Option दिखेगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-id-delete

Step4 जिसके बाद आप एक नया पेज पर पहुंच जाएंगे जहाँ आपको account ownership and control का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-account

Step5 अब आप फिर से एक नया पजे पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपको नीचे की ओर Deactivation and Deletion का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-account

Step6 अब आप उस पेज पर पहुँच जाएंगे जहां से आप अपना Account Permanently Delete करएंगे तो आपको Delete Account का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आपका एकाउंट हमेशा के लिए Delete हो जाएगा। 

Facebook-account

Mobile Se Facebook Account Delete kaise Kare 

Mobile-se-facebook-account-delete-kaise-kare

अगर आप एक Android या Tablet Users है। और आप अपना पुराना Facebook Account से हमेशा के लिए अपना रिश्ता तोड़ना चाहते है। अब आप उसे Use नही करना चाहते है। किसी कारणवश तो आप बिल्कुल परेशान  न हो क्योंकि आपकी इस परेशानी का solution इस Post में सम्पूर्ण रूप से बता दिया गया है। 

आप अपना Old या New Facebook Account Permanently Delete करने के लिए आप ऊपर में बताएं गए Permanently Facebook Account Kaise Delete Kare इस के सभी Steps ध्यानपूर्वक रूप से  को Follow करें। और अपनी Facebook Account को हमेशा के लिए Delete करें। 

ऊपर में बताया गया जो Steps है। ओ Mobile Version पर ही आधारित Steps है जिसे Follow कर के आप अपने किसी भी Mobile का फेसबुक Account Permanently Delete कर सकते है। 

Facebook Lite Account Delete Kaise Kare

आगर आप Facebook के Latest Update Facebook Lite का Users है। और अपना Facebook Lite Account का Password भूल गए है। या कोई ऐसे काम को अपने Account के माध्यम से किए है। जो नही होना चाहिए था। और ऐसी स्थिति में Facebook के इस Platform पर बना हुआ अपना Account को Facebook Lite से हमेशा के लिए बंद करना चाहते है। 

उसे पुनः इस्तेमाल करना नही चाहत है। तो आप नीचे बताएं गए सभी Steps और Process को Follow करें। और अपना Facebook Lite का Account हमेशा के लिए Delete करें। 

How to Permanently Facebook Account Delete 

Step1 आप Facebook Lite का Account Delete करने के लिए आप सबसे पहले अपना Facebook Lite एकाउंट को Open कर ले। 

Step2 अब आपको ऊपर की ओर साइड में थ्री डॉट का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आपको नीचे की ओर Setting का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook

Setp3 अब आप Next पेज पर पहुँच जाएंगे जहां आपको सबसे ऊपर में ही personal and account information का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-delete

Setp4 अब आप Next पेज पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपको account ownership and control का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-account

Step5 फिर से आपके सामने एक नया पेज Open हो जाएगा जिसमें आपको नीचे की ओर Deactivation and deletion का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook

Step6 अब आपको निचे की ओर Delete Account का Option दिख रहा होगा तो उस पर Click कर के continue वाले Option पर क्लिक कर दे। आपका Facebook Lite का Account हमेशा के लिए अब Delete हो गया। 

Facebook

Kisi Dusre Ka Facebook Account Delete Kaise Kare 

Facebook-account-delete-kaise-kare

अगर आप किसी दूसरे का Facebook Account को किसी कारणवश उसे हमेशा के लिए Delete करना चाहते है। तो उसके लिए जरूरी है। कि उस व्यक्ति का Facebook Account आपके Mobile Phone में Login हो या उस व्यक्ति का Facebook ID और Password मालुम हो

ताकि आप उस व्यक्ति का Account अपने Mobile Phone में लॉगिन कर सकें। जिसके बाद आप उस व्यक्ति का Facebook ID हमेशा के लिए Delete कर सकते है। हो सकता है। कि Account Delete होने के बाद उस व्यक्ति पास में यह सूचना Facebook Team के तरफ से Email के माध्यम से भेज दिया जाए। 

अगर वह व्यक्ति Two step verification अपने Account में लगया होगा तो बिना उसके permission आप उसके Account को Delete नही कर सकते है। Two step verification में जैसे आप उस व्यक्ति का Account Delete करएंगे तो आपसे एक OTP माँगा जाएगा। जो उस व्यक्ति के Email ID और Mobile Number पर जाएगा। जिसे डालने के बाद ही आप Account Delete कर सकते है। 

Account Delete करने की सभी प्रक्रिया को ऊपर की ओर बता दिया गया है। जिसे आप Follow कर के किसी भी व्यक्ति का Account Delete कर सकते है। और आप अपना खुद का भी Account Delete कर सकते है। 

FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों का जवाब- 

1 क्या बिना Password के Facebook Account को Delete कर सकते है? 

Facebook Account को बिना Password के Delete करने के लिए आपके Phone में आपका Account लॉगिन हो अगर आपका Facebook Account Device में लॉगिन नही है। तो बिना पासवर्ड के एकाउंट को Delete नही कर सकते है। 

2 Deactivate और Delete में क्या अंतर है ? 

Deactivate का मतलब होता है। Account को कुछ समय यानी temporary Delete करना।  और Delete का मतलब होता है स्थाई रूप से यानी permanently Delete कर देना। 

3 क्या Facebook हिस्ट्री को Delete कर सकते है? 

तो आप अपने Facebook History को भी Delete कर सकते है। इसके लिए आपको activity log वाले Option में जाना होगा जहाँ से आप अपना Account Delete करएंगे। 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★ 

1Facebook का Password कैसे चेंज करें। 
2Instagram का Password कैसे चेंज करें। 
3पुराना Instagram Account कैसे Open करें। 

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्तों की आपको Facebook Account Delete Kaise Kare इसके बारे में बताएं गए सभी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन चीज़ों के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद ! आपका दिन सुभ हो 

Leave a Comment