10 BEST POSTER और BANNER बनाने वाला Apps [Download]

क्या आप भी किसी तरह का पोस्टर या बैनर बनाना चाहते है और इसके लिए आप किसी एप्लीकेशन की तलाश कर रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। क्योंकि मैं आज poster banane wala apps के बारे में पूरी डिटेल्स के साथ जानकारी देने वाला हूँ और मुझे ये उम्मीद है कि आप इन ऍप्लिकेशनो की मदद से किसी भी बैनर या पोस्टर को आसानी से बना सकते है। 

आजके समय मे पोस्टर बनाने के मुख़्तलिफ़ कारण हो सकते है, जैसे:- किसी चीज के विज्ञापन के लिए, किसी के शादी या बर्थडे के लिए, किसी मुशायरा या किसी प्रोग्राम के लिए, या फिर किसी चेज के घोषणापत्र के लिए। यह पोस्टर या बैनर किसी नोटिस के रूप में हो सकता है, या किसी कागज के रूप में हो सकता है, या फिर किसी बड़े चादर पे बनी बैनर के रूप में भी हो सकता है। तो चलिए हम जानते है banner banane wala apps के बारे में।

Poster Banane Wala Apps Download

poster banner banane wala apps

वैसे से तो आज पोस्टर या फिर बैनर को बनाने के लिए आपको प्लेस्टोर पे बहोत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे। यहाँ पे आपको बहाते एप्लीकेशन ऐसे मिलेंगे जिसकी मदद से आप पोस्टर को प्रोफेशनली तौर पर क्रिएट नही कर सकते है या आपको उस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में प्रिशानि आ सकती है या फिर आपको उसके फ़ीचर अच्छी न लगे। इसलिए मैं आपके लिए लाया हूँ कुछ ऐसे एप्लीकेशन के लिस्ट जो प्लेस्टोर के सबसे बेहतर एप्लीकेशन में से एक है और इसे इस्तेमाल करना भी आसान है। 

इन्हें भी पढ़े:–
>Photo साफ करने वाला Apps
>Photo जोड़ने वाला Apps
>Status बनाने वाला Apps

1.PicsArt (Download Best Poster Maker Apps)

अभी मैं आपको जिस एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ वह मेरा खुद का अनुभव भी जिस एप्लीकेशन के माध्यम से हम अक्सर फ़ोटो को एडिट किया करते है। और मुझे यह उम्मीद है की आप भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी पोस्टर या बैनर को आसानी से  क्रिएट कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आप किसी भी तरह का प्रोफशनल बैनर और पोस्टर को क्रिएट कर 

सकते है। यहाँ पर आपको किसी भी प्रोफशनल पोस्टर को क्रिएट करने के लिए साइड बॉर्डर का ऑप्शन दिया गया है। इस साइड बॉर्डर का इस्तेमाल लगभग सभी पोस्टर और बैनर को बनाने में किया जाता है। यहाँ पे आपको Add फ़ोटो का भी ऑप्शन मिल जाता है, जिसकी मदद से आप अपने पोस्टर के ऊपर किसी भी फ़ोटो को जोड़ सकते हैं। यहाँ पर आपको Effect का 

भी ऑप्शन मिलेगा, आप इस ऑप्शन की मदद से किसी भी फ़ोटो, टेक्स या फिर फ़ोटो के बैकग्राउंड को Blur (धुँधला) कर सकते है। यहाँ पे आपको Lens Flare का भी ऑप्शन मिल जाता है आप इस ऑप्शन की मदद से अपने पोस्टर पे तरह-तरह Light इफेक्ट डाल सकते है। 

इस App की खास Features:–

  • यहाँ पे आप सभी पोस्ट, बैनर क्रिएट कर सकते है, चाहे वह किसी शादी, बर्थडे, एलक्शन, या विज्ञापन के लिए ही क्यों न हों।
  • इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप Online या फिर Offline दोनों ही कर सकते है। 
  • यहाँ पर Poster को एडिट करने के लिए आपको Ratio का ऑप्शन मिलेगा इसके मदद आप अपने पोस्टर को किसी भी साइज जैसे Facebook या Instagram स्टोरी साइज या फिर पोस्ट साइज क्रिएट कर सकते है। 
  • यहाँ पर आपको फ़ोटो Fit करने का ऑप्शन मिलेगा जिसके मदद से आप किसी दो-तीन फ़ोटो को एक साथ जोड़ सकते है। 
  • यहाँ पे आप किसी भी फ़ोटो के बैकग्राउण्ड को भी आसानी से Remove कर सकते है या फिर पास्टर से किसी भी फ़ोटो Cut कर सकते है।

इस App का इस्तेमाल कैसे करें–

STEP1. सबसे पहले आप इस App को Download करे जिसका लिंक नीचे दिया गया है। 

STEP2. अब आप इसे ओपन करें और फिर नीचे दिए प्लस(+) वाले ऑप्शन पे क्लिक करें।

STEP3. यहाँ आप पोस्टर बनाने के लिए Edit a Photo पे क्लिक करें।

STEP4. इसके बाद आप किसी एक बैकग्राउंड फ़ोटो को सेलेक्ट करे। आप इस फोटो को बाद में फिर चेंग कर सकते हैं। 

STEP5. अब आपको यहाँ पे बहोत सारे Tools मिल जाएंगे जिसकी मदद से एक अच्छा फोटेर या बैनर को क्रिएट कर सकते है। 

App NamePicsArt
Size 43MB
Rating4.2 Star
Download1B+

2. PixelLab (चुनावी पोस्टर बनाने वाला ऐप्प)

banner banane wala apps

अभी मैं जिस poster banane ka apps के बारे में बात कर रहा हूं वह बना ही खासतौर से पोस्टर और बैनर को क्रिएट करने के लिए हैं, तो आप समझ ही सकते हैं कि इस एप्लीकेशन में पोस्टर या बैनर को क्रिएट करने के लिए आपको कितना जबरदस्त फीचर्स मिलने वाला है। पोस्टर या बैनर को अगर खुबशुरत कोई बनाता है तो वह उसपे लिखा फ़ॉन्ट स्टाइल का कमाल होता है और 

आपको इस Application में बहोत सारे अट्रेक्टिव फ़ॉन्ट का इसतेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते है। अगर आप अपने फ़ॉन्ट को अलग-अलग कॉलर में बदलना चाहते है तो उसे भो बदल ढकते है। यहाँ अगर आप किसी भी टेक्स को पोस्ट के दये-बाये या ऊपर-नीचे करना चाहते है तो आप इसे भी आसानी से कर सकते है। 

यहाँ पर आपको Textur का ऑप्शन देखने को मिले जिसकी मदद से आप किसी भी इमेज को सिर्फ टैक्स पे लगा सकते है। यहाँ पर आपको फ़ॉन्ट रोटेक्स का भी ऑप्शन जिसके मदद से आप किसी भी टेक्स को घुमा सकते है। 

इस App के खास Features:–

  • यहाँ पे आपको फ़ॉन्ट को मैनेज करने का बहोत सारे फ़ीचर मिलेंगे क्योंकि किसी भी पोस्ट या बैन को बनाने में फ़ॉन्ट की महत्वपूर्ण योगदान होती है। 
  • यह एप्लीकेशन भी ऑफलिनेबोर ऑनलाइन दोनों ही तरीको से काम करती है। 
  • यहाँ पर आपको बहोत सारे 3D लाइटिंग वाला बैकग्राउंड इमेज मिलेंगे जिसे आप सेलेक्ट कर सकते है। 
  • यहाँ पे आप पोस्टर पे लिखे खास लेटर के चारो तरह शैडो का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपका लेटर आकर्षित दिखे। 
  • यहाँ पे भी आप फ़ोन के गैलेरी से कोई से भी फ़ोटो सेलेक्ट कर के उसे इस पोस्टर पे बढ़िया से सेट कर सकते है।
  • यहाँ पर आपको स्टीकर सेट करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा जिसे लगाकर आप 

उसपे किसी तरह का टेक्स को डाल सकते है।

App NamePixelLab
Size 27MB
Rating4.3Star
Download50 Million+

3. Canva (Poster banane ka apps)

यह एक poster banner banane wala apps है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह का प्रोफेशनल पोस्टर-बैनर को क्रिएट कर सकते है। यहाँ पर आपको किसी भी पोस्टर को बनाने के लिए बहोत सारे टेम्पलेट भी दिए जाते है ताकि आपको जिस टेम्पलेट का डिजाइन अच्छा लगे आप उसी टेम्पलेट के जैसा पोस्टर को क्रिएट कर सके। अगर आपको जैसा टेम्पलेट 

चाहिए वैसा यहाँ पे नही मिलता है तो आप उसे शर्च कर करके भी खोज सकते है और आपको इस टेम्पलेट को देखने के बाद पोस्टर का डिज़िन कैसा रखना है इसका इडिया भी मिल जाएगा। यहाँ पर अगर आप किसी टेम्पलेट को सेलेक्ट करते है और उसे एडीट करना चाहते तो आप जिस चीज को एडिट करना

 चाहते है उसपे क्लिक करके उसे आसानी से एडीट कर सकते हैं और आप यहाँ पे अलग से किसी भी फ़ोटो को भी ऐड कर सकते है। यहाँ पे आप किसी भी टेक्स को डालना चाहते है तो उसके लिए आप किसी भी फॉन्ट स्टाइल का इस्तेमाल कर सकते है। 

इन्हें भी पढ़े:–
>Challan चेक करने वाला Apps
>Bijli Bill चेक करने वाला Apps
>Ration Card चेक करने वाला Apps
>PDF बनाने वाला Apps

इस App के खास Features:–

  • यहाँ पर किसी पोस्टर-बैनर को आसानी से क्रिएट कर सकते है जैसे:- एलक्शन, विज्ञापन, एडुकेशन आदि। 
  • यहाँ पर आपको पोस्टर क्रिएट करने के लिए अलग से टेम्पलेट भी दी जाती है ताकि आपको बेहतर से बेहतर पोस्टर क्रिएट करने में आसानी हो सके।
  • यहाँ पे आपको कार्ड क्रिएट करने का भी ऑप्शन दिया जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह के कार्ड को क्रेट कर सकते है। 
  • यहाँ पे आप किसी youTube चैनल के लिए थंबनेल क्रिएट करना चाहते है तो उसे भी आसानी से क्रिएट कर सकते है।
  • यहाँ पर अगर आप Certificate को बना चाहते है तो उसका भी ऑप्शन यहाँ दिया गया जिसकी मदद से सर्टिफिकेट को क्रिएट कर सकते है। 
  • अगर आपकी जॉब के लिए Resume बनाना चाहते हों तो आप यहाँ बना सकते है। 

इस App का इस्तेमाल कैसे करें–

STEP1. सबसे पहले आप इस app को डाउनलोड करें जिसका Download लिंक नीचे दिया गया है। 

STEP2. अब आप इसे ओपन करें और यहाँ पे अपना एकाउंट क्रिएट करें। 

STEP3. इसके बाद आप नीचे दिए Poster वाले ऑप्शन में दिख रहे किसी भी टेम्पलेट पे क्लिक करें।

STEP4. यहाँ पे किसी भी Banner को बनाने के लिए आपको नीचे में टेम्पलेट दिया गया है जिस पे आप क्लिक करें।

STEP5. अब आप यहाँ से इस टेम्पलेट के जरिये अपने अनुसार से एक खुबशुरत Poster और banner को क्रिएट कर सकते है। 

App NameCanva
Size 23 MB
Rating4.5 Star
Download100 Million+

4. Flyer Maker (chunav ka poster banane wala apps)

poster banane ka apps

यह एप्लीकेशन भी बहोत ही ज्यादा बेहतरीन है, क्योंकि यहाँ पे आपको पोस्टर बैनर को क्रिएट करने के लिए एक हज़ार से भी ज्यादा टेम्पलेट दिए गए है जिसकी मदद से एक खुबशुरत पोस्टर या बैनर को क्रिएट कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको बहोत से ऐसे भी टेम्पलेट दिखाई देंगे जोकि बिल्कुल प्रीमियम है। इस टेम्पलेट को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे पैड 

करनी होगी।इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी भी शॉपिंग मॉल या फिर किसी कंपनी के लिए Offer & Sale वाला पोस्टर और बैनर को बना सकते है। अगर आप Education के लिए किसी पोस्टर-बैनर को क्रिएट करना चाहते है तो उसे भी यहाँ बनान सकते है। अगर आप यहाँ पे किसी भी Insurance से जुड़ी 

पोस्टर कोबनाना चाहते है तो उसे भी आप बना सकते है। यहाँ पे किसी Products के प्रचार या Sale के लिए पोस्टर क्रिएट करना चाहते हैं तो आप उसे भी क्रिएट कर सकते हैं। इसी तरह के आपको यहाँ पे हज़ोरो किसिम के टेम्पलेट मिल जाएगा। 

इस App की खास Features:–

  • अगर आप किसी प्रीमियम बैनर या पोस्टर को बनाना चाहते है तो उसके लोग आपको यहाँ अनगिनत टेम्पलेट मिल जाएगा। 
  • यहाँ पे आप किसी भी तरह का Medical & Healthcare के लिए पोस्टर-बैनर को बनाना सकते है।
  • यहाँ पर आप किसी भी तरह का Summer Camp के पोस्टर-बैनर को आसानी से क्रिएट कर सकते है। 
  • यहाँ पे आप किसी भी तरह का Nature & Adventure से जुड़ी पोस्टर बैनर को भी क्रिएट कर सकते है। 
  • यहाँ पे अगर आप किसी भी तरह का Book या Poetry के लिए पोस्टर-बैनर को बना चाहते है, तो उसे आप बना सकते है। 
App NameFlyer Maker
Size 16MB
Rating4.6 Star
Download10 Million+

5. Poster Maker (Banner Poster apps)

banner banane ka apps

आपको शायद इस एप्लीकेशन के नाम से मालूम चल रहा होगा कि यहाँ पे आपको पोस्टर और बैनर बनाने के लिए अच्छे-अच्छे Features मिलने वाला है और यह एक खास banner banane ka apps है जिसमे आप चाहे तो किसी भी तरह का पोस्टर और बैनर को क्रिएट कर सकते है। यहाँ बस आपको पोस्टर क्रिएट करने के लिए अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है और फिर आप किसी 

भी पोस्टर के टेम्पलेट वाले ऑप्शन पे क्लिक करके एक बेहतर पोस्टर क्रिएट कर सकते है। यहाँ पे आप किसी भी समान का ज्यादा Sale बढ़ाने के लिए भी पोस्टर-बैनर को बना सकते है। यहाँ पे आपको Business से जुड़ी पोस्टर को बनाने का भी ऑप्शन दिया गया जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ पे Foods यानी खाने वाला किसी भी समान का पोस्टर

बना सकते है। यहाँ पे किसी भी तरह का Invitation Card भी बना सकते है। यहाँ पे अगर आप किस भी तरह का Traveling पोस्टेर-बैनर को बनाना चाहते है तो उसे भी आप आसानी से बना सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको ऐसे ही बहोत सारे Feature मिल जाएगा जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े:–
>Happy Birthday वाला Apps
>Aadhar Card बनाने वाला Apps 
>Aadhar card चेक करने वाला Apps
>Bhoot देखने वाला Apps

इस App किस खास Features:–

  • यहाँ पे भी आपको प्रीमियम टेम्पलेट मिलेंगे जिसकी मदद से किसी भी पोस्टर Banner को Create कर सकते है।
  • यहाँ पे आप Business Card बनने के लिए भी बहोत सारे टेम्पलेट मिलेंगे जिसकी मदद से आप किसी तरह का पोस्टर-बैनर बना सकते है। 
  • यहाँ पे किसी भी शख्स को इनवाइट करने के लिए Invitation Card भी बना सकते है। 
  • यहाँ पे Education के लिए भी पोस्टर-बैनर को तैयार कर सकते है जिसके लिए आपको बहोत से टेम्पलेट दिए जाएंगे।
  • यहाँ पे किसी तरह का Events के मौके से बैनर-पोस्टर को क्रिएट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। 
App NamePoster Maker
Size 26 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

6. Poster Maker, Player Designer

poster maker

अगर आप एक Sales Man है और आप चाहते कि मैं इस Holiday अपने Product का सेल दो गुना बढ़ा सकूँ। और मेरे Product पे दिए जाने वाले ऑफर को मैं एक बेहतरीन पोस्टर पे ऐड करके उसे मार्किट में रेलीसेड कर सकूं ताकि मेरे इस खूबसूरत पोस्टर को देखकर ग्राहक मेरे प्रोडक्ट की ओर आकर्षित हो सके

और मेरा सेल पहले से ज्यादा बढ़ सके। तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है जिसके माध्यम से पोस्टर बनान काफी आसान है। ताकि आप भी आसानी से बगैर ज्यादा मेहनत के एक खूबसूरत पोस्टर तयार कर सकते है। यह एप्लीकेशन आपको बहोत सारे फीचर बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराते है। जैसे कि आप यहाँ

पे बना-बनाया बैकग्राउंड को सेक्ट कर सकते है या अपने Gallery से Background को सेलेक्ट कर सकते है। इसके बाद आप Fonts Style चेंज कर सकते है और आप यहाँ पे बहोत सारे स्टिकर्स वगैरह भी ऐड कर सकते है। 

Poster Maker App Features

  • Huge collection of backgrounds
  • Choose color as background
  • Select your own picture from gallery as background
  • Add your text with poster design fonts
  • Add wonderful stickers (specially picked for poster making)
  • Add your pictures from gallery
  • Poster Save on SD Card
App NamePoster Maker
Size 34 MB
Rating4.7 Star
Download5 Million+

7. Banner Maker 

banner maker

अगर आप एक बैनर बनाने के लिए किसी प्रोफ़ेशनल फ़ीचर्स वाली एप्लीकेशन की तलाश में है, तो आप इस Banner Maker app का इस्तेमाल कर सकते है। जिसमे आपके लिए पहले से बना-बनाया बैनर का टेम्पलेट उपलब्ध कराए गए ताकि आप उन टेम्पलेट को देख कर खुदका एक बेहत डिज़ाइन वाला बैनर बना सके।

मैं आपको बता दूं कि अगर आप यहाँ दिए किसी भी बैनर वाले टेम्पलेट को सेलेक्ट करते है, तो आपके लिए बैनर बनना बहोत ही आसान हो जाएगा। जिससे आप हार्ड से हार्ड डिज़ाइन वाले बैनर कुछ देर में क्रिएट कर सकते है। यहां पर भी आपको बैनर पे तरह-तरह के इफेक्ट्स डालने का ऑप्शन दिया गया है ताकि आप बैनर

के लुक को आकर्षक बना सके। Art यानी इस एप्लीकेशन में आपको पहले से बना हुआ बहोत सारे चीजो का स्टीकर मौजूद है जिसे आप सिर्फ डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है। 

Banner Maker App Features

  • 1000 Banner Templates
  • Creative Banners Adds Template
  • Edite Template
  • Easy To Use
  • Add Multiple Sticker
  • Add Multiple Font Style
App NameBanner Maker
Size 19 MB
Rating4.5 Star
Download5 Million+

8. Festival Poster Maker & Video 

festivals poster maker

अगर आप किसी भी तरह के Festival जैसे:– रिपब्लिक-डे, ईद-ए-मिलाद, 26 जनवरी, दीवाली आदि। के मौके से एक खूबसूरत पोस्टर या बैनर तयार करना चाहते है, तो आप इस Festival Poster Maker App का इस्तेमाल कर सकते है। जिसके माध्यम

स आप किसी भी Festival के लिए पोस्टर या बैनर बना सकते है। यहाँ पर आपको Festival Video बनाने का भी फ़ीचर्स दिया जाता है जिसजे लिए यहाँ पर आपको बहोत सारे टेम्पलेट भी दिए गए है जिस टेम्पलेट को सेक्ट कर आप खुदका Festival Video

बना सकते है। आप अगर अपने Business Promotion के लिए पोस्टर बनना चाहते है, तो आपको उसके लिए भी अलग से यहाँ फ़ीचर्स दिया गया है।

Festival Poster Maker & Video Features

Create Marketing Poster 

Create Festival Poster

Create Business Promotional Poster

Use Multiple Photo Frame 

Festival Video Template

Easily Save And Shear 

App NameFestival Poster Maker & Video
Size 85MB
Rating4.7 Star
Download1 Million+

9. AdBanao Festival Poster Maker

adbanao festival app

अगर आप इसी प्रकार किसी भी Festival से जुड़ी पोस्टर बनान चाहते है, तो यह एप्लीकेशन भी आपके लिए बहोत फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि यहाँ पर आप भारत मे होने वाले साभी Festival का पोस्टर बना सकते है और उसके लिए आपको पहले से त्यार किया हुआ टेम्पलेट्स भी दिया जाता ताकि आपको एक

अच्छी पोस्टर बनाने में आसानी हो सके। आपको पता होगा कि आज भारत मे बहोत सारे Festival मनाए जाते हैं जिसमे स्पोर्ट्स, धार्मिक, राजनीतिक, आदि छेत्र के बे-शुमार Festival शामिल है। यहाँ पर आप किसी एक टेम्पलेट को सेलेक्ट कर उसे अपने अनुसार

दोबारा से एडिट भी कर सकते है। यहाँ पर आप Template के फ्रेम और टेक्स दोनो को चेंज कर सकते है। यहाँ पर आप Tex के साथ Animation को भी जोड़ सकते है जो आपके पोस्टर को एक खूबसूरत लुक देता है।

AdBanao Festival Poster Maker Features

  • Create Every Indian Festival Poster
  • Unlimited Poster Frame
  • Social Media Icon
  • Multiple Font Style
  • 1000+ Greetings Template 
  • Easy background removal
  • Download Daily Trending Status Video
App NameAdBanao Festival Poster Maker
Size 31 MB
Rating4.4 Star
Download1 Million+

10. Poster Make: Graphics Design

poster maker app

अभी मैं आपको सभी तरह के पोस्टर/ बैनर बनाने वाला ऐप्प के बारे जानकारी दे दी है। लेकिन इसके बावजूद भी आप एक आसान इंटरफेस वाला एप्लीकेशन की तलाश में है तो आप उस Poster Maker App का इस्तेमाल कर सकते है। जिसके माध्यम से पोस्टर बनना काफी आसान होता है। यहाँ आप सभी Festival के लिए

एक हाई ग्राफिक्स वाला खूबसूरत पोस्टर तयार कर सकते है। जिसके लिए आपको पहले तैयार किया हुआ पोस्टर टेमलेट्स भी मिल जाएगा। यहाँ पर आप किसी भी तरह के Event Management के लिए पोस्टर बना सकते है या फिर आप Advertisement के लिए भी पोस्टर बना सकते है। यहाँ पर

आपको Insurance, Art & Design, Computer Repairing, Business & Marketing, Sales वगैरह सभी तरह के अवसरों के लिए पहले से डिज़ीने किया हुआ टेमलेट्स आपको यहाँ मौजूद मिल जाएगी जिसे आप आसानी से अपने यूज़ में ला सकते है।

Poster Make: Graphics Design Features

  • Festival Poster Maker
  • Graphic Design App
  • Advertising Flyer Maker
  • Social Media Poster Maker
  • 5000+ Poster Templates
  • Add Background image
  • Multiple Stickers
App NamePoster Make: Graphics Design
Size 15 MB
Rating4.6 Star
Download1 Million+

(FAQ):–अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब–

Q1.पोस्टर बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

वैसे तो पोस्ट और बैनर बनाने के लिए यहाँ दिए सभी एप्प अपने आप में बेहतर है। लेकिन मेरे एक्सपीरिएंस के मुताबिक आप Canva App को अपने यूज़ में ले सकते है। जो आपके लिए एक बेहतर App होगा।

Q2.पोस्टर बनाने के लिए मैं किस ऐप का उपयोग कर सकता हूँ? 

पोस्टर बनाने के लिए आप PixelLab, Canva और  Festival Poster Maker App का इस्तेमाल कर सकते है जो मेरे हिसाब से एक ट्रस्टेड एप्पलीकेशन है।

Q3.पोस्टर-बैनर कैसे बनाये मोबाइल से? 

आप अगर पोस्टर-बैनर को अपने मोबाइल से बनाना चाहते है, तो आप यहाँ दिए किसी भी App को अपने इस्तेमाल में ले सकते है। क्योंकि यहाँ दी गए सभी एप्लीकेशन में आपको हाई ग्राफिक्स के साथ पोस्टर-बैनर बनाने का फ़ीचर्स दिया गया है। 

Final Word 

अभी मैं आपको किसी भी तरह का पोस्टर या बैनर बनाने के लिए कुछ बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताया हूँ। और मुझे आपसे यह उम्मीद है कि आपको poster banane wala apps की जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसे में अगर आप banner banane wala apps की तलाश कर रहे है तो आपको कहीं जाने की जरूरत नही बल्कि आप एक प्रोफेशनल Banner को यहा दिए एप्लीकेशन के माध्यम से बना सकते है।