Exam में टॉप कैसे करें। [Best Tips and concept]

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Board Exam Mein Top Kaise Karen इसके बारे में , मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। कि आप किस तरह से पढ़ाई कर के Bord के Exam में Top करएंगे। 

Bord Exam में टॉप करना हर पढ़ने वालों बच्चों का पहला सपना होता है। Board Exam में टॉप करना कोई मामूली बात नही होती है। इसके लिए कठीन परिश्रम करना पड़ता है। जिसके बाद जाकर हम कहीं State Topper, district topper जैसे स्थानों पर आते है। 

Board Exam में एक साथ लाखों बच्चें एग्जाम देते है। और उन लाखों बच्चों को पीछे झोड़ कर सबसे आगे निकलना कोई आसान बात नही है। इन लाखों बच्चों को पीछे झोड़ कर आगे निकलने के लिए हमें कुछ अलग से और unique concept के साथ तैयारी करना होगा। जिससे हम Board Exam में टॉप कर सकें। तो उन्ही Best Tips और unique concept का उल्लेख आपको इस लेख में देखने को मिलेगा 

कर यक़ीन रख भरोसा

के व मंजर भी आएगा , 

जब सपनों के पास चलकर , 

खुद हकीकत भी आएगा ,

Board Exam Me Top Kaise Kare 

आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किये हुए जानते है। उन Best Tips and unique concept के बारे में जिसे आप Follow कर के कम समय में Exam में अच्छा से अच्छा अंक प्राप्त कर के अपना और अपने पेरेंट्स का नाम रौशन कर सकते है। आपको इस लेख में और भी कई सारे लेख का लिंक देखने को मिल जाएगा। जिसे आप अवश्य पढ़ें और बेहतर जानकारी हासिल करें। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। Exam में टॉप करने के लिए 

1Math Solved करने वाला Apps
2पढ़ने वाला Apps

1 नियमित तय समय पढ़ाई करें। 

Exam में Top करने के लिए जो सबसे जरूरी और पहली आवश्यकता है। वह यह है की आप रोज़ाना कितना घण्टा और कब पढ़ाई करते है। अगर आप अपने शारीरिक संतुलन को बनाएं हुए Exam में टॉप करना चाहते है। तो इसके लिए आपको School और कोचिंग के अल्वा घर मे कम से कम रोज़ाना 6 घण्टा पढ़ाई करना होगा। 

अगर आप रोजाना 6 घण्टे पढ़ाई करते है। तो यकीनन आपकी रिजल्ट आपकी टारगेट के हिसाब से ही आएगा। आप किसी भी समय अगर 6 घण्टा पढ़ लेते है। तो इससे आपका काम नही बनने वाला है। क्योंकि कुछ ऐसी समय है। जिस समय मे पढ़ी हुई बाते हमें लंबे समय तक याद नही रहता है।

लंबे समय तक पढ़ी हुई बातों को याद रखने के लिए आप साम के 4 बजे से 6 बजे के बीच कोई भी पढ़ाई लिखाई न करें। 4 से 6 बजे के बीच का समय शरीर को पढ़ाई से rest देने और खेल-कूद करने कहीं बाहर जाने, घूमने का समय होता है। तो आप इस समय मे कभी-भी पढ़ाई न करें। 

आप रात के 6 बजे से 9 बजे के बीच मे मन लगाकर अपने दिमाग़ को एक जगह कर के पढ़ाई करें। अगर आप चाहें तो इस अवधि के बीच मे एक-दो बार छोटा-छोटा सा Break ले सकते है। 9 बजे के बाद आप खाना खाएं , खाना खाने के बाद 15 मिनट का rest ले और फिर से मात्र 1 घन्टे के लिए पढ़ने को बैठे और फिर उसके बाद आप सो जाएं। 

फिर आप पुनः पढ़ने के लिए भोर के 3 बजे उठे और उस समय से सुबह के 5 बजे तक बिना बीच मे Break लिए हुए continue पढ़ाई करें। फिर आप 5 बजे के बाद उठे ब्रश वगैरा करें। और कोचिंग, School के लिए रवाना हो , 

2. रिवीजन करें। 

Exam Top Kaise Kare

आपके Syllbeus में जितने भी Subject उन Subject में कुछ New पढ़ने से पहले आप एक बार पिछला पढ़ा हुआ जरूर पढ़ें। ताकि आपको ये समझ मे आजाएं की आपने कल या पिछले दिनों में इन Subject में जो पढ़ाई की थी वह अभी तक कितना याद है। अगर आप रोज़ाना ऐसा करते है। तो बहोत ही जल्दी आपकी Result improve होगी 

ऐसा कहा जाता है। कि Revision is division, Revision ही Devision दिलाती है। अगर आप अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहते है। तो उसके लिए आप रोज़ाना कुछ New पढ़ने , याद करने से पहले आप Revision जरूर करें। भले ही आप पूरी Home Work याद न करें। लेकिन अनिवार्य रूप से रोज़ाना कुछ New पढ़ने और याद करने से पहले Revision जरूर करें। 

ऐसा मैं आपको क्यों कह रहा हूँ। यह आपको मात्र 15 दिनों के अंदर मालूम चल जाएगा। कि आपने पिछले 15 दिनों से जो रोज़ाना Revision कर रहे है। उससे आपके अंदर कोई बदलाव आया या नही 

3 हर टॉपिक को कंसेप्टवाइज समझें 

हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े टॉपिक को कंसेप्टवाइज Clear करें। किसी भी टॉपिक में किसी तरह का कोई भी प्रॉब्लम हो तो उसे बेहिचक अपने Techers से पूछकर Solve करें। और हर Topic को समझते समय अपने आँखों की नजर और दिमाग़ को Teachers की बातों की तरफ रखें। उनके द्वारा कहीं जाने वाली हर छोटी सी छोटी और बड़ी से बड़ी बातों को अपने अंदर absorbed करने की कोशिश करें। 

याद रहें Topper वहीं बनते है। जो हर छोटे-छोटे टॉपिक कंसेप्टवाइज Clear कर के अपने दिमाग के अंदर बसाने का कोशिश करता है। topper बनाने के लिए हर छोटी-छोटी बातों पर विशेष रूप से ध्यान दे। कोई भी टॉपिक आपसे छूट न जाएं इस बात का भी खास तौर पर ख्याल रखें। 

4 सभी विषय को प्राथमिकता दे । 

आप के Exam के लिए निर्धारित जो भी Subject है। उन सभी Subject पर आप विशेष रूप से ध्यान देंगे। ऐसा न हो कि एक सब्जेक्ट की तैयारी करने में कोई दूसरा-तीसरा सब्जेक्ट छूट जाएं। इस बात का खास तौर पर ख़्याल रखें। अपने सेलेब्स के हर सब्जेक्ट्स को प्राथमिकता दे। हर सब्जेक्ट्स को रोज़ाना न पढ़ें Routine के हिसाब से सब्जेक्ट्स को Devide कर ले, 

लेकिन इस Routine में Week Subject को रोज़ाना रखें। उस सब्जेक्ट पर थोड़ा ज्यादा समय दे जिस सब्जेक्ट्स में आप कमजोर है। और जल्द से जल्द यह कोशिश करें। कि आपका Week सब्जेक्ट्स improve होकर सबसे अच्छा और आपकी पसंदीदा सबजेक्ट बन जाएं। 

5 नया सीखना समझने का प्रयास करें। 

रोजाना कुछ न कुछ नया सीखने और उसे इस क़दर से समझने की कोशिश करें। कि एक बार समझ लेने के बाद आपको पुनः उसे याद करने की जरुरत न पड़े। बल्कि उसका नाम आते ही आपके दिमाग मे उसका Image बनने लगें। आपके मुंह से न चाहते हुए भी वह निकालकर बाहर आजाएं। जिसे आप ने समझा था। इस तरह से टॉपिक को समझने की कोशिश करें। 

Class Room में टॉपिक को समझते समय सिर्फ अपनी शरीर को ही Class Room में न रखें। बल्कि अपने दिमाग़ को भी Class Room में रखें ताकि आपकी शरीर का अंक आंख उसे देखें और आपका दिमाग़ उसे absorbed कर के आपके अंदर लंबे समय के लिए उसे अटका सकें। 

6 नोट्स तैयार करें।  ( Bihar Board me Top kaise Kare )

exam me top kaise kare

हर सब्जेक्ट्स का खुद से नोट्स तैयार करें। नोट्स में उन टॉपिक को जरूर लिखें जो Exam के View से ज्यादा important है। आप Book के अंदर छोटे-छोटे important Point को Highlight कर सकते है। और नोट्स में उन टॉपिक को लिख सकते है। जो टॉपिक्स Exam के View से ज्यादा जरुरी हो , 

अपने नोट्स को पिछले वर्ष हए Board Exam के Paper के आधार पर बनाए Notes में सिर्फ आपके important topic ही न हो बल्कि हर Chapter से important question भी हो जो आपको बार-बार यह याद दिलाते रहें। कि मेरे बिना तुम एग्जाम पास नही कर सकते हो, 

7 अपनी हैंडराइटिंग को सुधारें 

Exam में अच्छा अंक प्राप्त करने में जिसका सबसे अहम रोल है। वह है आपका हैंडराइटिंग अगर आपका हैंडराइटिंग अच्छा है। तो अगर आप एग्जाम में प्रश्न का उत्तर गलत भी देते है। लेकिन आपका हैंडराइटिंग और लिखने का तरीका सही है। तो आप बड़े ही आसानी से कोई भी एग्जाम में अच्छा अंक प्राप्त कर सकते है। 

आप अपना हैंडराइटिंग सुधारने के लिए बेसिक से शुरू करें। आप वर्णमाला में लिखें हर अक्षर को देखकर अपने हाथ से उसी तरह से लिखने का कोशिश करें अपने अक्षर को उसी तरह से बनाने की कोशिश करें। जब आपका वर्णमाला में मौजूद सभी अक्षर सुधर जाएंगे। तो आपका हैंडराइटिंग Automatically सुधर जाएगा। और अच्छा दिखने लगेगा 

8 प्रश्न पूछने में कभी संकोच न करें। 

अपने Teachers से कोई भी प्रश्न पूछने में कभी भी संकोच न करें। एक कहावत बहोत ही मशहूर है की जिसने किया शर्म उसका फूटा कर्म अगर आप अपने टीचर्स से सवाल पूछने में थोड़ा भी संकोच किया तो यह संकोच आपके लिए Exam में काफ़ी खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए आप रहते समय के साथ हर सवाल का जवाब अपने Techers से बेहिचक पूछे 

और उस समय तक अपने Trachers से सवाल पूछते रहे। जब तक के आपको अपना सवाल का जवाब न मिल जाएं।  चाहें आपके Teachers आपको पिटे या आपको बच्चों के सामने Insult करें। लेकिन फिर भी आप अपने Teachers से सवाल पूछे क्योंकि अगर आज आपने Insult हो कर पिटाई ख़ाकर सवाल का जावब पा लिया तो यह आपके सपनों को हकीकत में बदलने के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। 

9 previous year question करें। 

मैं आपके जानकारी के लिए बताता चलू की Board Exam में जो भी Question पूछा जाता है। उस Question पेपर में तक़रीबन 40% Question ऐसे होते है। जो Previous Year में पूछे जा चुके है। अगर आप पीछे 8 से 10 वर्ष का Question Paper Solved कर लेते है। तो आप यकीन जाने के आपकी Exam का 50% तैयारी मुकम्मल हो चुकी है। 

क्योंकि Paper में अधिकांश Question Previous Year के होंगे या तो उसी पर आधारित Question होंगे, जिसे आप आसानी से Solved कर सकते है। इसके लिए आप दुकान से जाकर Question Bank में Buy कर सकते है। जिसमें पिछले लगभग 10 वर्षों से भी अधिक का Question और उसका Answer होता है। तो आप Question Paper ख़रीदकर आसानी से अपना तैयारी कर सकते है। 

10 परीक्षा में कठिन सवालों पर ज्यादा वक़्त बर्बाद न करें। 

आप Exam Hall में बैठे हुए है। और आपके सामने कोई ऐसा Question आजाता है। जिसका कुछ भाग को आपको याद है। और कुछ भाग याद नही है। तो आप वैसे प्रश्न को झोड़ देना ही बेहतर है। और मैं आपके जानकारी के लिए बताता चलू की आपकी Exam Paper में जो Question आते है। वो तीन तरह के होते है। 

पहला जो बहोत ही आसान होता है। जिसे कोई भी पढ़ाई किया हुआ व्यक्ति Solved कर सकता है। दूसरा पहला वाला से थोड़ासा कठिन होता है। इसे भी लगभग सभी लोग साल्व्ड कर ही लेते है। और तीसरा जो Paper का सबसे कठिन सवाल होता है। जिसे हर बच्चा हल नही कर पाता है। 

Exam Paper की सबसे ख़ास बात यह है। की आप जब Low Level के Question और middle level के Question की Marks जोरएंगे तो वह तक़रीबन 90 Marks तक पहुँच जाता है। यानी अगर आप High Level के Question टच नही भी करते है। तो आपका काम बन सकता है। क्योंकि Low और Middle Level के Question को हल कर के अपना काम बन सकता है। 

11 आलस से बचें  ( UP Board Me Top Kaise Kare )

एक विद्यार्थी का जो सबसे गन्दी आदत होता है। वह है उसका आलस पन यह लगभग आज सभी पढ़ने वाले बच्चों को अपने जाल में फंसा चुका है। तो आप इससे आलस से जितना बचकर रहेंगे। आपके लिए उतना ही फायदा है। अगर आप भी इस आलस की चपेट में आगयें तो एक बात जान ले कि आपका सपना हमेशा के लिए सपना ही बनकर रह जायेगा। 

सपनों को सही समय हक़ीक़त में बदलने के लिए हमे आलस से हटकर करी मेहनत करनी पड़ी की तब जाकर हम अपनी target achieve कर पाएंगे। अन्यथा आपका सपना , सपना ही रह जायेगा। तो फिर सोचे मत अभी से और इसी वक़्त से मेहनत करना शुरु कर दें। क्योंकि गम की बात यह है की आपके पास में समय बहोत कम है। और खुशी की बात यह है कि आपके पास में समय बहोत है। 

लेकिन याद रहे कि समय के पास में इतना समय नही है। कि वह आपको दोबारा समय दे सकें। इसलिए समय खत्म होने से पहले अपने सपनों को हक़ीक़त में बदलने के लिए हिकीकी तौर पर अभी से ही मेहनत करना शुरू कर दे। 

12 क्लास में पीछे बैठने से बचें 

क्लास में पीछे बैठने से बचें क्योंकि पीछे बैठने से हमारा focus अक्सर इधर-उधर जाता है। इसलिए कहा-जाता है। कि क्लास में पीछे बैठने से बचें , मेरा मानो तो आप Class में कहीं पर भी बैठों अगर आपका focus Board और Teacher की बातों पर नही है। तो फिर आगे बैठना भी आपको कोई फायदा नही दे सकता 

आप Class में किसी भी स्थान पर बैठे लेकिन आपका हमेशा focus Board और Teacher की बातों पर ही होना चाहिए अगर ऐसा न हो पाएं तो आप Class में जाने के बाद एक लंबी सांस ले और अपने आपको कुछ नया सीखने और समझने के लिए तैयार कर ले, 

ताकि आप Class Teacher की बातों पर focus कर पाएं और उनके द्वारा पढ़ाया गया और बताएं गए बातों पर आप चल सकें। और याद रहें कि Teacher की मुँह से निकलने वाली हर छोटी से छोटी बात असर रखती है। 

13 कमज़ोर विषय पर ध्यान दे। 

आप Daily Routine में कमजोर विषय के लिए विशेष रूप से समय दे ताकि आपका कमजोर विषय Day by Day improve होता जाएं। कमजोर विषय पर विशेष ध्यान देने के चक्कर मे कहीं ऐसा न हो कि आप किसी दूसरे विषय में कमजोर हो जाएं। आप अवश्य कमजोर विषय पर विशेष ध्यान दे। लेकिन इतना भी नही की आप किसी दूसरे विषय मे कमजोर हो जाएं। 

तो आप एक Balanced में अपनी सभी Subject के साथ कमजोर सब्जेक्ट की भी तैयारी इस तरह से करें। कि आपकी कोई दूसरी सब्जेक्ट में कोई कमी न हो , आपका जो भी सब्जेक्ट कमजोर है। उस सब्जेक्ट की सभी टफ Question को Solved करने की कोशिश करें। 

14 मोबाइल से ख़ास तौर पर बचें। 

यह इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों का जमाना है। और इस जमाने में अगर आप पढ़कर अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहते है। तो आपके लिए सबसे बेहतर और अच्छा यही है। कि आप इलेक्ट्रॉनिक्स चीज़ो में ख़ास कर के Mobile जैसी आफ़त चीजों से बचे क्योंकि इस Mobile के चपेट में जो भी स्टूडेंट्स फंसता है। उसे यह बर्बाद कर के ही झोरता है। 

तो अगर आप चाहते है। कि आपकी Feature अच्छा हो आप Feature में Doctor बनकर , Engineer बनकर , Teacher बनकर , एक अच्छा Businessman बनकर अगर आप अपने Society को समाज को Contribute करना चाहते है। तो आप आज अपने हाथ मे कलम , और किताब को इतना जोर से पकड़ लेके मरते दम तक आप इससे अलग न हो पाए। 

15 स्वास्थ्य पर ध्यान दे। 

ऐसा न हो कि आप पढ़ने की क्रम में अपने स्वास्थ्य स्थिति पर ध्यान देना ही भूल जाएं। पढ़ाई अपनी जगह है और स्वास्थ्य अपनी जगह है। हमें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना अति आवश्यक है। आप पढ़ने में इतना भी धुत न हो जाए कि आप खाना-पीना ही झोर दे। आप जिस तरह पढ़ाई करने के लिए Routine बनाते वैसा ही खाने के लिए भी Routine बनाएं। 

और याद रहें की आप खाने में fast food का हरगिज़ इस्तेमाल न करें। fast food से आप अपने आपको जितना बचा सकते है। उतना बचाकर रखें। क्योंकि यह वह Food है। जो आपको इस तरह से बीमार और आपकी शारीरिक संतुलन को ऐसे बिगाड़ देगा जिसकी आप कभी कल्पना भी नही कर सकते है। 

FAQ – इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े 

1 10th Class Me Top Kaise Kare 

अगर आप Class 10th का Student है। और आप अपनी Board Exam में Topper बनना चाहते है। तो इसके लिए आप नियमित तौर पर मेहनत करें। previous years question paper Solved करें। हर Subject में Routine के साथ Revision करें। Mobile जैसे बेवजह की चीज़ो से अपने आपको दूर रखें। 

2 Exam Copy Kaise Likhe 

अगर आपको Answer लिखने का तरीका मालूम हो गया तो आप प्रश्न का उत्तर गलत ही क्यों न दे। लेकिन फिर भी आप Exam में अच्छा खासा Number उठा सकते है। आप Exam में Copy लिखते समय Black और Blue Pen का इस्तेमाल करें। जेल पेन का इस्तेमाल न करें। Question Number को साइड में नही बल्कि बीच में लिखें। ताकि Copy चेक करने वाला सीधा Question Number और Answer को देख पाए। 

3 Board Me Top Kaise Kare 

बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के लिए आपको कई चीजों को सावधानीपूर्वक Follow करना होगा। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में ऊपर की ओर दी गई है। जिसे आप पढ़ने के बाद अगर आप उस पर अम्ल करें। तो यकीनन आप Board Exam में टॉप करएंगे। 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़ें ★ 

1Online KBC कैसे खेले 
2Google Par अपना फ़ोटो कैसे डाले 
3Mobile का Speaker कैसे ठीक करें। 

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्तों की आपको यह लेख Class 10th Me Top Kaise इसके बारे में दी गई सभी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन Best Tips and unique study concept के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद आपका दिन सुभ , 

Leave a Comment