Facebook का Password कैसे चेंज करें। [ जाने सबसे Best तरीका ]

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Facebook Ka Password Kaise Change Kare इसके बारे में, मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी के साथ अपने Facebook Account का Password Change कर सकते है। 

Password जो एक बहोत ही ख़ास information होता है जिसे अगर कोई और जान जाएं तो वह आपके Account को बड़े ही आसानी के साथ Hack कर सकता है। वह आपके Account को अपने Mobile Phone या Another किसी भी Device में Login कर के आपके सभी Information को Delete कर सकता है। और वह आपके Account का इस्तेमाल गलत चीजों में भी कर सकता है। 

इसलिए कहा जाता है। कि आप अपना Password Strong बनाएं। और उसे किसी और के साथ Share न करें। वरना आपके Facebook Account या Another को भी Account मिनटों में Hack हो सकता है। आपके सारी Data लीक हो सकता है। और आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते है। 

तो इससे बचने के लिए आप अपना Facebook Account का Password समय-समय पर Change करते है। और हमेशा एक Strong Password Create करें। और उसे किसी के साथ भी Share न करें। 

Facebook Ka Password Kaise Change Kare

तो आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। Fb Ka Password Kaise Change Kare और इससे सम्बंधित कुछ ख़ास जानकारी के बारे में जो आपकी काम आसकें। आपको इस लेख के अंदर और भी कई सारी लेख का Link देखने को मिल जाएगा। जिसे आप अवश्य पढ़ें और बेहतरीन जानकारी हासिल करें। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। 

1Facebook का Password कैसे पता करें। 
2Instagram का Password कैसे Change करें। 

1 Facebook Ka Password Kyu Change Kare 

Facebook-ka-password-kaise-change-kare

Facebook का Password Change करने की मुख्तलिफ वजह हो सकती है। जिसमें अगर हम कुछ ख़ास वजह के बारे में बात करें। तो अगर आपके Account का Password कुछ इस तरह का है। 123456  Simple सा तो जरूरी है। कि आप अपने Account का Password जल्द से जल्द Change करें। और एक Strong पासवर्ड बनाएं। 

या आपके Facebook Account का Password कोई जान गया है। तो आप जल्द से जल्द अपने Account का Password Change कर दे। वरना आपका Account किसी भी समय Hack हो सकता है। और आपका सारा Data लीक हो सकता है। 

या आप अपने Facebook Account का Password भूल गए है। तो आप एक नया Pasawors बना सकते है। और अपना पुराना Account को फिर से Recover कर सकते है। तो आप इस कारण से अपने Facebook एकाउंट का Password Change कर सकते है। 

2 Facebook Ka Password Kaise Badale 

अगर आपके Facebook Account का Password Strong नही है। या आप अपने Account का Password भूल गए है। या आपका Password किसी गलत व्यक्ति के हाथ मे चला गया है। और आप परेशान है। अपने Account का Password Change करने के लिए तो आप परेशान न हो क्योंकि आपको नीचे की ओर उन सभी Steps के बारे में बता दिया गया है।

जिनकी मदद से आप अपने फेसबुक एकाउंट का पासवर्ड बदल सकते है। तो आप नीचे बताएं गए Steps को ध्यानपूर्वक Follow करें। और अपना Account का Password Change करें। 

Mobile Me Facebook Account ka Password Kaise Change Kare 

Step1 आप सबसे पहले अपने Facebook App को Open करें। और ऊपर में साइड की ओर दिख रहे थ्री डॉट वाले Option पर Click करें । 

Facebook-ka-password-kaise-badle

Step2 आपको नीचे की ओर Setting & Privacy का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक करें। उसके बाद आपको निचे की ओर Setting का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook

Step3 अब आप Next Page पर पहुँच गए होंगे जहां आपको ऊपर में ही Password and security का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-password-change

Step4 अब आप फिर से एक नए Page पर पहुँच जाएंगे जहां आपको नीचे की ओर Login वाले सेक्शन में Change Password का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook

Step5 अब आप उस Page पर पहुँच जाएंगे जहां से आप अपना Account का Password Change करएंगे। अपने Account का Password चेंज करने के लिए आप Current Password वाले Option में उस Password को Enter करें। जो आपकी मौजूदा पासवर्ड है। 

Fb-ka-password-kaise-change-kare

Step6 उसके बाद आप New Password वाले सेक्शन में उस पसवोर्ड को Enter करें। जिसे अब आप रखना चाहते है। और नीचे Retype new password वाले Option में आप फिर से नया वाला पसवोर्स type कर दे। और Update Password वाले Option पर क्लिक कर दे। 

Step7 तो आप इस तरह से अपने Account का पासवर्ड Change कर सकतें है। और अपना एक नया Strong Password बना सकते है। 

3 Browser Se Facebook Password Change Kaise Kare 

अगर आप किसी Browser की सहायता से आप अपना Facebook का Password Change करना चाहते है। तो आप बड़े ही आसानी के साथ अपना Fb Account का Password Change कर सकते है। आप Google Chrome की मदद से ले सकते है। अपने Account का Password बदलने के लिए। 

आप Browser की सहायता से भी उसी तरह से पासवर्ड बदल सकते है। जैसे आप Facebook App की मदद से Change करते है। दोनो में कुछ ख़ास फर्क है। नही तो आप Chrome Browser से Password बदलने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें। 

Fb Password Change Kaise Kare- 

Step1 आप सबसे पहले अपने Mobile Phone में Google Chrome Browser को Open कर ले और Facebook लिखकर सर्च करें। 

Step2 अब आप अपना Account Facebook Website में Login कर ले। Login करने के बाद आप Facebook के Homepage पर Visit कर जाएंगे। 

Step3 जहां आपको ऊपर की ओर सबसे साइड में थ्री डॉट का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। अब आपको नीचे की ओर Setting का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-ka-password-reset-kaise-kare

Step4 अब आपको नीचे की ओर security and Login का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर Click कर दे। Open Browser का Option दिख रहा होगा तो आप Chrome Browser पर क्लिक कर दे।

Computer-me-facebook-ka-password-kaise-change-kare

Step5 अब आप Password and Security वाला पेज पर पहुँच जाएंगे जहां आपको नीचे की ओर Change Password का Option दिख रहा होगा तो उस पर Click कर दे। 

Facebook

Setp6 अब आप उस Page पर पहुँच गए होंगे जहाँ से आप अपना Password Change करएंगे। तो आप Current Password वाले Option में मौजूदा Password को डाल दे। 

Fb-ka-password-kaise-change-kare

Step7 आपको New Password वाला Option दिख रहा होगा तो आप उसमें अपना नया पासवर्ड डाल दे। और Retype New Password वाले Option में फिर से वही Password डाल कर Save Changes पर क्लिक कर दे। 

Step8 तो आप इस तरह से अपना Facebook का Account का Password Chrome Browser से चेंज कर सकते है। और एक नया Strong Password बना ले। 

4 Computer (laptop) Me Facebook Ka Password Kaise Change Kare 

अगर आप एक Computer या Laptop Users है। और अपना Facebook Account को Computer के माध्यम से Manage करते है। और आप अपने फेसबुक एकाउंट का पासवर्ड चेंज करना चाहते है। तो आप बिल्कुल परेशान न हो क्योंकि आपको नीचे की ओर उन सभी Process और Step के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे दी गई है। 

जिसके माध्यम से आप अपने Account का Password Change करएंगे। तो आप ध्यानपूर्वक नीचे बताएं। गए सभी Steps को Follow करें । 

Computer ka Naya Password kaise banaye-

Step1 आप सबसे पहले अपने Computer या Laptop में अपना Facebook Account को Facebook Website के माध्यम से Open कर ले। 

Step2 आपको ऊपर की सबसे अंतिम साइड में थ्री डॉट का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। आपको थोड़ा सा नीचे security and login का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दें। 

Naya-password-kaise-banaye

Step3 अब आप security and login वाले पेज पर Visit कर जाएंगे जहां आपको नीचे की ओर Change Password का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-ka-naya-password-kaise-banaye

Step4 अब आप उस Page पर पहुँच जाएंगे जहां से आप अपना पासवर्ड चेंज करएंगे तो आप Current Password वाला Option में मौजूदा Password को Enter कर दे। 

Facebook-lite

Step5 आपको नीचे की ओर New Password का Option दिख रहा होगा तो आप अपना नया वाला पासवर्ड उसमे Enter कर दे। फिर आप Retype Password वाले Option में भी अपना नया पसवोर्ड डालकर Save Change पर क्लिक कर दे। 

Step6 तो आप इस तरह से Computer या Laptop में अपना Password बदल सकते है। 

5 Facebook Lite Ka Password Kaise Change Kare 

Facebook-lite-ka-password-kaise-change-kare

Facebook Lite Facebook का ही एक नया Version है। जिसे Google Play Store पर 28 Jun 2015 को Released किया गया था। जिसकी Users आज तकरीबन 100 करोड़ से भी अधिक है। जिस तरह से लोग फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे है। उसी उत्साह के साथ Facebook Lite का भी इस्तेमाल कर रहे है। 

Facebook के इस New Version का भी इस्तेमाल लोग उसी तरह से Message, Live Stream, Video Upload करने के लिए और लोगों से जुड़ने के लिए कर है। जिस प्रकार लोग Facebook का इस्तेमाल करते है। अगर आप भी एक Facebook Lite Usera है। 

और आप भी अपने Facebook Lite का Password Change करना चाहते है। तो आप ऊपर में बताएं गए Facebook का Password कैसे Change करें। उसके सभी Steps और Process को ध्यानपूर्वक Follow कर के आप अपने Facebook Lite Account का Password मिनटों में चेंज कर सकते है। 

FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले कुछ ख़ास सवालों का जवाब- 

1 क्या Facebook का नया पासवर्ड बना सकते है? 

तो मैं आपके जानकारी के लिए बताता चलू की आप अपने Facebook Account का Password बड़े ही आसानी के साथ चेंज कर सकते है। जिसके सभी Steps और प्रोसेस को इस लेख में सम्पूर्ण रूप से बता दिया गया है। 

2 Facebook का नाम कैसे चेंज करें ? 

आप जिस तरह से अपने Facebook Account का Password चेंज करते है। ठीक उसी तरह से आप अपने Facebook Account का नाम भी चेंज कर सकते है। 

3 Facebook का Password कैसे Reset करें ? 

Reset Password का मतलब होता है। दुबारा Password Set करना यानी नया Password बनाना ही Reset Password कहलाता है। और इसकी पूरी Process को इस लेख में Facebook का Password कैसे चेंज करें। इस टॉपिक में बता दिया गया है। तो आप इसे आवश्य रूप से पढ़ें।

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★ 

1पुराना Instagram Account कैसे खोले। 
2बिना Number के Gmail Account कैसे बनाएं
3Instagram पर Likes बढ़ाने वाला Apps 

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्तों की आपको यह लेख Facebook Ka Password Kaise Change Kare इसके बारे में दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन चीजों के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद ! आपका दिन सुभ हो