पुराना Instagram Account कैसे खोले (जाने 3 आसान तरीके)

क्या आप भी अपने Instagram का पुराना Account Recover करना चाहते है क्या आप जानना चाहते है कि Purana Instagram Account Kaise Khole तो आज का यह लेख आपके लिए ही लाया गया है।

क्योकि आज हम जानने वाले है Instagram Ki Purani Id Kaise Khole बिल्कुल आसान और सरल शब्दों में बताने वाला हूँ और दोस्तो सबसे मजे की बात तो Iयह है कि Bina Password के हम अपना पुराना Instagram एकाउंट खोलने वाले है।

जब हम पहली बार इंस्टाग्राम एकाउंट को Open करते है तो हम उसपर बहुत सारे Photos और Videos अपलोड करते है और साथ मे कई लोगो को Follow भी करते है और हमारा Followers भी बढ़ जाते है लेकिन कुछ समय गुजरने के बाद हम इंस्टाग्राम से ऊबकर उसे Delete कर देते है।

और Instagram की User id और Password भी भूल जाते है लेकिन कुछ समय बाद हम अपना Instagram को चालू करते है तो उसका User id और Password कुछ भी याद नही होता है और वह हमारे लिए सिर्फ पुराना Instagram Account बनकर रह जाता है तो इसीलिए मैने यह लेख लिखा है जिससे आप अपना पुराना Instagram को खोल सके।

Purana Instagram Account Kaise Khole (पुराना इंस्टागराम एकाउंट कैसे खोले)

तो चलिए दोस्तो समय की अहमियत को समझते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Instagram Ki Purani Id Wapas Kaise Laye और यहाँ मै आपको कुछ जरूरी चीजो के बारे में बताने वाला हु जो Old इंस्टा को खोलने के लिये आवश्यक है।

इन्हें भी पढ़े

पुराना Instagram Account खोलने के लिए क्या जरूरी चीजें चाहिए ?

दोस्तो शायद आपको याद होगा की जब आपने पहली बार अपना पुराना इंस्टागराम एकाउंट को बनाया होगा तो उस समय आपसे कुछ चीजें मांगा होगा जिसमे सबसे पहले अपना Name डालने के लिए बोला होगा जो आपका (User id) होता है उसके बाद Mobile Number एवं Password और सबसे लास्ट में Email Address भी मांगा होगा।

यदि इनमे से आपको Email Id या फिर Mobile Number दोनो में से कोई एक भी याद होगा तो आप अपना पुराना इंस्टागराम id खोल सकते है एक बार फिर से सुने Mobile number या Email id दोनो में से किसी एक कि आवश्यकता आपको पड़ेगी।

यदि आपको याद नही है कि Email Address या Mobile number क्या डाला था old instagram account में तो घबराने की जरूरत नहीं है आपके पास जितनी भी Email id और Phone number है उसे एक-एक करके डालकर चेक कर सकते है यदि आपका कोई email id या Phone number Match हो गया तो आपका Old Instagram Account Show होने लगेगा और आप उसे खोल भी सकतें है।

1. Mobile नंबर द्वारा Purani Instagram Id Kaise Khole ?

हमारा जो सबसे पहला तरीका होने वाला है पुराना Instagram Account खोलने का वह मोबाइल नंबर का उपयोग करके होने वाला है यदि आपके पास मोबाइल नंबर है तो आप इंस्टागराम का एकाउंट खोल सकते है।

Step1– सबसे पहले Instagram app को Open करे।

Step2– App Open करने के बाद नीचे Login का ऑप्शन मिलेगा तो Login पर Click करे।

purana-instagram-account-kaise-khole

Step3– Login पर Click करने के बाद Get Help With Logging In. का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो इसपर Click करे।

step-2

Step4– अब अपना Phone नंबर करे और Next बटन को दबाये।

step-3

Step5– अब आपके मोबाइल पर Six अंक का Otp आएगा उसे Enter करे।

step-4

Step6– Otp Enter करते ही पुराना Instagram Account देखने को मिलेगा और इस नंबर से जितने भी Instagram Id खुला हुआ होगा वो सभी देखने को मिलेगा तो आप जिस Old Instagram Account को खोलना चाहते है उसे Select करे और नीचे में Log in To का बटन देखने को मिलेगा।

step-5

Step7– Log in To पर Click करते ही आपका पुराना Instagram Account खुल जायेगा।

step-6

यदि आपका पुराना इंस्टागराम एकाउंट खुल जाए तो उसका User id और Password को Reset करना नही भूले।

2. Email Id द्वारा Purana Instagram Account Kaise Khole ?

दोस्तो आप चाहे तो Email id का उपयोग करके भी अपना पुराना Instagram Account खोल सकते है लेकिन आपके पास वह Email id होनी चाहिए जो इंस्टागराम एकाउंट बनाते वक्त दिया था।

यदि आपको याद नही है कि instagram बनाते वक्त कौन-सा Email id दिया था तो आपके पास जितने भी ईमेल आईडी है उन्हें बार-बार डालकर Try करे जो Email आपके इंस्टागराम से नही जुड़ा होगा उसमे No Users Found लिखेगा और जो Email id Instagram से Link होगा उस Email द्वारा आपका इंस्टागराम Open हो जाएगा।

Step1– सबसे पहले Google में Instgram लिखकर Search करे और Instagram की वेबसाइट Open करे।

instagram-ki-purani-id-kaise-nikale

Step2– Instagram को Open करने के बाद नीचे में Login का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपर Click करे।

step-2

Step3– अब आपको Forgotten Your Password पर Click करना है।

step-3

Step4– अब आप अपना Email id Box में Enter करे और Send Login Link ऑप्शन पर Click करे।

step4

Step5– अब आप I’m Not A Robot ऑप्शन टिक करे और Next बटन को Press करे।

step-5

Step6– अब आपके Email पर Message आया होगा जिसमें Login As का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो Log in As पर Click करे।

step-6

Step7-Login As पर Click करते ही आपका पुराना Instagram Account देखने को मिलेगा जैसे आप उस Instagram Account पर Click करेंगे तो आपका पुराना Instagram Open हो जायेगा।

step-7

Step8– अब आप देख सकते है कि हमारा पुराना इंस्टागराम एकाउंट Open हो चुका है।

step-8

तो इस तरह आप आसानी से Email id का इस्तेमाल करके अपना Old Instagram को Open कर सकते है और चाहे तो उसका Password भी Reset कर सकते है।

3. Facebook द्वारा Instagram Me Purana Account Kaise ?

दोस्तो यदि ऊपर बताये गए दोनो तरीको का उपयोग करके आप अपना पुराना इंस्टागराम Open नही कर पाए है तो शायद आप Facebook द्वारा Instagram को Open कर सकते है

जी हाँ दोस्तो यदि आपने अपना Instagram Account को Facebook Account द्वारा Syncing किया हुआ है तो Facebook द्वारा भी Instagram को खोल सकते है तो चलिए Step By Step समझते है।

Step1– सबसे पहले Instagram को Open करे।

Step2– अब सबसे नीचे में Login With Facebook ऑप्शन पर Click करे।

step-1

Step3– अब Facebook का Mobile number और Password डालकर Login करे।

step-2

Step4– Login करते ही Continue का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपर Click करते ही आपका Instagram खुल जायेगा।

step-3

4. Instagram से Logout कैसे करे ?

दोस्तो यदि आपका एक से अधिक Instagram Account है और आपने नया Account बनाया है और उसी को चला रहे है परंतु अपना पुराना Instagam को खोलना चाहते है तो उसके लिए जो नया वाला इंस्टागराम है उसे Logout करना होगा तभी आप पुराना इंस्टागराम एकाउंट चला सकते है तो चलिए Step By Step समझते है।

Step1– सबसे पहले Instagram Account को Open करे।

Step2– अब नीचे सबसे दाहिने तरफ Profile Icon पर Click करे।

purana-instagram-wapas-kaise-laye

Step3– अब सबसे ऊपर दाहिने साइड में 3 Dots पर Click करे।

step-2

Step4– अब Settings पर Click करे।

step-3

Step5– अब नीचे थोड़ा Scroll करेंगे तो Log Out का ऑप्शन मिलेगा Log Out पर Click करे।

step-4

Log Out करते ही आप Instagram के सबसे पहले पेज पर आजायेंगे जहाँ से आप अपने पुराने Instagram Account का User id और Password डालकर उसे खोल सकते है।

FAQ’s- 

Q. बिना पासवर्ड के अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट वापस कैसे लाएं ?

Ans:- आप Phone number या Email id द्वारा बिना पासवर्ड के पुराना इंस्टागराम एकाउंट वापस ला सकते है।

Q. डिलीट इंस्टाग्राम आईडी वापस कैसे लाएं ?

Ans:- Delete की हुई Instagram Id प्राप्त करने के लिए आपको Instagram Id Recover Form Submit करना होगा।

Q. इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है ?

Ans:- 30 दिनों के बाद Instagram पूरी तरह से Delete हो जाता है।

इन्हें भी पढ़े- 

Last Word

मुझे पूर्णआशा है कि आपको आज का मेरा यह आर्टिकल Purana Instagram Account Kaise Khole जरूर पसंद आया होगा और आपने जरूर अपना Old इंस्टागराम एकाउंट को Open कर लिया होगा यदि दोस्तो कोई सवाल हो तो हमे Comment करके जरूर बतावे और ऐसे ही बेहतरीन लेख के लिए हमारे ब्लॉग और आते रहे।

Instagram से संबंधित कोई समस्या हो तो हमे Comment करके जरूर बताएं एवं हमारे ब्लॉग पर Instagram से संबंधित कई सारे लेख पहले से उपलब्ध है जिन्हें पढ़कर आप इंस्टागराम से संबंधित जितने भी Problem आते है उनका Solution जान सकते है।