
दोस्तो यदि आप कुछ सेकंडो में MATH का Answer पता करना चाहते है या फिर आप मैथ पढ़ना चाहते है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बोहोत ही USEFULL होगा क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ। Math solve karne wala Apps के बारे में तो आप हमारे साथ आखिर तक जुड़े रहें
मानवता और गणित दोनों का विकास एक साथ हुआ और दोनों एक दूसरे के साथ पूरी तरह से सम्मिलित है। गणित के पीठ पर ही पूरा विज्ञान है और सिर्फ विज्ञान ही नहीं बल्कि चित्र कला और संगीत भी है।
साइंटिस्ट का कहना है कि कौवे और चिंपांजी जैसे कई सारे जानवर 7 तक गिनती गिन सकते है पर इंसान ने सबसे पहले कहाँ और कब गिनती गिनना शुरू किया यह कोई नही जानता
लेकिन सबसे पहले लिखने और अंको को अंकित करने का प्रमाण आज के इराक और मिश्र में मिलता है। जहां लोग अंको को मिट्टी की पट्टी या भोज पत्र जैसे पत्तो पर लिखा कड़ते थे।
आकार, अनुपात और गणित के बिना किसी चीज की रचना संभव ही नही है। आज से तकरीबन 5000 हज़ार साल पहले मिश्र के पिरामिड भी ज्यामिति और गणित की सहायता से बनाया गया है। इससे साबित होता है कि गणित से इतिहास बोहोत ही पुराना है।
यह भी पढ़े-
विषय सूची→
Math solve karne wala Apps (मैथ सॉल्व करने वाला एप्प्स )
आपको मैं जिन एप्प्स के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ। ये सभी एप्पलीकेशन 100% Trustable है और इन एप्प्स के द्वारा बताए गए सभी Answer बिल्कुल सही होते है। और आप कुछ सेकंडों में ही अपना गणित के सवालों का उत्तर जान सकते है।
यदि आप Math Subject में थोड़ा कमजोर है तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है मैथ सीखने का तो आप इस गोल्डन चांस को न गवाए और अपने बेसिक ज्ञान को एडवांस लेवल तक पहुचाये आप कंपीटिटिव सवालों का भी जवाब पता कर सकेंगे।
1. Photomath
दोस्तो फोटोमैथ बोहोत ही पॉपुलर फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप है और इससे आप कितने भी हार्ड क्वेश्चन को सॉल्व कर सकते है। आपके स्कूल, कॉलेज में Assigment के लिए बोहोत ही एडवांस गणित के सवालात दिए गए हो और आप सॉल्व नही कर पा रहे तो कोई परेशानी की बात नही है।
आप फोटोमैथ से सिर्फ एक ही क्लिक में मैथ के सवाल बना सकते है आप खुद भी इसका इस्तेमाल कर सकते है और अपने को भी इससे पढ़ा सकते है समझ सकते है और स्टूडेंट के लिए बहुत ही ज्यादा Usefull है।
इसमे आप कई सारे सब्जेक्ट्स के daught क्लीयर कर सकते है- Basic Math/Pre-Algebra: arithmetic, integers, fractions, decimal numbers, powers, roots, factors, Algebra: linear equations/inequalities, quadratic equations, systems of equations, logarithms, functions, matrices, graphing, polynomials, Calculus: limits, derivatives, integrals, curve sketching
इसमे एक सबसे अच्छी बात ये है कि आप जिस भी Question को सॉल्व करेंगे उसमें यह भी बताता है प्रत्येक समस्या किस प्रकार हल किया गया है इससे आपको एकही टाइप के बोहोत सारे सवाल हल करने में मदद मिलेगी।
फोटोमैथ एक चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका भी प्रदान करता है कि प्रत्येक समस्या कैसे हल होती है। स्टेप-बाय-स्टेप गाइड उन छात्रों के लिए फायदेमंद है जिनके पास ट्यूटर तक पहुंच नहीं है और गणित की समस्याओं को हल करने के लिए संघर्ष करते हैं।
Photomath के Features
- Word problem explanations
- Free to use
- Step-by-step explanations for every solution
- Exclusive how-to animations
- Scroll through multiple solving methods per problem
- Multi-functional scientific calculator
- interactive graphs
- EXPERT EXPLANATIONS
- ANIMATIONS
- TIPS & HINTS
- Much More.
Photomath का इस्तेमाल कैसे करे?
Step1- सबसे पहले इसे नीचे link से डाउनलोड करें
Step2- App को Open करने के बाद अपना Language चुने आप OTHER पर क्लिक करके Hindi को चुन सकते है।

Step3- भाषा को चुनने के बाद कुछ इंस्ट्रक्शन पढ़ने को मिलेंगी आप इसे Skip कर हटा जकते है।

Step4- अपनी उम्र और आप एक छात्र है बताए

Step5- अब आपके सामने एक Camera खुल गया होगा आपको जिस भी Question का Answer जानना है उसे Camera के सामने रखकर उसकी एक फोटो खींचे आपके सामने उसका Answer दिख जाएगा

App Name | Photomath |
Size | 12 MB |
Rating | 4.7 star |
Download | 100 Million+ |
2. Microsoft Maths Solve app in hindi
Microsoft का नाम तो आपने जरूर सुना होगा जिसके मालिक बिल्डगेट्स है और ये दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी में अपना नाम बरकार रखते है और Microsoft Maths Solver ऑफिसियल उन्ही के कंपनी का प्रोडक्ट है।
तो आप समझ ही सकते है कि यह कितना भरोसेमंद और एक्यूरेसी रखता होगा और इसके मदद से ट्रिग्नोमेट्री क्वेश्चन को मिनतो में केवल स्कैन करके सॉल्व कर सकते है।
माइक्रोसॉफ्ट मैथ्स सॉल्वर ऐप Artificial Intelligence संचालित मैथ्स सॉल्वर का उपयोग करके अंकगणित, बीजगणित, त्रिकोणमिति, पथरी, सांख्यिकी और अन्य विषयों सहित विभिन्न समस्याओं के साथ मदद प्रदान करता है।
इसे इस्तेमाल करने के लिए बस स्क्रीन पर एक गणित की समस्या लिखें या गणित की तस्वीर खींचने के लिए कैमरे का उपयोग करें।
Microsoft मैथ्स समस्या सॉल्वर तुरंत समस्या को पहचानता है और आपको इसे Step by Step एक्सप्लेनेशन, ग्राफ़, और ऑनलाइन वीडियो से समान समस्याओं के साथ हल करने में मदद करता है।
जल्दी से संबंधित गणित अवधारणाओं को देखो। अपनी होमवर्क समस्याओं के साथ मदद लें और माइक्रोसॉफ्ट मैथ्स के साथ तकनीकों में महारत हासिल करने में विश्वास हासिल करें। यह बिल्कुल मुफ़्त है और कोई विज्ञापन नहीं
Microsoft Maths Solver के Features-
- Scan & Solve Math Problems
- Write Naturally as On Paper
- Step-by-Step Explanation
- Advance Scientific Calculator
- Graphic Calculator
- Practice With Daily Quiz
- Relevant Learning Resources
- Scan handwritten maths photo
- Search the web for similar problems
- Learn math in your language
- Much More.
App Name | Microsoft Maths |
Size | 28 MB |
Rating | 4.6 star |
Download | 10 Million+ |
3. Mathway (math banane wala apps)

यह एक बहुत ही बढ़िया फ़ोटो मैथ्स ऐप डाउनलोड और इसकी मदद से आप अपने गणित की समस्याओं को घर बैठे हल कर सकते है। इसमे Category Wise Math Syllabus मौजूद है जैसे Algebra, Basic Math, Statistics जैसे चैप्टर के क्वेश्चन सॉल्व कर सकते है।
इसे डाउनलोड करने के बाद ओपन करेंगे तो इसका इंटरफ़ेस बिल्कुल सिंपल से है पर इसका काम बोहोत ही बड़ा है आप क्वेश्चन को Type करके भी आंसर पा सकते है या फिर फ़ोटो को स्कैन करके क्लिक करेंगे तो आपका आंसर सेकेंडो में आपके सामने आ जायेगा।
मैथ्वे बीजगणित, रेखांकन, पथरी और अधिक के लिए दुनिया का सबसे स्मार्ट गणित कैलकुलेटर है। बस अपने कैमरे को इंगित करें और एक तस्वीर को स्नैप करें या चरण-दर-चरण उत्तरों के लिए अपने गणित के होमवर्क प्रश्न को टाइप करें।
Mathway के Features
- Snap a Photo Your math Problem
- Step By Step Explanation
- View detailed Answers Instantly
- Choose Between Multiple Subjects
- Graph Of Your Problem
- Just Ask Mathway
- Mathway is like a private tutor
- Mathway covers all levels of maths
- Much More.
App Name | Mathway |
Size | 15 MB |
Rating | 4.6 star |
Download | 10 Million+ |
4. Symbolab Math Solver

यह गणित सॉल्वर अलजेब्रा, जॉमेट्री और अन्य सभी गणितीय सवालों को हल करने के लिए बेहद ही Advance Tool है और ये आपके Study Life बोहोत ही कारीगर साबित होगा और यह आपके पॉकेट का एक ट्यूटर है जो हमेशा आपके साथ रहेगा
आप कहि भी अपने स्कूल, कॉलेज, टीयूशन या घर पर ही Self Study कर रहे हो यह आपको हर जगह काम मे आएगा और आपको भी यह नही सोच सकेंगे कि गणित के सवाल हल नही होता अब आपका हाल आपके पॉकेट में है।
सिम्बोलैब मैथ सॉल्वर ऐप सैकड़ों सिम्बोलैब के सबसे शक्तिशाली से बना है। Graphing, Fractions,Equation,Integral, Derivative Calculator, Limit calculator, Inequality, Trigonometry, Matrix Calculator, Functions Calculator, Series Calculator, ODE Calculator
सिम्बोलैब मैथ सॉल्वर प्री-बीजगणित, बीजगणित, प्री-कैलकुलस, कैलकुलस, त्रिकोणमिति, फ़ंक्शंस, मैट्रिक्स, वैक्टर, ज्यामिति और सांख्यिकी सहित किसी भी गणित समस्या को हल करता है।
App Name | Symbolab |
Size | 14 MB |
Rating | 4.4 star |
Download | 10 Million+ |
5. Maple Calculator (math ka apps)
मेपल कैलकुलेटर एक शक्तिशाली गणित सॉल्वर है। और बहुमुखी गणित सीखने का उपकरण है जो आपको उत्तर देता है, 2-D और 3-D ग्राफ, और यहां तक कि step by step समाधान भी चाहे आप सरल गणना कर रहे हों या विश्वविद्यालय स्तर की गणित समस्याओं पर काम कर रहे हों
मेपल कैलकुलेटर यह सब कर सकता है। बीजगणित की समस्याओं, व्युत्पन्न या अभिन्न, मैट्रिक्स जोड़तोड़, अंतर समीकरणों और बहुत कुछ के लिए अंतिम उत्तर या चरण-दर-चरण समाधान देखने के लिए इसका उपयोग करें।
यह बहुमुखी ऐप मुफ्त में बीजगणित, प्रीक्लकुलस, पथरी, रैखिक बीजगणित और अंतर समीकरणों से गणितीय समस्याओं को दर्ज करना, हल करना और कल्पना करना अविश्वसनीय रूप से आसान बनाता है।
आप अपने कैमरे का उपयोग करके भी समस्याएं दर्ज कर सकते हैं, इसलिए आप एक बटन के क्लिक से अपने होमवर्क (और कदम प्राप्त कर सकते हैं) की जांच कर सकते हैं। यह ऐप आपको गणित सीखने में मदद करने के लिए आपका आवश्यक साथी है, चाहे आप कक्षा में हों या घर से सीखना।
Maple Calculator के Features-
- Just Click To Enter Your Math
- Enter Your Problem Using Standard Math Notation
- Step By Step Solution
- Visualize Problems & Solutions
- Solve Systems Of equation
- Solve Calculus Problems
- Work With Matrices
- Maple Learn to do More.
- Much More.
App Name | Maple Calculator |
Size | 15 MB |
Rating | 4.2 star |
Download | 1 Million+ |
6. Math Scanner By Photo
math Scanner नाम से ही पता चल रहा है कि यह कितना Easy To Use है। गणित की समस्या को हल करने के लिए एक फोटो लें और गणित समाधान और समीकरण गणना प्राप्त करें।
और अपने मैथ से जुड़े सभी प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करे आपको किसी भी मैथ के सवाल का जवाब सिर्फ उसका फोटो लेकर देना है। लाखों उपयोगकर्ताओं और कई समस्याओं को हल करने के साथ, गणित का तरीका दुनिया का सबसे स्मार्ट गणित कैलकुलेटर ऐप है।
आपको बस सूत्र में प्रवेश करने की आवश्यकता है और समीकरण कैलकुलेटर आपको स्वचालित रूप से उत्तर देगा। बस अपने कैमरे को एक समस्या की ओर केंद्रित करें और फोटो कैलकुलेटर जादुई रूप से विस्तृत चरण-दर-चरण निर्देशों के साथ परिणाम दिखाएगा।
कैलकुलेटर आपको किसी भी गणित के प्रश्न का उत्तर केवल उसकी एक तस्वीर लेकर देगा। कैलकुलेटर आपके होमवर्क की जांच करने, अध्ययन करने और गणित सीखने का एक शानदार तरीका है।
अंकगणित, पूर्णांक, अंश, दशमलव संख्या, जड़ें, बीजीय भाव, रैखिक समीकरण / असमानताएँ, द्विघात समीकरण / असमानताएँ, निरपेक्ष समीकरण / असमानताएँ, समीकरणों की प्रणालियाँ, लघुगणक, त्रिकोणमिति, घातांक और लघुगणक कार्य, इत्यादि जैसे सब्जेक्ट का मैथ सॉल्व मिल जाएगा।
Math Scanner By Photo के Features
- Snap & Solve All Maths Problem
- Get Step by Step Explanation
- Smart Math Chat For Solution
- Basic Calculator with Advance Features
- Unit Convertor with Math Problem
- Fun Activities To Train Your Brain
- Get Instant Result Of Basic Calculatio
- 2D, 3D Shapes Geometry Calculation
- Much More.
App Name | Math Scanner By Photo |
Size | 31MB |
Rating | 4.4 star |
Download | 5 Million+ |
7. cymath Math Problem Solver

दोस्तो यदि आप ऐसे math ka question solve karne wala apps की तलाश कर रहे हो जो पूरा लाइट वेट हो और आपके फ़ोन में हो और आपको पता भी न चले तो Cymath को डाउनलोड कर सकते है। यह केवल 2.8 MB का है जो एक इमेज के साइज का है।
Cymath को अभी तक 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है और उन्होंने अपने एक्सपीरियंस से बोहोत ही पोस्टिव इस एप्प के बारे में रिव्यु लिखा है। तकरीबन 48 हज़ार लोग इसपर अपनी प्रतिकिर्या दिखा चुके है।
दुनिया भर में लाखों Cymath.com उपयोगकर्ताओं के साथ, Cymath गणित समस्या सॉल्वर ऐप एक ही गणित इंजन का उपयोग करता है, जबकि आपको जाने पर समस्याओं को हल करने देता है! बस अपने गणित के होमवर्क से एक समस्या दर्ज करें, और Cymath को आपके लिए चरण-दर-चरण हल करने दें! हम बीजगणित के साथ-साथ पथरी सहायता प्रदान करते हैं।
हमारी गणित समस्या सॉल्वर आपके गणित के होमवर्क में आपकी मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई है। होमवर्क उत्तरों के अलावा, हम आपको यह भी दिखाते हैं कि वहां step by step कैसे प्राप्त करें।
बीजगणित में विषयों में शामिल हैं: समीकरण हल करना, फैक्टरिंग, लघुगणक, घातांक, जटिल संख्या, द्विघात समीकरण, त्रिकोणमिति, आंशिक अंश, बहुपद विभाजन, आदि। उत्पाद नियम, भागफल नियम, श्रृंखला नियम, यू-प्रतिस्थापन, भागों द्वारा एकीकरण, आंशिक, त्रिकोणमितीय प्रतिस्थापन, उदारीकरण प्रतिस्थापन, और बहुत कुछ।
App Name | CyMath |
Size | 2.8 MB |
Rating | 4.5 star |
Download | 1 Million+ |
8. WolframAlpha

दोस्तो यदि आप अपने स्टडी में थोड़ा सा भी Compremise नही करना चाहते है और पैसे क्यू न लगे पर पैसे लगाकर एडवांस लेवल की मैथ सॉल्विंग चाहते है जिनमे Accuracy Level पूरा होतो तो आप WolframAlpha को इस्तेमाल कर सकते है।
यह पूरी तरह से Paid है और इसको इस्तेमाल करने के लिए Playstore पर इसे 250₹ में खरीदना होगा तभी आप इससे Access कर पाएंगे और डाउनलोड लिंक आपका एक्टिव होगा
और मुझे इसकी सबसे अद्भुत बात ये लगी की यह एक Paid टूल होने के बावजूद भी अभी तक 10 लाख लोगों ने इसे डाउनलोड किया है इससे पता चलता है कि अभी भी बोहोत सारे बच्चे है जो अपने पढ़ाई को लेकर बहुत ही सेंसिर है।
इसमे आप लगभग दुनिया के हर सब्जेक्ट की नॉलेज प्राप्त कर सकते है। MATHEMATICS, STATISTICS & DATA ANALYSIS, PHYSICS, CHEMISTRY, MATERIALS, ENGINEERING, ASTRONOMY, EARTH SCIENCE, LIFE SCIENCES, UNITS & MEASUREs ETC.
App Name | WolframAlpha |
Size | 4.3 MB |
Rating | 4.6 star |
Download | 1 Million+ |
9. CalcTape Calculator With Tape

यदि आप एक मानक कैलकुलेटर ऐप, एक क्लासिक डेस्कटॉप कैलकुलेटर और एक नोट ऐप की तलाश में है तो Calctape आपके लिए बोहोत ही उपयोगी साबित होंगे।
CalcTape आपको इनमें से सबसे अच्छा और भी बहुत कुछ लाता है। यह सभी दैनिक गणना आवश्यकताओं के लिए आपका साथी है और आसानी से उन सभी परिदृश्यों का स्वामी है जिनकी आप कल्पना कर सकते हैं।
App Name | CalcTape |
Size | 6.7 MB |
Rating | 4.7 star |
Download | 1 Million+ |
10. Yhomework - Math Solver
yHomework एक एक यूनिक और मजेरदार mathematics solve karne ka app और यह अच्छी तरह से Work करता है और मैथ के कठिन से कठिन सवालों का उत्तर मिनटों में बिल्कुल इंस्टेंट निकल कर देता है।
इसमे बिल्कुल Genuine तरीके से आपका काम होता है। और कोई फालतू की चीजें आपके popup पर नही दिखती है आपके लिए मजेदार और रोमांचक एप्प है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
yHomework गणित सॉल्वर का उपयोग करने के लिए एक आसान है बस अपने प्रश्न या समीकरण दर्ज करें, और पूर्ण चरण-दर-चरण समाधान के साथ उत्तर देगा।
App Name | yHomework |
Size | 29 MB |
Rating | 4.4 star |
Download | 1 Million+ |
Last Word
मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको Math solve karne wala apps कोनसा है math ke question solve karne ka app डाउनलोड कैसे करे ? इन सवालों के जवाब मिल गए होंगे और आपने अपने स्टडी को बेहतर बनाने के लिए इन टूल्स को डाउनलोड किया होगा
यदि कोई सवाल हो या हम से कोई और जानकारी के बारे में बताना रह गया तो हमे कमेंट करके अपना सुझाव रुझान बता सकते है यह हमारे लिए बोहोत ही उपयोगी साबित होगा तब तक के लिए Take Care।
प्रातिक्रिया दे