पुराना Facebook Account कैसे Open करें [ जाने सबसे Best तरीका ]

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Purana Facebook Account kaise Open kare इसके बारे में, मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। कि आप अपने कितने भी पुराने Facebook Account को मिनटों में कैसे Open करें। और उसे फिर पहले के तरह कैसे इस्तेमाल करएंगे। 

दोस्तों Facebook Account एक ऐसी Account है। जिसे आज की इस आधुनिक युग मे लगभग व्यक्ति इस्तेमाल कर रहे है। और इस Platform पर दुनिया के लगभग सभी देश के लोग मौजूद है। और अपनी दिनचर्या को इस Platform पर Share करते रहते है। और यह सबसे अच्छा Platform है। जिसके माध्यम से आप दुनिया के किसी भी कोने के लोग के साथ दोस्ती कर सकते है। 

उनके साथ Message और Video Call के माध्यम से बात कर सकते है। आप अपनी जिंदगी के किसी भी घटना को इस Platform पर Live Share कर सकते है। और लोगों के बीच अपनी बातों को रख सकते है। मतलब आज की इस मौजूदा जमाने मे लोगों की जरूरतों को पूरा करने वाला एक बहुत ही अच्छा Platform Facebook को माना जाता है। 

अगर आपका कोई पुराना Facebook Account बंद हो गया है। और आप उसे पुनः Open करना चाहते है। तो आप बिल्कुल परेशान न हो क्योंकि आपको इस लेख में उन सभी Process और Step के बारे में जानकारी दे दी गई है। जिसके माध्यम से आप अपना Account Open करएंगे 

Purana Facebook Account kaise Open Kare

तो आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। कि Facebook Ka Purana Account Kaise Open Kare । और उससे सम्बंधित कुछ ख़ास जानकारी के बारे में जो आपकी काम आसकें। आपको इस Post के अंदर और भी कई सारे शानदार Post का Link देखने को मिल जाएगा। जिसे आप अवश्य रूप से पढ़े और जानकारी हासिल करें। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। 

1Facebook का Password कैसे चेंज करें। 
2Facebook का Password कैसे पता करें। 

1 Facebook Account Band Kyu Hota Hai 

purana-facebook-account-kaise-open-kare

Facebook Account बंद होने के कई मुख्य कारण है। जिनमें Device Problem होने के कारण भी कभी-कभी Facebook Account बंद हो जाता है। तो कभी-कभी अपने नाम को ज़्यादा Stylish Word में लिखने के कारण भी Facebook Account को Facebook वाले के तरफ से Block कर दिया जाता है। 

FACEBOOK के शर्तों और नियमों का उल्लंघन करने से Facebook Team के तरफ से आपके Account को बंद कर दिया जाता है। या आप अपने Account का पासवर्ड भूल गए है। तो भी कभी-कभी आपका Account बंद हो जाता है। तो ऐसी स्थिति में दोबारा अपना Account Open करवाने के लिए कुछ Process और Steps को Follow करना होता है। जिसे इस लेख में स्पष्ट रूप से बता दिया गया है। 

2 Purana Fb Account Open करने के लिए क्या चाहिए 

Purana-facebook-account-open-kaise-kare

पुराना Facebook Account Open करने के लिए आपको कुछ ज़्यादा चीजों की जरूरत होती नही है। आप बस कुछ चीजों के Base पर आप अपना पुराना Facebook ID को पुनः Open कर सकते है। और उसे पहले के तरह फिर से इस्तेमाल कर सकते है। अपने पुराने दोस्तों से Facebook के ज़रिए फिर से मिल सकते है। ढेर सारा बात कर सकते है। और भी बहोत कुछ कर सकते है। 

OLD FACEBOOK ACCOUNT Open करने लिए आपको अपना पुराना Facebook ID याद होनी चाहिए और पुराना Facebook Account बनाते समय जिस Mobile Number का इस्तेमाल किया था वह Mobile Number भी Mobile लगा होना चाहिए। 

जिस Mobile Number पर पुनः Account Open करने हेतु OTP जाएगा। अगर आपने अपना Account Email ID की मदद से बनाया था तो वह Ema ID के आपके Mobile Phone या Another किसी भी Phone में लॉगिन होना चाहिए। जिस पर Account लॉगिन करने हेतु OTP जाएगा। 

3 Facebook Account Band Ho Jaye To Kya Kare 

अगर आपका कोई पुराना Facebook Account Use न करने के वजह से बंद हो गया या Password भूल जाने के वजह से आप उसे Open नही कर पा रहे है। या उसे official Facebook Team के तरफ से Ban कर दिया गया है। और आप उसे पुनः Open करना चाहते है। उसे पहले के जैसे संचालित करना चाहते है। तो आप परेशान न हो 

क्योंकि आपको नीचे की ओर उन सभी Process और Steps के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे दी गई है। जिसके बुनियाद पर आप अपना किसी भी पुराने से पुराने Facebook Account को पुनः Open कर सकते है। और पहले के तरफ इस्तेमाल कर सकते है। 

Facebook Account kaise Open kare

Step1 आप सबसे पहले अपने Mobile Phone में Facebook App को Play Store से Download कर ले या आप किसी और Account को चला रहे है। तो Log Out वाले Option में जाकर Log Out कर दे। 

Step2 अगर आपने Log Out किया है। तो आपके सामने Log Into Another Account का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Old-facebook-account-open-kaise-kare

Step3 अब आपके सामने पुराने Account को Login करने के लिए आपसे Phone Or Email मांगा जाएगा। तो अगर आपने Phone Number के Base पर अपना पुराना Facebook Account बनाएं थे। तो उसे Enter कर दे। नही तो उस Email ID को Enter कर दे। जिससे आप अपना Old Fb Account बनाएं थे। 

How-to-ope-old-facebook-account

Step4 उसके बाद आपको अपना Password Enter कर देना है। अगर आपको अपना Password याद नही है। तो आप Forgot Password वाले Option पर क्लिक कर दे। और नया Password Create कर ले। 

Step5 और Back आकर Password वाले Option में Password Enter कर के Log In वाले Option पर क्लिक कर दे। तो आप इस तरह से अपना पुराना Facebook Account को दोबारा से Open कर सकते है। 

4 Disable Fb Account ko Open Kaise Kare 

Disable-fb-account-open-kaise-kare

अगर आपका Fb Account किसी कारणवस Disable कर दिया गया है। और आप उसे पुनः Open करना चाहते है। तो आपको Facebook Team के पास दो Form को भरकर भेजना होगा। जिसके बाद हो सकता है। कि आपके Fb Account को Facebook Team की तरफ से Open कर दिया जाए। 

अगर आपका Account का Disable हुआ 30 दिन से ज़्यादा होगया है। तो आप इस स्थिति में अपना पुराना Fb Account को Open नही कर सकते है। अगर 30 दिन या 30 दिन से कम हुआ है। तो आप Facebook Team के पास Account recover करने के लिए आप request form Fill कर सकते है। जिसके बाद हो सकता है। कि आपके Account को Open कर दिया जाए। 

Facebook Ki Purani ID Kaise Khole- 

Step1 आप Google Chrome में जाकर Facebook. Com लिखकर सर्च करे। जिसके बाद आप Facebook Website पर पहुँच जाएंगे। जहां आपको नीचे की ओर Help का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Step2 जिसके बाद आपके सामने Help Center का Page Open होगा जहां आपको Search वाला Option दिख रहा होगा तो आप उसमें Disable Account लिखकर Search कर दे। 

Disable-facebook-account

Step3 जिसके बाद आपके सामने कई तरह के Option दिखने लगेंगे जिसमे आपको Disable Account वाले Option पर क्लिक कर देना है। 

Step4 अब आपके सामने एक नया पेज Open होगा जहाँ आपको My personal Facebook account is disabled का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook

Step5 जिसके बाद आप एक New Page पर पहुँच जाएंगे जहां आपको नीचे की ओर What can I do if my account has been disabled वाला Section दिख रहा होगा जिसमें use this form to request a review. का Link दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-band-ho-jaye-to-kya-kare

Step6 जिसमें आपको नीचे की ओर Your Full Name का Option दिख रहा होगा तो आप अपना पूरा नाम उस में लिख दे। और Your ID’s वाला Option में आप अपना एक ID Upload कर दे। जैसे में Driving Licence या Aadhar Card या Pan Card 

Facebook-account

Step7 ID’s Upload करने के बाद आपको नीचे की ओर Send वाला Option दिख रहा होगा तो आप उस पर Click कर दे। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open हो जाएगा। 

Step8 जिसमे आपको नीचे की ओर एक Send दिख रहा होगा तो उस Link पर Click कर दे। जिसके बाद आपसे आपका Email ID या Phone Number मांगा जाएगा जिससे आप अपना Fb Account बनाएं थे। तो उसे उस मे Enter कर दे। 

Old-facebook-account-open

Setp9 फिर आपसे आपका एक ID Proof मांगा जाएगा तो आप अपना एक ID Proof डालकर Send वाले Option पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपका Request Facebook Team के पास पहुँच जाएगी। 

Step10 Facebook Team आपके Request को देखेगी जिसके बाद अगर आपका Account recover होने वाला होगा तो 24 Hour से 48 Hour तक हो जाएगी। नही तो नही होगी।

5 Purana Facebook Account Kaise Delete kare

अगर आपको ऐसा लगता है। कि आपका पुराना Facebook Account किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा संचालित हो रही है। और आप उस Account को हमेशा के लिए Delete करना चाहते है। ताकि उस Account किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा चलाया न जा सकें। तो आप बिलकुल परेशान न हो क्योंकि आपको नीचे की ओर उन सभी Process और Steps की सम्पूर्ण जानकारी दे दी गई है। 

जिसके आधार पर आप अपना Facebook ID Delete करएंगे। तो आप नीचे बताएं गए Steps को ध्यानपूर्वक Follow करें। और अपना Fb Account Delete करें। 

Purana Facebook Account

Step1 आप सबसे पहले अपने Facebook App को Open कर ले और ऊपर की ओर आपको साइड में थ्री डॉट का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Step2 अब आपको नीचे की ओर Setting and Privacy का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आपको Setting का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-account-delete-kaise-kare

Step3 जिसके बाद आप Next Page पर Visit कर जाएंगे जहां आपको personal and account information का Option दिख जाएगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-account-hamesha-ke-liye-delete-kaise-kare

Step4 अब आप दूसरे पेज पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपको निचे की ओर account ownership and control का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook

Step5 अब आप Next पेज पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपको Deactivation and deletion का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-id-open-kaise-kare

Step6 अब आप उस पेज पर पहुँच जाएंगे जहाँ से आप अपना Fb Account हमेशा के लिए Delete करएंगे। तो आप नीचे की ओर दिए गए Delete Account वाला Option पर क्लिक लर दे। जिसके बाद आपका Account हमेशा के लिए Delete हो जाएगा। 

Facebook

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों का जवाब – 

1 Facebook Account बंद हो जाए तो कैसे चालू करें?

अगर आपका Facebook Account Facebook Team के तरफ से official बंद कर दिया गया है। तो उसे पुनः चालू करने के लिए आप Facebook Team से Request कर सकते है। कि वह आपका Account पुनः Open कर दे। जिसके सभी Process को इस लेख में बता दिया गया है। 

2 क्या हम नया मोबाइल में पुराना Facebook Account यूज़ कर सकते है? 

तो आप किसी भी कंपनी का कोई भी नया फ़ोन में अपना पुराना Facebook Account उसी तरह से Use के सकते है। जैसे कि आप पुराना Phone में Use कर सकते है। 

3 Facebook Account Delete हो गया हो तो क्या करें? 

अगर आपका Facebook Account Delete हो गया है। तो आप उसे पुनः अपने Mobile Number या Email ID और उस Facebook Account की Password की सहायता से Facebook App या Facebook Website पर Login कर सकते है। और पहले के तरह चला सकते है। 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★ 

1Instagram का Password कैसे चेंज करें
2Facebook से वीडियो डाउनलोड करने वाला App
3पुराना Instagram Account कैसे खोले 

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्तों की आपको Apna Purana Facebook Account Kaise Khole इसके बारे में दी गई सभी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। तो इसे अपने दोस्तों को। भी Share करें। और उन्हें भी इन चीजों के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद ! आपका दिन सुभ हो